Excel Formulas pdf in hindi Download : MS Formulas Tab Function

Formulas माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करने के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण ऑप्शन है, जिसके माध्यम से MS Excel में आसानी से कार्य कर सकते हैं और एडवांस कार्य कर सकते हैं. फार्मूला और फंक्शन के बिना MS Excel में कार्य करना बहुत ही कठिन हो सकता है इसलिए आज हम Formula और Function के बारे में जानकारी देने वाले जिससे कि आप Formula और Function पर Skill प्राप्त कर अपने कार्य आसानी से कर पाए. आज हम Microsoft Excel के Formulas Tab in Ms Excel in Hindi, excel formulas pdf in hindi download के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे

Formulas Tab in Ms Excel in Hindi
Table Of Content Show

Excel Formulas pdf in hindi

Formula जिसे हम हिंदी में सूत्र कहते है, Formula एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी तथ्यों को संझिप्त रूप में व्यक्त करते है. formula का उपयोग हम गणित और विज्ञान जैसे विषयो में अपने किये होंगे, इसी प्रकार का फार्मूला हम Excel में कर सकते है.

excel formulas pdf in hindi
excel formulas pdf in hindi
Formulas Tab in Ms Excel in Hindi
Formulas Tab – Ms Excel in Hindi

Ms Excel में फार्मूला हमेशा “=” बराबर के चिन्ह के शुरुवात होता है, बराबर जिसे हम इंग्लिश में Equal के नाम जानते है.
उदाहरण – = 5+5, यह जोड़ने का फार्मूला है, जिसके माध्यम से हम दो या दो से अधिक नम्बरों को जोड़ सकते है. इस फार्मूला का परिणाम 10 आएगा.

आएये Ms Excel in hindi Formula को विस्तार से समझते है-

Ms Excel in hindi Formula – formula के द्वारा हम एक या एक से अधिक नम्बरों को गुना, भाग, जोड़ और सकते है. formula के विभिन्न भाग Element इस प्रकार है –
1. = Equal
2. Cell Range
3. Operators
4. Constant

Equal – हमेशा ध्यान रखे फार्मूला = चिन्ह से ही प्रारंभ होता है और सबसे पहले फार्मूला का उपयोग करते समय = चिन्ह का उपयोग करें.

Cell Address – Cell Address उन सेलो को सेलेक्ट करें जिन्हें हमें जोड़, गुना, भाग या माइनस या अन्य arithmatic operation अप्लाई करना है. उन सेलो को सेलेक्ट करें जिन्हें हमें जोड़, गुना, भाग या माइनस या अन्य arithmatic operation अप्लाई करना है.
उदहारण – = A1+B1+C1. इन सेलो में दिए हुए नंबर स्वतः Sum हो जायेगा.

Operators – Operators वह चिन्ह होता है, जिनके माध्यम से हम विभन्न गणितीय और लॉजिकल कैलकुलेशन करने हेतु उपयोग किया जाता है. जैसे – = (A1+B1+C1) * 10.

Constants – Constants वे number होते हैं जिन्‍हे हम direct formula में एंटर करते हैं. जैसे =10+10. A3 स

Ms Excel Function क्या है. Excel Formulas PDF in Hindi

Function क्या है – function जिसे हिंदी में प्रकार्य कहते है, ms excel में function पहले से बनाये गए फार्मूला को कहा जाता है अर्थात् ये Predefined formulas होते है, जिसे एक निश्चित कार्य करने के लिए तैयार किया जाता है. ms excel हमें पहले से inbuilt function की सुविधा प्रदान करता है. जिससे हमें विभिन्न प्रकार Mathematical, Logical or Text सम्बंधित कार्य आसानी से कर सकते है.

Excel Formulas pdf in hindi Download : Ms Excel Function के प्रकार

  • Logical Function
  • Database function
  • Text function
  • Financial Function
  • Date & Time Function
  • Lookup & Reerence Function
  • Math & Trig Function
excel formulas pdf in hindi

Logical Function

Logical Function – लॉजिकल फंक्शन वह फंक्शन होते हैं जिसके माध्यम से हम दो या दो से अधिक तथ्यों या Logic को Compare कर सकते हैं.

1) AND () Function क्या है?

AND Function में दो लॉजिक अर्थात जो तर्क दिए जाते हैं यह हम दो या दो से अधिक तर्क भी दे सकते हैं इसका परिणाम हमें True और False के रूप में प्राप्त होता है.

AND Function में दिए गए दोनों कंडीशन या दिए गए सभी कंडीशन सत्य होने पर ही हमें रिजल्ट प्राप्त होगा.

Syntax : AND (Logic1, Logic2, Logic3,……..LogicN)

Example – =AND(10>5, 5<10) : Formulas Tab in Ms Excel
Result – True

2) OR () Function क्या है? Excel Formulas PDF in Hindi

OR Function में दो लॉजिक अर्थात जो तर्क या Condition दिए जाते हैं, हम दो या दो से अधिक तर्क भी दे सकते हैं इसका परिणाम हमें True और False के रूप में प्राप्त होता है.
OR Function में दिए गए कंडीशन या दिए गए सभी कंडीशन मेरे से किसी एक भी कंडीशन या लॉजिक सही होने पर ही हमें रिजल्ट प्राप्त होगा.
Syntax : OR (Logic1, Logic2, Logic3,……..LogicN)
Ms Excel Function in Hindi Example – =OR(10>5, 5>10)
Result – True

3)NOT() Function क्या है?

इस फंक्शन में केवल एक ही कंडीशन लॉजिक दिया जाता है, जोकि गलत होने पर हमें True रिजल्ट प्राप्त होगा.
Syntax : NOT (Logic)

Example – =NOT( 5>10)
Result – True

4) IF () Function क्या है?

If Funtion बहुत ही उपयोगी फंक्शन है जिसका उपयोग हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में विभिन्न तार्किक गणना हेतु उपयोग करते हैं, इस फंक्शन के अंतर्गत कोई भी लॉजिक को टेस्ट कराया जाता है अगर लॉजिक सही होता है तो हमें Ture Value प्राप्त होता है अन्यथा हमें Fale Valueप्राप्त होता है इसमें हम एक या एक से अधिक लॉजिक दे सकते हैं.

Formulas Tab in Ms ExcelSyntax: IF (Logic Test, Value if true, value if false)

Example

NameMarksResult
A50pass
B20Fail
C33pass
D30Fail
=if(Total Marks (Cell Address) >33, “Pass”, “Fail”)

=if(Total Marks>33, “Pass”, “Fail”)

Ms Excel Function if () दिए गए फंक्शन में आपको फेल और पास का रिजल्ट निकालने के लिए तैयार किया गया जैसे कि आप ऊपर टेबल देख पा रहे हैं उसमें एबीसीडी चार व्यक्तियों को विभिन्न अंक प्राप्त हुए अगर हमें यह जानना है कि कौन से व्यक्ति पास और कौन से व्यक्ति फेल है तो उसके लिए हम यह फार्मूला को यहां पर लगा सकते हैं.

5) TRUE () Function क्या है?

True Function मैं केवल एक ही कंडीशन दिया जाता है और वह कंडीशन सही होने पर ही हमें रिजल्ट प्राप्त होता है.
Syntax : TRUE (Logic)

Example – =True (10>5)

Result – True

Text function : Formulas Tab in Ms Excel

Upper Function

इस फंक्शन का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल टाइप किए गए टेक्स्ट को Upper Letter में Convert करने के लिए किया जाता है, अर्थात छोटे अक्षरों में लिखे हुए टेक्स्ट को बड़े अक्षरों में बदलने के लिए किया जाता है.

Syntax : =UPPER(Text or Cell Address)

cg market guruCG MARKET GURU

Lower() Function क्या है?

इस फंक्शन का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल टाइप किए गए टेक्स्ट को Lower Letter में Convert करने के लिए किया जाता है, अर्थात बड़े अक्षरों में लिखे हुए टेक्स्ट को छोटे अक्षरों में बदलने के लिए किया जाता है.

Syntax : =Lower(Text or Cell Address)

CG MARKET GURU cg market guru

LEFT() Function क्या है? Excel Formulas PDF in Hindi

LEFT() फंक्शन का उपयोग एम एस एक्सेल में दिए टेस्ट के Left Side की अक्षरों की संख्या के आधार पर Text को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.

Syntax: =Left(Text or Cell Address, Numbers)

Example : =Left(Formulas tab in ms excel in hindi, 8)

Result : Formulas

RIGHT() : Formulas Tab in Ms Excel

Right () फंक्शन का उपयोग MS Excel में दिए Text के Right Side की अक्षरों की संख्या के आधार पर टेक्स्ट को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.

Syntax: =Right(Text or Cell Address, Numbers)

Example : =Right(Formulas tab in ms excel in hindi, 5)

Result : Hindi

LEN() : Formulas Tab in Ms Excel

Len function का उपयोग एमएस एक्सल में दिए गए टेक्स्ट या स्ट्रिंग की लंबाई जानने के लिए किया जाता है.

Syntax: len(formulas tab in ms excel)

Result : 20

CONCATENATE() Function : Formulas Tab in Ms Excel

CONCATENATE() इस फंक्शन का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में एक या एक से अधिक टेक्स्ट या स्ट्रिंग को आपस में जुड़ने के लिए किया जाता है,

Synatx: =Concatenate(Text1, Text2,………..)

Example : =Conatenate(“Formulas”, “Excel”)

Result : Formulas Excel

TRIM() Function क्या है?

TRIM() इस फंक्शन का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में दिए गए टेक्स्ट स्ट्रिंग के एक्स्ट्रा स्पेस को हटाने के लिए किया जाता है अर्थात एक से अधिक स्पेस स्पेस को इस फंक्शन के माध्यम से हटाया जा सकता है.

Date & Time Function : excel formulas pdf in hindi

Today() Function क्या है?

Today() इस फंक्शन का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वर्तमान Date को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.

Example : today()

Result : 13-09-2021

Now() Function क्या है?

Now() इस फंक्शन के उपयोग एमएस एक्सल में वर्तमान दिनांक और समय को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.

Example : Now()

Result : 13-09-2021, 17:06

Lookup & Reference Function : Formulas Tab in Ms Excel

LOOKUP Function क्या है?

LOOKUP Function क्या है- LOOKUP का अर्थ होता है खोजना या ढूंढना. Ms Excel में हम अधिकतर डेटाबेस तैयार करते हैं और यह Database हजारों और लाखों Rows और Column’s की संख्या हो सकता है, यदि इस बहुत बड़े डेटाबेस से कोई एक डाटा खोजना पड़े वह हमारे सिर में से बाल गिनने जैसी बात हो जाएगी, इसी प्रकार डेटाबेस से किसी एक निश्चित डाटा को खोजना बहुत ही कठिन और असंभव होगा इसलिए एम एस एक्सेल में Lookup Function फंक्शन दिया गया है जिसके माध्यम से हम अपनी इच्छा अनुसार और आवश्यकतानुसार किसी भी बड़े डेटाबेस से जानकारी खोज कर निकाल सकते हैं।

Syntax :- =Lookup(Lookup Value, Table Range)

HLOOKUP Function क्या है? excel formulas pdf in hindi download

HLOOKUP() क्या हैHLOOKUP का अर्थ होता है Horizontal Lookup जिसके माध्यम से हम database से डाटा Rows के अनुसार खोजने के लिये किया जाता है.

Syntax : HLOOKUP(Lookup Value, Table Range, row number, 0)

उदाहरण : – यहाँ पर नाम, मार्क्स, परसेंट, result का डाटा तैयार किया गया है जिसमे, हम HLookup के माध्यम से से डाटा को find करेंगे.

Example : =HLOOKUP(D21, B14:E16,2,0)

HLookup Function

VLOOKUP Function क्या है? excel formulas pdf in hindi download

VLOOKUP() क्या हैVLOOKUP का अर्थ होता है Vertical Lookup जिसके माध्यम से हम database से डाटा Columns के अनुसार खोजने के लिये किया जाता है.

Syntax : VLOOKUP(Lookup Value, Table Range, Column number, 0)

उदाहरण : – यहाँ पर नाम, मार्क्स, परसेंट, result का डाटा तैयार किया गया है जिसमे, हम VLookup के माध्यम से से डाटा को find करेंगे.

Example : =VLOOKUP(D21, B14:E16,2,0)

>> excel formulas pdf in hindi Donwload

दोस्तों आपको यह Formulas Tab in Ms Excel जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

4 thoughts on “Excel Formulas pdf in hindi Download : MS Formulas Tab Function”

Leave a Comment