CG ITI Admission 2023 : आईटीआई एक शिक्षण संस्थान है जहा पर विभिन प्रकार के technical और non technical कोर्स उपलब्ध होते है आईटीआई भारत सरकार के Technical Education and Employment विभाग द्वारा संचालित किया जाता है,

CG ITI Admission 2023
CG ITI Admission 2023 Date | |
Webiste | cgiti.cgstate.gov.in |
Fee | ST, SC – Rs 40 OBC & Others – 50 |
Online Application Link | slcm.cgstate.gov.in |
Download ITI Vivaranika 2023 pdf | Download CG ITI Prospectus |
CG ITI Admission 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन करें.
- अब नया पंजीकरण में अपना नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड तैयार करें.
- Captcha भरे.
- मैंने पंजीयन के पूर्व उपलब्ध सीट की जानकारी सुनिश्चित कर ली है पर मार्क करें.
- Get OTP पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इस प्रकार आपका छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2023 में आपका पंजीयन हो जाएगा इसके उपरांत आपको लॉगइन करना होगा.
CG ITI Admission 2023 के लिए हेतु उपलब्ध Course

आईटीआई शिक्षण संस्थान पुरे भारत में कोर्स संचालित किया जाता है

ITI क्या है और आईटीआई (Industrial Training Institute) कैसे करें ?
ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) भारत में माध्यमिक स्कूल की तरह हैं जो प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET डीजीइटी), भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बनाया गया है ।
ITI का स्थापाना वर्ष 1950 में किया गया था जिसे भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है

ITI का full form क्या है
ITI का full form या नाम – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान / Industrial Training Institute
ITI में होने वाले कोर्स के प्रकार
- इंजीनियरिंग ( technical )
- नॉन इंजीनियरिंग (non technical)
आईटीआई में एडमिशन के लिए योग्यता
- आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए हमें कम से कम दसवी या बारहवी (10th और 12th) पास होना अनिवार्य है
- उम्र – 14 वर्ष से कम नही होना चाहिए अधिकतम का कोई बंधन नही है
अनिवार्य दस्तावेज़
ITI में एडमिशन / भर्ती लेने के लिए आपको अपने नजदीकी आईटीआई शिक्षण संस्थान में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करे और उनके साथ निमंलिखित दस्तावेज संलग्न करे –
- 10th / 12th प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- ट्रान्सफर सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
कोर्स की अवधि
आईटीआई में होने वाले ट्रेड कोर्से की अवधि अलग अलग है क्योकि बहोत सारे कोर्से 6 माह, 1 वर्ष और 2 वर्ष में में बटे हुए है
- 6 माह से लेकर 2 तक का हो सकता है
फीस / शुल्क विवरण
आईटीआई में शुल्क ग्रामीण और शहरी झेत्रो में अलग अलग होती है इसके अतिरिक्त technical और non technical ट्रेड्स की फीस में difference होता है।
ITI कोर्स के लाभ
- आईटीआई Job बेस्ड कोर्स है
- कोर्स करने के बाद नौकरी लगने के संभावना बहुत अधिक होता है
- स्वरोजगार के अवसर बढ़ जाता है क्योकि आईटीआई में पूरा प्रैक्टिकल के माध्यम से शिखया जाता है |
- इस कोर्स 8th, 10th और 12th के स्टूडेंट कर सकते है |
- एडमिशन फीस कम रहता है .
- iti करने के बाद डिप्लोमा द्मेंवितीय वर्ष एडमिशन आसानी से ले सकते है |
आईटीआई कोर्स का ऑनलाइन फॉर्म
आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी होता है | राज्य के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |
आवेदक को आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क –
अन ुसूचित जाति, जन जाति के आवदेक को पोर्ट ल पर रजिस्ट्र ेशन शुल्क रूपये 40/- देना होगा।
पिछडा वर्ग एव ं सामान्य वर्ग के आवदेक को पोर्ट ल पर रजिस्ट्रेशन श ुल्क रूपय े 50/- द ेना होगा।
आईटीआई कोर्स का ऑनलाइन फॉर्म छत्तीसगढ़
https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/
उदहारण के लिए छत्तीसगढ़ का ओफिसाल वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in
चयन प्रक्रिया
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट
- प्रवेश परीक्षा
- मेरिट लिस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
कोर्स ट्रेड की सूची
2 Years Program ( Engineering Programme)
01. Architectural Draughtsman
02. Draughtsman (Civil)
03. Draughtsman (Mechanical)
04. Electrician
05. Electronic Mechanic
06. Fitter
07. Information Technology
08. Information Communication
Technology System
Maintenance
09. Instrument Mechanic
10. Machinist (Grinder)
11. Machinist
12. Mechanic (Refrigeration and
Air- Conditioner)
13. Mechanic (Motor Vehicle)
14. Mechanic Computer
Hardware
15. Mechanic Mechatronics
16. Painter General
17. Surveyor
18. Turner
19. Wireman
1 Years Program ( Engineering Programme)
01. Carpenter
02. Foundry man
03. Interior Design and Decoration
04. Mechanic (Diesel)
05. Mechanic (Tractor)
06. Mechanic Auto Electrical and
Electronics
07. Mason (Building Constructor)
08. Plumber
9. Sheet Metal Worker
10. Welder (fabrication & fitting)
11. Welder
12. Welder (GMAW & GTAW)
13. Welder (Pipe)
14. Welder (Welding & Inspection)
15. Solar Technician (Electrical)
1 Years Program (Non – Engineering Programme)
01. Computer Hardware &
Network Maintenance
02. Computer Operator and
Programming Assistant
03. Dress Making
04. Fashion Design and Technology
05. Hospital House Keeping
06. IoT Technician (Smart Agricalture)
07. IoT Technician (Smart Helthcare)
08. Physiotherapy Technicion
09. Secretarial Practice (English)
10. Sewing Technology
11. Stenographer Secretarial
Assistant (English)
12. Stenographer Secretarial
Assistant (Hindi)
13. Multimedia Animation and Special
Effects
Six Month Program ( Engineering Programme)
1. Driver cum mechanic
2. Smartphone Technician cum App
tester
भवन रखरखाव, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, खुदाई ऑपरेटर (खनन), मैकेनिक मरम्मत और टू व्हीलर के रखरखाव, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, सैनिटरी हार्डवेयर फिटर, वास्तु सहायक, बढ़ई, घरेलू चित्रकार, फाउंड्री मैन टेक्नीशियन, गोल्ड स्मिथ, औद्योगिक चित्रकार इंटीरियर सजावट और डिजाइनिंग, मरीन इंजन फिटर, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रकेटर).
भारी वाहनों की मैकेनिक मरम्मत और रखरखाव, हल्के वाहनों की मैकेनिक मरम्मत और रखरखाव, मैकेनिक डीजल इंजन, मैकेनिक (ट्रैक्टर), मैकेनिक संचार उपकरण रखरखाव, मैकेनिक लेंस या चश्मे पीसने, फिजियोथेरेपी तकनीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, प्लम्बर, पंप ऑपरेटर-सह-मैकेनिक, रबर तकनीशियन, शीट मेटल वर्कर, स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर, स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट).
ड्राफ्ट्समैन (सिविल), ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), बिजली, इलेक्ट्रोप्लेटर, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट), सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव, प्रयोगशाला सहायक (रासायनिक संयंत्र), लिफ्ट और एस्केलेटर मैकेनिक, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट, ग्राइंडर), रखरखाव मैकेनिक (केमिकल प्लांट), मरीन फिटर, मैकेनिक माइनिंग मशीनरी, मैकेनिक कृषि मशीनरी, मैकेनिक कंप्यूटर , र्डवेयर
मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण.
मैकेनिक-सह-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स संचार प्रणाली, मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक मशीन उपकरण रखरखाव, मैकेनिक मेकाट्रोनिक, मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर), मैकेनिक (रेडियो और टीवी), ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल्स, पेंटर जनरल, रेडियोलॉजी तकनीशियन.
कताई, तकनीशियन, सर्वेक्षक, टेक्सटाइल मेकाट्रोनिक्स, टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टेक्नीशियन, टूल एंड डाई मेकर (डाई एंड मोल्ड्स), टूल एंड डाई मेकर (प्रेस टूल्स, जिग्स एंड फिक्स्चर), टर्नर, वेसल नेविगेटर, बुनाई तकनीशियन, वायर मैन, केबिन या रूम अटेंडेंट, कंप्यूटर एडेड कढ़ाई और डिजाइनिंग, कॉर्पोरेट हाउस कीपिंग, परामर्श कौशल, क्रेच प्रबंधन, चालक सह मैकेनिक (लाइट मोटर वाहन), डाटा एंट्री ऑपरेटर
घरेलू हाउस कीपिंग.
इवेंट मैनेजमेंट असिस्टेंट, फायरब्रिगेड, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, अस्पताल कचरा प्रबंधन, संस्था हाउस कीपिंग, बीमा एजेंट, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, नेटवर्क तकनीशियन, वृद्धावस्था देखभाल सहायक, पैरा लीगल असिस्टेंट या मुंशी, प्रारंभिक विद्यालय प्रबंधन (सहायक), स्पा थेरेपी, पर्यटक गाइड, बेकर और कन्फेक्शनर, गन्ना विलो और बांस कार्यकर्ता, खानपान और आतिथ्य सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, शिल्पकार खाद्य उत्पादन (सामान्य).
शिल्पकार खाद्य उत्पादन (शाकाहारी) कटिंग और सिलाई, डेयरी, डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर, डिजिटल फोटोग्राफर, ड्रेस मेकिंग, सतह आभूषण तकनीक (कढ़ाई), फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी, वित्त कार्यकारी, फायर टेक्नोलॉजी, फूलों की खेती और भूनिर्माण, फुटवियर मेकर, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक
बागवानी
अस्पताल हाउस कीपिंग
मानव संसाधन कार्यकारी
लेदर गुड्स मेकर
लिथो ऑफसेट मशीन मिंदर
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
मल्टीमीडिया एनीमेशन और विशेष प्रभाव
कार्यालय सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर
फोटोग्राफर
प्लेट मेकर सह इम्पोस्टर
फल और सब्जियों का संरक्षण
प्रोसेस कैमरामैन
सचिवाला अभ्यास (अंग्रेजी)
स्टेनोग्राफर और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी)
स्टेनोग्राफर और सचिवीय वक्तृत्व उपकरण तकनीशियन
आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैनशिप
रिसोर्स पर्सन
ड्राइंग/गणित
वेब डिजाइनिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स
एग्रो प्रोसेसिंग
खाद्य पेय
खाद्य पदार्थ और सब्जी प्रसंस्करण
सूचना प्रौद्योगिकी
कला की शर्तें
बुनियादी सुरक्षा और शॉपफ्लोर सुरक्षा
यात्रा और पर्यटन
छत्तीसगढ़ के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संस्थान आजीविका महाविद्यालयों (Livelihood Colleges ) की सूची
छत्तीसगढ़ के निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी इस प्रकार है
- Baroda RSETI (BSVS) Dhamtari
- Baroda RSETI (BSVS) Durg
- Baroda RSETI (BSVS) Mahasamund
- Baroda RSETI (BSVS) Raipur
- Baroda RSETI (BSVS) Rajnandgaon
आपको CG ITI Admission 2023 यह जानकारी कैसे लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.