CG Police Character Certificate Form Online 2023 | पुलिस विभाग चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अधिकतर Government Job, Private job और Govt Scheme के लाभ लेने के लिए हमें एवं अन्य Beneficial Certificate बनाने के लिए हमें CG Police Character Certificate के आवशयकता होती है, तो आज हम CG Police Character Certificate Form Online 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

साथ ही साथ हम Police Verification certificate cg, cg citizen service login, cg police verification form, CG Police Verification online के बारे में knowledge प्राप्त करेंगे.

Chhattisgarh Police Verification Form PDF Download

Department Chhattisgarh Police
CertificateCharacter Certificate
ModeOnline / Offline
websitewww.cgpolice.gov.in
CG Police Character Certificate

CG Police Character Certificate Form Online 2023

CG Police Character Certificate

Character Certificate क्या है?

Character Certificate जिसे हिंदी में चरित्र प्रमाण पत्र कहा जाता है, इस प्रमाण पत्र के द्वारा किसी भी व्यक्ति के चरित्र के बारे में जानकारी प्राप्त होता है कि वह ईमानदार व्यक्ति है या आपराधिक मामला में शामिल है. Character Certificate के द्वारा किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का प्रमाण होता है.

Character Certificate का उपयोग हमेशा स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट नौकरी एवं सरकारी नौकरी में शामिल होने के लिए किया जाता है.

चरित्र प्रमाण पत्र स्कूल, महाविद्यालय, संस्था एवं पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है, शैक्षणिक संबंधी कार्यों के लिए स्कूल महाविद्यालय द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जाता है लेकिन सरकारी नौकरी एवं प्राइवेट नौकरी के लिए Police Department का Character Certificate अनिवार्य होता है.

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट क्या है?

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट एक चरित्र प्रमाण पत्र है, जिसे पुलिस विभाग द्वारा जारी किया जाता है जिसमे सम्बंधित व्यक्ति के व्यक्तिगत व्यवहार, व्यक्तित्व, आपराधिक मामला या अवैधानिक कार्यो में संलिप्त होने के जांच किया जाता है, जाँच में सही पाए जाने पर पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जारी किया जाता है.

Police Verification certificate cg में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट

सीजी पुलिस वेरिफिकेशन डाउनलोड PDF

Document : CG Police Character Certificate

CG Police Character Certificate बनवाने के लिए हमें कुछ आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना होता है जो कि इस प्रकार हैं –

  1. आधार कार्ड.
  2. PAN कार्ड
  3. Passport साइज़ फोटो ग्राफ स्वयं का.
  4. कोई भी ID Proof
  5. कोई भी Address Proof
  6. कोई भी Age Proof.
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8.  निवास प्रमाण पत्र

पुलिस विभाग चरित्र प्रमाण पत्र कब बनाया जाता है?

पुलिस विभाग का चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता हमेशा सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की आवश्यकता होता है।

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनता है?

Chhattisgarh में अधिकतर सरकारी नौकरी में लगने वाले गूगल CG Police Character Certificate कैसे बनाया जाता है इसके बारे में सर्च करते है तो हम पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनता है? के प्रक्रिया जानेगे –

CG Police के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

सबसे पहले cg police के Official website cgpolice.gov.in पर जाना होगा.

अब मेनू में CCTNS पर जाएँ.

छत्तीसगढ़ पुलिस के official website पर जाने के बाद हमें टॉप मेनू बार में हमें CCTNS का विकल्प प्राप्त होगा.

For Citizen विकल्प पर क्लिक करें.

CCTNS Menu को क्लिक करने पर हमें दो विकल्प प्राप्त होगा जिसमे हमें For Citizen option को क्लिक करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करे Create Citizen Login का उपयोग करके.

For Citizen option को क्लिक करने पर Citizen Login का screen डिस्प्ले होगा जिसमे हमें नीचे की ओर Create Citizen Login का option मिलेगा जिसके help से हमें अपने आप CG Police Website में रजिस्ट्रेशन करना होगा.

यह अनिवार्य स्टेप है, आप बिना रजिस्ट्रेशन के आप CG Police Character Certificate के Online फॉर्म नही भर सकते हो इसलिए सर्व प्रथम Create Citizen Login का उपयोग करते हुए ID और Password Create करें.

अब Citizen Login करें.

Create Citizen Login form को ऑनलाइन पूरी तरह जानकारी को भरने के बाद आपको ID और Password प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आपको CG पुलिस के website पर लॉग इन करना होगा.

Menu में Citizen Services पर क्लिक करें.

अब लॉग इन करने के बाद आपको मेनू बार में Citizen Services option को सेलेक्ट करें.

Character Certificate Request पर जाएँ.

Citizen Services option को क्लिक करने पर हमें विभिन्न सर्विस की लिस्ट प्राप्त होगा जिसमे हमें Character Certificate Request option सेलेक्ट करना होगा.

अब Add Character Certificate Request पर क्लिक करें.

Character Certificate Request विकल्प का उपयोग करने पर हमें Add Character Certificate Request का option प्राप्त होगा, जिसे हमें

Applicant Details पूर्ण रूप से भरें.

Add Character Certificate Request का option को क्लिक करने पर Applicant Details की जानकारी भरना होगा जिसमें हमे आवेदक का नाम, ईमेल id, मोबाइल नंबर का जानकारी सही सही भरे।

याद रखे फॉर्म भरते हुए आपको यह जानकारी जरूर भरे की चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों है।

Address & Affidavit की जानकारी भरें.

अब आपको अगले Tab में Address और Affidavit का जानकारी भरना होगा।

इस प्रकार सभी जानकारी भरने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें जिससे आपकी द्वारा जानकारी सेव हो सके।

Document Upload करें.

अब हमें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटोग्राफ, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र।

हमे अपने एप्लीकेशन फॉर्म के अनुसार Document को Upload करना चाहिए।

Save करें.

अब सभी अनिवार्य जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।

save button पर क्लिक करते ही सभी डेटा cg पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर सुरक्षित हो जाएगा।

सेव होते ही आपको reference नंबर प्राप्त होगा।

Submit करें.

अब अंत मे हमे पूरे जानकारी को पुनः चेक करके डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सबमिट बटन को क्लिक करे जिससे आपका एप्पलीकेशन फॉर्म cg police विभाग में जमा हो जाएगा।

CG Police Character Certificate Form Download

अब आपको CG Police Character Certificate Download लगभग 15 दिन के बाद Character Certificate ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगा इसके लिए आपको पुनः ऑनलाइन लॉग इन करना होगा और Character Certificate डाउनलोड किया जा सकता है.

Conclusion

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन सर्विस शुरू किया गया है जिसमें हम घर बैठे ही CG Police Character Certificate Form Online 2023 | पुलिस विभाग चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं और इसे हम ऑनलाइन डाउनलोड करके अपने उपयोग में ला सकते हैं.

Tally ERP 9 Notes in Hindi, Tally Notes in Hindi Download

Tally Prime Notes in Hindi 2023, GST, Voucher Entry, PDF Download

Leave a Comment