बड़ौदा आरसेटी धमतरी में मनाया गया विश्व महिला दिवस, महिलाओ को किया गया सम्मानित.

बड़ौदा आरसेटी धमतरी में विश्व महिला दिवस के अवसर पर 4 मार्च को विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर श्री सुरेंद्रपुरी गोस्वामी महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केंद्र धमतरी, श्री पीके रॉय लीड बैंक अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री आशीष सिंह डीपीएम बिहान एवं सुश्री अनीता टुडू निदेशक आरसेटी धमतरी उपस्थित रहे।

विश्व महिला दिवस का आयोजन

सुश्री अनीता टुडू निदेशक बड़ौदा आर सेटी धमतरी ने जानकारी दिया कि विश्व महिला दिवस के अवसर पर 1 मार्च से लेकर 8 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में बड़ौदा आर सेटी धमतरी में 4 मार्च को संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 75 महिलाओं के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम करवाए गए जिसमें मोमबत्ती निर्माण, वाशिंग पाउडर निर्माण और रिंग फेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इन प्रतियोगिताओं में विजय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

निदेशक बड़ौदा आर सेटी धमतरी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहां के महिलाओं के भागीदारी बिना कोई भी कार्य अच्छे से नहीं किया जा सकता है, समाज में महिलाओं का महत्व बताते हुए सभी हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्राप्त किए संबंधित व्यवसाय में कार्य प्रारंभ करने हेतु प्रेरित किए।

इस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम करवाए गए और उन्हें उन्हें सम्मानित किया गया।

अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री पीके रॉय ने सभी प्रतियोगिताओं का बारीकी से निरीक्षण कर विजय प्रतिभागियों का नाम घोषित किये और सभी प्रतिस्पर्धा में महिलाओं को उसके गुणवत्ता और सही प्रकार से कार्य करने की प्रणाली की जानकारी दिया। श्री पीके रॉय ने सभी महिलाओं को मिलकर कार्य प्रारंभ करने हेतु प्रेरित किए और जल्द से जल्द अपने व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु शुभकामनाएं दिए।

इस अवसर पर उपस्थित श्री सुरेंद्र पुरी गोस्वामी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धमतरी ने सभी महिलाओं को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु मार्गदर्शन दिए एवं प्राप्त प्रशिक्षण में व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किए और बैंक लोन की जानकारी देकर विभिन्न लोन स्कीम के बारे में जानकारी दीजिए, अपने व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए सरकारी ऋण योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किए।

वाशिंग पाउडर निर्माण एवं मोमबत्ती निर्माण व पैकेजिंग प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में 6-6 महिलाओं का 2 टीम तैयार किया गया जिन्हें 20 मिनट का समय दिया गया इस प्रकार सभी महिलाओं ने निर्माण कार्य पैकिंग का कार्य किए। प्रतियोगिता का संचालन श्री रामकिशन सोनकर संकाय, श्रीमती भाग्यश्री गजेंद्र संकाय, श्रीमती सरोज साहू प्रशिक्षक, श्री भुवन साहू प्रशिक्षक एवं स्टाफ के सभी सदस्य के सहयोग से किया गया।

रिंग फेको प्रतियोगिता

इस प्रकार 4 मार्च को बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में विश्व महिला दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर महिलाओं को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

website – rsetidhamtari.org

लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके

Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ, Free Download

बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार होते है?

RSETI Training Course List 2023 [Rural Self Employment Training Institute]

1 thought on “बड़ौदा आरसेटी धमतरी में मनाया गया विश्व महिला दिवस, महिलाओ को किया गया सम्मानित.”

Leave a Comment