EDP Training 2023 उद्यमिता विकास कार्यक्रम – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को 2008-09 में योजना का शुरूआत किया गया था और अभी तक यह योजना सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार के इच्छुक हितग्राहियों को उनके व्यवसाय स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को ऋण का पत्र प्राप्त होते हैं अर्थात सैंक्शन लेटर मिलते ही EDP Training उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होता है.
जिसे वित्तीय बैंक जहां से लोन प्राप्त हो रहा है वहां पर सबमिट करना होता है वर्तमान में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट के ट्रेनिंग सेंटरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

What is EDP Training
EDP Training क्या है हिंदी में – EDP Training एक उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमे PMEGP के तहत Loan प्राप्त कर रहे Beneficiary को अपने व्यवसाय, व्यापार, उद्योग को सफलता पूर्वक संचालन करने हुनर सिखाया जाता है, इसमे Effective Communication Skill, Market Management, Market Survey, Time Management, Personality Development, GST – Goods & Service Tax, entrepreneur Competence अर्थात् एक सफल उद्यमी बनने का गुण और हुनर दिया जाता है.

EDP Training Highlight
PMEGP Yojana कब प्रारंभ हुआ | वर्ष 2008-09 |
EDP का fullform | Entrepreship Development Program उद्यमिता विकास कार्यक्रम |
EDP Training कितने दिनों का होता है? | 10 से 15 दिनों तक. |
EDP Training प्राप्त करना अनिवार्य है? | Yes, क्योकि इसके बिना सरकार का सब्सिडी प्राप्त नही होगा. |
EDP Training online कैसे? | इसके लिए आपको www.udyami.org.in में पंजीयन करना होगा. |
EDP Training हेल्पलाइन number | 07526000333/07526000555 |
[email protected] | |
Circular | DOWNLOAD ONLINE EDP TRAINING CIRCULAR |
EDP Fullform क्या है?
EDP Fullform – Entrepreneurship Development Program, हिंदी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है.
EDP Training Center
उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण EDP Training Center पुरे भारत में उपलब्ध है, अगर आपका लोन स्वीकृत हो चूका है और आप ट्रेनिंग लेने चाहते है तो आप अपने जिले के RSETI जिसे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान से सम्पर्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है, RSETI में प्रशिक्षण पुर्णतः निःशुल्क रहता है किसी भी प्रकार कर शुल्क देने की जरूत नही है.
What is the EDP Online Training Fees?
प्रशिक्षण पुर्णतः निःशुल्क रहता है किसी भी प्रकार कर शुल्क देने की जरूत नही है.
उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण
उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण EDP Training सब्सिडी और मार्जिन मनी प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है बिना उद्यमिता विकास कार्यक्रम के बैंक द्वारा हितग्राहियों को मार्जिन मनी और सब्सिडी रिलीज नहीं किया जाता है इसलिए इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर रहे थे भाइयों को अनिवार्य रूप से इस प्रशिक्षण को प्राप्त करना होता है
हितग्राहियों का इस योजना में लाभ लेने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम EDP Training संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में प्राप्त किया जाता है जो कि 10 दिवस प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है
लेकिन सभी लोग अपने रोजगार स्वरोजगार में संलग्न होने के कारण समय देने मैं समस्या आती है और उन्हें अपने रोजगार स्वरोजगार में बाधा उत्पन्न होती है इसलिए केवीआइसी द्वारा ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग का प्रारंभ किया जा रहा है जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल एप्लीकेशन और ऑनलाइन कंप्यूटर से इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकते हैं

ईडीपी ऑनलाइन ट्रेनिंग EDP Training हेतु उद्यमी मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं
इस मोबाइल ऐप में लोन ले रहे हितग्राही ओं का मोबाइल नंबर (PMEGP E Portal ID) पीएमजीपी ई पोर्टल आईडी और सैंक्शन लेटर डालकर लॉगिन किया जा सकता है
इस कोर्स मॉडल के अंतर्गत 11 प्रकार के विभिन्न सब्जेक्ट में मॉडल तैयार किया गया है जिससे प्रत्येक लोन हितग्राही जिनका लोन सैंक्शन हो चुका है उन्हें पूरा करना अनिवार्य है
इस मोबाइल ऐप में हमें
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन
- उद्यमिता कौशल
- जीएसटी
- वित्तीय मार्केटिंग
- सोशल मीडिया
- ई-कॉमर्स
- रिस्क मैनेजमेंट
Module Name |
---|
PROGRAM ORIENTATION |
VARIOUS STATUTORY AND BUSINESS REGISTRATIONS |
STARTING A NEW VENTURE |
ENTREPRENEUR’S SKILL SETS |
ESTABLISHING THE ENTERPRISE |
OPERATING THE ENTERPRISE |
MARKETING, BRANDING & SALESMANSHIP |
UNDERSTANDING OF BANKING AND FUNDING |
TAXATION AND OTHER STATUTORY COMPLIANCES |
GOVERNMENT SCHEMES FOR MSME |
SUSTAINABILITY AND GROWTH OF BUSINESS |
आदि के बारे में वीडियो और पीडीएफ के रूप में हमें हिंदी और इंग्लिश दोनों में जानकारी दिया जाएगा
11 मॉडल्स पूरा करने के बाद हमें अपना सर्टिफिकेट प्राप्त होगा जिसे हमें अपने बैंक में जमा करना होता है इस सर्टिफिकेट में ग्रेट के माध्यम से हितग्राहियों को उनकी सफलता का अंग प्रदान किया जाता है
इस मोबाइल एप के द्वारा हमें प्रोजेक्ट रिपोर्ट इंडस्ट्रियल डॉक्युमेंट्रीज एक्सपर्ट एप्स एपिसोड्स जीएसटी रजिस्ट्रेशन और विभिन्न प्रकार के गवर्नमेंट के टैक्स संबंधित रजिस्ट्रेशन की जानकारी हमें निशुल्क प्राप्त होता है
EDP Training Online Registration
ऑनलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम हेतु खादी एवं ग्रामोद्योग केंद्र के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ऋण प्राप्त करें हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन ईडीपी उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्राप्त करने हेतु वेबसाइट के निर्माण किया गया है तो आइए जानते हैं किस प्रकार हम कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं
Online EDP training प्राप्त करने के लिए हमें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
- सबसे पहले https://www.udyami.org official website जाएं.
2. पीएमईजीपी की udyam website ओपन होने के बाद EDP for PMEGP Beneficiary पर क्लिक करें.
3. तीसरे चरण में PMEGP Loan Beneficiaries ऑप्शन पर क्लिक करें या सेलेक्ट करें सेलेक्ट करते ही लॉगइन का डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा. जिसमे हमें अपने मोबाइल नंबर डाल कर लॉगइन कर सकते हैं, यहां पर ध्यान देने लायक बात यह है कि मोबाइल नंबर जिस समय हम Online PMEGP Loan हेतु आवेदन किए हैं, उस समय दिया गया मोबाइल नंबर का लॉगइन हेतु उपयोग करें.
4. चौथे चरण में ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर को मोबाइल नंबर दिए गए ऑप्शन पर भरे और वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. पांचवें चरण में Mobile Number Verify करने के बाद स्वतः ही आपका दिया इसी पीएमजीपी आवेदन संख्या दिखाई देगा, जिसे आप को सेलेक्ट करना है, सेलेक्ट करते ही आपका स्वतः नाम दिखाई देगा उसके बाद आपका ईमेल आईडी की जानकारी दें और आपके मोबाइल नंबर प्राप्त ओटीपी को वहां पर भरे और लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. छठवें चरण में लॉगइन होने के बाद हमें स्टार्ट प्रशिक्षण का ऑप्शन दिखाई देगा start training पर क्लिक करते ही हमारे सामने 11 प्रकार के Course Module (कोर्स माड्यूल) दिखाई देगा जिसमें PDF File और Vedio File होगा जिसे हमें ऑनलाइन ही देखना और पढ़ना है, जिसके माध्यम से हमारे प्रशिक्षण अवधि में वृद्धि होगा.
प्रत्येक मॉड्यूल के निश्चित समय अवधि पूरा करने के बाद हमें संबंधित मॉडल का असेसमेंट परीक्षा देना होता है, परीक्षा देना कि के बाद हमें उसमें प्राप्त अंक दिखाई देते हैं इस प्रकार पूरे 11 कोर्स माड्यूल 10 दिनों में पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र हमें ऑनलाइन प्राप्त होता है.
EDP Training Certificate
उद्यमिता विकास कार्यक्रम ऑनलाइन ईडीपी पूरा करने के बाद हमें ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है जैसे कि आप ऊपर देख रहे हैं की ट्रेनिंग पूरा होने के बाद हमें पूरे 11 कोर्स माड्यूल में प्राप्त अंकों का सूची दिखा रहा है उसे के नीचे डाउनलोड सर्टिफिकेट का ऑप्शन है इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने ऑनलाइन ईडीपी सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित बैंकों में जाकर जमा करते हैं आपका सब्सिडी और मार्जिन मनी का लाभ उठा सकते हैं
इसमें एक बात का ध्यान रखें की जब तक आप आप अपने प्रोफाइल में संबंधित दस्तावेजों को अपलोड नहीं करेंगे तब तक आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट ईडीपी डाउनलोड करने का ऑप्शन एक्टिव नहीं होगा इसलिए आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक सैंक्शन लेटर और स्वयं का फोटो अपलोड करना ना भूले
Udyami Mobile App
पीएमजीपी योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के लिए EDP Training (ईडीपी ट्रेंनिंग) कितना महत्वपूर्ण है यह उन से अधिक कोई नहीं जान सकता इसलिए इस जानकारी में हम आपको किस प्रकार से घर बैठे EDP Training प्राप्त किया जा सकता है के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उनमें से एक हैं मोबाइल ऐप अर्थात Udyami Mobile App (उद्यमी मोबाइल ऐप) जोकि KVIC – PMEGP (केवीआइसी पीएमजीपी) के अंतर्गत लाया गया है इस उद्यमी मोबाइल ऐप के माध्यम से हम अपने घर बैठे EDP Training प्राप्त कर सकते हैं.
EDP Training प्राप्त करने के लिए हमें निम्नलिखित निर्देशो का पालन करना होगा –
- सबसे पहले Play Store में जाकर Udyami करके सर्च करना होगा.
- सर्च करते हैं आपको Udyami का Mobile App दिखाई देगा.
- जिसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.
4. इस प्रकार इस ऐप को डाउनलोड कर ओपन करने पर आपको सबसे पहले दो ऑप्शन दिखाई देगा
5. पहला पीएमईजीपी बेनिफिसियरीज और दूसरा EDP courses.
6. इसमें हमें अगर हमारे पहले से लोन स्वीकृत हो चुका है तो हमें पहला ऑप्शन पीएमईजीपी बेनिफिसरी को सेलेक्ट करना है.
7. सेलेक्ट करते ही आपको लॉग इन करने हेतु आपका मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना होगा लॉगइन करते ही आपका आवेदन क्रमांक दिखाई देगा एवं
8. साथ में ओटीपी नंबर जो आपके मोबाइल नंबर प्राप्त है उसको डालकर Verify लॉगिन करें.
9. इस प्रकार आपको लॉगइन करते ही स्टार्ट ट्रेनिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करते ही हमारे सामने 11 मॉड्यूल दिखाई देंगे जिसे हमें एक-एक करके पूरी तरह पढ़ना और देखकर समझना है इस प्रकार हम ऑनलाइन ईडीपी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं.
edp training under pmegp scheme
>> PMEGP Loan 2023 क्या है और 35% छूट के साथ 50 लाख तक लोन प्राप्त करें
>> लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग के बारे में बताया गया है जो की पूरी तरह केवीआइसी के वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर आप की सुविधा हेतु आर्टिकल को लिखा गया है, अगर आप को और अधिक जानकारी चाहिए तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट उद्यमी डॉट ओआरजी डॉट इन पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
यह एक बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म है जिसमें हम ऑनलाइन ईडीपी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि लोन लेने वाला व्यक्ति स्वरोजगार की इच्छुक होता है और वहां अपना 10 दिन कहीं पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सकता तो इस दृष्टि से देखें तो यह हमारे स्वरोजगार के लिए बहुत ही अच्छा चीज है कि हम अपना रोजगार स्वरोजगार करते ही EDP ट्रेनिंग ले सकते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो अपनों को शेयर करें और कोई भी जानकारी प्राप्त करना हो या कोई प्रश्न हो तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें.
यदि इस जानकारी / पोस्ट से सम्बंधित कोई question (सवाल ) या suggestion (सुझाव) हो तो कृपया नीचे comment कर जरूर बताएं. आप चाहे तो इस पोस्ट को WhatsApp, Facebook and other Social Media पर Share भी कर सकते है.
Mujhe business ke liye loan chahiye.. 🙏🙏
Mujhe Business ke liye loan chahiye
ऑनलाइन apply कर दीजिए
Gevendra Kumar ji ap pmegp yojana ka labh le skate hai
How many training hours per day ?.
Sir समय का कोई बंधन नही है आप अपने अनुसार जितने भी समय आप को टाइम मिले ट्रेनिंग ले सकते हो
please help me to get online EDP certificate.
please mail your contact your number
Bhaiya mera loan approv ho gya h but edp online ke liye mob no.dalte h to not registered bta rha jo ki apply ke time wo hi no. Diya tha maine..pls help bhaiya
App pmegp online portal par login karke mobile number update karen
Mera assessment me answer galat ho gye h 1st wale me to kya kare certificate milega kya nhi
Other me pass honge toh milega
SIR MERE SBHI assessment ME GLT ANSER HUYE HAI AB MILEGA KY CIRTIFICATE