CG RTE Admission 2024 : स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश शिक्षा का अधिकार

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा CG के निवासियों को एक महत्वपूर्ण अधिकार दिया गया है, जिसमें हम प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को निशुल्क शिक्षा (Free Education) प्रदान करा सकते हैं जिसे हम शिक्षा का अधिकार (Right to Education CG) धारा 12 के नाम से जानते हैं, तो आज हम शिक्षा का अधिकार 2024 छत्तीसगढ़, RTE Application Status, RTE Application Print, RTE आवेदन संसोधन, CG RTE Admission 2024 का जानकारी प्राप्त करेंगे.

RTE स्कूल शिक्षा विभाग के तहत छत्तीसगढ़ के निवासी अपने बालक / बालिकाओ को नर्सरी से कक्षा 5वी तक निःशुल्क अपने नजदीकी विद्यालय में एडमिशन करा सकते है।

RTE ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ1 मार्च से
RTE ऑनलाइन पंजीयन अंतिम तिथि15 अप्रैल तक
लॉटरी एवं आवंटन17 July से 20 July 2024
स्कूल प्रवेश20 July से 31 July2024 तक
CG RTE रजिस्ट्रेशन लिंकClick Here
CG Online RTE Registration 2024
CG RTE Admission 2024
Table Of Content Show

दस्तावेज : CG RTE Admission 2024-25

CG RTE Admission 2024 करते समय हमें निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसे आप ऑनलाइन करने से पहले अपने पास जरूर रखें जिसकी सहायता से आप आरटीई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ कर पाएंगे –

  1. जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का.
  2. आधार कार्ड बच्चे का.
  3. आधार कार्ड (पिता/अभिभावक)
  4. आधार कार्ड (माता का).
  5. OBC होने पर – बीपीएल सर्वे सूची क्रमांक 2002-03, 2007-08 या अंत्योदय राशन कार्ड या SECC 2011 सूची.
  6. गरीबी रेखा प्रमाण पत्र
  7. SC/ST होने पर जातिप्रमाण पत्र.

CG RTE Admission 2024 कैसे करें?

CG RTE Admission 2023
CG RTE Admission 2024

CG RTE Admission 2024 रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें सबसे पहले CG RTE रजिस्ट्रेशन से संभंधित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए और इसमे लगने वाले दस्तावेज को साथ में रख कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन RTE के लिए अप्लाई कर सकते है.

1) RTE Portal (शिक्षा का अधिकार) पर जाएं

सबसे पहले RTE Portal पर जाएं आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं –

Official Website

CG RTE Admission 2023
CG RTE Admission 2024

2) छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट पर क्लिक करें

आरटीई केवे पोर्टल में जाने के बाद आपको नीचे की ओर छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट का विकल्प प्राप्त होगा जिस पर क्लिक करें.

CG RTE Admission 2023

3) नया आवेदन भरें : CG RTE Admission 2024

CG RTE Admission 2024: अब आपको नया आवेदन करें का विकल्प RTE Portal में प्राप्त होगा जिस पर क्लिक करके लावा आवेदन भरा जा सकता है. आप इस लिंक RTE Application Link 2024 पर क्लिक करके भी सीधा हो दिन भर सकते हैं.

CG RTE Admission 2023
RTE Portal : New Application

4) जिला, शहर या ग्रामीण का विवरण

CG RTE Admission 2024 : सबसे पहले आपको अपने जिले का चयन करना होगा, चयन करने के बाद शहर या ग्रामीण का चयन करने के बाद अपने वार्ड/ग्राम का नाम चुने और पिन कोड भी डालें.

5) विद्यार्थी का विवरण

अब हमें हमें विद्यार्थी का जानकारी भरना होगा जिसे हमें जन्म प्रमाण पत्र में दिए गए जानकारी के अनुसार नाम और जन्मदिनाम का विवरण डालना होगा.

6) माता-पिता/पालक की जानकारी

विद्यार्थी का माता पिता की जानकारी देना होगा जिसमें माता पिता का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी सावधानीपूर्वक भरे.

7) दस्तावेज की जानकारी : CG RTE Admission 2024

यहां पर हमें दो विकल्प प्राप्त होंगे –

  1. दुर्बल वर्ग
  2. असुविधा ग्रस्त वर्ग

दुर्बल वर्ग – इस वर्ग के अंतर्गत बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा प्रमाण पत्र धारी, आर्थिक सामाजिक जनगणना 2011 की सूची और अंत्योदय कार्ड धारी व्यक्ति इस वर्ग में आवेदन कर सकते हैं.

असुविधा ग्रस्त वर्ग – इस वर्ग में अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति(SC), विकलांग, अनाथ, आदि आदिवासी समूह और वन निवास अनुसूचित जनजाति महिंद्र की लगेगा आवेदन कर सकते हैं.

8) स्कूल देखें बटन पर क्लिक करें

CG RTE Admission 2024 अब आपको स्कूल देखें बटन पर क्लिक करना होगा.

प्राप्त स्कूलों की सूची

स्कूल देखें बटन पर क्लिक करते हैं, हमें अपने एरिया के स्कूलों की सूची प्राप्त होगी जिसमें हमें अपने प्राथमिकता अनुसार उनका चयन करना होगा यह तो आप 4 – 6 स्कूलों का चयन कर सकते हैं और उन्हें प्राथमिकता अनुसार Number प्रदान करें.

9) सेव सिलेक्टेड स्कूल पर क्लिक करें

CG RTE Admission 2024 : स्कूलों का चयन करने के बाद हमें Save Selected School पर क्लिक करना होगा जिससे उन विद्यालयों में हमारे बच्चे को CG RTE Online Admission प्राप्त हो सके.

चुनें गए स्कूलों की सूची

अब हमें सेलेक्ट किए हुए स्कूलों की सूची प्राप्त होगा जिसे भलीभांति जांच कर कर ले और प्राथमिकता कभी चयन अच्छे से कर ले.

10) सुरक्षित करें : CG RTE Admission 2024

अब हमें फॉर्म में दिए गए सभी के अधिकारी को अच्छे-अच्छे भरने के बाद सुरक्षित करें बटन को क्लिक करना होगा क्लिक करते हैं हमें रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जैसे RTE20241254521 इसे आपको संभाल कर रखना होगा जिससे आप भविष्य में आवेदन मैं सुधार कर सकते हैं और इसी के माध्यम से आवेदन पत्र को प्रिंट कर सकते हैं.

आवेदन पत्र दस्तावेज को नोडल अधिकारी के पास जमा करें

सभी जानकारी RTE Portal में online registration करने के बाद हमें ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होगा जिसे प्रिंट करके सम्बंधित नोडल अधिकारी के पास जमा करना होगा.

CG RTE Admission 2024 आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे बालक बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड, गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र और जो भी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय दिए हैं वह सभी दस्तावेज तो स्वप्रमाणित करके नोडल अधिकारी के पास जमा करना होगा.

नियम : CG Online RTE Registration 2024

CG RTE Admission 2024 करने से पहले इसके नियमावली को अच्छे से हमें पढ़ना चाहिए जिससे हमारा फॉर्म रिजेक्ट ना हो –

  1. आवेदक की आयु दिनाँक 31-03-2022 के अनुसार
    • कक्षा नर्सरी के लिए – 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
    • कक्षा KG-I के लिए 4 वर्ष से 5 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
    • कक्षा पहली के लिए 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होना आवश्यक है।
  2. दुर्बल वर्ग(EWS)
    • (A) BPL सर्वे सूची (ग्रामीण – 2002-03, शहरी – 2007-08)
    • (B) सामाजिक एवं आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वे सूची, 2011 के लिए पंजीयन क्रमांक भरना है
    • (C) अंत्योदय कार्ड
  3. असुविधाग्रस्त वर्ग
    • SC (अनुसूचित जाति)
    • ST (अनुसूचित जनजाति)
    • दिव्यांग (40% या उससे अधिक बच्चो के लिए सरकारी अस्पताल से सत्यापित प्रमाण पत्र)
    • आदिम आदिवासी समूह (तहसीलदार द्वारा सत्यापित स्थायी जाति प्रमाण पत्र)
    • वन निवासी अनुसूचित जाति (वन पट्टा)
    • HIV (सरकारी अस्पताल से सत्यापित प्रमाण पत्र)
    • अनाथ (बाल कल्याण समिति द्वारा जारी सूची में नाम)

CG Online RTE Registration 2024 आवेदन पत्र को प्रिंट कैसे करें ?

CG RTE Admission 2024 करने के बाद हमें RTE Application को प्रिंट करना होता है उसके लिए हमें निमंलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  1. सबसे पहले RTE पोर्टल पर जाए.
  2. छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट पर क्लिक करें.
  3. अब भरे हुए आवेदन को प्रिंट करें ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. आवेदन क्रमांक और बच्चे का जन्म दिनांक भरे.
  5. आवेदन प्रिंट करें ऊपर क्लिक करें.
CG RTE Application Print

इस प्रकार से CG RTE Application को प्रिंट कर सकते हैं, और अपने नोडल अधिकारी के पास आवेदन पत्र को जमा कर सकते है.

CG RTE Admission 2024 आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

CG Online RTE Registration 2024 करने के बाद हमें RTE Application status / RTE आवेदन की स्थिति चेक करना होता है उसके लिए हमें निमंलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  1. सबसे पहले RTE पोर्टल पर जाए.
  2. छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट पर क्लिक करें.
  3. अब RTE आवेदन की स्थिति देखें ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. आवेदन क्रमांक और बच्चे का जन्म दिनांक भरे.
  5. स्थिति देखें करें ऊपर क्लिक करें.
CG RTE Application Status
CG RTE Application status

इस प्रकार से CG RTE Application status / RTE आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.

CG RTE Admission 2024 आवेदन पत्र में संसोधन / सुधार कैसे करें ?

CG Online RTE Registration 2024 करने के बाद हमें RTE Application को कई बार संसोधन करना होता है उसके लिए हमें निमंलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  1. सबसे पहले RTE पोर्टल पर जाए.
  2. छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट पर क्लिक करें.
  3. RTE आवेदन में संशोधन ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. आवेदन क्रमांक और बच्चे का जन्म दिनांक भरे.
  5. संशोधन करें ऊपर क्लिक करें.

इस प्रकार से CG RTE Admission 2024, CG RTE Application, RTE आवेदन में संशोधन कर सकते हैं, और अपने नोडल अधिकारी के पास आवेदन पत्र को जमा कर सकते है.

आशा है कि आपको ऊपर दिए गए जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगा, किसी भी प्रकार के समस्या होने पर आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं. ऊपर दिए गए जानकारी RTE Portal शिक्षा का अधिकार ऑफिशियल वेबसाइट से लिया गया है, अधिक जानकारी के लिए आप https://eduportal.cg.nic.in/RTE/Index.aspx विजिट कर सकते हैं.

>> CG E District Registration 2022, Login, Status, जन्म, जाति, शादी, निवास, प्रमाण पत्र Download.

>> MMYSY 2024 Loan Yojana.

Leave a Comment