CG Ration Card List 2022 : ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें ?

CG Ration Card List 2022, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड कैसे चेक करें, नया राशन कार्ड कैसे चेक करें तो आइये जानते है – दोस्तों जैसे की सभी के घरों में BPL राशन कार्ड, APL राशन कार्ड या अन्तोदय राशन कार्ड कोई भी एक राशन कार्ड होता ही है. राशन कार्ड में सभी सदस्यों की सूची होता है, और कई बार हम नए मेम्बर का नाम शामिल करवाते है, तब इसकी जानकारी हमें नही होती की नाम add हुआ है की नही तब हम CG Ration Card List 2022 के माध्यम ऑनलाइन चेक कर सकते है, तो चलिए step by step हम CG Ration Card List अपने गावों, शहर या अपने परिवार का लिस्ट देखते है.

CG Ration Card List 2022
CG Ration Card List 2022
योजना का नामछत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा
CG khadya मंत्रीShri Amarjeet Bhagat
विभाग का नामखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
हितग्राहीछत्तीसगढ़ के मूल निवासी
पताखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, संरक्षण विभाग, ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन,
अटल नगर (छ.ग.)
फ़ोन नंबर0771-2511974 और अन्य विभागीय फ़ोन नंबर
वेबसाइटkhadya.cg.nic.in
ईमेल[email protected]
CG Khadya Vibhag

CG Ration Card List 2022 : ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें ?

ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए हमें इन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

1) Offial Website पर जायें.

सबसे पहले आप खाद्य विभाग की वेबसाइट : CG Khadya पर जाकर जनभागीदारी ऑप्शन पर क्लिक करें या ऊपर दिए हुए लिंक में जाकर क्लिक करें जिससे आप डायरेक्ट जनभागीदारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। छत्तीसगढ़ Khadya Vibhag की वेबसाइट आपको इस प्रकार से नजर आएगा।

CG Khadya
https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx

2) राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी विकल्प का चयन करें.

अब भागीदारी के ऑफिशियल वेबसाइट पहुंचने के बाद आपको इस प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा जिससे कि आप मुझे देख पा रहे हैं उसमें राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी ऑप्शन का चयन करें ।

CG Khadya CG Ration Card Details
CG Khadya CG Ration Card Details

3) अपने District का चयन करें.

अब हमें राशन कार्ड की लिस्ट देखने के लिए तीसरा चरण में अपने जिले का चयन करना है इस लिस्ट में आपको छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नाम दिखाई देगा आप अपने जिले का चयन करें जैसे कि आपको नीचे दिखाई दे रहा है बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव।

उदाहरण मान लीजिए अगर मैं रायपुर जिले का निवासी हूं तो मैं जिला रायपुर का चयन करूंगा।

अपने District का चयन करें.
अपने District का चयन करें.

4) अपने विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करें.

CG Ration Card List 2022 : जिले का चयन करने के बाद आपको अपने विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करना होगा। यहां पर एक बात समझने लायक है कि विकासखंड का चयन अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं तो विकास खंड का चयन करेंगे और अगर आप नगरी निकायों में अर्थात शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं तो नगरी निकाय का चयन करेंगे।

 अपने विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करें.
4) अपने विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करें.

5) दुकान का नाम और अपने राशन कार्ड के प्रकार का चयन करें.

विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करने के बाद आपको दुकान का नाम और राशन कार्ड के प्रकारों का नाम दिखाई दे रहा है यहां पर आपको अपने वार्ड में स्थित दुकान का नाम ढूंढने के बाद अपने राशन कार्ड प्रकार आपको दिखाई दे रहे हैं साथ ही साथ उसके नीचे दिए हुए नंबर पर क्लिक करना है।

उदाहरण मान लीजिए मेरा राशन कार्ड प्राथमिकता वर्ग का है और मेरा वार्ड साले वार पारा है तू मैं उसके सामने के तीसरा कॉलम प्राथमिकता वर्ग के 343 अंक को क्लिक करूंगा।

5) दुकान का नाम  और अपने राशन कार्ड के प्रकार का चयन करें.
5) दुकान का नाम और अपने राशन कार्ड के प्रकार का चयन करें.

6) CG Ration Card List 2022 देखे. : CG Ration Card List 2022

अब हमारे सामने CG Ration Card List दिखाई दे रहा है इसमे, राशन कार्ड नंबर ,मुखिया का नाम, पिता/ पति का नाम, लिंग, कार्ड का प्रकार, पता और दुकान नंबर प्रदर्शित होता है। इसके माध्यम से हम अपने पूरे गांव, वार्ड, छत्तीसगढ़ सभी जगहों के भी प्रकार के राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

cg khadya ration card list 2021 PDF Download
cg khadya ration card list 2021

7) CG Ration Card List 2022 PDF Download या Print करें.

अब आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2021(CG Ration Card List 2022) प्राप्त कर चुके हैं अब हम अपनी आवश्यकतानुसार से पीडीएफ फाइल में प्रिंट कर सकते हैं । PDF फाइल Download कर सकते हैं और साथ ही साथ MS Excel फाइल में डाउनलोड करके उपयोग में ला सकते हैं. जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख रहे हैं, लाल घेरे के अंतर्गत PDF, Print और Excel का ऑप्शन दिखाई दे रहा है जिसे आपको क्लिक करते ही पीडीएफ एक्सेल और प्रिंट कर पाएंगे।

cg khadya ration card list 2021 PDF Download
cg khadya ration card list 2021 PDF Download

8) राशनकार्ड नंबर चयन करें.

CG Ration Card List 2022 आपके सामने दिखाई दे रहा है अब आप चाहे तो किसी व्यक्ति या अपने स्वयं के राशन कार्ड की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख पा रहे हैं.

राशनकार्ड नंबर चयन करें
राशनकार्ड नंबर चयन करें

9) राशनकार्ड का पू्र्ण विवरण देखे, : CG Ration Card List 2022

अब आपके सामने राशन कार्ड की संपूर्ण विवरण आपको दिखाई दे रहा है, जिसमें आपको राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, जाति वर्ग, कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड का रंग, दुकान क्रमांक और पता दिखाई दे रहा है. साथ-साथ मुखिया के बैंक अकाउंट की जानकारी, Bank Account सत्यापन की जानकारी, LPG गैस कनेक्शन की जानकारी और मोबाइल नंबर की जानकारी आपको प्राप्त हो सकती है.

cg khadya ration card  details
cg khadya ration card details

10) राशन कार्डधारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकरी.

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके CG Khadya : CG Ration Card List 2022 राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं जुड़ा है इसके लिए आप राशन कार्ड धारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी वाले सेक्शन में जाए जहां पर आपको सदस्यों के नाम, उम्र, संबंध और आधार की स्थिति दिखाई देगा.

cg khadya ration card family details
cg khadya ration card family details

इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2022 में अपना परिवार का गांव का सूची प्राप्त कर सकते हैं ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप लाइन से फॉलो करें जिससे आपको आसानी से CG Ration Card List 2022 प्राप्त हो जाए.

दोस्तों आपको यह CG Ration Card List जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट Notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

Leave a Comment