टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग हम विभिन्न प्रकार के वित्तीय लेनदेन को रिकॉर्ड करके रखने के लिए करते हैं जिसमें हमें विभिन्न प्रकार के फाइनेंसियल इन दिनों को अपने बिजनेस के अनुसार एंट्री करके रख सकते हैं जिससे हम समय-समय पर कंपनी में हो रहे लाभ हानि का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें Tally को अपने बिजनेस के आवश्यकतानुसार सेटअप करना होता है जिसके लिए हम Tally में F12 Configure & F11 Features ऑप्शन का उपयोग करते हैं. आज इस आर्टिकल में हम f12 configuration in tally कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

F12 Configuration in Tally in Hindi
Tally F12 Configure ऑप्शन का उपयोग Tally में उपलब्ध विभिन्न ऑप्शन को अपने बिजनेस के आवश्यकतानुसार Customize अर्थात Setting करने के लिए किया जाता है, जैसे प्रिंट सेटअप, वाउचर सेटअप, पैरोल कॉन्फ़िगरेशन, बैंकिंग कॉन्फ़िगरेशन, ई-मेल, डाटा कंफीग्रेशन आदि. उदाहरण – यदि Tally को सिंगल एंट्री मोड से डबल एंट्री मोड में लाना है, तो इसके लिए हम f12 Configure बटन प्रेस करेंगे फिर Voucher Entry में जा कर सिंगल एंट्री मोड को NO करेंगे.
यदि आप Tally में प्रभावी रूप से कार्य करना चाहते हैं, तो आपको Tally F12 Configure के बारे में संपूर्ण जानकारी होना चाहिए जिससे आप अपने बिजनेस के अनुसार टैली को सेटअप कर सकते हैं.

Tally ERP 9 में F12 Configure के अंतर्गत निम्नलिखित ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, जिनके माध्यम से हम 1 को कस्टमाइज कर सकते हैं –
- General
- Numeric Symbols
- Accts/ Inventory Info.
- Voucher Entry
- Invoice / Orders Entry
- Payroll configuration
- Banking Configuration
- Printing
- E-Mailing
- Data Configuration
- Advanced Configuration
- Product & Features
- Licensing
General F12 Configuration in Tally
Tally F12 Configure के अंतर्गत के अंतर्गत सबसे पहले हमें जनरल ऑप्शन प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से हम General Configuration कर सकते हैं जिसमें हम अपने Country Details, Naming Style, Format of Date, Format of Number, Table Configuration और Import Export Configuraton कर सकते हैं ।
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> General

Numeric Symbols – F12 Configuration in Tally
F12 Configure in Tally के अंतर्गत हमें Numeric Symbols को अपने आवश्यकतानुसार कस्टमाइज करने का सुविधा Tally में दिया गया है, जैसे टैली में अमाउंट कटने पर Dr. और अमाउंट प्राप्त होने पर Cr. का सिंबॉल दिखाई देता है जिससे आप अपने आवश्यकतानुसार बदल सकते हैं उसी प्रकार नेगेटिव और पॉजिटिव नंबर के लिए सिंबॉल सेटअप कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Numeric Symbols

Accts/ Inventory Info.
F12 Configuration in Tally हमें Accounts और Inventory को अपने बिजनेस और व्यवसाय के अनुसार कस्टमाइज करने के लिए यह विकल्प उपलब्ध कराता है, जिसके माध्यम से हम अकाउंट्स और इन्वेंटरी वाउचर को कस्टमाइज कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Accts / Inventory Info
- Provide reference number in stock general – NO
- Show compound unit of item based on rate – No
- Show full details of compound unit – No
- Warm on negative stock balance – Yes
- Show balances as on voucher date – No
- Show Godown wise detail – Yes
- Show batch wise details – Yes
Voucher Entry
F12 Configuration in Tally के द्वारा हम वाउचर एंट्री के द्वारा कस्टमाइज और सेटिंग कर सकते हैं इसके लिए हमें अकाउंट सेक्शन और इन्वेंटरी सेक्शन दिया हुआ है जिसके माध्यम से हम अकाउंटिंग वाउचर और इन्वेंटरी वाउचर को आवश्यकतानुसार सेटअप कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Voucher Entry
उदाहरण के लिए आपने अधिकतर देखा होगा जब हम ने टैली सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं वहां पर वाउचर एंट्री करते समय हमें To और By दिखाई देता है और हम अधिकतर Dr. और Cr. का उपयोग करके टैली का पढ़ाई करते हैं तो इसे हमें बदलने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली में जाए.
- अब F12 Configure बटन प्रेस करें
- वाउचर एंट्री का विकल्प का चयन करें
- अब हमें Use Cr/Dr instead of To/By during Entry विकल्प का चयन करें
- अब इसे Yes करें
- इस प्रकार हम वाउचर एंट्री का Dr. और Cr. कर सकते हैं.

Invoice / Orders Entry
इस विकल्प के माध्यम से हम Invoice, Delivery Note, Order Voucher अपने आवश्यकतानुसार Setup कर सकते हैं इस विकल्पों क्लिक करते ही हमें इससे संबंधित Customization सम्बन्धी विकल्प उपलब्ध होते हैं जिसे क्लिक करके हम आवश्यक सेटिंग कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Invoice / Order Entry
>> Inventory Voucher in Tally in hindi : Inventory Voucher Entry in Tally Download PDF

Payroll configuration
टैली के अंतर्गत हमें पैरोल का एडवांस फीचर प्राप्त होता है जिसे कॉन्फ़िगरेशन भी हम F12 Configuration in Tally के माध्यम से कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Payroll Configuration
>>Payroll in Tally ERP 9 in Hindi PDF | Payroll example in Tally

Banking Configuration
टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में बैंकिंग ट्रांजैक्शन के बगैर बिज़नस संचालित नहीं हो सकता है, इसलिए टेली द्वारा हमें अपने बैंक अकाउंट को कस्टमाइज करने का विकल्प उपलब्ध कराता है जिसमें हम निम्नलिखित सेटअप कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Banking Configuration

Printing
Printing Setup in Tally एक महत्वपूर्ण विकल्प है जिसके द्वारा हम टैली ईआरपी 9 में अपने आवश्यकता अनुसार डाटा प्रिंटिंग हेतु पेज सेटअप कर सकते हैं साथ ही साथ नए प्रिंटर connect करना और रिपोर्ट प्रिंटिंग हेतु Page Setup करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसे हम F12 Configuration के माध्यम से कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Printing
Printing Configuration in Tally
- General printing option
- Purchase transaction
- Payment voucher
- Sales transaction
- Receipt voucher
- General and contra
- Debit and credit note
- Reminder letters
- Confirmation statement
- Payment advice configuration
- PaYroll
उपरोक्त दिए गए प्रिंटिंग कॉन्फ़िगरेशन हम F12 Configuration in Tally के माध्यम से कर सकते हैं.

E-Mailing
F12 Configuration in Tally के माध्यम से E-Mail का कॉन्फ़िगरेशन किया जा सकता है जिसमें हम E-Mail Server जैसे Gmail का चयन कर सकते हैं इसके साथ साथ आपकी Email ID User Name और ईमेल आईडी आपको एंटर करना होगा जिससे आपको आपके कस्टमर को ई-मेल किया जाना है यह प्रक्रिया करने के बाद आपको ऑटोमेटिक ईमेल अपने कस्टमर को कर पाएंगे.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> E-Mailing

Data Configuation : F12 Configuration in Tally
डाटा कॉन्फ़िगरेशन दिल्ली के एक महत्वपूर्ण कॉन्फ़िगरेशन है जिसके द्वारा हम अपने टैली में बंधे हुए फाइल को अपने आवश्यकतानुसार अन्य लोकेशन में सेव कर सकते हैं अर्थात हम दिल्ली में से होने वाले फाइल का लोकेशन चेंज कर सकते हैं यह बाय डिफॉल्ट C:\User\Public\Tally.ERP9\Data में स्टोर होता है. साथ ही साथ आप एक्सपोर्ट किए जाने वाले फाइल को अपने आवश्यकतानुसार कंप्यूटर के अंजन ड्राइवर में सेव कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Data Configuration

Advanced Configuration
F12 Configuration in Tally के माध्यम से हम Tally के Adanced Configuration को शट अप कर सकते हैं इस विकल्प के माध्यम से हम एकाउंटिंग और इन्वेंटरी वाउचर में कस्टमाइजेशन कर सकते हैं.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Advanced Configuration

Product & Features
इस विकल्प के माध्यम से हमें हमारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी प्राप्त होता है कि यह किस वर्जन का है इसके अलावा हमें टैली में इंस्टॉल अन्य फीचर्स जैसे TDL Files की सूची प्राप्त होता है.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >> Product & Features
Licensing – F12 Configuration in Tally
इस विकल्प में हमें हमारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर टैली के License संबंधी जानकारी प्राप्त होता है जिसके द्वारा हम Tally को Activate कर सकते हैं. जैसे कि आप सबको पता होगा Tally Prime Tally का एक लेटेस्ट वर्जन है इसके उपयोग के लिए हमें आवश्यक राशि भुगतान करना होता है तभी जाकर हमें टैली के लाइसेंस वर्जन प्राप्त होता है.
Gateway of Tally >> F12 Configuration >> Configuration >>Licensing
Tally Solution Pvt. Ltd. की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप टेली प्राइम के प्राइस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपको F12 Configuration in Tally in Hindi की जानकारी दिया गया किया गया है जिसमें F12 Configuration के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया हुआ है, दोस्तों याद रखें जब भी आप इन Configuration के माध्ययम से डाटा मैनेजमेंट अच्दिछे से कर सकते है, आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है.
Read More –
- Contra Entry in Tally
- Receipt Voucher Entry in Tally
- Payment Voucher Entry in Tally
- Journal Voucher Entry in Tally
- Purchase Voucher Entry in Tally with GST
- Sales Entry in Tally with GST
- Debit Note Entry in Tally with GST
- Credit Note Entry in Tally with GST
Tally, MS Excel, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.