CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar | तुंहर सरकार तुंहर द्वार छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की 22 सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी.

CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar | तुंहर सरकार तुंहर द्वार छत्तीसगढ़ सुविधा का शुभारंभ 1 जून 2021 को छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए परिवहन विभाग के 22 प्रकार के सुविधाएं घर पहुंच दे जाएगी, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस सर्टिफिकेट एवं अन्य सुविधाएं आपको घर पहुंच प्राप्त हो जाएगी। यह छत्तीसगढ़ शासन के एक सराहनीय पहल है जिसके माध्यम से लोगों को घर पहुंच सेवा प्राप्त होगी।

Tuhar Sarkar Tuhar Dwar
Tuhar Sarkar Tuhar Dwar
Table Of Content Show

CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar | तुंहर सरकार तुंहर द्वार

इस प्रकार ड्राईविंग लाइसेंस और पंजीयन संबंधी सेवाओं को आधार से एकीकृत करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया

सुविधा का नामतुंहर सरकार तुंहर द्वार
लांच दिनांक01-06-2021
प्राम्भकर्तामुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
परिवहन मंत्रीश्री मोहम्मद अकबर
उदेश्यपरिवहन विभाग की 22 सुविधाए घर पहुच सेवा
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी
विभाग Transport Department
वेबसाइटwww.parivahan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर7580808030
Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Highlights

तुंहर सरकार तुंहर द्वार लाभ

  • लोगों को अब घर बैठे मिलेंगी परिवहन विभाग की 22 सेवाएं.
  • लोगों को नवीन व्यवस्था से मिलेगा ड्राईविंग लाइसेंस घर पहुच सेवा उपलब्ध होगा.
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट घर पहुच सेवा उपलब्ध होगा.
  • परिवहन विभाग की 22 तरह की सेवाओं का लाभ
  • विभागीय काम-काज में आएगी पारदर्शिता और बढ़ेगी जवाबदेही
  • परिवहन कार्यालय का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति.
  • इस विधा के अंतर्गत नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
  • CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar के अंतर्गत नया ड्राइविंग लाइसेंस और पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को नवीनीकरण और संबंधित कार्य आपको इस सुविधा के अंतर्गत प्राप्त होगा।

दस्तावेज़

पात्रता

  • छत्तीसगढ़ की मूल निवासी
  • 18 वर्ष की उम्र पूरी होनी चाहियें.

1 सप्ताह में दस्तावेज घर मे देगा दस्तक – CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar

इस CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar सुविधा के अंतर्गत लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को संबंधित दस्तावेज 1 सप्ताह के मैं प्राप्त हो जाएंगे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा बताया गया है कि इस सुविधा के द्वारा लाइसेंस और वाहन संबंधित कुल 22 प्रकार की सेवाएं घर पहुंच सेवा दी जाएगी।

जिसमें नये वाहनों का पंजीयन, पुराने वाहनों का आरसी में संशोधन, नए ड्राइविंग लाइसेंस और पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीधे पंजीकृत डाक से आपके पास 1 सप्ताह में पहुंच जाएगा।

तुंहर सरकार तुंहर द्वार छत्तीसगढ़
तुंहर सरकार तुंहर द्वार छत्तीसगढ़

SMS से सूचना – CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar

आपके द्वारा आवेदित सेवा के दस्तावेज आपको इस Tuhar Sarkar Tuhar Dwar सुविधा के द्वारा संबंधित विभाग के द्वारा संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के बाद आपको s.m.s. प्राप्त होगा जिसमें आप के दस्तावेज को आपके पास भेजने हेतु Speed Post tracking ID भेजा जाएगा जिससे हमें हमारे दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Driving / Learning License Online Registration Process

Tuhar Sarkar Tuhar Dwar cg
Tuhar Sarkar Tuhar Dwar

इस CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको  www.parivahan.gov.in में रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसमे आपको विभिन्न प्रकार service उपलब्ध होंगे जैसे –

License Related Services

  • Drivers/ Learners License
  • Driving School
  • Online Test/ Appointment

Vehicle Related Services

  • Vehicle Registration
  • Fancy Number Allocation
  • National Permit

Manufacturer Related Services

  • VLTD Maker
  • SLD Maker
  • CNG Maker
  • Homologation

Other Products & Services

  • mParivahan
  • PUCC
  • eChallan System
  • Vahan Green Sewa

Dashboard and Reports

  • VAHAN Dashboard
  • Sarathi Dashboard

Informational Services

  • License & Registration Details
  • Citizen Guide
CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar  Online Registration Process
CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Online Registration

1) सबसे पहले offical website parivahan gov in पर जायें.

इस tuhar Sarkar tuhar Dwar सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in जाना होगा जहां पर आपको ministry of road transport and highway का पेज पर दिखाई देगा।

offical website https://parivahan.gov.in/parivahan/

जैसे ही आप परिवहन विभाग के होम पेज पर जाएंगे आपको नीचे की ओर विभिन्न सेक्शन दिखाई देंगे जैसे लाइसेंस रिलेटेड सर्विस जिसमें हम ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग स्कूल, online test appointment आदि ऑप्शन दिखाई देंगे। इसके अलावा और भी आपको अन्य ऑप्शन उपलब्ध होंगे जैसे – vehicle registration, license & registration details.

अगर हमें driving licence, learning licence, online test appointment लेना है तो licence related service में जाए।

License Related Services
License Related Services

3) Drivers/ Learners License, Driving School, Online Test / Appointment या other service विकल्प का चयन करें.

जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख पर है उसमें More विकल्प पर क्लिक करना है जिससे कि आगे की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा।

License Related Services सेक्शन में जायें.
License Related Services सेक्शन में जायें.

tuhar Sarkar tuhar Dwar

4) Select State name पर क्लिक करें.

अब आपको अपने राज्य का चयन करना है जैसे कि नीचे दिखाई दे रहा है select state name यहां पर आपको छत्तीसगढ़ विकल्प का चयन करना है।

Select State name पर क्लिक करें
Select State name पर क्लिक करें

5) Transport Department Government of Chahhtisgarh का Home Page प्रदर्शित होगा।

Online Form भर कर जमा करें
Online Form भर कर जमा करें

6) Apply For Learner Licence / Apply For Driving License विकल्प का चयन करें।

ऊपर दिए हुए विकल्पों का किसी एक का चयन करके Continue Button पर क्लिक करें।

7) Fill Applicant Details

सभी जानकारी को अपने आधार कार्ड के अनुसार सही-सही भरे।

8) Upload Document – tuhar Sarkar tuhar Dwar

अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें जैसे आधार कार्ड।

9) Upload Photo and Signature

अपने स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके तैयार रखें और सभी जानकारी भरने के बाद इसे अपलोड कर दें।

10) DL Test Slot Booking

सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट बुकिंग करना है अर्थात किस दिनांक को आप ड्राइविंग लाइसेंस हेतु टेस्ट देना चाहते हैं उस दिन और जगह का चयन करेंगे।

11) Fee Payment – tuhar Sarkar tuhar Dwar

अब हमें विभाग के द्वारा निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा करना होगा इसके लिए हम ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

12) Verify the Pay Status

payment होने के बाद अपने पेमेंट स्टेटस चेक करें जिससे आपको या कंफर्म होगा कि आपके द्वारा दिया हुआ भुगतान विभाग को प्राप्त हुआ है या नहीं वह स्थान प्राप्त होने पर आगे का प्रोसेस स्टार्ट होगा।

13) Print Receipts – tuhar Sarkar tuhar Dwar

सफलतापूर्वक driving licence fee payment होने पर आपको अंत में प्रिंट रिसिप्ट का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके हमें सभी दस्तावेजों को प्रिंट कर लेना है।

दोस्तों इस प्रकार हम tuhar Sarkar tuhar Dwar योजना या सुविधा के रूप में हम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं।

तुंहर सरकार तुंहर द्वार छत्तीसगढ़ कब लांच हुआ?

तुंहर सरकार तुंहर द्वार छत्तीसगढ़ – 01-06-2021

छत्तीसगढ़ परिवहन मंत्री कौन है?

छत्तीसगढ़ परिवहन मंत्री – मोहम्मद अकबर

तुंहर सरकार तुंहर द्वार

दोस्तों आपको तुंहर सरकार तुंहर द्वार यह जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.