Payment Entry in Tally, Tally में Payment की Entry कैसे करे Practice PDF

Business और व्यापार के Management में विभिन्न प्रकार के लेनदेन किया जाता है, उसी प्रकार व्यवसाय एवं Business में Goods की Purchase और Sales में हमें Payment करना होता है साथ ही हमें Sales करने पर Payment Receive होता है जिसका लेन देन Accounting : Payment Entry in Tally में सही रूप में करना बहुत जरूरी है.

Accounting Software का उपयोग अधिकतर Business के Management में किया जाता है उसी प्रकार Tally में पेमेंट एंट्री करना भी आवश्यक होता है जिसके माध्यम से पूरे वर्ष के लाभ हानि का ज्ञान प्राप्त हो सके तो आज हम के Payment Entry in Tally, Tally में Payment की Entry कैसे करे Practice PDF बारे में चर्चा करेंगे.

Payment Entry in Tally
Tally में Payment की Entry कैसे करे?

Payment Entry in Tally in Hindi

Payment Entry in Tally : Business और व्यापार में होने वाले नगद और उधार क्रय-विक्रय जिसमे हमें Payment करना एवं Payment प्राप्त करना होता है, जैसे अपने Business में श्री ट्रेडर्स से ₹50000 का गुड्स खरीदा, तो यहां पर हमें ₹50000 श्री ट्रेडर्स को Payment करना होगा जिसे ही Payment Entry कहा जाता है. Tally में Entry करने के लिए Payment Voucher का उपयोग किया जाता है.

Payment Entry Tally में अकाउंटिंग वाउचर के अंतर्गत किया जाता है, जिसे access करने लिए Gateway of Tally >> Accounting Voucher >> Payment Voucher के द्वारा किया जा सकता है. Payment Voucher का Shortcut Key F5 होता है.

Tally में Payment की Entry कब करें?

Payment Entry in Tally : Tally में Payment की Entry करने लिए हम Payment Voucher का उपयोग करते है और टैली में विभिन्न प्रकार के वाउचर उपलब्ध है जिनके माध्यम से हम लेनदेनो को पहचान कर entry किया जाता है उसी प्रकार पेमेंट वाउचर में entry करने के लिए करने के लिए हमें लेनदेन को identify करना बहुत जरुरी है, टैली में पेमेंट entry कार्य समय इन बातो को ध्यान दे –

  1. Cash Purchase : जब हम Business में कोई भी goods, cash में Purchase करते है, तब हम टैली में पेमेंट वाउचर का उपयोग कर entry करते है.
  2. Cash Expenses : जब हम Business में विभिन्न प्रकार के direct और indirect expense करते है, जैसे – Telephone Expense, Electricity Bill, Wages, Salary, Bank Charges, Misc. Expenses तब हम टैली में पेमेंट वाउचर का उपयोग कर entry करते है.

Tally में Payment की Entry कैसे करें?

Payment Entry in Tally : Tally में Payment की Entry करने के लिए Payment Voucher का उपयोग किया जाता है, Tally में Payment Voucher का उपयोग करने के लिए हमें इन स्टेप्स को follow करने होंगे –

>> Gateway of Tally >> Accounting Vouchers >> Payment Voucher (Press F5)

Transaction 1. दुकान के लिए 10000 रूपये का फर्नीचर ख़रीदा.
Voucher entry in Payment Voucher

Furniture A/c Dr. 10000
to Cash A/c cr. 10000
दुकान के लिए 10000 रूपये का फर्नीचर ख़रीदा.

Transaction 2. श्री क्लॉथ स्टोर रायपुर से 2 लाख रूपये का कपडे ख़रीदे और 12 % GST दिया.
Voucher entry in Purchase Voucher
Purchase A/c Dr. 200000
CGST A/c Dr. 12000
SGST A/c Dr. 12000
to shri cloth store raipur ac 224000
(श्री क्लॉथ स्टोर रायपुर से 2 लाख रूपये का कपडे ख़रीदे और 12 % GST दिया)

Payment Entry in Tally in Hindi

Transaction 3. श्री क्लॉथ स्टोर रायपुर को 50 हजार रूपये का भुगतान किया और 5 प्रतिशत नगद छुट प्राप्त किया.
Voucher entry in Payment Voucher
Shri Cloth Store Raipur Dr. 50000
Cash Discount Received Cr. 5000
Cash A/c Cr. 45000.
(श्री क्लॉथ स्टोर रायपुर को 50 हजार रूपये का भुगतान किया और 5 प्रतिशत नगद छुट प्राप्त किया)

Transaction 4. टेलीफोन बिल के 1500 रूपये चेक से भुगतान किया.
Voucher entry in Payment Voucher
Telephne Bill Dr. 1500
SBI Bank A/c Cr. 1500
(टेलीफोन बिल के 1500 रूपये चेक से भुगतान किया)

>> Download Tally Practice Book

दोस्तों आपको Payment Entry in Tally in hindi जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट Notification मिलता रहेगा.

Read More –

  1. Contra Entry in Tally
  2. Receipt Voucher Entry in Tally
  3. Payment Voucher Entry in Tally
  4. Journal Voucher Entry in Tally
  5. Purchase Voucher Entry in Tally with GST
  6. Sales Entry in Tally with GST
  7. Debit Note Entry in Tally with GST
  8. Credit Note Entry in Tally with GST

Tally, MS Excel, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

2 thoughts on “Payment Entry in Tally, Tally में Payment की Entry कैसे करे Practice PDF”

Leave a Comment