Computer Fundamentals Notes in Hindi
आप सभी का CG Market Guru में स्वागत है दोस्तों आज की दुनिया डिजिटल बनते जा रहा समये के साथ हमें भी चलना है तो हमें कंप्यूटर को जानना और सिखना बहुत ही आवश्यक हो गया है तो चलिए हम कंप्यूटर की दुनिया में पहला कदम रखते है
कम्प्यूटर का परिचय – कम्प्यूटर क्या है?
Computer Fundamentals :-
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाईस (यंत्र) है। जो हमारे द्धारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्य कर हमें परिणाम देता हैं। कम्प्यूटर को हिन्दी में संगणक कहा जाता है। Computer use डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, Software Development, Word Processing, Presentation, Tally Accounting Work के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है,
कम्प्यूटर का जनक चाल्र्स बैबेज को माना जाता है। कम्प्यूटर का उपयोग विभिन्न गणना, तार्किक एवं आॅफिस कार्यो के लिए किया जाता है।

कम्प्यूटर का उपयोग निम्न लिखित क्षेत्रों में किया जाता है
1. स्कूल एवं महाविद्यालय में
2. एयरपोर्ट में
3. रेलवे स्टेषनों में
4. आॅफिसों में
5. दुकानों में
Simple Definition of Computer कम्प्यूटर का सरल अर्थ
C – Calculate (गणना करना)
O – Operate (निर्देष देना /चलाना)
M – Memory (स्मृति/याददाष)
P – Print (छापना/प्रकााित करना)
U – Update (समसामयिक/सुधार)
T – Tabulate (सूचीबद्ध करना)
E – Edit (सम्पादित कना/सुधार करना)
R – Response (प्रतिक्रिया)
Computer को start करने के लिए लगने वाले डिवाइस और cable इस प्रकार है
- Power Cable

2. VGA Adapter

3. Monitor

4. Mouse

5. Keyboard

6. CPU (Central Processing Unit)

Parts of Computer
1. Monitor
2. Mouse
3. Keyboard
4. CPU (Central Processing Unit)
5. Printer
Input Device –
जिस माध्यम से कम्प्यूटर में डाटा प्रवेष या ट्रांसफर किया जाता है उसे इनपुट डिवाईस कहा जाता है।
जैसे –
- Keyboard
- Mouse
- Scanner
- Light Pen
- Touch Pad
- Joystick
Mouse –
माउस एक इनपुट डिवाईस जिसके द्धारा किसी भी प्रोग्राम, फाईल या फोलडर को ओपन किया जा सकता है । किसी भी प्रोग्राम, फाईल या फोलडर को ओपन करने के लिए माउस के लेफट बटन से लगातार दो बार क्लिक किया जाता है। जिससे वह प्रोग्राम ओपन हो जाता है।
माउस में तीन प्रकार के बटन होते है।
- Left Button
- Right Button
- Scrool Button
Right Button – इस बटन का उपयोग किसी प्रोग्राम, फाईल या फोल्डर के सब मेन्यू को ओपन करने के लिए किया जाता है।
Left Button– इस बटन का उपयोग किसी प्रोग्राम, फाईल या फोल्डर को ओपन करने के लिए किया जाता है। ओपन करने के लिए लेफ्ट बटन को लगातार दो बार क्लिक करते है।
Scroll Button – इस बटन का उपयोग किसी भी फाईल के कंटेंट को ऊपर-नीचे करके देखने के लिए किया जाता है।
Output Device
इनपुट किये गए डाटा हमें जिस माध्यम से दिखाई देता है उसे आउटपुट डिवाईस कहा जाता है।
जैसे –
- Monitor
- Projector
- Printer
- Speaker
- Plotter
Types Of Memory
- RAM
- ROM
RAM क्या है?
RAM जिसका पूरा नाम रेंडम एक्सेस मेमोरी होता है यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण मेमोरी है, जिसका मुख्य कार्य कंप्यूटर में कार्यों को तीव्र गति से करने के लिए सहायक होता है, RAM प्राथमिक मेमोरी है जिसमें हमारे द्वारा किए गए कार्य अस्थाई रूप से स्टोर होता है
दोस्तों आपको है जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Hello