Business में अपने Customer को Discount देना एक आम बात है, क्योंकि जब भी हम किसी भी प्रकार का क्रय-विक्रय करते हैं तो हर एक व्यक्ति चाहता है कि हमें Buy किए जाने वाले सामानों पर कुछ छूट/बट्टा प्राप्त हो और हर व्यक्ति Purchase करने से पहले डिस्काउंट के बारे में जरूर जानकारी लेता है और हमें अपने Business में अधिक से अधिक विक्रय करने हेतु Discount देने होते हैं, तो आज हम व्यापार-व्यवसाय में दिए जाने वाले Trade Discount in Tally in Hindi | व्यापारिक बट्टा क्या है, Tally में एंट्री कैसे करें बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
इस आर्टिकल हम आपको ट्रेड डिस्काउंट की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है, हम आपको विश्वास दिलाते है अगर आप इस पोस्ट को पूरा पड़ेंगे तो आपको दूसरे वेबसाइट में जाने की जरुरत नहीं होगी।
मै Ramkishan Sonkar, धमतरी छत्तीसगढ़ निवासी हु, मैंने Bachelor of Computer Application (BCA), Master of Computer (MCA) में Education प्राप्त किया है, और मै Website Development, Tally ERP 9, Tally Prime एवं Accounting का Master Trainer हूँ.
व्यापारिक बट्टा क्या है, Trade Discount in Tally में एंट्री कैसे करें
व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकों को दो प्रकार से डिस्काउंट दिया जा सकता है –
- Cash Discount (नगद बट्टा या नगद छूट)
- Trade Discount (व्यापारी बट्टा या व्यापारिक छूट)

Trade Discount in Tally in Hindi
Trade Discount जिसे हिंदी में व्यापारिक बट्टा कहा जाता है, ट्रेड डिस्काउंट बिजनेस में विक्रय बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राहकों को दिया जाता है, व्यापारिक बट्टा के माध्यम से ग्राहकों को अधिक से अधिक क्रय करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है, जैसे तृषा स्टेशनरी को 50 पीस पेन खरीदना था, लेकिन व्यापारी द्वारा उन्हें 100 पीस पेन खरीदने पर 10% डिस्काउंट ऑफर दिया गया, इसे ही ट्रेड डिस्काउंट कहा जाता है, Trade Discount का एंट्री Tally/Accounting Books में नहीं किया जाता है.
व्यापारिक बट्टा क्या है
व्यापारिक बट्टा जिसे हम व्यापारिक छूट के नाम से भी जानते हैं, व्यापारिक छूट या व्यापारिक बट्टा व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए दिया जाता है जिसमें ग्राहकों को खरीदी जाने वाले सामग्रियों पर एक निश्चित राशि छूट दिया जाता है जैसे स्कूल बैग का मूल्य ₹100 जिसमें ₹20 का छूट देकर ₹80 में बीच नाही व्यापारिक बट्टा कहलाता है, इसका प्रविष्टि पुस्तकों में नहीं किया जाता है.
Trade Discount in Tally में एंट्री कैसे करें
ट्रेड डिस्काउंट एंट्री Tally में अलग से Ledger Create नहीं किया जाता है अर्थात विक्रय मूल्य में व्यापारिक छूट को घटाकर ही टैली में Voucher Entry किया जाता है, जैसे दुर्गा स्टेशनरी को ₹5000 का कॉलेज कॉपी विक्रय किया जिसमें ₹1000 व्यापारिक बट्टा दिया गया, यहां पर दुर्गा स्टेशनरी को ₹5000 में से ₹1000 घटाकर कुल ₹4000 प्राप्त होगा.
>> Cash Discount in Tally in Hindi क्या है और Cash Discount का एंट्री कैसे करे.
निष्कर्ष
दोस्तों Trade Discount in Tally in Hindi की जानकारी देने की कोशिश किया गया है यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते जैसे कि आपको पता है Tally में Discount एक महत्वपूर्ण एंट्री है जिसका सही सही होना बहुत जरूरी है. साथी आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारे जॉब पोर्टल Job Result Alert के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Read More –
- Contra Entry in Tally
- Receipt Voucher Entry in Tally
- Payment Voucher Entry in Tally
- Journal Voucher Entry in Tally
- Purchase Voucher Entry in Tally with GST
- Sales Entry in Tally with GST
- Debit Note Entry in Tally with GST
- Credit Note Entry in Tally with GST
Tally, MS Excel, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.