Share Market में Trading करने के लिए हमें सबसे पहले ट्रेडिंग करने के लिए शेयर मार्केट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए अर्थात ट्रेडिंग के बारे में Knowledge का होना बहोत जरुरी है क्योंकि यह बहुत ही Risky (खतरनाक) है और SEBI के अनुसार इसमें 100 में से 90 लोग अपना पैसा Loss कर देते हैं इसलिए हमें ट्रेडिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके ही Trading करना चाहिए तो आज इस सीखने की कड़ी में हम Candle Stick in Hindi, कैंडल स्टिक क्या है, ट्रेडिंग में कैंडल स्टिक कैसे उपयोग करें? के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
Trading करने के लिए हम सबसे पहले (Demat Account) डीमेट अकाउंट ओपन करते हैं फिर हमें संबंधित Equity Stock, Intraday और Option & Future के विकल्प प्राप्त होते हैं जिसमें हम अपनी Capital के अनुसार Trading करते हैं Nifty 50, Bank Nifty या stock किसी एक का चयन करने पर सबसे पहले हमें उसका चार्ट दिखाई देता है जिसमें हमें कैंडल स्टिक देखने को मिलता है और Candle Stick को बिना जाने समझे ट्रेडिंग नहीं कर सकते क्योंकि यही Candlestick बताता है कि बाजार कैसा चल रहा है और इस मार्केट में ट्रेड कब लेना है और कब नहीं लेना है.
Candle Stick in Hindi
Candle Stick को हिंदी में मोमबत्ती की छड़ी कहा जाता है अर्थात ट्रेडिंग चार्ट पर बनने वाले कैंडल स्टिक हमें एक मोमबत्ती की तरह दिखाई देता है इसलिए इससे Candle Stick कहा जाता है, कैंडल स्टिक हमें किसी भी चार्ट में स्टॉक/Share के Price Movement को प्रदर्शित करता है.

कैंडल स्टिक क्या है
कैंडल स्टिक का उपयोग Chart में शेयर या स्टॉक के Price Movement को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है, जिसमे मार्किट में चल रहे मूल्य के ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस के साथ उच्च मूल्य और न्यूनतम मूल्य को प्रदर्शित करता है जिससे ट्रेडर प्राइस एक्शन के आधार पर ट्रेड करता है.
कैंडल स्टिक के भाग
Candle Stick in Hindi के इस में भाग कैंडल के पार्ट्स के बारे में जानेंगे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए हमें चार्ट का उपयोग करना पड़ता है जिसमें हमें कैंडल स्टिक के माध्यम से प्राइस का मूवमेंट दिखाई देता है इसलिए हमें कैंडल स्टिक के विभिन्न भाग को समझना आवश्यक है
1. Body (शरीर)
Candlestick के बॉडी को हम रियल बॉडी कहा जाता है बॉडी के अंदर ही प्राइस ओपन और क्लोज होता है. यह बाजार के मूवमेंट के अनुसार कैंडल का निर्माण होता है.
2. Upper Wick (अपर शैडो)
यह कैंडल स्टिक के रियल बॉडी के उपर की ओर निर्माण होता है जो कैंडल के अधिकतम मूल्य को दर्शाता है.
3. Lower Wick (लोअर शैडो)
यह कैंडल स्टिक के रियल बॉडी के नीचे की ओर निर्माण होता है जो कैंडल के न्यूनतम मूल्य को दर्शाता है.
4. High Price (उच्चतम मूल्य)
ट्रेडिंग के दौरान हमें जब विभिन्न टाइम फ्रेम में कैंडल का निर्माण होता है तब हमें उस समय कैंडल हमें शेयर स्टॉक के उच्चतम प्राइस को दर्शाता है अर्थात उस कैंडल के बनने के दौरान उसका मूल्य अधिकतम (High Price) कितना प्राप्त किया था जो कि हमें अपर शैडो के रूप में दिखाई देता है.
5. Low Price (न्यूनतम मूल्य)
Low Price हमें लोवर शैडो के रूप में दिखाई देता है जिसमें ट्रेडिंग के दौरान बनने वाले कैंडल द्वारा न्यूनतम कितने प्राइस पर गया था इसकी जानकारी प्राप्त होता है उसे हम न्यूनतम मूल्य मानते हैं.
कैंडल स्टिक के प्रकार
Candle Stick in Hindi : ट्रेडिंग में ट्रेड हम चार्ट के माध्यम से करते है जिसमे हमें मुख्य रूप Bullish Candle और Bearish Candle होते है.

Bullish Candlestick (बुलिश कैंडलस्टिक)
Bullish Candlestick (बुलिश कैंडलस्टिक) हमेशा हरा कलर का होता है जो market में तेजी के संकेत देता है अर्थात बुलिश कैंडल बनने पर प्राइस उपर की ओर जाता है जिसमे हम option, equity trading में Call BUY करते है.
बुलिश कैंडल हमें बॉडी, ओपन प्राइस, क्लोजिंग प्राइस, हाई प्राइस और लो प्राइस प्रदर्शित होता है.

उदाहरण के लिए अगर कोई स्टॉक/शेयर ₹20 से प्रारंभ होकर ₹40 में जाकर समाप्त होता है तो उसे हम बुलिश कैंडल कहेंगे क्योंकि इस कैंडल के अंतर्गत प्रारंभिक मूल्य ₹20 था और जब वह कैंडल क्लोज हुआ तब उसका मूल्य ₹40 है इस प्रकार इस स्टॉक/शेयर में इस कैंडल स्टिक के दौरान ₹20 का बढ़ोतरी हुआ.
Bullish Candlestick (बुलिश कैंडलस्टिक) |
---|
हैमर (Hammer) |
इनवर्टेड हैमर (Inverted Hammer) |
ड्रैगनफ्लाई डोजी (Dragonfly Doji) |
बुलिश स्पिनिंग टॉप (Bullish Spinning Top) |
बुलिश मारुबोजू (Bullish Maruboju) |
बुलिश एन्गुल्फिंग पैटर्न (Bullish Engulfing Pattern) |
बुलिश हरामी पैटर्न (Bullish Harami Pattern) |
Bearish Candlestick (बेरिश कैंडलस्टिक)
Bearish Candlestick हमेशा लाल कलर का होता है जो market में मंदी के संकेत देता है अर्थात बियरिश कैंडल बनने पर प्राइस नीचे की ओर जाता है जिसमे हम option, equity trading में Put BUY करते है.
बियरिश कैंडल हमें बॉडी, क्लोजिंग प्राइस, ओपन प्राइस, हाई प्राइस और लो प्राइस प्रदर्शित होता है.

उदाहरण के लिए अगर कोई स्टॉक/शेयर ₹20 से प्रारंभ होकर ₹10 में जाकर समाप्त होता है तो उसे हम बियारिश कैंडल कहेंगे क्योंकि इस कैंडल के अंतर्गत प्रारंभिक मूल्य ₹20 था और जब वह कैंडल क्लोज हुआ तब उसका मूल्य ₹10 है इस प्रकार इस स्टॉक/शेयर में इस कैंडल स्टिक के दौरान ₹10 का कम हुआ.
Bearish Candlestick (बेरिश कैंडलस्टिक) |
---|
हैंगिंग मैन (Hanging Man) |
शूटिंग स्टार (Shooting Star) |
ग्रेवस्टोन डोजी (Gravestone Doji) |
बियरिश स्पिनिंग टॉप (Bearish Spinning Top) |
बियरिश मारुबोजू (Bearish Maruboju) |
बियरिश एन्गुल्फिंग पैटर्न (Bearish Engulfing Pattern) |
बियरिश हरामी पैटर्न (Bearish Harami Pattern) |
Candle Stick का उपयोग ट्रेडिंग में कैसे करें ?
कैंडल स्टिक का उपयोग हम Trade लेने के लिए करते हैं कैंडल स्टिक ही हमें बताता है कि मार्केट कौन सी Trend में है मार्केट हमेशा तीन प्रकार के ट्रेंड को फॉलो करता है जैसे Uptrend, Sideways और Downtrend इन तीनों को पहचान कर हमें Trade लेना होता है इसके लिए हमें कैंडल स्टिक का पहचान होना आवश्यक है क्योंकि इन्हें के द्वारा हम Trend रिवर्सल को पहचान कर सकते हैं और सही Trade लेकर लाभ प्राप्त करते हैं.
- सबसे पहले ट्रेंड की पहचान करें.
- आप कैंडल स्टिक का निर्माण को ध्यान से देखें.
- कैंडल स्टिक अलग-अलग प्रकार के बनते हैं जो कि हमें बताता है की मार्केट में क्या होने वाला है.
- रेड कैंडल जिसे हम मंदी का संकेत समझते हैं तो इस प्रकार का कैंडल हमें मार्केट के डाउनट्रेंड में देखने को मिलता है.
- हरी कैंडल जिसे हम तेजी का संकेत समझते हैं और इस प्रकार का कैंडल अधिकतर Uptrend में दिखाई देता है.
- Green Candle और Red Candle मार्केट में तीनो Trend में ही नजर आते हैं लेकिन हमें Trade लेने हेतु ट्रेंड का पहचान करना आवश्यक है.
- Market Trend के दौरान बनने वाले कैंडल स्टिक को पहचाने.
- जैसे कि डाउनट्रेंड के दौरान सपोर्ट में अगर Hammer का निर्माण होता है तो मार्केट का ट्रेन रिवर्सल होने की संभावना होती है और यह Uptrend में जा सकता है.
तो इसी प्रकार अलग-अलग कैंडल का अलग-अलग संकेत होता है जिसे हमें पहचान कर शेयर मार्केट में ट्रेड करना चाहिए.
Conclusion
दोस्तों Candle Stick in Hindi, कैंडल स्टिक क्या है के बारे में जानकारी दिया गया है यह आपको कैसे लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं इस सीरीज में हम आगे कैंडल स्टिक के अलग-अलग पैटर्न और अलग-अलग कैंडल स्टिक आगे लेकर आएंगे.
Disclaimer
Candle Stick in Hindi : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना जोखिमों के अधीन है ट्रेडिंग करने से पूर्व हमें ट्रेडिंग सीखना चाहिए, ऊपर दिए गए जानकारी केवल शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिया गया है हम किसी भी प्रकार से आपको शेयर मार्केट में ट्रेड करने हेतु प्रेरित नहीं कर रहे हैं आप अपने जोखिम पर ट्रेड करें.
Read More
>> लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके