CG E District Registration 2023, Login, Status, जन्म, जाति, शादी, निवास, प्रमाण पत्र Download

अगर आप जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, शादी विवाह पंजीयन एवं अपने दुकान का पंजीयन करवाना चाहते हैं तो आपको यह सुविधा घर बैठे प्राप्त हो सकता है जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा cg e-district portal लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से हम छत्तीसगढ़ के सभी निवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

cg e district
Table Of Content Show

CG E-District Registration 2021

आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे हैं इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम इन सभी सुविधाओं को किस प्रकार से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, e district cg registration online, cg e district application status, cg e district login, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – जन्म, जाति, शादी, निवास, प्रमाण पत्र. लॉगइन, एप्लीकेशन स्टेटस इसके बारे में चर्चा करेंगे –

Portal का नामछत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट (CG E-District)
प्रारंभकर्ताछत्तीसगढ़ शासन
सुविधायेंजन्म, जाति, शादी, निवास, मृत्यु आदि प्रमाण पत्र
वेबसाइटedistrict.cgstate.gov.in Click here
हेल्पलाइन0771-4013758
ईमेल[email protected]
CG E-District 2021

CG E-District Portal क्या है?

CG E-District Portal क्या है? – यह पोर्टल है जिसके माध्यम से विभिन्न नागरिक सेवाएं जैसे – जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दुकान स्थापना पंजीयन, विधवा पेंशन एवं अन्य सुविधाओं को को ऑनलाइन करने के उद्देश्य से यह पोर्टल लॉन्च किया गया है.

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के संपूर्ण निवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, cg e-district पोर्टल का उपयोग करने के लिए हमें दो विकल्प मौजूद है पहला है लोक सेवा केंद्र (CSC Center) और स्वयं के द्वारा लॉगइन करके हम विभिन्न प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.

E District Portal का उद्देश्य

CG E District का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है –

  • सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता एवं सरलता लाना.
  • नागरिकों को सरलता के साथ विभिन्न सरकारी प्रमाण पत्रों उपलब्ध कराना.
  • लोक सेवा केंद्र (Common Service Center) के माध्यम से निशुल्क एवं उचित दर पर सेवाएं उपलब्ध कराना.
  • बार-बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाना.
  • भ्रष्टाचार में कमी लाना.
  • डिजिटल इंडिया (Digital India) कार्यक्रम को बढ़ावा देना.
  • ऑफलाइन प्रक्रियाओं से मुक्ति दिलाना.

सीजी e-district कार्य प्रक्रिया (Work Flow )

नागरिक –

आम नागरिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए लोक सेवा केंद्र में जाकर आदमी प्रस्तुत करेगा यह स्वयं से e district cg लॉगइन करके आवेदन प्रस्तुत कर सकता है.

चॉइस एजेंट –

नागरिक द्वारा प्रस्तुत किए हुए आवेदन पत्र को चॉइस सेंटर के माध्यम से चॉइस एजेंट उपरोक्त आवेदन पत्र को cg e district portal में संबंधित आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर सत्यापन के लिए ऑनलाइन सबमिट करता है.

सत्यापन करता

चॉइस सेंटर (Choice Center) के माध्यम से ऑनलाइन पर शुद्ध होने के बाद यह सीधे सत्यापन करता के पास पहुंच जाता है अर्थात हम जिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए हैं उससे संबंधित अधिकारी के पास यह आवेदन प्रस्तुत होता है जहां पर आवेदन को सत्यापित किया जाता है, अगर किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे वापस चॉइस सेंटर में भेज दिए जाते हैं.

अनुमोदनकर्ता –

Choice Center के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी सही से प्राप्त होने पर एवं दस्तावेज के सत्यापन होने पर संबंधित प्रमाण पत्र अधिकारी उपरोक्त प्रमाण पत्र को सत्यापित का अनुमोदन करता है.

अनुमोदित प्रमाण पत्र –

संबंधित प्रमाण पत्र अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र अनुमोदित होने के उपरांत डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) के साथ जारी कर दिया जाता है प्रमाण पत्र जारी होने के बाद आप स्वयं e district cg में जाकर आवेदन पत्र की स्थिति विकल्प के माध्यम से उपरोक्त प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप अभी जाकर आप अनुमोदित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

edistrict cg work flow
CG E District Work Process

Important Document

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. मतदाता परिचय पत्र

CG E District Registration

अगर आप लोग cg e district portal (सीजी ई डिस्टिक पोर्टल) मैं ऑनलाइन आवेदन (Online Application Apply) प्रस्तुत करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले सीजी ई डिस्टिक पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी, तो चलिए हम चलते हैं स्टेप बाय स्टेप e district cg regisration करने की संपूर्ण प्रोसेस की जानकारी प्राप्त करते हैं –

1) सबसे पहले edistrict.cgstate.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

दोस्तों आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ के सीजी ई डिस्टिक portal पर विजिट करना होगा, इसके लिए आपको edistrict.cgstate.gov.in वेबसाइट लिंक पर Clcik करना होगा, क्लिक करते ही आपको छत्तीसगढ़ ई डिस्टिक पोर्टल का Home Page दिखाई देगा जिस पर हमें लॉगिन पर क्लिक करना होगा.

2) अब Click Here for New Registration – cg e district ऑप्शन पर क्लिक करें.

जैसे हम Login विकल्प पर क्लिक करेंगे तो हमें Login Button के नीचे Click Here for New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख पा रहे हैं.

edistrict registration

3) अब सभी जानकारी को भरें.

अब हमें नागरिक पंजीयन हेतु एक ही स्क्रीन दिखाई दे रहा है जिसमें User Name, Full Name, Password, District Name, गोपनी प्रश्न, Mobile Number, Email – ID, और अपना एड्रेस भरना होगा सभी जानकारी को सही सही भरें और याद रखें अपना user name और password क्योंकि आपको इसी के माध्यम से लॉगइन करके विभिन्न प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना है और भविष्य में इसी लॉगइन आईडी पासवर्ड के माध्यम से आप अपना Certificate Download कर पाएंगे.

cg edistrict registration

4) सहेजें बटन पर क्लिक करे.

सहेजे बटन पर क्लिक करते ही आपको आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा होने का मैसेज प्राप्त होगा जिसमें हमें यूजरनेम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा जिसे हमें सुरक्षित प्रिंट करके या स्क्रीनशॉट लेकर रख लेना है.

edistrict cg signup

नोट – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको पासवर्ड रीसेट करने का विकल्प आएगा जिसमें आपको पंजीयन के समय दिए हुए पासवर्ड को डालकर पुनः नया पासवर्ड तैयार करना है.

CG E District Application form

अब हम CG E District Application form online 2021 (आवेदन पत्र) सीजी e-district पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं, जैसे कि हम अपना यूज़र id और पासवर्ड लेकर अपना आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तो चलिए चरणबद्ध रूप से हम सीजी ई डिस्ट्रिक्ट होटल पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं –

1) सबसे पहले e district cg portal – edistrict.cgstate.gov.in के website पर जाएं.

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लांच की गई cg e district portal में उपलब्ध विभिन्न सुविधाएं जैसे – जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान की स्थापना एवं लाइसेंस प्रमाण पत्र एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हमें छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा.

2) cg e district login करें.

cg e district login – ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने हेतु सबसे पहले हमें ई डिस्टिक सीजी पोर्टल पर जाकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही हमारे सामने लॉगइन पेज कॉलस्क्रीन दिखाई देगा जिसमें हमें अपना पूर्व में बनाया गया यूज़र आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें.

cg e district login

3) मेरी सेवाएं सेक्शन चयन करें.

जैसे ही हम छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल पर लॉगइन करते हैं तो सबसे पहले हमें लॉगइन होने के बाद होम पेज दिखाई देगा जिसमें हमें अपना यूजर नेम के साथ-साथ मेरी सेवाएं का सेक्शन दिखाई देगा जहां पर हमें सभी सेवाएं देखें कविकल प्राप्त होगा जिसे क्लिक करते ही हमारे सामने लगभग 80 प्रकार के प्रमाण पत्र सेवाओं की सूची दिखाई देगा जिसमें से हमें अपनी आवश्यकतानुसार सेवा या प्रमाण पत्र का चयन करना चाहिए.

cg e district service list

4) सेवा (Service) का चयन करें.

अब यहां पर हमें विभिन्न प्रकार के सेवाओं का सूची दिखाई दे रहा है जिसमें सेवा का नाम, सेवा का प्रवर्ग, सेवा का स्तर अर्थात सेवा की समय अवधि और ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु विकल्प दिया गया है.

उदाहरण के लिए हम आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनाने हेतु Online Application form भरके देखेंगे एवं इसे संपूर्ण रूप से भरकर छत्तीसगढ़ e-district portal में जमा करेंगे.

e district cg  service list

5) आय प्रमाण पत्र या अन्य सेवा का चयन करें.

दोस्तों यहां पर हम उदाहरण के रूप में आय प्रमाण पत्र सेवा का चयन किए हैं, आय प्रमाण पत्र फूल संबंधित विभाग के माध्यम से 15 दिवस के अंतर्गत कार्य अवधि में प्राप्त हो सकेगा.

cg e-district certificate

5) ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.

अपनी आवश्यकतानुसार सेवाओं का चयन करने के बाद आपको उसी के सामने बने हुए ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर click करना होगा, क्लिक करते ही आपको संबंधित प्रमाण पत्र हेतु सहायक दस्तावेजों की सूची एवं दिशा निर्देश प्राप्त होगा जिसे हमें भली-भांति पढ़कर एवं शहर दस्तावेजों को तैयार करके रखना चाहिए जिससे हमें आवश्यकता पड़ने पर सीजी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

income certificate cg e district

6) आगे बटन पर क्लिक करें.

अब हमें आगे बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही हम इस यह बटन पर क्लिक करते ही हमारे सामने आवेदक की बुनियादी जानकारी भरने हेतु स्क्रीन दिखाई देगा, जिसमें हमेशा सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, हितग्राही का नाम, ईमेल आईडी, कार्यालय का चयन करना होगा यह करने के बाद हमें जमा बटन पर क्लिक करना होगा.

income certificate application cg e district

7) अब हितग्राही की जानकारी भरें.

अब हमारे सामने हितग्राही की जानकारी भरने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत होगा जिसमें हमें हितग्राही की जानकारी संपूर्ण रुप से भरना है यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जहां पर लाल रंग का स्टार लगा हुआ है उन सभी जानकारी को भरना अनिवार्य है, भरे गए सभी जानकारी को भरने के बाद अंत में आपको सहेजें और पूर्वावलोकन बटन को क्लिक करना, क्लिक करते ही आप की जानकारी सुरक्षित हो जाएगा.

income certificate application cg e district

8) DigiLocker से डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

अब हमें सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद डॉक्यूमेंट Upload करना होगा अर्थात प्रमाण पत्र के लिए साक्ष्य के रूप में सभी आवश्यक दस्तावेज हमें अपलोड करने की आवश्यकता होगा जैसे ही हम एस सेक्शन में आएंगे तो हमें दस्तावेज का नाम दिखाई देगा जिसे हमें डिजिटल लॉकर के माध्यम से अपलोड करना होगा.

सभी दस्तावेजों को डिजिटल लॉकर के माध्यम से अपलोड करने के बाद अनुलग्नक सहेजें बटन को क्लिक करें, क्लिक करते ही सभी वह दस्तावेज cg e-district portal में अपलोड हो जाएगा.

cg e district document upload

9 ) cg e district application form जमा करें बटन को क्लिक करें.

संपूर्ण जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद हमें अंत में हमारे द्वारा भरे गए जानकारी और अपलोड किए गए वह दस्तावेजों की जानकारी हमें सभी एक साथ दिखाई देगा, अब हमें सभी जानकारी को चेक करना है चेक करने के बाद अगर कोई त्रुटि होने पर उसे सुधारा जा सकता है और यदि सभी जानकारी सही-सही भरा हुआ है तो नीचे की और आते ही हमें घोषणा पत्र दिखाई देगा जिसे हमें पढ़कर आवेदन जमा करने के लिए हां चेक करें चेक बॉक्स में क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद अब अंत में जमा करें बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही हमारा आवेदन सीजी e-district पोर्टल पर जमा हो जाएगा.

cg e district submit application

10 ) पावती प्रिंट करें.

chhattisgarh e district receipt

अब हमें संपूर्ण रूप से जमा करने के बाद हमारे आवेदन पत्र का आवेदन संदर्भ क्रमांक प्राप्त हो जाएगा जैसे कि आप मुझे देख पा रहे हैं इस प्रकार से हमें जमा होने के बाद जानकारी प्राप्त होगा जिसे प्रिंट करने पर पावती के रूप में प्राप्त होगा, जिसे हमें संभाल कर रखना होगा क्योंकि भविष्य में इसी के माध्यम से हम अपना आवेदन की स्थिति और सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र ऑनलाइन सीजी e-district पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.

CG e District Login

जैसा कि हम सबको पता है की छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी डिजिटल प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ e-district p`ortal` है जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के निवासियों को छत्तीसगढ़ सरकार के सेवाओं को सीधे नागरिकों नागरिकों तक पहुंचाने हेतु प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए हमें ऑनलाइन इस पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत करना होता है अतः हमें सबसे पहले लॉगिन करने की आवश्यकता होती है तभी हम अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ ई डिस्टिक पोर्टल में हमें लोक सेवा केंद्र लॉगइन, शासकीय लॉगइन और नागरिकों को लोगिन करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के निवासियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त हो पाता है.

CG e District Login
CG e District Login

लोक सेवा केंद्र (CSC login)

लोक सेवा केंद्र छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आपको लोक सेवा केंद्र आपके नजदीकी तहसील, कार्यालय नगर निगम, नगर पालिका एवं अन्य स्थानों पर आपको मिल जाएगा, लोक सेवा केंद्र को इंग्लिश में हम Comman Service Center (कॉमन सर्विस सेंटर) के नाम से भी जानते हैं यहां पर जाकर भी हम ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं इनके लिए इन्हें e-district मैनेजर के माध्यम से लॉगइन आईडी प्राप्त हुआ रहता है जिनके माध्यम से भी है लॉगइन करके छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.

शासकीय (Govt. login)

इस विकल्प के माध्यम से शासकीय विभागों के द्वारा लॉगिन किया जाता है अर्थात जब हम ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रकार के शासकीय सेवाएं एवं अन्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हैं तो वह इंसास के विभागों में जमा होता है और यह शासकीय विभाग लॉगइन करके हमारे आवेदन को स्वीकृत औरा स्वीकृत करते हैं.

नागरिक (Citizen login)

नागरिक लॉगइन यह हमारे लिए सबसे अत्यंत महत्वपूर्ण है और आपको ऊपर बताया गया है कि आप अपना छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल में किस प्रकार से लॉगिन कर सकते हैं जैसे कि आप सबको ऊपर पढ़ चुके हैं कि सबसे पहले हमें रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके उपरांत ही हम लॉगइन कर पाएंगे.

CG E District Application Status

CG E District Application Status – छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल में आवेदन जमा करने के बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जानने हेतु आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं को चरणबद्ध रूप से करने होंगे –

  • सबसे पहले हमें सीजी e-district पोर्टल edistrict.cgstate.gov.in पर जाना होगा.
  • अब हमें आवेदन की स्थिति देखे विकल्प पर क्लिक करना है जो कि आपको सबसे ऊपर पोर्टल के होम पेज पर मिल जाएगा.
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको आवेदन की स्थिति जांच करें सेक्शन दिखाई देगा.
  • अब हमें आवेदन की स्थिति जांच करें विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब हमें लगभग 16 अंकों का आवेदन संदर्भ क्रमांक अंकित करना है.
  • आवेदन संदर्भ क्रमांक अंकित करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको आप की आवेदन की स्थिति की जानकारी मिल जाएगा और आप यहीं से अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं, अगर किसी प्रकार का त्रुटि होने पर आपको आवेदन निरस्त की सूचना भी आपको यहां से प्राप्त हो जाएगा और आप उस त्रुटि को सुधार कर पुनः आवेदन को जमा कर सकते हैं.
CG E District Application Status
CG E District Application Status

CG E-District Service 2021

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को दिया जा रहा है जिससे कि वे आसानी से घर बैठे आवेदन पत्र प्रस्तुत करके ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करें जिससे यह लाभ और है कि लोग कम समय में अपना आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर पा रहे हैं तो आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ शासन के cg e district 2021 के माध्यम से हम किन प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.

CG E-District Service 2021
CG E-District Service 2021

प्रमाण पत्र सेवाये (Certificate Services)

छत्तीसगढ़ ई डिस्टिक पोर्टल (cg e district ) में हमें निम्नलिखित 27 प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु विकल्प उपलब्ध है –

क्रमॉकसेवा का नाम सेवा पूरा होने की अवधि
1Forest -Registration of Wood30 दिनविवरण
2Sericulture – aid under Mulberry plantation15 दिनविवरण
3अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए आवेदन15 दिनसहायक दस्तावेज
4अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र30 दिनसहायक दस्तावेज
5अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र30 दिनसहायक दस्तावेज
6अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन15 दिनसहायक दस्तावेज
7अस्थायी फटाका लाइसेंस21 दिनसहायक दस्तावेज
8आय प्रमाण पत्र15 दिनसहायक दस्तावेज
9ई-कोर्ट – केस पंजीकरण15 दिनसहायक दस्तावेज
10चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार15 दिनसहायक दस्तावेज
11चॉइस जन्म सुधार7 दिनसहायक दस्तावेज
12चॉइस मृत्यु सुधार7 दिनसहायक दस्तावेज
13छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन15 दिनसहायक दस्तावेज
14छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन नवनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन15 दिनसहायक दस्तावेज
15छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑइल ( अनुज्ञापन तथा नियंत्रण ) आदेश 1980 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन.15 दिनसहायक दस्तावेज
16जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र7 दिनसहायक दस्तावेज
17पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ सी75 दिनसहायक दस्तावेज
18मूल निवासी प्रमाण पत्र15 दिनसहायक दस्तावेज
19मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र7 दिनसहायक दस्तावेज
20मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार15 दिनसहायक दस्तावेज
21राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार प्रतिस्पर्था में सम्मिलित होने बाबत आवेदन पत्र15 दिनसहायक दस्तावेज
22वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र45 दिनसहायक दस्तावेज
23विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र15 दिनसहायक दस्तावेज
24विस्फोटक सामाग्री विक्रय ,परिवहन एवं निर्माण हेतु एन ओ सी75 दिनसहायक दस्तावेज
25सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत सिनेमा लाइसेंस75 दिनसहायक दस्तावेज
26स्थानांतरण प्रमाणपत्र सरकारी स्कूल के लिए15 दिनसहायक दस्तावेज
27स्थायी फटाका लाइसेंस30 दिनसहायक दस्तावेज
प्रमाण पत्र सेवाये (Certificate Services)

अनुज्ञप्ति सेवाये (Licence Releted Services)

क्रमॉकसेवा का नामसेवा पूरा होने की अवधि
1Agriculture-Fertilizer License2 Weekसहायक दस्तावेज
2Ayush – Permanent Registration Form3 Weekसहायक दस्तावेज
3Horticulture – New Seed License30 दिनसहायक दस्तावेज
4कीटनाशक लाइसेंस2 Weekसहायक दस्तावेज
5खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतु पंजीकरण)15 दिनसहायक दस्तावेज
6दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु15 दिनसहायक दस्तावेज
7नए किस्म के बीज लाइसेंस को शामिल करना30 दिनसहायक दस्तावेज
8बीज लाइसेंस का नवीकरण30 दिनसहायक दस्तावेज
9वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन30 दिनसहायक दस्तावेज
10व्यापार हेतु अनुज्ञप्ति15 दिनसहायक दस्तावेज
11स्थापित सॉमिल को चलाने के लिए मंजूरी लाइसेंस के लिए आवेदन30 दिनसहायक दस्तावेज
12होटल व्यापार अनुज्ञप्ति15 दिनसहायक दस्तावेज
अनुज्ञप्ति सेवाये (Licence Releted Services)

राजस्व सेवायें (Revenue Services)

क्रमॉकसेवा का नामसेवा पूरा होने की अवधि
1छत्तीसगढ़ केरोसिन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश 1979 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन15 दिनसहायक दस्तावेज
215 दिन15 दिनसहायक दस्तावेज
3न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय)15 दिनसहायक दस्तावेज
4प्रकरण सूची (राजस्व न्यायालय)7 दिनसहायक दस्तावेज
5भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु15 दिनसहायक दस्तावेज
6राजस्व सेवाएँ (5 लाख से 25 लाख तक)90 दिनसहायक दस्तावेज
7राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित RBC 6(4) – राहत सहायता (प्राकृतिक आपदा)90 दिनसहायक दस्तावेज
8राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित किसान किताब हेतु)90 दिनसहायक दस्तावेज
9राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित नामान्तरण हेतु )90 दिनसहायक दस्तावेज
10राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित सीमांकन हेतु)90 दिनसहायक दस्तावेज
11राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा अनापत्ति प्रमाण हेतु)90 दिनसहायक दस्तावेज
12राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नवीनीकरण हेतु )90 दिनसहायक दस्तावेज
13राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नामांतरण हेतु )90 दिनसहायक दस्तावेज
14राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा सीमांकन हेतु )90 दिनसहायक दस्तावेज
15राजस्व सेवाएँ (शोध्य क्षमता 5 लाख से कम)90 दिनसहायक दस्तावेज
16लॉकडाउन से छुट का आवेदन पत्र (वैवाहिक कार्यक्रम हेतु )3 दिनसहायक दस्तावेज
17संघ / संस्थानों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता15 दिनसहायक दस्तावेज
राजस्व सेवायें (Revenue Services)

CG E District Wise Contact Details

S.N.District Namee District Manager NameEmail-idMobile Number
1BalodIndrajeet sen[email protected]9424291614
2Baloda BazarSandeep Sahu[email protected]/[email protected] 
3BalrampurDeweshwar[email protected]9977913733
4BasterRakesh bhatt[email protected]/ [email protected]7587411642/7000484070
5BemetaraMahendra Verma[email protected]9009994294
6BijapurAshish Verma[email protected]9406246008 / 9179586858
7BilaspurAaftab[email protected]7869113311
8DantewadaShantanu Shukla[email protected]8770478516
9DhamtariShabir hussain[email protected]9098088496
10DurgShruti Agrawal[email protected]9425574461
11GariyabandMithilesh Dewangan[email protected]9770458900
12Jangir ChampaSunil Sahu[email protected]7828990065/8770952321
13JashpurNeelankar Basu[email protected]9806043351/9407968994
14KabeerdhamDevesh[email protected]8770462334
15KankerGhanshyam Singh Sahu[email protected]9098547918
16KondagaonNarayan Devnath[email protected]9009947844
17KorbaShikha Singh Thakur [email protected]/ [email protected]7828183048
18KoreaRakesh Kumar[email protected]9754496619
19MahasamundBhupendra Ambilkar[email protected]9926848008
20MungeliSonam Tiwari[email protected]7869727233
21NarayanpurKamran Khan[email protected]9406422774
22RaigarhAnupendra Pradhan[email protected]7770800709
23RaipurKirti Sharma[email protected]7000669050
24RajnangaonSaurabh Mishra[email protected]8966013333/8349991295
25SargujaVaibhav singh[email protected]9039709495
26SukmaMohammed shahid[email protected]9406076086
27SurajpurVineet Kumar Sahu[email protected]7898687877
Source – https://edistrict.cgstate.gov.in/PACE/resources/newEdist/eDM%20Details.xlsx

लोक सेवा केंद्र क्या है?

लोक सेवा केंद्र जिसे हम अंग्रेजी में कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से जानते हैं, यह एक शासकीय सर्विस सेंटर है जहां पर हम जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं दुकान स्थापना प्रमाण पत्र, दुकान लाइसेंस प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं अन्य सरकारी सेवाएं प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं इसके लिए हमें एक निर्धारित शुल्क चुकाना होता है और हमें यह दस्तावेज 7 दिवस से लेकर 30 दिवस तक ऑनलाइन डिजिटल रूप में प्राप्त हो जाता है.
इसके लिए हमें किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है केवल हमें लोक सेवा केंद्र में ही जाकर आवेदन प्रस्तुत करना होगा और आवेदन हमारे कंप्यूटर सिस्टम या मोबाइल के माध्यम से डाउनलोड घर बैठे कर सकते हैं.
लोक सेवा केंद्र (CSC) छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय कार्यालयों से जुड़कर कार्य करता है और या छत्तीसगढ़ के सभी ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध है.

CG e-District Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन के edistrict.cgstate.gov.in पर पर विजिट करना होगा,
> इसके बाद हमें सबसे पहले लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें,
> क्लिक करते ही हमें रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा जिसका चुनाव करें.
>अब सभी जानकारी को सही-सही भरे और आईडी पासवर्ड जनरेट करें.
>इस प्रकार से हम छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल में प्रमाण पत्र कितने दिनों में प्राप्त होता है?

सीजी e-district पोर्टल जो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लाया गया है जिसमें आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि से कम से कम 7 दिन और अधिकतम 30 दिनों तक आपको सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकता है, इसके अलावा सभी अन्य प्रमाण पत्रों के लिए अलग-अलग कार्य अवधि निर्धारित किया गया है अधिक जानकारी के लिए आप पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें या edistrict.cgstate.gov.in पर विजिट करें.

ये भी पढ़े छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजनायें-

Livelihood College Raipur Chhattisgarh

दोस्तों आपको यह cg e-district portal जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

Leave a Comment