Doji Candlestick Pattern in Hindi | 3+ डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न PDF Download

शेयर बाजार मतलब पैसों का बाजार जहां पर Seller और Buyer के बीच घमासान होता है और जो जीता वो पैसा कमाता है, ट्रेडिंग करने के लिए हमें चार्ट एनालिसिस और कैंडल स्टिक पेटर्न जानकारी होना चाहिए, इसी कड़ी में आपको हम कैंडल स्टिक क्या है के जानकारी दिया था आज का डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, Doji Candlestick Pattern in Hindi | डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न, types of doji candlestick के बारे में जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं.

Option Trading या Equity Trading में ट्रेडिंग करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है जब भी हम बाजार में ट्रेडिंग करने के बारे में सोचते हैं तो हमें विभिन्न प्रकार के कैंडल स्टिक की जानकारी होना अति आवश्यक है उसमें से एक है Doji Candlestick.

Doji Candlestick Pattern in Hindi

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

Doji एक Candlestick है जो ट्रेडिंग में अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है, जिसकी बॉडी बहुत ही छोटी होती है और ऊपरी और निचली विक लंबी होती है, इस कैंडल का ओपन प्राइज और क्लोजिंग प्राइस बराबर या थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है यह कंडल हमें यह बताता है कि Seller और Buyer दोनों की लड़ाई में कोई नहीं विजय प्राप्त नही कर पाया.

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है
Doji Candlestick Pattern in Hindi

डोजी कैंडलस्टिक को ट्रेडिंग चार्ट में अनिश्चितता के निशानी के रूप में देखा जाता है, डोजी कैंडलेस्टिक का निर्माण होने पर ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस लगभग बराबर होता है इसलिए इसे अनिश्चितता कैंडल स्टिक भी कहा जाता है.

Doji Candlestick Pattern in Hindi

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न को ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न के रूप में भी देखा जाता है यह अति महत्वपूर्ण कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसका निर्माण ट्रेडिंग चार्ट में बहुत बार देखा जाता है और इससे अच्छे से पहचान कर ट्रेड लेने पर trade सफलतापूर्वक आपको लाभ दिला सकता है.

  • दोजी कैंडलेस्टिक का निर्माण यह बताता है कि पिछला ट्रेंड कमजोर हो रहा है.
  • इसकी बॉडी बहुत छोटी और भी बहुत बड़ी होती है
  • यह बताता है कि बाजार Seller और Buyer दोनों के नियंत्रण में नहीं है.
  • दोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें बाजार के indecision स्थिति का वर्णन करता है.
  • दोजी कैंडलेस्टिक का कलर कुछ भी हो सकता है, कलर कोई महत्वपूर्ण नहीं है.

Example of Doji Candlestick

Doji Candlestick Formation in Option trading & Nifty, Equity Trading

Doji Candlestick Pattern in Hindi
Doji Candlestick Pattern in Hindi

इस trading chart में आप देख सकते हैं कि बाजार का ट्रेंड up trend में है, इस तेजी के दौरान किसी रेजिस्टेंस के पास Doji candle का formation हो रहा है मतलब doji कैंडल संकेत दे रहा है कि अपट्रेंड अब कमजोर हो रहा है अब market down trend में जा सकता है इसका confirmation हमे next candle बनने पर होता है और इस कंडीशन में रेड कैंडल का निर्माण हुआ है और वह doji कैंडल को break कर दिया है, इस प्रकार हम doji कैंडल के ऊपर trade प्लान कर सकते है।

Doji Candlestick Pattern in Hindi : Types of Doji Candlesticks

Share Market में ट्रेडिंग करने लिए हम Demat Account ओपन करके Nifty 50, Option & Future, Equity में चार्ट ओपन करके ट्रेडिंग करते है।

Chart में हमे doji candle तीन प्रकार के देखने को मिलता है ग्रेव स्टोन डोजी, ड्रैगनफ्लाई डोजी और लांग लेग डोजी।

1. Gravestone Doji Candlesticks

ग्रेव स्टोन डोजी कैंडल में Upper Week होता है इसमें प्राइस ओपन हो कर ऊपर की ओर जाता है मगर selling प्रेसर होने के कारण कैंडल पुनः जहाँ ओपन होता है वही आकर क्लोज हो जाता है।

Dragonfly Doji Candlestick
Gravestone Doji

Gravestone Doji Candlesticks का formation uptrend के दौरान होने पर यह कैंडल हमे यह संकेत देता है कि market का डाउन ट्रेंड स्टार्ट हो सकता है।

इस कैंडल का निर्माण चार्ट पर होने से हमे ट्रेडिंग का दौरान मंदी का ट्रेड लिया जा सकता है लेकिन ट्रेड लेने से पहले हमें कंफर्मेशन की आवश्यकता होती है क्योकि ट्रेडिंग करना बहोत रिस्की होता है जब भी ट्रेड करे पूरी सटीक विश्लेषण करके ही करे।

Gravestone Doji Candlesticks के साइकोलॉजी को समझे

बाजार ओपन होते हैं ट्रेडिंग के दौरान निफ़्टी बैंक इंडेक्स में एक अपट्रेंड के बाद हमें ग्रेवस्टोन दोजी कैंडल का फॉर्मेशन इस चार्ट में दिखाई दे रहा है जिसमें कैंडल ओपन होते ही ऊपर की ओर जाता है लेकिन बाजार में उपस्थित Buyer और Seller के बीच जंग में विक्रेता बाजार को नीचे लेकर आता है और यह बताता है कि मार्केट Seller के कंट्रोल में है यहां से मार्केट पूरी तरह से Down Trend में चला जाता है.

ग्रेवस्टोन कैंडल के पीछे हमारा साइकोलॉजि क्लियर रूप से यह है कि मार्केट मैं अब विक्रेता का कंट्रोल हो रहा है और हमको ट्रेड लेने से पहले इस कैंडल का कन्फर्मेशन मिलने पर ही Trade लेना चाहिए.

Example of Gravestone Doji Candle

Gravestone Doji Candle
डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है

2. Dragonfly Doji Candlesticks

Dragonfly Doji Candlesticks का निर्माण market के down trend में होने पर यह कैंडल मार्किट में तेजी अर्थात up trend होने का संकेत देता है।

Dragonfly Doji Candlestick
Dragonfly Doji Candlestick

ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल में lower Week होता है इसमें प्राइस ओपन हो कर नीचे की ओर जाता है मगर buying प्रेसर होने के कारण कैंडल पुनः जहाँ ओपन होता है वही आकर क्लोज हो जाता है।

Dragonfly Doji Candlestick के साइकोलॉजी को समझे

बाजार में ट्रेडिंग के दौरान निफ़्टी 50 इंडेक्स में एक Down Trend के बाद हमें Dragonfly Doji Candlestick का फॉर्मेशन इस चार्ट में दिखाई दे रहा है जिसमें कैंडल ओपन होते ही नीचे की ओर जाता है लेकिन बाजार में उपस्थित Buyer और Seller के बीच जंग में क्रेता बाजार को उपर लेकर आता है और यह बताता है कि मार्केट Buyer के कंट्रोल है यहां से मार्केट पूरी तरह से up trend में चला जाता है.

Example of Dragonfly Candlestick in Nifty 50 Chart : Doji Candlestick Pattern in Hindi

Dragonfly Doji Candlestick
Doji Candlestick Pattern in Hindi

3. Long Legged Doji Candlesticks

Long Legged Doji Candle में Upper Wick होता है साथ ही साथ इसमे lower wick होता है इसमें प्राइस ओपन हो कर ऊपर और नीचे की ओर जाता है मगर buying और selling प्रेसर बराबर होने के कारण कैंडल पुनः जहाँ ओपन होता है वही आकर क्लोज हो जाता है।

यह कैंडलस्टिक market में अनिर्णय की परिस्थिति उत्पन्न कर देता है, जिसमे ट्रेडर्स किसी भी प्रकार का निर्णय नही ले पाते कि मार्किट तेजी होगा या मंदी।

Long Legged Doji Candlestick
Long Legged Doji Candlestick

ट्रेडर्स को इस प्रकार के अनिश्चितता के दरमियान थोड़ा धैर्य बना के रखना चाहिए जब तक market की दिशा तय न हो जाये। एक बार clear trend होने पर ही खरीदी और बिक्री करना चाहिए। इसके साथ मे हमे अन्य कंफर्मेशन लेना चाहिए कि बाजार का ट्रेंड क्या है।

Long Legged Doji Candlestick के साइकोलॉजी को समझे

बाजार में ट्रेडिंग के दौरान Nifty 50 Index में एक Trend के बाद हमें Long Legged Doji Candlestick का फॉर्मेशन इस चार्ट में दिखाई दे रहा है जिसमें कैंडल ओपन होते ही नीचे और उपर की ओर जाता है लेकिन बाजार में उपस्थित Buyer और Seller के बीच जंग में दोनों मिलकर बाजार को अनिर्णय के कंडीशन में लेकर आता है अर्थात प्राइस जहा ओपन हुआ था वही क्लोज हो जाता है और यह बताता है कि मार्केट Buyer और Seller दोनों के कंट्रोल में नही है यहां से मार्केट पूरी तरह से up trend या down trend में चला जाता है.

इस कंडीशन में हमें धैर्य बना के रखना चाहिए Trade के लिए हड़बड़ी नहीं करना चाहिए, एक बार मार्केट का trend साफ साफ होने पर trend लेने के बारे में सोचना चाहिए.

Doji Candlestick Pattern in Hindi Practical Example –

Long Legged Doji Candlestick

Conclusion

दोस्तों Doji Candlestick Pattern in Hindi, कैंडल स्टिक क्या है के बारे में जानकारी दिया गया है यह आपको कैसे लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं इस सीरीज में हम आगे कैंडल स्टिक के अलग-अलग पैटर्न और अलग-अलग कैंडल स्टिक आगे लेकर आएंगे.

Disclaimer

Doji Candlestick Pattern in Hindi : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना जोखिमों के अधीन है ट्रेडिंग करने से पूर्व हमें ट्रेडिंग सीखना चाहिए, ऊपर दिए गए जानकारी केवल शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिया गया है हम किसी भी प्रकार से आपको शेयर मार्केट में ट्रेड करने हेतु प्रेरित नहीं कर रहे हैं आप अपने जोखिम पर ट्रेड करें अधिक जानकारी के लिए Securities and Exchange Board of India SEBI की वेबसाइट पर विजिट करें.

Read More

>> Candle Stick in Hindi : कैंडल स्टिक क्या है 20+ Candle Sticks PDF Download.

>> लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके

Leave a Comment