बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार होते है? 2024

India एक बहुत बड़े Agriculture Country है और हमारे यहां छोटे-बड़े Business संचालित है, जिसमे रोजाना Financial Transaction होते है, फाइनेंसियल ट्रांसक्शन की बात होते ही हमे Bank की जरूरत होती है। तो आज हम बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार है? के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

बैंक क्या है?

बैंक एक वित्तीय संस्थान है, Bank को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है, जहाँ पर मुद्रा, धनराशि को सुरक्षित जमा करके रखा जाता है, मुख्य रूप से बैंक में धन जमा करना, लोन देना और जमा किये धन पर ब्याज देना और दिए गए loan पर ब्याज प्राप्त करना होता है।

  • Borrowing – उधार लेना.
  • Accepting – स्वीकार करना.
  • Negotiating – बातचीत करना.
  • Keeping – अपने पास रखना.
  • Bank (अधिकोष)
    • Saving (बचत)
      • Saving Account (बचत खाता)
      • Current Account ( चालू खाता)
      • Recuring Account (आवर्ती खाता)
      • Fixed Deposit Account (सावधि जमा खाता)
    • Loan (ऋण/लोन)
      • Term Loan (मियादी ऋण)
      • CC Loan (Cash Credit), WC (Working Capital) – नगदी ऋण

Bank सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने का कार्य कर रहे है, जिसमे भारत सरकार की विभिन्न योजनों की सब्सिडी Bank Account के माध्यम से आम जनता तक पहुचता है।

>> Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ, Free Download

Bank कितने प्रकार है?

भारतीय बैंकों को मुख्य रूप से चार भागों में बांटा जा सकता है, जो कि इस प्रकार है –

  • कमर्शियल बैंक
    • Public Sector Bank
    • Private Sector Bank
    • Foreign
    • RRB
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • पेमेंट बैंक
  • सहकारी बैंक
बैंक क्या है
Bank कितने प्रकार है

1. Commercial Banks (कमर्शियल बैंक)

कमर्शियल बैंक को वाणिज्य बैंक या व्यवसायिक बैंक या व्यापारिक बैंक भी कहा जाता है क्योंकि Commercial Bank मुख्य कार्य धन जमा करना और विभिन्न व्यवसाय उद्योग (Industries) के लिए ऋण (Bank Loan) उपलब्ध कराना होता है.

  • सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक
  • निजी क्षेत्र के बैंक
  • विदेशी बैंक
  • ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक

1.1 Public Sector Banks

Public Sector Banks को हिंदी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कहा जाता है, Public Sector Banks में भारत सरकार का 51% भागीदारी यह हिस्सेदारी होती है और इसका संचालन सरकार द्वारा किया जाता है, इसलिए इससे पब्लिक सेक्टर बैंक कहा जाता है

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
  • बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)
  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BOM)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • इंडियन ओवरसीस बैंक
  • पंजाब & सिंध बैंक
  • Punjab and Sind Bank पंजाब नेशनल बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया प्लीज
  • इंडियन बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI)

>> EDP Training Online PMEGP 2022- Udyami Mobile App Certificate Download

1.2 Private Sector Banks

बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार होते है : Private Sector Banks को हिंदी में निजी क्षेत्र के बैंक कहा जाता है, प्राइवेट सेक्टर बैंक संपूर्ण संचालन और कंट्रोल किसी व्यक्ति यह संस्था के हाथ में होता है, इसलिए से निजी क्षेत्र के बैंक अर्थात Private Sector Banks कहां जाता है.

  • HDFC बैंक
  • ICICI बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • यस बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • DCB बैंक
  • DCB Bank बंधन बैंक
  • IDFC बैंक
  • सिटी यूनियन बैंक
  • तमिलनाडु मर्सेनटाइल बैंक
  • नैनीताल बैंक
  • Nainital bank
  • कैथोलिक सीरियन बैंक Catholic Syrian Bank
  • फ़ेडरल बैंक
  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • लक्ष्मी विलास बैंक Lakshmi Vilas Bank
  • RBL बैंक
  • करूर वैश्य बैंक
  • IDBI बैंक

1.3 Regional Rural Banks (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)

RRB जिसका पूरा नाम Regional Rural Banks जिसे अब हिंदी में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नाम से जानते हैं, Regional Rural Banks का स्थापना दिनांक 26/09/1975 को किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने हेतु ऋण उपलब्ध कराना था जिसमें कृषि लोन, व्यापार, व्यवसाय और अन्य गतिविधियों के लिए Bank loan उपलब्ध कराता है.

1.4 Foreign Banks (विदेशी बैंक)

बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार होते है : Foreign Banks एक विदेशी बैंक है जोकि एक अंतरराष्ट्रीय बैंक होता है जो अन्य देशों में जाकर बैंक का संचालन करते हैं जहां पर में अपने देश और दूसरे देश केबी सामान्य से बैठा कर Financial Transaction करते हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया एंड न्यू ज़ीलैण्ड बैंकिंग ग्रुप लिमि.
  • नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक
  • वेस्टपेक बैंकिंग कॉर्पोरेशन
  • बैंक ऑफ़ बहरीन & कुवैत
  • बी.एस.सी ऐ.बी बैंक लिमि.
  • सोनाली बैंक लिमि.
  • बैंक ऑफ़ नोवा
  • स्कोटिआ इंडस्ट्रियल & कमर्शियल
  • बैंक ऑफ़ चाइना लिमि.
  • बी.एन..पी परिबास
  • क्रेडिट अग्रिकोल कॉर्पोरेट & इंवेस्टमेंट
  • सोसिएट जनरल
  • ड्यूश बैंक
  • HSBC बैंक
  • पिटी बैंक मैबैंक इंडोनेशिया टी.बी.के
  • मिज़ुहो बैंक लिमि.
  • सुमीटोमो बैंकिंग कॉर्पोरेशन
  • मीशु बैंकिंग कॉर्पोरेशन
  • एम.यू.एफ.जी बैंक लिमि.
  • कॉपरेटिव रोबो बैंक यू.ए.
  • दोहा बैंक
  • क्यू. पी.एस.सी क़तर नेशनल बैंक
  • जेएससी वीटीबी बैंक
  • बेर बैंक यूनाइटेड ओवरसीस बैंक लिमि.
  • फर्स्ट रैंड बैंक लिमि.
  • शिनहन बैंक वूरी बैंक
  • के.ई.बी हाना बैंक
  • इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कोरिया
  • बैंक ऑफ़ केलोन क्रेडिट सियूस ऐ.जी
  • सी.टी.बी.सी बैंक को. लिमि.
  • क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड
  • अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमि.
  • मशरेक बैंक
  • पीएससी फर्स्ट अबू धाबी बैंक
  • पी.जे.एस.सी एमिराट्स बैंक
  • एन.बी.डी
  • बार्कलेज बैंक
  • पीएलसी स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
  • रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड पीएलसी
  • अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन
  • बैंक ऑफ़ अमेरिका सिटी बैंक
  • जे.पी मॉर्गन चेस बैंक
  • एन.ए कूकमिन बैंक
  • एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड
  • डी.बी.एस बैंक इंडिया लिमिटेड

2. Small Finance Banks (लघु वित्त बैंक)

लघु वित्त बैंक का स्थापना छोटे और लघु उद्योग, इकाइयों और किसानों को वित्तीय ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है. जहां पर हम केवल सूक्ष्म और लघु विधि लेनदेन कर सकते यहां पर बड़े लेन देन नहीं कर सकते है.

  • ऐ.यू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि. AU Small Finance Bank
  • कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि. Capital Small Finance Bank
  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि.
  • इक्वीटस स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि. Equitas Small Finance Bank
  • ई.एस.ए.एफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि.
  • सुरोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि.
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि.
  • उत्कर्ष स्मॉल बैंक लिमि.
  • नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि. North East SFB
  • जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमि.

3. Payments Banks (भुगतान बैंक)

बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार होते है : Payments Banks का स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किया गया है, इसे हिंदी में भुगतान बैंक कहां जाता है जिसका मुख्य विशेषता यह है कि यहां पर केवल जमा और धन की निकासी किया जा सकता है जिसकी सीमा प्रति ग्राहक ₹100000 तक होता है यह बैंक अन्य Banks की तरह Bank Loan नहीं दे सकता है.

  • Airtel Payment Bank
  • India Post Payment Bank
  • Fino Paytm Payment Bank
  • NSDL Payment Bank
  • Jio Payment Bank

4. Co-operative Banks (कोऑपरेटिव बैंक)

Co-operative Banks को सहकारी बैंक कहां जाता है, यह एक छोटे वित्तीय संस्थान होता है जिनका संचालन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है सरकारी बैंक का देखरेख Reserve Bank of India (RBI) द्वारा किया जाता है, Co-operative Banks Banking Regulation Act, 1949 और Banking Laws Act, 1965 अंतर्गत आता है.

  • Primary cooperative Bank
  • Central cooperative Bank
  • Provincial cooperative Bank
  • Land Development Bank

दोस्तों आशा करता हूं बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार होते है |Bank Kya hai के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.

Read More –

>> EDP Training Online PMEGP 2022- Udyami Mobile App Certificate Downlod

>> Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ, Free Download

>> Tally Full Course With GST in Hindi.

>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download

Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment