जीवन में हर व्यक्ति व्यवसाय, व्यापार और उद्योग संचालित करना चाहता है, लेकिन बिज़नेस स्टार्ट करने के लिये हमें रूपये पैसे के जरुरत होता है, कुछ पैसा हमारे हाथ में होता है लेकिन कुछ पैसे हमें उधार लेना पड़ता है, जब उधार पैसे की बात आती है तो हमें साहूकार लोगो से उधार लेते है और वे हमें बड़ी ब्याज दर में लोन देता है और किसी भी प्रकार का छुट भी नही देता. PMEGP Loan 2023, PMEGP Scheme, pmegp online application इसी समस्या का समाधान है.
लोन जिसे हिंदी में ऋण कहा जाता है, आपने पहले सुना ही होगा loan का अर्थ होता है उधार में राशि प्राप्त करना, यह आप किसी भी व्यक्ति, संस्था या बैंक से प्राप्त कर सकते हैं, जहां पर हमें किसी प्रकार का Subsidy / अनुदान नहीं मिलता, इसी समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) लोन योजना PMEGP Loan Scheme 2023 का शुरुआत किया गया है।
तो आज हम PMEGP Online Application, PMEGP Loan 2023, PMEGP हेतु अनिवार्य दस्तावेज़ और योग्यता के बारे में चर्चा करेंगे.
PMEGP Loan क्या है ?
PMEGP अर्थात प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हैं, यह लोन योजना खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी व्यवसाय, उद्योगों को बढ़ावा देना है जिसके माध्यम से बेरोजगार महिला-पुरुषों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 1 लाख से लेकर 50 लाख तक लोन उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें 15% से 35% अनुदान राशि दिया जाता है।

>> लोन कैसे मिलेगा, loan कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके.
PMEGP Loan कैसे प्राप्त करें
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन प्राप्त करने के लिए हमें अपने जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग केंद्र (KVIB), KVIC संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं इसके अलावा हम ऑनलाइन पीएमजीपी लोन हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।
PMEGP Online Application फॉर्म भरने के प्रक्रिया निचे बताया गया है ध्यान पूर्वक पढ़ कर आवेदन ऑनलाइन कर सकते है.
जिला व्यापार उद्योग केंद्र अधिकतर जिले के कलेक्टर कार्यालय में और खादी एवं ग्रामोद्योग केंद्र जिला पंचायत में उपलब्ध रहता है अतः अपने जिले के जिला व्यापार उद्योग केंद्र (DIC) और खादी ग्राम उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।
PMEGP Loan Amount Limit
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी लोन हेतु विभिन्न सेक्टर में लोन राशि अलग-अलग निर्धारित किया गया है जिसमें उत्पादन कार्य के लिए 50 लाख तक, सेवा कार्य के लिए 20 लाख तक और इसी प्रकार व्यापार के लिए 200000 तक आवेदन किया जा सकता है।
Sector | Loan Amount |
Manufacturing | 1 Lakh to 50 Lakh |
Servicing | 1 Lakh to 20 Lakh |
Trade | 1 Lakh to 2 Lakh |
PMEGP Loan Scheme Subsidy
PMEGP Loan Subsidy का अर्थ है पीएमईजीपी लोन में दिए जाने वाले अनुदान राशि (सब्सिडी) अर्थात pmegp लोन योजना के अंतर्गत लोन राशि प्राप्त करने वाले हितग्राही को उनके व्यवसाय का संचालन हेतु भारत सरकार के माध्यम से 15 से 35% तक अनुदान राशि दिया जाता है, जैसे 100000 लोन लेने पर ₹35000 अनुदान राशि 3 साल बाद लोन के सही से रीपेमेंट होने पर अकाउंट पर सब्सिडी प्राप्त होता है। इसी को लोन PMEGP लोन सब्सिडी कहा जाता है.
Rural Area Subsidy Percent
पीएमईजीपी लोन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को अनुदान राशि अर्थात सब्सिडी इस प्रकार से दिया जाता है.
Category | Subsidy |
General Category | 25% |
OBC/SC/ST/Minority/ Women, Ex-servicemen, Physically Handicapped, Transgender) | 35% |
Urban Area Subsidy Percent
शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार से सब्सिडी अनुदान राशि दिया जाता है
Category | Subsidy |
General Category | 15% |
OBC/SC/ST/Minority/ Women, Ex-servicemen, Physically Handicapped, Transgender) | 25% |
योग्यता : PMEGP Loan 2023
- उम्र – कम से कम 18 वर्ष हो।
- शिक्षा – Service Business हेतु 5 लाख से अधिक loan हेतु और Manufacturing Business हेतु 10 लाख से अधिक loan हेतु 8वी पास जरूरी है।
- Pmegp Scheme के तहत निर्धारित प्रोजेक्ट होना चाहिए।
- Project Cost में Working Capital का होना अनिवार्य है।
- किसी भी सरकारी योजना के तहत प्राप्त सब्सिडी, अनुदान या छूट प्रातकर्ता PMEGP Loan के लिए अयोग्य होगा।
दस्तावेज : PMEGP Loan 2023
पीएमईजीपी लोन आवेदन करने के लिए हमें कुछ अनिवार्य दस्तावेज के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करना होता है इसलिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के पूर्व निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रख ले :-
- आधार कार्ड
- Pan Card
- पासपोर्ट साइज पासपोर्ट साइ फोटो
- अनापत्ति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वी से ग्रेजुएशन)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक (जहां पर लेनदेन हो)
- Project Report
>> Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ, Free Download
PMEGP Online Application Registration

- सबसे पहले KVIC Online के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें PMEGP को सेलेक्ट करें।
- Application For New Unit में Apply बटन को क्लिक करें।
- हमारे सामने PMEGP Online Application दिखाई देगा।
- अब pmegp ऑनलाइन एप्पलीकेशन को पूरी तरह भरे।
- Save Applicant Data में क्लिक करें।
- अब आपके पास PMEGP Portal में आपके Id और Password generate होगा। इसे नोट करके के रख ले।
- अब आपको सभी अनिवार्य दस्तावेज का स्कैन कॉपी uplaod करना होगा। जैसे आधार कार्ड, फ़ोटो, अनापत्ति, जाति प्रमाणपत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
- अब आपको प्रोजेक्ट का Score Card भरना होगा।
- अब Final Submit करे।
उपर दिए हुए प्रोसेस को करने के बाद आप अपने PMEGP ऑनलाइन आवेदन भर सकते है, सभी जानकारी को सही – सही दस्तावेज़ के अनुसार भरे कोई भी गलत जानकारी न भरे अन्यथा आपका आवेदन Reject हो सकता है.
PMEGP Loan Application और Project Report को बैंक में जमा करें
अब हमें PMEGP Portal ऑनलाइन भरे हुए Application को Print करना है और PMEGP Portal me upload किए हुए सभी दस्तावेज को प्रिंट करके साथ ही साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रिंटआउट लेकर सभी दस्तावेज को तैयार करके हमें जिस Bank में Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा हुआ है वहां जाकर सभी दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा और वहां Bank Officer से मिलता अपने प्रोजेक्ट बिजनेस के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करना है।
Bank जाने से पहले इसे जरूर पढ़ ले :-
>> लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके
>> EDP Training Online PMEGP 2023- Udyami Mobile App Certificate Downlod
निष्कर्ष
अगर आप PMEGP Loan लेने की इच्छुक है तो इसके लिए आपको इसके लिए सर्वप्रथम योग्य होना पड़ेगा, loan मिलना केवल योग्यता के ऊपर नहीं है इसके लिए आपको Bank के साथ आपका लेन-देन सही होना चाहिए, साथ ही साथ आपका Business सहित एवं व्यवहार का सही होना आवश्यक है।
PMEGP Loan 2023 के बारे में आपको जानकारी दिया गया है जो किए प्रैक्टिकल तौर पर इस तरीके से लोन प्राप्त किया गया, यह एक अनुभव पर आधारित है और अन्य जानकारी PMEGP की Official वेबसाइट से लिया गया, अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते।
इन्हे जरुर पढ़े :–
>> लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके
>> अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2023 : ₹10000 का अनुदान के साथ लोन प्राप्त करें
>> मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ 2023 | CG MMYSY Yojana
>> Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ, Free Download