Livelihood College Dhamtari CG DPLC आजीविका महाविद्यालय धमतरी

अगर आप में सीखकर कुछ करने की इच्छा है और जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो Livelihood College Dhamtari लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी सिर्फ आपके लिए बना है यह एक निःशुल्क प्रशिक्षण संसथान है जहा पर आपको अपने रुचि के अनुसार प्रशिक्षण, हुनर, soft skills दिया जाता है जिसमे आप स्वयं ही रोजगार या स्वरोजगार करने लायक बन जाते है। 

हुनर से  शिखर की ओर 

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आजीविका महाविद्यालय धमतरी जिसे लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी के नाम से भी जाना जाता है यह नई जिला सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट परिसर, रुद्री रोड धमतरी में स्थित है।   इस महाविद्यालय में धमतरी जिले के चारो ब्लॉक नगरी, कुरुद, मगरलोड, और धमतरी के बेरोजगार युवक युवतिया प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।  

Livelihood College Dhamtari

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा, छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में लाइवलीहुड कॉलेज खोले जाने की मंशा है जिसमे अधिकांश जिलों में लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी खोला जा जुका है। 

सीखना बंद तो जितना बंद।  

Livelihood College Dhamtari [DPLC Dhamtari]

Livelihood College Dhamtari DPLC लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी, धमतरी ज़िले का उच्चस्तरी निःशुल्क प्रशिक्षण संसथान है यह एक शासकीय प्रशिक्षण संसथान है।  जहां पर ग्रामीण और शहरी बेरोजगार युवक युतियों को उनके रूचि के अनुसार रोजगार मूलक कोर्स ट्रेड या पढ़यक्रमो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  Livelihood College Dhamtari में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक युतियों दूसरे जिले और राज्यों में कार्य कर रहे है।

Livelihood College Dhamtari
Livelihood College Dhamtari

District Project Livelihood College Dhamtari DPLC लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी, छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अंतर्गत [SPLC – State Project Livelihood College] राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें युवाओं को उनकी रुचि के आधार पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना [MMKVY ] एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना [PMKVY ] के अंतर्गत रोजगार व स्वरोजगार मुल्क विभिन्न [NSQF – National Skill Qualified Framework] नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्सों में ट्रेनिंग   दिया जा रहा है।

Livelihood College  धमतरी  की विशेषताएं 

  • निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण
  • निशुल्क छात्रावास
  • कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षक
  • प्रत्येक हितग्राहियों पर विशेष ध्यान
  • प्रत्येक प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल
  • NSQF  के अनुरूप प्रशिक्षण
  • प्रशिक्षण उपरांत सफल हितग्राहियों को सफलता का प्रमाण पत्र
  • महिला और पुरुष के लिए अलग अलग हॉस्टल सुविधा 
  • निःशुल्क भोजन सुविधा
  • निःशुल्क कॉपी, पेन और ड्रेस 
  • डिजिटल क्लास रूम 
  • उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण
  • निःशुल्क प्रशिक्षण सामग्री 
  • AEBAS बायोमैट्रिक अटेंडेंस।
  • Computer Skills [कंप्यूटर स्किल]
  • Soft skills / Communicatin Skills [कम्युनिकेशन स्किल]
Livelihood College Dhatmari
Livelihood College Dhatmari

प्रशिक्षण के नियम 

  1. प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य ।
  2. बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य ।
  3. प्रतिदिन प्रार्थना करना।
  4. परिसर में साफ सफाई रखना अनिवार्य।
  5. सही समय में क्लास में उपस्थित होना अनिवार्य।
  6. प्रशिक्षणार्थियों में प्रशिक्षण सीखने हेतु समर्पण अनिवार्य।
  7. प्रशिक्षण में नियमित उपस्थिति अनिवार्य।
  8. प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण  करना अनिवार्य।
  9. प्रशिक्षण उपरांत रोजगार स्वरोजगार में संलग्न होना अनिवार्य ।

जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर

Livelihood College Dhamtari, धमतरी जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है जिसमे आवास सुविधा के साथ निशुल्क प्रशिक्षण लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में दिया जा रहा है । प्रशिक्षण इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती संस्थान में व्यक्तिगत और मोबाइल संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक युवतियां अपने साथ दो फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लेकर प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा सकता है

प्रशिक्षण योग्यता

  1. आयु – 18 से 45 वर्ष
  2. शिक्षा – 5 वी से 12 वी, सभी प्रशिक्षण कोर्स कार्यक्रम में अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी अपने रूचि अनुसार कोर्स का चयन कर अपने योग्यता जाँच कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
  3. छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हो।
Livelihood College Dhatmari
Livelihood College Dhatmari

धमतरी जिले में लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी की नीव 2015 में रखा गया था जिसमे प्रशिक्षण कार्यकर्म पुराने ग्रंथालय भवन में चलाया जा रहा था लाइवलीहुड कॉलेज की प्रशिक्षण गुणवत्ता बहोत अच्छी  के कारण बहोत जल्द जिले में अपना नाम बना लिया जिसके परिणाम स्वरुप नवीन भवन का निर्माण किया गया है। जिसमे पहले से भी अधिक कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

आवश्यक दस्तावेज

  1. Aadhar Card [आधार कार्ड]
  2. 2. Bank Pass [बैंक पास बुक की फोटो कॉपी ]
  3. Education Certificate [शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ] जैसे – 5वी से 12 वी
  4. Ration Card [राशन कार्ड]
  5. Passport Size Photo – 2 [स्वयं का २ पासपोर्ट फोटो]
  6. जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

ये भी पढ़े – बड़ौदा आरसेटी धमतरी के प्रशिक्षण की जानकारी।

प्रशिक्षण शुल्क

छत्तीसगढ़ के लाइवलीहुड कॉलेजों में प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह राज्य सरकार द्वारा स्थापित कॉलेज है जो सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर को निखार कर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क है साथ ही इसमें प्रशिक्षण टूल किट, कॉपी, पेन, बैग और ट्रेनिंग ड्रेस निशुल्क प्रदान किया जाता है।

आवेदन पत्र [Application form for Training]

Livelihood College Dhatmari
Livelihood College Dhatmari

कोर्स [Livelihood College Training Courses]

  • Domestic Data  Entry Operator
  • Security Guard
  • Sewing Machine Operator
  • Assistant Electrician
  • Mason General
  • Field technician computing and peripherals
  • House keeping attendant
  • Plumber
  • Retail Sales Associate
  • Food and Beverage Service – Steward
  • Mobile handset repair engineer
  • Manual Metal Arc Welding / Shielded Metal Arc Welding Sector
  • Field Technician – AC

कार्यप्रणाली | Staff Structure of Livelihood College Dhamtari

District Collector (Chairperson)

Govt Officer (Member)

Principal

APO

Trainers, Accountant, Office Assitant, Peon and Driver

Also Read: RSETI Training Courses and Training Center. 

पता [Address of Livelihood College Dhamtari]

Address: Livelihood College, Near New Civil Court, Collectoret Parisar, Rudri Road, Dhamtari  Chhattisgarh 493773

for More Information

Phone: 07722232509
Mr. Gajendra Yadav, Office Assistant 8319156134
Mr. Khemlal Sahu, IT  Master Trainer – 9098182654

Pamplate of Livelihood College Dhamtari DPLC 

Livelihood College Dhatmari

Livelihood College Dhamtari DPLC Conclusion –

District Project Livelihood College Dhamtari [SPLC], छत्तीसगढ़ शासन का एक महत्वपूर्ण Skill Development प्रोजेक्ट है जिसके द्वारा बेरोजगार युवक युक्तियों को सीधे रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है यह प्रोजेक्ट पूर्व छत्तीसगढ़ शासन डॉ. रमन सिंह के द्वारा शुरुवात किया गया था वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल द्वारा ऐसी कड़ी में रोजगार संगी मोइबल ऐप लांच किया गया है जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियो को प्रशिक्षण उपरांत तुरंत नौकरी उनके मोबाइल पर जानकारी प्राप्त हो रहा है अतः जो हितग्राही प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए है वे जरूर Rojgar Sangi Mobile App में पंजीयन कर रोजगार की जानकारी प्राप्त कर पाने रूचि अनुशार नौकरी करे।

ये भी पढ़े –

Address of Livelihood College Dhamtari

Near Civil Court, Collectorate Campus, Rudri Road, Dhamtari Chhattisgarh 493773

Full Form of DPLC

District Project Livelihood College Dhamtari

Full form of MMKVY

Mukhya Mantri Kaushal Vikash Yojana

Full form of NSQF

National Skill Qualified Framework

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

4 thoughts on “Livelihood College Dhamtari CG DPLC आजीविका महाविद्यालय धमतरी”

Leave a Comment