cg khadya छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के नागरिकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह विभाग निरंतर कार्यरत है, cg khadya vibhag के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन ने लगातार लोगों को खाद्य संबंधित सुविधा और सुरक्षा दोनों प्रकार प्रदान कर रहा है. आज हम छत्तीसगढ़ शासन के cg khadya vibhag, CG Ration Card List 2023, CG Khadya janbhagidari के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.
CG Khadya : CG Ration Card List 2022 Application Form PDF Download
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र प्रारूप – 1 | Download Application Form |
राशन कार्ड नाम जुडवाने के लिए आवेदन पत्र प्रारूप – 2 | Download Application Form |
राशन कार्ड नाम हटवाने के लिए आवेदन पत्र प्रारूप -3 | Download Application Form |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र डाउनलोड pdf | Download Application Form |
CG Ration Card Releted All forms | Download Application Form |
छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संचालित एवं देखरेख किया जा रहा है।
CG Khadya CG Ration Card List 2023
CG Khadya Vibhag 2023 | छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा |
CG khadya मंत्री | Shri Amarjeet Bhagat |
विभाग का नाम | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन |
हितग्राही | छत्तीसगढ़ के मूल निवासी |
पता | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, संरक्षण विभाग, ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर (छ.ग.) |
फ़ोन नंबर | 0771-2511974 और अन्य विभागीय फ़ोन नंबर |
वेबसाइट | khadya.cg.nic.in |
ईमेल | [email protected] |
CG Khadya Ration Card List 2023 @ Khadya.cg.nic.in

CG Khadya Vibhag खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ संपूर्ण छत्तीसगढ़ के खाद्य विभाग को नियंत्रित और प्रबंधित करती है, छत्तीसगढ़ के संपूर्ण खाद्य विभागों में समन्वय स्थापित करना और सभी विभागों के अंतर्गत कार्यों के गुणवत्ता और कार्यों का उचित प्रबंधन करना छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का कार्य है। जिसमें योजना को सही तरीके से संचालन करना और यह आम आदमी तक इस योजना का लाभ सही तरीके से पहुंचे इस अभी का प्रबंधन CG Khadya Vibhag द्वारा किया जाता है।
विज़न (Vision) – CG Khadya
छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों के लिए खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना इनका मुख्य विजन है।
मिशन (Mission) –
cg khadya vibhag एक मिशन के तहत कार्य कर रहा है जिसमें भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का छत्तीसगढ़ किसानों से क्राय करना भंडारण करना एवं निराकरण करना साथी साथ खाद्यान्नों के उचित तरीके से रखरखाव करना एवं समुचित साधनों के माध्यम से खाद्यान्नों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
इस विभाग की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से विशेष रूप से कमजोर वर्ग और जरूरतमंदों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है जैसे आयोडीन युक्त नमक चना शक्कर इत्यादि।
उद्देश्य – CG Khadya
- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 का उचित रूप से क्रियान्वित करना है।
- धान और मक्का के खरीद के माध्यम से समर्थन मूल्य का प्रचलन करना।
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाना.
- Warehousing क्षेत्र का विकास करना।
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार करना।
- उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करना।

cg khadya nic in
cg khadya nic in यह cg khadya vibhag का ऑफिसियल website है जिसके माध्यम से पुरे योजना प्रोजेक्ट प्रबंधन किया जाता है, cg khadya nic in, khadya cg nic में आप जाकर खाद्य विभाग की सम्पूर्ण जनकारी प्राप्त कर सकते है.
CG Khadya Janbhagidari
cg khadya janbhagidari खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन का अधिकारिक website है जिसके माध्यम से हम विभिन्न के जानकारी और रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है, cg khadya जनभागीदारी के माध्यम से हम cg ration card की जनकारी, 2020-21 की धान खरीदी की जानकारी, राशनकार्ड की जानकारी, कोर पी डी एस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली : उ.मु.दुकान, पी.डी.एस. : आबंटन , प्रदाय एवं वितरण, अधिसूचनायें एवं शासन आदेश, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ हम शिकायत / सुझाव भी cg khadya janbhagidari की वेबसाइट के माध्यम से दे सकते है.

Ration Card CG (राशन कार्ड) 2023 – CG Khadya
छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 के मुख्य प्रावधान
- राशनकार्ड अन्त्योदय परिवारों, प्राथमिकता वाले गरीब परिवारों एवं सामान्य परिवारों को जारी होगा।
- राशनकार्ड परिवार की महिला मुखिया के नाम पर जारी होगा।
- मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के हितग्राहियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार
पूर्व में जारी राशनकार्ड यथावत् बने रहेंगे। - छ: माह से छः वर्ष तक की आयु के बच्चों को स्थानीय आंगनबाड़ी के माध्यम से आयु अनुसार निःशुल्क
भोजन का अधिकार। - छ: वर्ष से चौदह वर्ष तक के आयु समूह के बच्चों को शाला में निःशुल्क मध्यान्ह भोजन का अधिकार ।
- राशन प्राप्त करने की सेवा छत्तीसगढ़ लोक सेला गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत सेवा के
शामिल।
राशन कार्ड क्या है?
राशन कार्ड क्या है – राशन कार्ड एक खाद्य अधिकार पुस्तिका है, जिसके माध्यम से लोगो को राज्य सरकार द्वारा कम कीमत में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया जाता है. राशन कार्ड के माध्यम से चावल, दाल, शक्कर, चना, केरोसिन, आयोडीन नमक और अन्य खाद्यान सामग्री दिया जाता है, इसके लिए प्रत्येक गाँव और वार्डो में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जाता है. जिसके माध्यम लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है.

राशन कार्ड के प्रकार
- BPL (Below Poverty Line)
- APL (Above Poverty Line)
- अन्त्योदय राशन कार्ड
BPL राशन कार्ड क्या है?
BPL राशन कार्ड क्या है – BPL का पूरा नाम Below Poverty Line, हिंदी में गरीबी रेखा से नीचे होता है, यह एक प्राथमिकता प्राप्त वर्ग के लिए होता है अर्थात् वे लोग जो गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करते है, उन्हें बीपीएल BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है.
प्राथमिक राशन कार्ड क्या है?
BPL राशन कार्ड को ही प्राथमिक राशन कार्ड कहा जाता है.

BPL राशन कार्ड – प्राथमिकता वाले परिवार में कौन शामिल होगा CG Khadya
- भूमिहीन कृषि मजदूरों के समस्त परिवार ।
- ढाई एकड़ तक भूमिधारक सीमांत कृषक एवं पांच एकड़ तक भूमिधारक लघु कृषकों के समस्त परिवार।
- समस्त परिवार जिसके मुखिया असंगठित श्रमकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अंतर्गत असंगठित श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं।
- समस्त परिवार, जिसके मुखिया भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन का विनियमन एवं सेवा की शर्ते) अधिनियम, 1996 के अंतर्गत निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत है।
प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी को क्या मिलेगा – राशन सामग्री मासिक पात्रता
- चावल –1 सदस्य- 10 किलो 1 रूपए प्रति किलो , 2 सदस्य-20 किलो , 3 से 5 सदस्य-35 किलो , 5 से अधिक सदस्य-7 किलो प्रति सम्स्य.
- नमक अनुसूचित क्षेत्र में 2 किलो निःशुल्क, गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1 किलो.
- चना – समस्त अनुसूचित क्षेत्र एवं 5 रूपये प्रति किलो, माडा पाकेट में 2 किलो.
उपरोक्त राशन सामग्री के अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित अन्य आवश्यक वस्तुएं यथा-शक्कर एवं केरोसिन पात्रतानुसार प्राप्त होगी।
APL राशन कार्ड क्या है?
APL राशन कार्ड क्या है – APL का पूरा नाम Above Poverty Line, हिंदी में गरीबी रेखा से उपर होता है, यह एक प्राथमिकता प्राप्त वर्ग के उपर वर्ग के लिए होता है अर्थात् वे लोग जो गरीबी रेखा के उपर जीवन यापन करते है, उन्हें एपीएल APL राशन कार्ड जारी किया जाता है.
अन्त्योदय राशन कार्ड क्या है?
अन्त्योदय राशन कार्ड – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012
के अंतर्गत अंत्योदय परिवार हेतु राशनकार्ड (खाद्य अधिकार पुस्तिका) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया जाता है.
छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 के मुख्य प्रावधान
- राशनकार्ड अन्त्योदय परिवारों, प्राथमिकता वाले गरीब परिवारों एवं सामान्य परिवारों को जारी होगा।
- राशनकार्ड परिवार की महिला मुखिया के नाम पर जारी होगा।
- मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के हितग्राहियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार पूर्व में जारी राशनकार्ड यथावत् बने रहेंगे।
- छ: माह से छः वर्ष तक की आयु के बच्चों को स्थानीय आंगनबाड़ी के माध्यम से आयु अनुसार निःशुल्क भोजन का अधिकार।
- छ: वर्ष से चौदह वर्ष तक के आयु समूह के बच्चों को शाला में निःशुल्क मध्यान्ह भोजन का अधिकार ।
- राशन प्राप्त करने की सेवा छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत सेवा के शामिल।

अन्त्योदय योजना में कौन शामिल होगा
- विशेष कमजोर जनजाति समूह (बैगा, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, कमार, अबूझमाड़िया, पंडो और भुंजिया) के समस्त परिवार
- समस्त परिवार जिसके मुखिया विधवा अथवा एकाकी महिला है।
- समस्त परिवार जिसके मुखिया गंभीर/लाईलाज बीमारी से पीड़ित
- समस्त परिवार जिसके मुखिया एक निःशक्त व्यक्ति है।
- समस्त परिवार जिसके मुखिया साठ वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं, जिनके पास आजीविका के सुनिश्चित साधन या सामाजिक सहायता नहीं है।
- समस्त परिवार जिनके मुखिया विमुक्त बंधवा मजदूर हैं।
- आवासहीन परिवार ।
अन्त्योदय कार्डधारी को क्या मिलेगा – राशन सामग्री मासिक पात्रता
- चावल -35 किलो 1रूपए प्रति किलो.
- नमक – अनुसूचित क्षेत्र में 2 किलो निःशुल्क -गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1 किलो समस्त अनुसूचित क्षेत्र एवं 5 रूपए प्रति किलो माडा पाकेट में 2 किलो.
- चना उपरोक्त राशन सामग्री के अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत
राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित अन्य आवश्यक वस्तुए यथा-शक्कर एवं केरोसिन पात्रतानुसार प्राप्त होगी।
राशनकार्ड / खाद्य अधिकार पुस्तिका धारक हेतु आवश्यक जानकारी
- राशनकार्ड / खाद्य अधिकार पुस्तिका निःशुल्क प्राप्त होगा।
- राशनकार्ड / खाद्य अधिकार पुस्तिका संभाल कर रखें।
- उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने हेतु राशनकार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। प्राप्त राशन सामग्री की मात्रा एवं मूल्य का इन्द्राज राशनकार्ड में अनिवार्य रूप से करावें।
- राशनकार्ड में राशन सामग्री की मात्रा एवं मूल्य सही-सही अंकित है अथवा नहीं चेक करने के पश्चात् उचित मूल्य दुकानदार से हस्ताक्षर करावें एवं स्वयं हस्ताक्षर करें।
- राशनकार्ड / खाद्य अधिकार पुस्तिका गुम होने, नष्ट होने की स्थिति में डुप्लीकेट राशनकार्ड प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय
निकाय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। - राशनकार्ड / खाद्य अधिकार पुस्तिका हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस तक राशनकार्ड प्राप्त नहीं होने पर निःशुल्क कॉल सेन्टर नंबर 1800-233-3663 अथवा 1967 में शिकायत दर्ज करावें ।
राशन कार्डधारी के अधिकार – CG Khadya
- प्रत्येक माह राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर पर राशनकार्ड प्रस्तुत करने पर पात्रतानुसार उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करना।
- किसी माह की राशन सामग्री सुविधानुसार किश्तो में उसी माह में ही प्राप्त की जा सकेगी।
- निर्धारित मूल्य पर पात्रतानुसार सामग्री प्राप्त न होने की दशा राशन कार्डधारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत सेवा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामपंचायत कार्यालय तथा शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- राशन सामग्री की पात्रता अनुसार मात्रा, निर्धारित मूल्य एवं खाद्यान्न की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत कॉल सेंटर नंबर 1800-233-3663 अथवा 1967 में दर्ज करा सकते हैं।
- अपने क्षेत्र की राशन दुकान को राशन प्रदाय की जानकारी अपने मोबाईल में एसएमएस के जरिए प्राप्त करने हेतु कॉल सेंटर में अपना मोबाईल नंबर पंजीकृत करावें।
- राशनकार्ड, दुकानों को माहवार प्रदाय राशन एवं वितरण की जानकारी अवलोकन हेतु जनभागीदारी वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in/citizen में
उपलब्ध है।
“खाद्य सुरक्षा का नारा छोटा परिवार हमारा”
राशन कार्ड के लाभ – CG Khadya
- कम कीमत में खाद्यान सामग्री उपलब्ध होता है.
- निःशुल्क आयोडीन नमक प्राप्त होता है.
- कम कीमत में केरोसीन प्राप्त होता है.
- LPG गैस कनेक्शन लेने में सहायक दस्तावेज.
- बैंक खाता खोलने में सहायक दस्तावेज.
- राशन कार्ड से सरकारी योजनाओ में लाभ प्राप्त करने लिये अवश्यक दस्तावेज होता है.
- राशन कार्ड को पहचान पत्र और address प्रूफ के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की मूल निवासी
- BPL कार्ड हेतु कच्चे घर एवं जमीन कम हो.
- अन्त्योदय कार्ड हेतु निराश्रित वर्ग का हो.
- आधार कार्ड.
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र.
- निवास प्रमाण पत्र.
- PAN कार्ड.
- स्वयं का पासपोर्ट फोटो.
CG Khadya Ration Card Search 2023
CG Khadya Ration Card Search करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
1. cg khadya nic in पर जायें.
2. अब जनभागीदारी विकल्प का चयन करेंगे.
3. cg khadya जनभागीदारी का वेबसाइट ओपन होगा.
4. अब हमें राशन के जानकारी सेक्शन में जाना है.

5. Ration Card Number से search
राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने राशन कार्ड की संख्या पता होनी चाहिए, इसके लिए आपको सीजी खाद्य ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर राशन कार्ड की जानकारी ऑप्शन पर क्लिक करें राशन कार्ड की संख्या भर के विवरण देखें बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप अपनी राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Cg khadya की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- जनभागीदारी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- राशन कार्ड की जानकारी ऑप्शन को क्लिक करें।
- Ration Card संख्या भरे।
- विवरण देखें पर क्लिक करें।
6. आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें ?
आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें – राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए अगर हमारे पास राशन कार्ड के नंबर नहीं है या राशन कार्ड गुम हो गया है इस स्थिति में हम अपने आधार कार्ड के नंबर के माध्यम से भी अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके द्वारा हम अपने राशन कार्ड के संपूर्ण विवरण और सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक स्टेप्स इस प्रकार है –
- Cg khadya की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- जनभागीदारी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- राशन कार्ड की जानकारी ऑप्शन को क्लिक करें।
- आधार संख्या भरे।
- विवरण देखें पर क्लिक करें।

CG Ration Card List 2023 |CG Khadya ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें ?
CG Ration Card List 2022, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड कैसे चेक करें, नया राशन कार्ड कैसे चेक करें, online चेक करें तो आइये जानते है – दोस्तों जैसे की सभी के घरों में BPL राशन कार्ड, APL राशन कार्ड या अन्तोदय राशन कार्ड कोई भी एक राशन कार्ड होता ही है. राशन कार्ड में सभी सदस्यों की सूची होता है, और कई बार हम नए मेम्बर का नाम शामिल करवाते है, तब इसकी जानकारी हमें नही होती की नाम add हुआ है की नही तब हम CG Ration Card List 2023 के माध्यम ऑनलाइन चेक कर सकते है, तो चलिए step by step हम CG Ration Card List अपने गावों, शहर या अपने परिवार का लिस्ट देखते है.
1) Offial Website https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx पर जायें.
सबसे पहले आप cg khadya / खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर जनभागीदारी ऑप्शन पर क्लिक करें या ऊपर दिए हुए लिंक में जाकर क्लिक करें जिससे आप डायरेक्ट जनभागीदारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। छत्तीसगढ़ Khadya Vibhag की वेबसाइट आपको इस प्रकार से नजर आएगा।

2) राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी विकल्प का चयन करें.
अब भागीदारी के ऑफिशियल वेबसाइट पहुंचने के बाद आपको इस प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा जिससे कि आप मुझे देख पा रहे हैं उसमें राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी ऑप्शन का चयन करें ।

3) अपने District का चयन करें.
अब हमें राशन कार्ड की लिस्ट देखने के लिए तीसरा चरण में अपने जिले का चयन करना है इस लिस्ट में आपको छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नाम दिखाई देगा आप अपने जिले का चयन करें जैसे कि आपको नीचे दिखाई दे रहा है बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव।
उदाहरण मान लीजिए अगर मैं रायपुर जिले का निवासी हूं तो मैं जिला रायपुर का चयन करूंगा।

4) अपने विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करें.
जिले का चयन करने के बाद आपको अपने विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करना होगा। यहां पर एक बात समझने लायक है कि विकासखंड का चयन अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं तो विकास खंड का चयन करेंगे और अगर आप नगरी निकायों में अर्थात शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं तो नगरी निकाय का चयन करेंगे।

5) दुकान का नाम और अपने राशन कार्ड के प्रकार का चयन करें.
विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करने के बाद आपको दुकान का नाम और राशन कार्ड के प्रकारों का नाम दिखाई दे रहा है यहां पर आपको अपने वार्ड में स्थित दुकान का नाम ढूंढने के बाद अपने राशन कार्ड प्रकार आपको दिखाई दे रहे हैं साथ ही साथ उसके नीचे दिए हुए नंबर पर क्लिक करना है।
उदाहरण मान लीजिए मेरा राशन कार्ड प्राथमिकता वर्ग का है और मेरा वार्ड साले वार पारा है तू मैं उसके सामने के तीसरा कॉलम प्राथमिकता वर्ग के 343 अंक को क्लिक करूंगा।

6) CG Ration Card List 2023 देखे.
अब हमारे सामने CG Ration Card List दिखाई दे रहा है इसमे, राशन कार्ड नंबर ,मुखिया का नाम, पिता/ पति का नाम, लिंग, कार्ड का प्रकार, पता और दुकान नंबर प्रदर्शित होता है। इसके माध्यम से हम अपने पूरे गांव, वार्ड, छत्तीसगढ़ सभी जगहों के भी प्रकार के राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

7) CG Ration Card List 2023 PDF Download या Print करें.
अब आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 (CG Ration Card List 2023) प्राप्त कर चुके हैं अब हम अपनी आवश्यकतानुसार से पीडीएफ फाइल में प्रिंट कर सकते हैं । PDF फाइल Download कर सकते हैं और साथ ही साथ MS Excel फाइल में डाउनलोड करके उपयोग में ला सकते हैं. जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख रहे हैं, लाल घेरे के अंतर्गत PDF, Print और Excel का ऑप्शन दिखाई दे रहा है जिसे आपको क्लिक करते ही पीडीएफ एक्सेल और प्रिंट कर पाएंगे।

8) राशनकार्ड नंबर चयन करें.
CG Ration Card List 2023 आपके सामने दिखाई दे रहा है अब आप चाहे तो किसी व्यक्ति या अपने स्वयं के राशन कार्ड की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख पा रहे हैं.

9) राशनकार्ड का पू्र्ण विवरण देखे.
अब आपके सामने राशन कार्ड की संपूर्ण विवरण आपको दिखाई दे रहा है, जिसमें आपको राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, जाति वर्ग, कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड का रंग, दुकान क्रमांक और पता दिखाई दे रहा है. साथ-साथ मुखिया के बैंक अकाउंट की जानकारी, Bank Account सत्यापन की जानकारी, LPG गैस कनेक्शन की जानकारी और मोबाइल नंबर की जानकारी आपको प्राप्त हो सकती है.

10) राशन कार्डधारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकरी.
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके CG Khadya : CG Ration Card List 2023 राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं जुड़ा है इसके लिए आप राशन कार्ड धारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी वाले सेक्शन में जाए जहां पर आपको सदस्यों के नाम, उम्र, संबंध और आधार की स्थिति दिखाई देगा.

इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2023 में अपना परिवार का गांव का सूची प्राप्त कर सकते हैं ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप लाइन से फॉलो करें जिससे आपको आसानी से CG Ration Card List 2022 प्राप्त हो जाए.
CG Ration Card 2023, नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नगर पालिका, नगर निगम, नगरी निकाय या ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन जमा करना होगा इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म जमा करना होगा तो चलिए चलते हैं हमें क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत है जानते हैं.
- Aadhaar Card
- Voter ID Card
- श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र (श्रम पंजीयन होने की स्थिति में)
- आवास हीन होने का प्रमाण पत्र. (आवास हीन होने की स्थिति में)
- निःशक्त जन प्रमाण पत्र (निःशक्त होने की स्थिति में)
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नगर पालिका, नगर निगम, नगरी निकाय या ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन जमा करना होगा इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म जमा करना होगा तो चलिए चलते हैं हमें क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत है जानते हैं.
Important Documents – CG Khadya : CG Ration Card List 2023
- Aadhaar Card
- Birth Certificate
- Marrige Certificate
- Voter ID Card
राशन कार्ड में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र / फॉर्म / एप्लीकेशन PDF – CG Khadya
CG Ration Card में नाम जुड़वाने के लिए आपको आवेदन पत्र या एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर अपने नजदीकी ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका में जाकर जमा कर दें। जमा करने के बाद 15 दिवस के अंतर्गत आपका राशन कार्ड में नाम जुड़ जाएगा, इसके लिए फॉर्म को पूरी तरह भरने भरने के बाद सभी सा है दस्तावेज लगाकर जमा कर दें।
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये? CG Khadya
राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत , नगर निगम, महानगरपालिका में जाकर आवेदन पत्र जमा करना होगा। यह आवेदन पत्र पूरी तरह भरकर आधार कार्ड लगाकर जमा कर दें प्रोसेस होने के बाद आपका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र / फॉर्म / एप्लीकेशन PDF
cg khadya pds online
छत्तीसगढ़ खाद्य Public Distribution System (पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम) जिसे हम पीडीएस के नाम से जानते हैं PDS से संपूर्ण जानकारी के लिए आप छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी हुए लिंक मैं जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के पीडीएस की जानकारी प्राप्त हो जाएगा।
http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/cgfsa/Report/Rpt_Portability.aspx

उचित मूल्य की दुकान क्या है?
उचित मूल्य की दुकान क्या हैं – उचित मूल्य की दुकान छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा स्थापित खाद्य वितरण संस्था है, जिसका मुख्य कार्य खाद्य वितरण करना है साथ ही साथ सभी खाद्य सामग्रियों का स्टॉक प्रबंधन करना इनका मुख्य कार्य है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सभी उचित मूल्य की दुकानों को कंप्यूटरीकृत कर ऑनलाइन जोड़ दिया गया है, जिसके माध्यम से सीजी खाद्य राशन कार्ड प्रबंधन लेन-देन Tally करने में काफी सरलता और अन्य कार्य सरलता से किया जा रहा है।
उचित मूल्य की दुकान की सुची ऑनलाइन कैसे देखें?
अगर आप अपने जिले के उचित मूल्य की दुकानों की सूची देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको अपने जिले के उचित मूल्य की दुकानों की सूची प्राप्त होगा.
अपने उचित मूल्य की दुकानों की सूची प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप सीजी खाद्य ईपीडीएस ऑनलाइन लिंक http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/DistDC.aspx में जाए.
- अब अपने जिले का नाम का चयन करें.
- रिपोर्ट देखें बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार जिले के संपूर्ण उचित मूल्य की दुकानों की रिपोर्ट / Inventory उपलब्ध हो जाएगा.

cg khadya vibhag vacancy 2023
cg khadya vibhag छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग समय-समय पर विभिन्न व्यक्तियों पर आवेदन पत्र आमंत्रित करते हैं जिसके द्वारा हम आवेदन पत्र प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग में नौकरी कर सकते हैं इसके लिए आपको समय-समय पर इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा जैसे कि आप नीचे लिंक दिया हुआ है वहां पर भी आप वैकेंसी चेक कर पाएंगे।
https://khadya.cg.nic.in/rationcards/dms/SearchDocumentDefault.aspx
cg khadya helpline number – CG Ration Card List 2023
सीजी खाद्य विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है यदि आपके उचित मूल्य की दुकानों में दिए जा रहे हैं सामग्रियों की गुणवत्ता में कमी हो या धान खरीदी मक्का खरीदी या अन्य किसी भी प्रकार के सीजी खाद्य विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों में समी लगने पर आप इस नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
cg khadya helpline number 1800-233-3663 & 1967
other important contact number click here
निशुल्क कॉल सेंटर | 1800-233-3663 & 1967 |
CG Khadya : CG Ration Card List 2023 Important Links @ khadya.cg.nic.in
- राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र.
- सामान्य (APL) राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र.
- छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नियम.
- राशनकार्ड की जानकारी.
- राशनकार्ड नवीकरण के लिए गोपनीयता नीति.
- सोसाईटी माड्यूल (KMS 20-21) धान खरीदी का Exe/एंड्राइड गेटपास एप्प डाउनलोड करें.
योजनायें – CG Khadya खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना छत्तीसगढ़
इस योजना के जरिए 7.49 लाख राज्य अन्त्योदय परिवारों को 1 रूपये प्रतिकिलो की दर पर प्रतिमाह 35 किलो चावल, 55,449 निराश्रित राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह 10 किलो निःशुल्क चावल तथा 10,632 निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को नि:शुल्क 10 किलो चावल प्रदाय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित 42.60 लाख प्राथमिकता वाले राशनकार्ड पर प्रतिसदस्य 2 किलो अतिरिक्त चावल के अलावा भारत सरकार द्वारा चावल की निर्धारित प्रदाय दर (3 रूपये प्रतिकिलो) तथा राशनकार्डधारियों हेतु निर्धारित उपभोक्ता दर (1 रूपये प्रतिकिलो) के अंतर की राशि का भुगतान भी इस योजना के जरिए किया जा रहा है।
विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना छत्तीसगढ़
राज्य में विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना अपै्रल 2002 से लागू है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में किसानों से धान उपार्जन हेतु राज्य शासन की अधिकृत एजेंसी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ तथा चावल उपार्जन हेतु अधिकृत एजेंसी छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन है।
अन्त्योदय अन्न योजना छत्तीसगढ़
अति गरीब परिवारों के लिये यह योजना राज्य में मार्च, 2001 से लागू की गई है । इस योजना के अंतर्गत अति गरीब परिवारों को रूपए 1.00 प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल प्रति परिवार, प्रतिमाह प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में योजनांतर्गत 14.64 लाख राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमें भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अन्त्योदय परिवारों की संख्या 7.19 लाख तथा राज्य अन्त्योदय परिवारों की संख्या 7.49 लाख है।
अन्नपूर्णा योजना छत्तीसगढ़ – CG Khadya : CG Ration Card List 2023
65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वृद्ध जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है को 10 किलो निःशुल्क चावल प्रदाय की भारत सरकार की यह योजना राज्य में अक्टूबर, 2001 से लागू की गई है । छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्नपूर्णा योजना के राशनकार्डधारियों को स्पेशल अन्त्योदय राशनकार्ड जारी किया गया है । स्पेशल अन्त्योदय राशनकार्ड में हितग्राहियों को प्रतिमाह 10 किलो चावल निःशुल्क तथा 25 किलो चावल 1 रूपए प्रति किलो की दर से प्राप्त करने की पात्रता है । प्रदेश में इस योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राही कार्डधारियों की संख्या 7,277 है ।
कल्याणकारी संस्थाओं को खाद्यान्न प्रदाय छत्तीसगढ़
इस योजना के अंतर्गत राज्य के कल्याणकारी संस्थाओं मे निवासरत हितग्राहियों को बी.पी.एल दर पर 15 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह की पात्रता है । भारत सरकार की पूर्वानुमति से इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आबंटन से अन्नपूर्णा दालभात केन्द्रों को राज्य शासन द्वारा रियायती दर 02 रुपए प्रतिकिलो पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना छत्तीसगढ़
महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान की यह योजना 13 अगस्त 2016 से राज्य में लागू की गई है। राज्य शासन की आर्थिक सहायता के जरिए योजना के हितग्राहियों को मात्र 200 रूपये के अंशदान पर निःशुल्क गैस कनेक्शन, डबल बर्नर गैस चूल्हा और प्रथम रिफिल प्रदाय किया जा रहा है।
जिले के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला गैस डिस्ट्रीब्यूटर की सूची.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र डाउनलोड pdf.
रिफाईन्ड आयोडाईज्ड अमृत नमक वितरण योजना छत्तीसगढ़
इस योजना में राज्य के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को अनुसूचित क्षेत्र में निःशुल्क प्रतिमाह 02 किलो एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र में निःशुल्क प्रतिमाह 1 किलो रिफाईन्ड आयोडाईज्ड नमक प्रदाय किया जा रहा है।
चना वितरण योजना छत्तीसगढ़
जनवरी 2013 से राज्य के सभी अनुसूचित विकासखण्डों के समस्त अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों के राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह 2 किलो चना 5 रूपए प्रति किलो के मान से प्रदाय किया जा रहा है ।
अन्नपूर्णा दाल-भात योजना छत्तीसगढ़
गरीब एवं जरूरतमन्द व्यक्तियों को अत्यन्त कम मूल्य अर्थात पांच रूपये की दर से भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्नपूर्णा दाल भात योजना वर्ष 2004 से राज्य में संचालित है। वर्तमान में राज्य में 128 अन्नपूर्णा दालभात केन्द्र संचालित हैं । राज्य शासन द्वारा दालभात केन्द्रों को प्रोत्साहन स्वरूप निःशुल्क गैस चूल्हे एवं प्रेशर कुकर उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है । इसके अतिरिक्त दालभात केन्द्रों को 2 रुपए प्रतिकिलो की दर से चावल, 5 रुपए प्रतिकिलो की दर से चना तथा निःशुल्क अमृत नमक प्रदाय किया जा रहा है।
पहुंचविहीन क्षेत्रों में राशन सामग्री का अग्रिम भंडारण छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऐसे स्थानों, जहां वर्षा ऋतु के दौरान आवागमन मार्ग अवरूद्ध हो जाते हैं वहां खाद्यान्न, शक्कर, अमृत नमक तथा केरोसिन उपभोक्ताओं को सुलभ उपलब्ध कराने की दृष्टि से वर्षा ऋतु के पूर्व अग्रिम भण्डारण किया जाता हैं। शासन द्वारा उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता एजेंसी को ऐसे क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुएं चार माह के लिए संग्रहित करने हेतु बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उचित मूल्य दुकान कम्प्यूटरीकरण छत्तीसगढ़ – CG Khadya : CG Ration Card List 2023
भारत शासन के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण योजना के अंतर्गत राज्य में पीडीएस के समस्त क्रियाकलापों का पूर्ण कम्प्यूटरीकरण किया जाना है। राज्य में पीडीएस के अंतिम चरण उचित मूल्य दुकानों का कम्प्यूटरीकरण मार्च, 2012 से कोरपीडीएस के माध्यम से प्रारंभ किया गया। कोरपीडीएस के साथ-साथ अगस्त, 2015 से राज्य में उचित मूल्य दुकानों का कम्प्यूटरीकरण एंड्रायड आधारित टेबलेट के माध्यम से किया जा रहा है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ के उचित मूल्य की दुकानों में टेबलेट और कंप्यूटर के माध्यम से राशन का वितरण किया जा रहा है यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है और सभी ही अधूरा है इससे संतुष्ट होते हैं इसमें किसी भी प्रकार की करप्शन नहीं किया जा सकता है.
दोस्तों आपको यह cg khadya CG Ration Card List 2023 जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे comment करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.
हमारा नया राशनकार्ड बनवाना है 2011 सर्वे सुची मे नाम कैसे जुडवाये ये बताइए
How to get BPL ration card from Apple ration card or where to get the form
How to get BPL ration card from Apple ration card or where to get the form
मैं मजदूरी का कार्य करता हूँ और मैं मजदूर के रूप में श्रम विभाग में पंजीकृत भी हूँ मुझे नया राशन कार्ड बनवाने में क्या करना चाहिए सहयोग करें।
आप अगर गाँव में निवास करते है तो अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन भर सकते है अगर आप शहरी तो नगर पालिका, नगर निगम में आवेदन जमा कर सकते है और यदि यहाँ पर आपका काम नही होता है तो छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में खाद्य विभाग है वहा संपर्क करें.