Trading Kaise Sikhe 2024 [ट्रेडिंग कैसे सीखें एवं शेयर बाजार के 10+ महत्वपूर्ण तरीके ] in hindi PDF

Share Market में ट्रेडिंग का सामान्य अर्थ होता है किसी Stock का Buy और Sell, ट्रेडिंग में दो पक्ष होते हैं एक Buyer और दूसरा Seller इस प्रक्रिया के दौरान एक पक्ष Stock प्राप्त करता है और दूसरा पक्ष धनराशि प्रदान करता है, यह प्रक्रिया दोनों की आपसी समझौता से होता है जिसे हम ट्रेडिंग कहते हैं. इसी कड़ी में आज हम शेयर मार्केट में Trading Kaise Sikhe [ट्रेडिंग कैसे सीखें एवं शेयर बाजार के 10+ महत्वपूर्ण तरीके ] in hindi में जानकारी प्राप्त करेंगे.

Trading Kaise Sikhe
Trading Kaise Sikhe
Table Of Content Show

शेयर बाजार क्या है?

शेयर बाजार जिसे हम स्टॉक मार्केट के नाम से भी जानते हैं, शेयर बाजार ,एक स्पेशल प्लेटफार्म है जहा पर ब्रोकर के माध्यम से share का क्रय-विक्रय किया जाता है, यहां पर विभिन्न कंपनियों स्टॉक का Buy और Sell किया जाता है, शेयर बाजार में किसी सौदे को करने के लिए Buyer और Seller मौजूद होते है. जैसे – TATA Steel के 100 share को रमेश द्वारा 140 प्रति share बेचा जिसे श्याम द्वारा 140 प्रति share पर खरीद लिया.

ट्रेडिंग क्या है?

ट्रेडिंग Share Market में लाभ कमाने के उद्देश्य से Stock का Buy और Sell किया जाता है, ट्रेडिंग का सामान्य अर्थ होता है किसी Stock का Buy और Sell, ट्रेडिंग में दो पक्ष होते हैं एक Buyer और दूसरा Seller इस प्रक्रिया के दौरान एक पक्ष Stock प्राप्त करता है और दूसरा पक्ष राशि का भुगतान करता है, यह प्रक्रिया दोनों की आपसी समझौता से होता है जिसे हम ट्रेडिंग कहते हैं.

Bharat में Trading Securities and Exchange Board of India SEBI के दिशा-निर्देश नियमो के अनुसार होता है.

Example : Kisan द्वारा Tata Power के 100 स्टॉक्स 300 रूपये के भाव में खरीद कर 400 रूपये प्रति share के भाव से Sell कर दिया, एस इस लेनदेन में kisan को 1000 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ.

StocksQty / PriceBuy PriceSell PriceProfit
Tata Power100 x 300300040001000
Trading Kaise Sikhe
Trading Kaise Sikhe in hindi
Trading Kaise Sikhe : ट्रेडिंग क्या है

Investment क्या होता है?

Investment जिसे हिंदी में निवेश कहा जाता है, जब हम share बाजार में एक निश्चित अवधि के लिए विभिन्न स्टॉक को क्रय करके रखते है और समय समय में Re-Investment करते रहते है जिसके बदले में हमें लाभ प्राप्त होता है, Investment कहलाता है.

Investment दो प्रकार के होते है –

  1. Long Term Investment
  2. Short Term Investment

IPO क्या है?

यह Trading Kaise Sikhe का का हिस्सा है, IPO का Full Form Initial Public Offer होता है जिसे हिंदी में प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम कहा जाता है, IPO के द्वारा कंपनी अपने share को पब्लिक को Sell करता है, आईपीओ को कंपनी द्वारा लाया जाता है और इसके माध्यम से कंपनी को share market में लिस्टिंग किया जाता है.

Trading Kaise Sikhe|ट्रेडिंग कैसे सीखें एवं 10+ महत्वपूर्ण तरीके

ट्रेडिंग कैसे सीखें (Trading Kaise Sikhe) इस प्रश्न का जवाब जितना आसान लगता है उतना ही करने में बहुत कठिन क्योंकि लोग अधिकतर ट्रेडिंग सीखने के बारे में सोचते जरूर है, लेकिन सीखते नही हैं और बिना सीखे ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए उतारू हो जाते हैं तो आप ऐसा ना करें क्योंकि शेयर मार्केट रिस्क से भरपूर है और यह आपकी सोच से अधिक लॉस कर सकता है

इसलिए आप ट्रेडिंग कैसे सीखे इस आर्टिकल को पूरी तरह पढ़े और अपने ट्रेडिंग स्किल में जोड़ें, चलिए सीखते हैं ट्रेडिंग करने के विभिन्न तरीके –

ट्रेडिंग का ज्ञान प्राप्त करें (Skill up Your Trading Knowledge)

शेयर बाजार में ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले हमें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा अर्थात हमें ट्रेडिंग के बारे में संपूर्ण ज्ञान (Trading Knowledge) प्राप्त करना होगा है, जिस प्रकार हम स्कूल एवं collages में 10 से 15 साल पढाई करते है, ठीक उसी प्रकार किसी भी कार्य को करने से पूर्व ट्रेनिंग लेने पड़ती है उसी प्रकार हमें Trading की knowledge प्राप्त कर अपने Trading Skill को बढ़ाना होगा.

सम्पूर्ण ट्रेडिंग कोर्स (Full Trading Course)

जब हम share market में फास्ट टाइम एंट्री करते हैं तो ऐसा लगता है ट्रेडिंग कितना आसान है और प्रारंभ में हमें एक दो प्रॉफिट होने पर ट्रेडिंग बहुत आसान लगता है उसके बाद जब लगातार लॉस मिलता है तब हमें याद आता है ट्रेडिंग सीखना चाहिए क्योंकि सेबी के रिपोर्ट के अनुसार ट्रेडिंग में 90% अधिक लोग लॉस में रहते हैं.

इसलिए हमें ट्रेडिंग करने से पहले ट्रेडिंग का Full Trading Course कर लेना चाहिए या हमें ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से हम कर सकते हैं.

Download E-Books

शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र – Download E-Books

शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र – Download E-Books

शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र – Download E-Books

Join यूट्यूब चैनल (Join Youtube Trading Channel)

ऑनलाइन यूट्यूब चैनल जिससे आप भली भांति परिचित है, यह Trading Kaise Sikhe का का हिस्सा है, Youtube Trading Channel हमारे ट्रेडिंग करियर को सफलता की ओर ले जा सकता है, क्योंकि मार्केट के News एंड Update हमें इसी के माध्यम से पता चलता है एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से अनेक Successful Traders अपनी Trading Journey एवं ट्रेडिंग कैसे करनी है इसके बारे में अपनी यूट्यूब चैनल के माध्यम से नॉलेज प्रदान करते हैं इसलिए आप अपने अनुसार किसी भी यूट्यूब चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं.

Example : – Power of STOCKS, Stock Market का Commando, Ghanshyam Tech

टेक्नीकल विशलेषण करना (Technical Analysis)

Technical Analysis जिसे हिंदी में तकनीकी विश्लेषण कहा जाता है, यह Trading Chart में Price Action और Volume Movement के आधार पर Right Trade Buy करना ही Technical Analysis कहलाता है.

Cash Market / Stock Market में Trading करने के लिए हमें Technical Analysis का उपयोग करना चाहिए क्योकि इसी के माध्यम से हम प्राइस उपर जायेगा या नीचे आएगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Technical Analysis में Trend Line, Support Line, Resistant Line, Candle Stick एवं विभिन्न प्रकार के चार्ट Pattern का उपयोग किया जाता है.

Example – यह Trading Kaise Sikhe का का हिस्सा है, Long Legged Doji Candlestick Pattern का उपयोग करके ट्रेडिंग किया गया है.

इस trade में Long Legged Doji Candlestick को देख कर Nifty 50 में PE साइड का trade लिया गया है और इस trade में प्रॉफिट बुक किया गया.

Read More : Candle Stick in Hindi : कैंडल स्टिक क्या है

फंडामेंटल विशलेषण करना (Fundamental Analysis)

Stock Market दो प्रकार ट्रेडर्स मिलते है जो Technical Analysis ट्रेडर्स और दूसरा Fundamental Analysis ट्रेडर्स लेकिन हमें दोनों का ज्ञान होना अति आवश्यक है.

Important Point of Fundamental Analysis for Trading Kaise Sikhe

  1. Market Cap
  2. ROE (Return on Equity)
  3. PE Ratio ( Price to Earing Ratio)
  4. Industry PE
  5. Debt to Equity
  6. EPS (Earning Per Share)
  7. Dividend
  8. Yield
  9. Book Value
  10. Face Value
ट्रेडिंग कैसे सीखें : Fundamental Analysis

फंडामेंटल एनालिसिस अधिकतर Long Term में Investment के लिए Stock Buy करने के लिए किया जाता है जिसमे कंपनी के Capital, PE Ratio, Profit, Loss, Company Debt और Cash Flow की जानकारी प्राप्त किया जाता है, जिसके माध्यम से हम Fundamentally Strong company के stock buy से अछे return आता है और loss होने का chance कम होता है.

पेपर ट्रेडिंग प्रारंभ करें (Paper Trading)

Share Market में जब हम daily trading को On The Spot Price देखकर trade करना पेपर ट्रेडिंग कहलाता है, अब आप पेपर ट्रेडिंग start कर सकते है, ऊपर दिए गए स्टेप्स का पूरा ज्ञान होने के बाद आप अपने ट्रेडिंग स्किल को टेस्ट करें Paper Trading का माध्यम से अपने ट्रेड को कम से कम 70 percent सही करने का प्रैक्टिस करें।

Paper Trading बिल्कुल ही free होता है इसे हम trading view प्लेटफॉर्म पर कर सकते है इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध है जिसके माध्यम Paper Trading किया जा सकता है।

Paper Trading करने के लिए एक Strategy बनाये जिसे आप रियल ट्रेडिंग के दौरान उपयोग कर सके।

Example : – पेपर ट्रेडिंग Demo यह Trading Kaise Sikhe का का हिस्सा है,

S.NFirm/CompanyBuy PriceTargetSL (स्टॉपलोस)Sell PriceProfit/Loss
1TATA2024.71818Loss
2BHEL558570550570Profit
3BEL241245238238Loss
4JIOFIN4845491048304910Profit
5Reliance1095100810901008Profit
Trading Kaise Sikhe : Paper Trading

पेपर ट्रेडिंग करने के बाद ट्रेडिंग जनरल में एंट्री करके इसका विश्लेषण करना चाहिए जिससे हम यह ज्ञात हो कि हमारे द्वारा लिया गया ट्रेड में हम प्रोटीन प्रॉफिटेबल है या नहीं.

ट्रेडिंग के नियम (Law of Trading)

ट्रेडिंग में profit बनाने के लिए ट्रेडिंग के नियम और सेल्फ कंट्रोल, discipline का होना जरूरी है।

a) स्टॉप लॉस लगाये (Follow Stop loss)

Follow Stop loss यह Trading Kaise Sikhe का का हिस्सा है, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय चार्ट में स्टॉप लॉस जरूर लगाए क्योंकि यह ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से आप अपने कैपिटल को सुरक्षित रख सकते हैं और निडर होकर ट्रेडिंग कर पाएंगे।

Stop Loss लेना हर एक ट्रेडर के लिए बहोत जरूरी है क्योंकि हम ट्रेड लेते है प्रॉफिट के बारे में सोच कर और लॉस हो जाता है, ट्रेडिंग हाई में हमेशा हाई रिस्क बना रहता है इसलिए ट्रेडिंग पूरा शिखने के बाद ही करें।

b) अपने Capital के अनुसार ट्रेड लें (Know Your Trading Capacity)

Traders को हमेशा अपने Capital को ध्यान में रखकर अपने Capacity अनुसार trade लेना चाहिए, जिसे आप बिना डर के ट्रेडिंग कर पाएंगे अधिकतर ट्रेडर्स अपने पुरे कैपिटल से ट्रेडिंग कर Loss कर जाते है और कुछ दिन बाद Share Market से बहार हो जाते है इसलिए अपने कैपिटल के 20 प्रतिशत तक Option Trading में उपयोग कर सकते है.

c) सही ट्रेड का चुनाव करें (Select Right Trade)

ट्रेडिंग में loss और profit trade लेने के ऊपर होता है अगर आपने चार्ट को समझ कर सही position में एंट्री करेंगे तभी आपको profit होगा अन्यथा लोस हो सकता इसलिए हमेशा सही trade का चुनाव करें भले आप दिन भर में 1 या 2 ही trade ले.

d) ट्रेड लेने से पहले योजना / Trading Journal तैयार करें (Trade Plan / Trading Journal)

Trading Kaise Sikhe
Trading Kaise Sikhe : जर्नल

स्टॉक market में काम करने के लिए सही प्लानिंग बहुत जरुरी है, trade लेने से पहले एक Journal तैयार करें, जिसमे trade लेने के कारण, stoploss, target, risk आदि के बारे में लिख ले और trade आपके against हो तो क्या करेंगे और trade आपके favour में हो तो क्या करेंगे ये सब का प्लान कर लेना चाहिए.

Trading Journal हमारे द्वारा लिए गये trade के analysis करने में Helpful होता है, इसलिए ट्रेडिंग करते समय हमें Trading Journal जरुर तैयार करना चाहिए.

99 KB

e) पोजीशन साइज़ बड़ा न रखे (Position Seizing)

एक न्यू ट्रेडर्स को हमेशा पोजीशन साइज़ छोटा रखना चाहिए अर्थात ट्रेडिंग करते समय ट्रेडिंग Lot Size अपने Risk Management के अनुसार रखे जिसे आप कण्ट्रोल कर सके.

IndexLot Size
Nifty 501 Lot = 50 Unit
Bank Nifty1 Lot = 15 Unit
FinNifty1 Lot = 40 Unit
Midcap Nifty1 Lot = 75 Unit
ट्रेडिंग कैसे सीखें : Lot Size

f) गलत ट्रेड न करना भी एक ट्रेड है (Not making a wrong trade is also a trade)

Share Market मतलब High Risk होता है क्योकि Share Market Volatile होता है और market में daily trade नही करना चाहिए Trend का भाप कर ही trade करना चाहिए इसलिए बोलते है गलत ट्रेड न करना भी एक ट्रेड है, जब market आपके सेटअप के अनुसार नही होता है उस टाइम हमें शांति से बैठना चाहिए.

भावनाओ के अनुसार ट्रेड न ले

शेयर बाजार लाखों करोड़ों ट्रेडरों के साइकोलॉजी एक साथ मिलकर कार्य करता है और इसे पढ़ना भी बहुत जरूरी है इसलिए अपने साइकोलॉजी को मार्केट के अनुसार डालना बहुत जरूरी है.

कई बार हम ट्रेडिंग करते समय अपने साइकोलॉजी माइंड सेट को कंट्रोल नहीं कर पाते और भावनाओं में आकर ट्रेडिंग करने लग जाते हैं, फल स्वरुप हमें लॉस का सामना करना पड़ता है इसलिए भावनाओं में वहां पर ट्रेड नहीं करना चाहिए.

Trading Kaise Sikhe : उदाहरण के लिए कई बार ऐसी स्थिति बनती है जब बाजार बहुत नीचे गिर जाता है तो हमें लगता है अब बाजार बहुत नीचे आ गया है अभी यहां से ऊपर जाएगा और हम ट्रेड ले लेते हैं लेकिन परिणाम स्वरूप मार्केट वहां से और नीचे चला जाता है तो इस प्रकार का ट्रेडिंग हमें नहीं करना है.

सही रिस्क-रिवार्ड प्रबंधन (Right Risk-Reward Management)

शेयर बाजार, पैसों का बाजार है लेकिन इसमें हाई रिस्क होता है और रिस्क लेने पर रिवॉर्ड मिलता है इसलिए जब भी हम ट्रेडिंग करते हैं रिस्क रिवॉर्ड अनुपात को मैनेज करते हुए चलना चाहिए कहा जाता है की सबसे अच्छा रिस्क रिवॉर्ड अनुपात 1:2, 1:3,1:4 होता है.

Trading Kaise Sikhe : उदाहरण के लिए हमने टाटा पावर का 5000 का शेयर खरीदा जिसमें हमने इसके लिया ₹500 का Risk लिया तो इसका Risk-Reward अनुपात 1:2 लेने पर 1000 का profit होगा इसी प्रकार Risk-Reward अनुपात 1:3 लेने पर 1500 का profit होगा और हमें प्रॉफिट होने को बुक कर लेना चाहिए. चलिए टेबल के माध्यम समझते –

Trading Kaise Sikhe : इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

ट्रेडिंग करने से पहले क्या करना चाहिए?

ट्रेडिंग करने से पहले हमें चार्ट का एनालिसिस कर लेना चाहिए और इंडियन मार्केट और ग्लोबल मार्केट के Trend और Updates की जानकारी रखना चाहिए.

नए ट्रेडर्स के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?

नए ट्रेडर्स को सीधे ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग हाई रिस्की होता है जिसमें लॉस और प्रॉफिट बहुत जल्द से जल्द दिखाई देता है जो की नए ट्रेडर्स कंट्रोल नहीं कर पाते इसलिए उन्हें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहिए, जहां पर स्टॉक के चार्ट एनालिसिस करना, फंडामेंटल चेक करना, रजिस्टर सपोर्ट निकलने का प्रेक्टिस करना चाहिए.

शेयर मार्केट में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?

शेयर मार्केट में एक दिन में कमाने का और loss करने का कोई सीमा नहीं यह आपके रेस परिवार अनुपात पर निर्भर करता है कि आप दिन में कितना प्रॉफिट या लॉस करते हो, शेयर बाजार पैसों का समुद्र जहां पर आप इतना चाहे पैसा कमा सकते हो लेकिन याद रखें शेयर मार्केट में 90% लोग अपना पैसा लॉस करते हैं.

बैंक निफ्टी में एक लाख में कितने यूनिट होते हैं

बैंक निफ्टी में एक लोट में 15 यूनिट होते हैं कुछ समय पहले 25 यूनिट होता था जिसे घटकर 15 यूनिट कर दिया गया है.

Conclusion

दोस्तों Trading Kaise Sikhe in Hindi, ट्रेडिंग कैसे सीखें के बारे में जानकारी दिया गया है यह आपको कैसे लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं इस सीरीज में हम आगे कैंडल स्टिक के अलग-अलग पैटर्न और अलग-अलग कैंडल स्टिक आगे लेकर आएंगे.

Disclaimer

Trading Kaise Sikhe in Hindi, ट्रेडिंग कैसे सीखें : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना जोखिमों के अधीन है ट्रेडिंग करने से पूर्व हमें ट्रेडिंग सीखना चाहिए, ऊपर दिए गए जानकारी केवल शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिया गया है हम किसी भी प्रकार से आपको शेयर मार्केट में ट्रेड करने हेतु प्रेरित नहीं कर रहे हैं आप अपने जोखिम पर ट्रेड करें अधिक जानकारी के लिए Securities and Exchange Board of India SEBI की वेबसाइट पर विजिट करें.

Read More

>> Candle Stick in Hindi : कैंडल स्टिक क्या है 20+ Candle Sticks PDF Download.

>> लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके

Leave a Comment