छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण (CSSDA) द्वारा रोजगार मेला 2022 (Mega Placement Camp) का आयोजन क्या जा रहा है जिसमें कुल 9 सेक्टर से 46616 पदों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किया गया है, तो आइए जानते हैं Mega Placement Camp 2022 हेतु Online Application form भरने की प्रक्रिया.

Job Post | 46616 | |
Department | Mega Placement Camp 2022 by CSSDA | |
Job Post Type | Private Sector | |
Job Salary | As per company | |
Last Date | 10-12-2022 | |
Website | cssda.cg.nic.in | |
Online Link | Click Here | |
Helpline | 9669251440, 6265156435, 9098182654, 9755310994 |
Mega Placement Camp 2022 हेतु रिक्त पद
कौशल विकास प्राधिकरण, जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र, लाइवलीहुड कॉलेज, DDU-GKY और बिहान के संयुक्त प्रयास से 46616 पदों की भर्ती हेतु इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है –
- Apparel – इसमें कपड़े से संबंधित कार्य से जुड़े हुए लोग इस क्षेत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
- Banking & Financial – इस क्षेत्र में बैंक और वित्तीय क्षेत्र से जुड़े हुए लोग और इस क्षेत्र में कार्य करने की इच्छुक युवा इस सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं.
- IT-ITES – इस सेक्टर में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी अर्थात कंप्यूटर से जुड़े हुए लोग आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
- Healthcare – इस सेक्टर में हेल्थ केयर संबंधित कार्य में रुचि रखने वाले हितग्राही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- Tourism & Hospitality – टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी संबंधित कार्यों हेतु आवेदन किया जा सकता है.
- Logistics – परिवहन, भंडारण, प्रबंधन, पैकेजिंग करना आदि क्षेत्रों से सम्बंधित है.
- Manufacturing – मैन्युफैक्चरिंग अर्थात उत्पादन कार्यो से सम्बंधित इस सेक्टर में अप्लाई कर सकते है.
- Retail – Retail कार्यो से सम्बंधित कार्य हेतु इस सेक्टर में आवेदन कर सकते है जैसे – DMART
- Security – सिक्यूरिटी सबंधी कार्य करने के इच्छुक इस सेक्टर में आवेदन कर सकते है.


रोजगार मेला 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Online Application form for Mega Placement Camp, Mega Placement Camp 2022 हेतु Online Application form अप्लाई करना होगा जिसके माध्यम से आपको अपने शैक्षणिक योग्यता अनुसार पोस्ट का चयन करके एवं कार्य स्थल के अनुसार आवेदन ऑनलाइन भरना होगा तो आइए जानते हैं रोजगार मेला 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

1. Goto CSSDA Official Website.
सबसे पहले हमें छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर हमें Right Corner में PLACEMENT CAMP विकल्प प्राप्त होगा.

2. Enter Your Mobile Number
अब हमें अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें. याद रखें अपने स्वयं के मोबाइल नंबर उपयोग करें जो आपके पास उपलब्ध हो.

3. Enter OTP & Verify
अब आपको आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर चार अंको का ओटीपी प्राप्त होगा जिससे आपको OTP के सामने बनने वाले बॉक्स में एंटर करके ओटीपी वेरीफाई करें पर क्लिक करना होगा.

4. Online Application form for Mega Placement Camp
अब हमारे पास Mega Placement Camp 2022 हेतु Online Application form ओपन हो चुका है जिसमें हमें अपने व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी और प्लेसमेंट है हेतु लोकेशन का चयन करना होगा जिसे हमें सभी को सही सही रूप से भरना अनिवार्य है.

5. Declaration & Submit
अब हमें घोषणा अर्थात Declaration को पढ़कर Check Box में क्लिक करें और अंत में संपूर्ण जानकारी को चेक करके सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक करें.
6. Print Application Form
अब हमें कौशल विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा अपने द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे हुए फॉर्म का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं इसमें हमें Application Reference Number प्राप्त होता है और आपके द्वारा दिए गए जानकारी संपूर्ण रुप से दिखाई देता है.
Mega Placement Camp हेतु Online Application form Download करने के लिए Click here to Print Your Form पर क्लिक करें.


ऊपर दिए हुए स्टेप्स के माध्यम से हम Mega Placement Camp हेतु Online Application form भर सकते हैं और आप यहां पर सही सही जानकारी भरें एक से अधिक आवेदन पत्र भरने के लिए आपको एक से अधिक बार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा.
उपरोक्त जानकारी कौशल विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त किया गया है अधिक जानकारी के लिए आप CSSDA ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
दोस्तों आशा करता हूं Mega Placement Camp 2022 के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.
Read More –
>> Tally Full Course With GST in Hindi.
>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download
Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.