Tally Accounting Software है जिसमें Business में होने वाले Transaction को Record करके रखा जाता है, जिसमें Purchase, Sales होने पर Cash का लेन देन होता है, इसी दौरान जब Udyami द्वारा Cash के आदान-प्रदान के दौरान Cash Discount Payment और Receive किया जाता है. बड़ा बड़ा किला तो अब Cash Discount in Tally in Hindi क्या है और Cash Discount का एंट्री कैसे करे की जानकारी प्राप्त करेंगे.
Cash Discount in Tally क्या है
Tally में Cash Discount जिसे हिंदी में नगद छूट कहा जाता है, व्यवसाय में जब व्यापार के स्वामी या व्यापारी द्वारा ग्राहकों से जल्द से जल्द Credit Sales किए हुए Goods के Payment Receive करने के लिए Cash Discount दिया जाता है, Tally में Cash Discount देने पर एंट्री Receipt Voucher में किया जाता है. जैसे Trisha Traders से ₹5000 प्राप्त हुआ जिसमें ₹500 Cash Discount दिया, इस प्रकार तृषा ट्रेडर्स से ₹4500 प्राप्त होगा और ₹500 कैश डिस्काउंट होगा.
कैश डिस्काउंट में ग्राहकों को ऑफर दिया जाता है कि एक निश्चित अवधि में राशि चुकाने पर आपको डिस्काउंट दिया जाएगा जिससे जल्द से जल्द भुगतान प्राप्त होता है इसलिए कैश डिस्काउंट दिया जाता है.
उदाहरण के लिए मोहन ट्रेडर्स को ₹100000, 30 दिवस के अंतर्गत भुगतान करने पर 2% का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा.
Types of Cash Discount in Tally
- Received Cash Discount
- Given Cash Discount
Received Cash Discount
जब हम किसी व्यापारी या संसथान से क्रेडिट परचेस करते है और निर्धारित समय अवधि में राशि का Payment कर देते है, तो हमें Cash Discount प्राप्त होता है जो हमारे लिए Indirect Income होगा जिसे हमें Payment Voucher Entry करना होता है.
Journal Entry of Received Cash Discount in Tally
Example: महेश ट्रेडर्स को 1 लाख रूपये का भुगतान किया और 10 प्रतिशत कैश डिस्काउंट प्राप्त हुआ.
Solution 1 :-
(Voucher Entry in Payment Voucher)
Mahesh Traders Debit – 100000
Cash account क्रेडिट – 90000
Cash Discount a/c Credit – 10000
(Paid 1lakh to Mahesh Traders and Received 10000 Cash Discount)
OR
Cash Discount in Tally Solution 2 :-
Entry 1 : – (Voucher Entry in Payment Voucher)
Lakhan Traders Debit – 90000
Cash account Credit – 90000
(Paid 1lakh to Mahesh Traders and Received 10000 Cash Discount)
Entry 2 : – (Voucher Entry in Journal Voucher)
Lakhan Traders Debit – 10000
Cash Discount Credit – 10000
(Paid 1lakh to Mahesh Traders and Received 10000 Cash Discount)
List of Ledgers with Under Group
- Mahesh Traders – Sundry Creditor
- Cash Discount a/c – Indirect Income
- Cash a/c – Cash Account (already exist in tally that why no need to create it)
Cash Discount Voucher Entry in Tally
Cash Discount in Tally : उपरोक्त उदाहरण में महेश ट्रेडर्स को ₹100000 का भुगतान किया जिसमें महेश ट्रेडर्स के द्वारा ₹10000 का कैश डिस्काउंट प्राप्त हो रहा है जिसका एंट्री कैश अकाउंट क्रेडिट ₹90000, कैश डिस्काउंट अकाउंट क्रेडिट ₹10000 एवं महेश ट्रेडर्स अकाउंट ₹100000 डेबिट होगा. यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि कैश डिस्काउंट इनडायरेक्ट इनकम होगा जिसका एंट्री हम पेमेंट वाउचर में पेमेंट करते हुए करेंगे.
Journal Entry of Given Cash Discount in Tally
Example: लखन ट्रेडर्स से 1 लाख रूपये का भुगतान प्राप्त किया और 10 प्रतिशत कैश डिस्काउंट दिया.
Solution 1 –
(Voucher Entry in Receipt Voucher)
Cash account Debit – 90000
Cash Discount a/c Debit – 10000
Lakhan Traders Credit – 100000
(Received 1lakh to Lakhan Traders and Given 10000 Cash Discount)
OR
Cash Discount in Tally Solution 2 : –
Entry 1 : – (Voucher Entry in Receipt Voucher)
Cash Discount account Debit – 90000
Lakhan Traders Credit – 90000
(Received 1lakh to Lakhan Traders and Given 10000 Cash Discount)
Entry 2 : – (Voucher Entry in Journal Voucher)
Cash Discount A/c Debit – 10000
Lakhan Traders Credit – 10000
(Received 1lakh to Lakhan Traders and Given 10000 Cash Discount)
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जब हमें कैश डिस्काउंट देना होता है तो Cash Discount A/c को Debit करेंगे और जब कैश डिस्काउंट प्राप्त होगा तो हमें Cash Discount A/c को Credit करना होगा.
List of Ledgers with Under Group
- Lakhan Traders – Sundry Debitor
- Cash Discount a/c – Indirect Expenses
- Cash a/c – Cash Account (already exist in tally that why no need to create it)
Cash Discount Voucher Entry in Tally
Cash Discount in Tally उपरोक्त उदाहरण में लखन ट्रेडर्स से ₹100000 प्राप्त हो रहा है और 10% डिस्काउंट प्राप्त जिसका अमाउंट लगभग 10000 रुपए होगा, इस प्रकार के ट्रांजैक्शन का टैली में वाउचर एंट्री करने के लिए रिसिप्ट वाउचर का उपयोग किया जाता है, यहां पर लखन ट्रेडर्स अकाउंट ₹100000 से क्रेडिट होगा और ₹90000 कैश अकाउंट डेबिट होगा उसी प्रकार ₹10000 कैश डिस्काउंट क्योंकि हम हमारे ग्राहक को दे रहे हैं इसलिए वह भी डेबिट होगा और हमारे लिए इनडायरेक्ट एक्सपेंस होगा. इस प्रकार इसका एंट्री हम रिसिप्ट वाउचर में करेंगे.
Cash Discount Journal Entry in Tally कैसे करे
टैली में Cash Discount in Tally की एंट्री करने लिए सबसे पहले हमारे पास Credit Purchase, Credit Sales ट्रांसक्शन का होना अनिवार्य है नगद डिस्काउंट का टैली में एंट्री करने लिए इस निर्धारित प्रक्रिया अपनाये –
- सबसे पहले gateway of tally में जाएँ।
- अब accounts info पर जाएँ।
- ledgers create करें। (अगर पहले से बने हो तो दुबारा ना बनाये)
- अब एकाउंटिंग वाउचर का चयन करें।
- अगर आपको Payment करने पर Cash Discount प्राप्त हो रहा हो तो Payment Voucher पर ही Entry करें।
- अगर आप Payment प्राप्त कर रहे हो और Cash Discount दे रहे हो तो Receipt Voucher पर ही Entry करें।
- Ctrl + A प्रेस करके save कर ले.
दोस्तों Cash Discount Tally की जानकारी देने की कोशिश किया गया है यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते जैसे कि आपको पता है Tally में परचेज एंट्री विद जीएसटी एक महत्वपूर्ण एंट्री है जिसका सही सही होना बहुत जरूरी है. साथी आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारे जॉब पोर्टल Job Result Alert के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Read More –
- Contra Entry in Tally
- Receipt Voucher Entry in Tally
- Payment Voucher Entry in Tally
- Journal Voucher Entry in Tally
- Purchase Voucher Entry in Tally with GST
- Sales Entry in Tally with GST
- Debit Note Entry in Tally with GST
- Credit Note Entry in Tally with GST
Tally, MS Excel, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.