BRP Govt Polytechnic College Rudri Dhamtari पॉलिटेक्निक कॉलेज धमतरी की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। शैक्षिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में शिक्षा की उन्नति के लिए उच्च आदर्शों के साथ इस कॉलेज की शुरुआत की गई थी।
तो चलिए सबसे पहले जानते है पॉलिटेक्निक क्या है और कैसे किया जा सकता है
पॉलिटेक्निक क्या है
सबसे पहले हम बात करते पॉलिटेक्निक के बारे में पॉलिटेक्निक यह दो शब्दों से मिलकर बना है पाली + टेक्निक इसका मतलब होता है बहुत सारे कलाओं का संस्थान सरल शब्दों में अगर हम कहें तो एक ऐसा संस्थान जहां पर अलग-अलग कलाओ के बारे में पढ़ाया जाता है
पॉलिटेक्निक एक ऐसा संस्थान है जहां पर स्टूडेंट इंजीनियर बनने के लिए आते हैं और इंजीनियर बनने की पहली सीढ़ी पॉलिटेक्निक कहलाती है
पॉलिटेक्निक एक शिक्षण संसथान है जहा पर इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ब्रांचो या कोर्सेज में विभिन सब्जेक्ट उपलब्ध होते है जिमसे लोगो को हुनरमंद बनाया जाता है .
पॉलिटेक्निक कैसे करते हैं
पॉलिटेक्निक करने के लिए पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने से पहले यह कंपलसरी है टेंथ पास हो अगर आप टेंथ क्लास में अच्छे मार्क्स से पास होते हैं तो आपको पॉलिटेक्निक संस्थान में जो गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान है उसमें ऐडमिशन मिल सकता है लेकिन अगर आपके दसवीं क्लास में अच्छे मार्क्स नहीं है तो आपको किसी प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान में एडमिशन लेना होगा
पॉलिटेक्निक करने के लिए आपको की टेस्ट तैयारी करनी होगी इस टेस्ट का नाम है सामान्य प्रवेश परीक्षा / DET का मतलब है सामान्य प्रवेश परीक्षा / डिप्लोमा एंटरेंस टेस्ट जो भी स्टूडेंट पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इस टेस्ट को पास करना होता है अगर आप इस टेस्ट में अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं तो आपको एक गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन आसानी से मिल जाता है लेकिन अगर आप इसमें पास नहीं हो पाते हैं तो आपको पॉलिटेक्निक के लिए एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट एडमिशन लेना होगा.
कोर्स की अवधि और कितना एग्जाम देना पड़ता है
आपको 3 साल में छह बार एग्जाम देने होंगे या फिर तीन बार एग्जाम देने होंगे और सभी एग्जाम को पास करना होगा इसके बाद बात करते हैं तो फिर से आपकी तीनों साल सभी परीक्षा में पास होने के बाद आपको डिप्लोमा मिलेगा इस डिप्लोमा के आधार पर आप कहीं पर भी नौकरी पा सकते हैं कोई भी गवर्नमेंट है या प्राइवेट सेक्टर में आपको जॉब मिल जाएगी और आप चाहे तो आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं
12वीं क्लास के बाद हम पॉलिटेक्निक कैसे कर सकते हैं
अगर आप 12वीं क्लास के बाद पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा का कोर्स करना चाहते हैं तो इस कोर्स ड्यूरेशन केवल 2 साल रह जाता है जिससे आप और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं लेकिन अगर आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है अगर कैंडिडेट ट्वेल्थ क्लास से पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए कैंडिडेट को CET की एग्जाम को अच्छे नंबर से पास करना होगा जिसे कॉमन एंट्रेंस एग्जाम कहते है अच्छे मार्क्स से पास करना होगा तभी आपको कोई भी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिलेगा लेकिन अगर आपके अच्छे मार्क्स नहीं आते हैं तो फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से ही डिप्लोमा कर सकते हैं
Polytechnic Entrence Test पॉलिटेक्निक के लिए दी जाने वाले प्रवेश परीक्षा एवं अनिवार्य योग्यता



सामान्य प्रवेश परीक्षा
PPT – Pre Polytechnic Test
यह एक state level परीक्षा है। इसके माध्यम से select गए उम्मीदवार स्टेट के विभिन्न Polytechnic College में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इस टेस्ट के लिए केवल स्टेट या राज्य के निवासी ही शामिल हो सकते हैं। टेस्ट एग्जाम के लिए हम छत्तीसगढ़ में cgvyapam.choice.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
PPHT – Pre Pharmacy Test
यह एक state level परीक्षा है। इसके माध्यम से select गए उम्मीदवार स्टेट के विभिन्न Polytechnic College में डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्सेस में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इस टेस्ट के लिए केवल स्टेट या राज्य के निवासी ही शामिल हो सकते हैं। टेस्ट एग्जाम के लिए हम छत्तीसगढ़ में cgvyapam.choice.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
इसी प्रकार अन्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है अलग अलग ब्रांच का अलग अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है .
‘पी.ई.टी.’ से अभिप्र ेत है, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा बी.ई. पाठ्यक्रमों मे ं प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली राज्य स्तरीय सामान्य प्रवेश परीक्षा, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट।
पी.पी.एच.टी.’ से अभिप्रेत है, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी एवं बायोट ेक्नालाॅजी पाठ्यक्रमों मे ं प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली राज्य स्तरीय सामान्य प्रवेश परीक्षा, प्री फार्मेसी टेस्ट।
जे.ई.ई (मेन) से अभिप्र ेत है, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल, नई दिल्ली द्वारा बी.ई./बी.टेक. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय सामान्य प्रवेश परीक्षा, ज्वाइंट इंट्रेन्स एक्जामिनेशन।
जे.ई.ई (मेन) पेपर-2’ से अभिप्रेत है, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल, नई दिल्ली द्वारा बी.आर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय सामान्य प्रवेश परीक्षा, ज्वाइंट इंट्रेन्स एक्जामिनेशन।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग’ से अभिप्र ेत है, इंजीनियरिंग में अखिल भारतीय तकनीकी षिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित समस्त .डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी पाठ्यक्रम।
प्री-एम.सी.ए. से अभिप्र ेत है, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा एम.सी.ए. पाठ्यक्रम मे ं प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली राज्य स्तरीय सामान्य प्रवेश परीक्षा, प्री मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट।
निमसेट’ से अभिप्रेत है, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थाओं द्वारा एम.सी.ए. पाठ्यक्रम मे ं प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, एनआईटी एम.सी.ए. काॅमन इंट्रेन्स टेस्ट।
जी.ए.टी.ई.’ से अभिप्र ेत है, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानो ं द्वारा एम.ई./एम.टेक. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग।
जी.पी.ए.टी.’ से अभिप्र ेत है, अखिल भारतीय तकनीकी षिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा एम.फार्मेसी पाठ्यक्रम मे ं प्रवेश हेत मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, ग्रेजुएट फार्मे सी एप्टीट्यूट ट ेस्ट।
सी.एम.ए.टी.’ से अभिप्र ेत है, अखिल भारतीय तकनीकी षिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा एम.बी.ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेत ु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, काॅमन मैनेजमे ंट एडमिशन टेस्ट।
एम.ए.टी.’ से अभिप्रेत है, अखिल भारतीय मैनेजमे ंट एसोसिएषन द्वारा एम.बी.ए. पाठ्यक्रम मे ं प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, मैनेजमे ंट एप्टीट्यूट टेस्ट।
‘सी.ए.टी.’ से अभिप्र ेत है, इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमे ंट द्वारा एम.बी.ए. पाठ्यक्रम मे ं प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, काॅमन एडमिशन टेस्ट।
एक्स.ए.टी.’ से अभिप्रेत है, जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टीट्यूट, जमषेदपुर द्वारा एम.बी.ए. पाठ्यक्रम मे ं प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट।
ए.टी.एम.ए.’ से अभिप्र ेत है, एसोसिएषन आॅफ इंडियन मैनेजमे ंट स्कूल्स द्वारा एम.बी.ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा, एआईएमएस टेस्ट फाॅर मैनेजमे ंट एडमिशन।
नाटा’ से अभिप्रेत है, नेषनल इंस्टीट्यूट् आॅफ एडवान्सड स्टडीज इन आर्किटेक्चर द्वारा बैचलर आॅफ आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु मेरिट के निर्धारण के लिये ली जाने वाली अखिल भारतीय स्तरीय एप्टीट्यूट परीक्षा, नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर ।
फीस की जानकारी
अगर कम पैसो में पॉलिटेक्निक करना चाहते है तोह आपके लिए सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा क्योकि सरकारी कॉलेज में 5000 से 10000 फीस लगता है प्राइवेट पॉलिटेक्निक में 25000 से 35000 तक प्रतिवर्ष लग सकता है.
Age List of Polytechnic Courses आयु सीमा

मोस्ट पापुलर पॉलिटेक्निक कोर्स
मोस्ट पापुलर पॉलिटेक्निक कोर्स है जो कि इंडिया में अवेलेबल है तो इनमें से आप अपने चॉइस के हिसाब से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं आगे हम बात करते हैं कि पॉलिटेक्निक में कौन कौन से ब्रांच होते हैं जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि पॉलिटेक्निक का मतलब होता है बहुत सारे कलाओं का संस्थान इसीलिए पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग से संबंधित बहुत सारी होती लेकिन सभी पॉलिटेक्निक में नहीं होती है
यहां पर कुछ लिस्ट में काफी सारे दी गई हैं आपको अपने आप किसी भी ब्रांच कर सकते हैं और उससे पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं यहां पर दिखाया गया है
- केमिकल इंजीनियरिंग
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर
इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
फैशन डिजाइन
फूड टेक्नोलॉजी
गारमेंट टेक्नोलॉजी
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड डेकोरेशन
लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
मैकेनिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
BRP Govt Polytechnic College Rudri Dhamtari Courses Admission
BRP Govt Polytechnic College Rudri Dhamtari एक शिक्षण संसथान है जहा पर इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ब्रांचो या कोर्सेज में विभिन सब्जेक्ट उपलब्ध होते है जिमसे लोगो को हुनरमंद बनाया जा रहा है .
वर्तमान में कॉलेज मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कोर्स ऑफर करता है ।

BRP Govt Polytechnic College Dhamtari Address and Contact Details
Address पता | Near Rudri Police Station, Rudri Dhamtari रुद्री पोलिसी स्टेशन के पास, रुद्री धमतरी छत्तीसगढ़ |
District जिला | Dhamtari धमतरी |
State राज्य | Chhattisgarh छत्तीसगढ़ |
Pin code पोस्टल कोड | 493776 |
संपर्क सूत्र | 7722 – 237618 |
Website | http://www.polydhamtari.ac.in |
Email Id | [email protected] |
Vision / दृष्टि
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना और छात्रों को मानवीय मूल्यों को आत्मसात करना ताकि विभिन्न क्षेत्रों में उनके कौशल को बढ़ाया जा सके ।
Mission / मिशन
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बनने के लिए और सर्वश्रेष्ठ टेक्नोक्रेट और पेशेवरों के उत्पादन के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ के बराबर होना जो नवाचार और रचनात्मकता में अग्रेषण होंगे ।
उद्देश्य – BRP Govt Polytechnic College Rudri Dhamtari
- ज्ञान के द्वार खोलना
- नए विचारों और विचारों का निर्माण करना
- जीवन के मिशन का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास करना
- राष्ट्र की तकनीकी और अकादमिक जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता
- संस्थान युवाओं को उत्कृष्ट प्रशिक्षण
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने
- उनमें विभिन्न व्यवसायों में नेतृत्व की भावना पैदा करने
में सक्रिय भूमिका निभा रहा है । , उद्योग और विकास के अन्य क्षेत्र। संस्थान योग्य संकाय, सुसज्जित प्रयोगशालाओं और अच्छी तरह से स्टॉक पुस्तकालय और प्रख्यात शिक्षकों के उपलब्ध संघ और मार्गदर्शन की मदद से उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण और उत्कृष्ट पेशेवर प्रशिक्षण के साथ एक अभिनव तरीके से पेशेवर और तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है ।
“हर महान सपना एक सपने देखने के साथ शुरू होता है । हमेशा याद रखें, आप शक्ति, धैर्य और दुनिया को बदलने के लिए सितारों के लिए पहुंचने के लिए जुनून आप के भीतर है । एक सपना जादू के माध्यम से वास्तविकता नहीं बन जाता है; यह पसीना, दृढ़ संकल्प और हार्डवर्क लेता है ” ।
19 नवंबर 1984 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए जाने के बाद इस संस्थान का नाम शासकीय पॉलिटेक्निक रुद्री, धमतरी रखा गया। 6 मई 2003 को छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संस्थान का नाम बदलकर भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक रुद्री, धमतरी कर दिया।
संस्थान इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के अत्यधिक परिष्कृत क्षेत्र में छात्रों को तैयार करके तकनीकी शिक्षा के विकास के चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए प्रतिबद्ध है । करीब पांच दशक से हम यह कार्य बी.आर.पी. राजकीय पॉलीटेक्निक रुद्री, धमतरी में पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं।
वर्तमान में, संस्थान कंप्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार सहित पांच विषयों में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रम प्रदान करता है । संस्थान में विभाग सावधानीपूर्वक पाठ्यक्रम का पालन करते हैं और छात्रों के लाभ से संबंधित सभी गतिविधियों के समयबद्ध कार्यान्वयन में विश्वास करते हैं । अपने सबसे नाजुक युग में युवाओं को संवारना एक बड़ी जिम्मेदारी है जो संस्थान की अकादमिक संपत्ति के साथ सक्षम रूप से कंधे से कंधा मिलाकर हुई है ।
अनिवार्य दस्तावेज की सूची
- 10वीं की अंकसूची अथवा जन्म प्रमाण पत्र।
- अर्हकारी परीक्षा जैसे- 10वीं/12वीं/स्नातक/डिप्लोमा/आई.टी.आई. मे जो लागू हो की अंकसूची ।
- सामान्य प्रवेष परीक्षा जैसे- पी.ई.टी./जे.ई.ई/पी.पी.एच.टी/प्री.एम.सी.ए./नीमसेट/पी.पी.टी/ सी.एम.ए.टी./जी.ए.टी.ई./जीपी.ए.टी./एम.ए.टी./एक्स.ए.टी./ए.टी.एम.ए./नाटा/जे.ई.ई. (मेन) पेपर-2 मे जो लागू हो की अंकसूची।
- छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
BRP Govt Polytechnic College Rudri Dhamtari Courses
- Civil Engineering
- Computer Science & Engineering
- Electrical Engineering
- Electronics & Telecommunication Engineering
- Mechanical Engineering
- Science and Humanities
Seat Matrix
BRANCH | Seat |
---|---|
Civil Engineering | 40 |
Computer Science & Engineering | 60 |
Electrical Engineering | 60 |
Electronics & Telecommunication Engineering | 60 |
Mechanical Engineering | 60 |
Application फॉर्म


प्रवेश प्रक्रिया – Govt Polytechnic College Dhamtari
कांउसिलिंग समितिः- विभिन्न संस्थाओं/पाठ्यक्रमों मे ं प्रवेष के लिए कांउसिलिंग समिति द्वारा आनलाईन कांउसिलिंग करायी जायेगी।
कांउसिलिंग समिति का गठन सक्षम प्राधिकारी/राज्य शासन द्वारा निम्नानुसार किया जायेगा:-
(1) अध्यक्ष – संचालक, तकनीकी षिक्षा, छत्तीसगढ़
(2) सदस्य – अतिरिक्त संचालक/संयुक्त संचालक/उप संचालक, तकनीकी षिक्षा, छत्तीसगढ़
(3) सदस्य – प्राचार्य/प्राध्यापक, षासकीय इंजीनियरिेग महाविद्यालय, छत्तीसगढ़
(4) सदस्य – प्राचार्य, षासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, छत्तीसगढ़
(5) सदस्य – छत्तीसगढ़ स्वामी विव ेकानंद तकनीकी विष्वविद्यालय, भिलाई द्वारा नामित प्रतिनिधि
(6) सदस्य – संयुक्त संचालक/उप संचालक (वित्त), तकनीकी षिक्षा, छत्तीसगढ़
(7) सदस्य सचिव – अतिरिक्त संचालक/संयुक्त संचालक/उप संचालक (अकादमिक षाखा), तकनीकी षिक्षा, छत्तीसगढ़
कांउसिलिंग कार्यक्रम की सूचनाः- विभिन्न पाठ्यक्रमों मे ं प्रवेष के लिए काउंसिलिंग की तिथियों की सूचना राज्य/राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी एवं तकनीकी शिक्षा संचालनालय की अधिकृत वेबसाइट- http://www.cgdteraipur.cgstate.gov.in/ तथा संबंधित पाठ्यक्रम के आनलाईन कांउसिलिंग की वेबसाईट मे ं दी जायेगी। इस संबंध मे ं अभ्यर्थियों को अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जायेगी ।
काउंसिलिंग फीसः- विभिन्न पाठ्यक्रमों के आनलाईन कांउसिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियेां को ऐसा शुल्क ऐसी
रीति से जमा करनी होगी, जैसा शासन द्वारा निर्धारित की जाये।
आॅनलाईन काउंसिलिंग की प्रक्रियाः- प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व आॅनलाईन काॅउंसिलिंग की प्रक्रिया तकनीकी शिक्षा संचालनालय
की वेब साईट- http://www.cgdteraipur.cgstate.gov.in/ पर प्रकाशित की जावेगी।
सामान्य निर्देष:- Govt Polytechnic College Dhamtari
- सीटो ं का आबंटन केन्द्रीय आनलाईन कांउसिलिंग प्रक्रिया के द्वारा किया जायेगा। पूर्ण प्रक्रिया के संबंध मे ं एक सूचना पत्रिका संचालनालय के वेबसाईट- http://www.cgdteraipur.cgstate.gov.in/ में तथा संबंधित पाठ्यक्रम के आनलाईन कांउसिलिंग हेतु तैयार
किये गये वेबसाईट में प्रकाषित की जायेगी। - आबंटन से पूर्व अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का परीक्षण दस्तावेज परीक्षण केन्द्र में कराना अनिवार्य है। इसके बिना आबंटन हेतु विचार नहीं किया जायेगा । दस्तावेज परीक्षण केन्द्र में अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है, पालक को साथ में लाना अनिवार्य नहीं है ।
- कांउसिलिंग के समय अभ्यर्थियों के दस्तावेजो ं के परीक्षण के लिए प्रदेष के विभिन्न इंजीनियरिंग/पाॅलीटेक्निक संस्थानो ं को दस्तावेज परीक्षण केन्द्रो ं (डीवीसी) के रूप मे ं कार्य करने हेतु चयनित/नियुक्त किया जायेगा।
- अभ्यर्थी को दस्तावेज परीक्षण केन्द्र में सत्यापन हेतु आवष्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हो ंगे।
- अभ्यर्थी द्वारा संबंधित आरक्षित प्रवर्ग/वर्ग का निर्धारित दस्तावेज परीक्षण केन्द्र मे ं प्रस्तुत करने मे ं विफल होने पर उस अभ्यर्थी का प्रवर्ग/वर्ग को अनारक्षित/ओपन मे ं परिवर्तित कर दिया जायेगा।
- दस्तावेज परीक्षण केन्द्र में मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाना है। इंटरनेट से प्राप्त की गयी अंकसूची/प्रमाण पत्र भी दस्तावेज परीक्षण हेतु स्वीकार किये जायेंगे।
- यदि अभ्यर्थी ने विकल्प तो भरा है परंतु दस्तावेजो ं का परीक्षण नहीं कराया है तो अभ्यर्थी का प्रकरण आबंटन हेतु विचार नहीं
किया जायेगा। - दस्तावेज परीक्षण के समय भी यदि अभ्यर्थी को लगता है कि अभ्यर्थी ने विकल्प गलत भर दिये हैं अथवा उनके क्रम अलग दे
दिया हैं तो अपने आवेदन को दस्तावेज परीक्षण केन्द्र द्वारा आॅनलाईन कन्फर्म करने से पूर्व अभ्यर्थी इसमे ं बदलाव कर सकते हैं।
जो अंतिम बदलाव होगा वही मान्य होगा । एक बार दस्तावेज परीक्षण केन्द्र द्वारा अभ्यर्थी आवेदन कन्फर्म कर देने के पश्चात्
विकल्प मे ं फेरबदल नहीं हो सकता ।
Fee Structure of BRP Govt Polytechnic College Rudri Dhamtari
FIRST YEAR | ||
---|---|---|
SR. NO. | FEES DESCRIPTION | AMOUNT |
1. | Tuition Fees | 5000.00 |
2. | Admission Form Fees | 15.00 |
3. | Physical Welfare Fees | 60.00 |
4. | Local Exam Fees | 100.00 |
5. | Amalgamated Fund | 40.00 |
6. | Student Welfare Council Fees | 200.00 |
7. | Caution Money | 50.00 |
8. | Inter Poly Sports Meet | 170.00 |
9. | Cycle Stand | 50.00 |
10. | Institute Magazine | 100.00 |
11. | Redcross Society | 40.00 |
12. | Fees Description Card | 20.00 |
13. | Identity Card | 80.00 |
14. | University Fund | 90.00 |
15. | University Student Council Fund | 1.00 |
16. | Government Fees | 5.00 |
17. | Training and Placement | 100.00 |
18. | Sports Organization | 100.00 |
Total | 6221.00 |
SECOND YEAR/ THIRD YEAR | ||
---|---|---|
SR. NO. | FEES DESCRIPTION | AMOUNT |
1. | Tuition Fees | 5000.00 |
2. | Admission Form Fees | 15.00 |
3. | Physical Welfare Fees | 60.00 |
4. | Local Exam Fees | 100.00 |
5. | Amalgamated Fund | 40.00 |
6. | Student Welfare Council Fees | 200.00 |
7. | Inter Poly Sports Meet | 170.00 |
8. | Cycle Stand | 50.00 |
9. | Redcross Society | 40.00 |
10. | University Fund | 90.00 |
11. | University Student Council Fund | 1.00 |
12. | Training and Placement | 100.00 |
13. | Sports Organization | 100.00 |
Total – 5966.00 |
छत्तीसगढ़ के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संस्थान आजीविका महाविद्यालयों (Livelihood Colleges ) की सूची
छत्तीसगढ़ के निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी इस प्रकार है
- Baroda RSETI (BSVS) Dhamtari
- Baroda RSETI (BSVS) Durg
- Baroda RSETI (BSVS) Mahasamund
- Baroda RSETI (BSVS) Raipur
- Baroda RSETI (BSVS) Rajnandgaon
निष्कर्ष Govt Polytechnic College Dhamtari
भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज धमतरी, धमतरी जिले एक मात्र इंजीनियरिंग कॉलेज है जहा पर विभिन ब्रांचो में छात्र छात्राओ को हुनर मंद बनाया जा रहा है
इस आर्टिकल में आपको एडमिशन, फीस, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और पॉलिटेक्निक कॉलेज के बारे में जानकारी दिया गया है अगर यह जानकारी अच्छा लगा और कोई अन्य जानकारी चाहिए तोह निचे कमेंट जरुर करे.
its very good information about polytechnic colleges and how to take admission in polytechnic college
wow very informative information about polytechnic colleges