जनसमर्थ पोर्टल क्या है : जनसमर्थ पोर्टल 2023 के द्वारा ऑनलाइन डिजिटल लोन की स्वीकृति

जनसमर्थ पोर्टल क्या है : जनसमर्थ पोर्टल एक One Stop Digital राष्ट्रीय पोर्टल है, JanSamarth Portal को सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं को एक ही स्थान पर लोगों को उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जा सके.

जनसमर्थ पोर्टल क्या है
जनसमर्थ पोर्टल क्या है
योजना का नाम जनसमर्थ पोर्टल
प्रारंभकर्ताश्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत सरकार
उद्देश्यसरकारी योजनाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना.
प्रारंभ दिनांकजून 2022
वेबसाइटjansamarth.in
Jan Samarth National Portal 2022

जनसमर्थ पोर्टल क्या है

जनसमर्थ पोर्टल एक वन स्टॉप डिजिटल राष्ट्रीय पोर्टल है, जिसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा उपलब्ध सरकारी योजनाओं एवं लोन योजनाओं को आम लोगों तक डिजिटल माध्यम से पहुंचाना है, इस पोर्टल के लाभ लेने हेतु सर्वप्रथम लाभार्थी अपना डिजिटल में पात्रता का जांच करेंगे तत्पश्चात आवेदन करके ऑनलाइन डिजिटल स्वीकृति प्राप्त कर सकेंगे.

जनसमर्थ पोर्टल 2022 के द्वारा ऑनलाइन डिजिटल लोन की स्वीकृति घर बैठे प्राप्त करें

जनसमर्थ पोर्टल में आवेदन कैसे करें?

जनसमर्थ पोर्टल 2022 के द्वारा ऑनलाइन डिजिटल लोन की स्वीकृति घर बैठे प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों को 13 प्रकार के क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए Jan Samarth Portal में ऑनलाइन डिजिटल रूप में आवेदन फार्म अप्लाई करना होगा, जन समर्थ होटल में आवेदन करना बहुत ही आसान है, आइए Jan Samarth Portal में ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे –

  1. जनसमर्थ पोर्टल पर जाएं.
  2. योजनाएं Menu पर क्लिक करें.
  3. 13 प्रकार के क्रेडिट लिंक योजनाओं का चयन करें.
  4. पात्रता का जांच करें बटन पर क्लिक करें.
  5. अब आपको पूछे गए अनिवार्य प्रश्नों के उत्तर दें.
  6. पत्रता की गणना करें बटन पर क्लिक करें.
  7. अभी आवेदन करें विकल्प का चयन करें.
  8. रजिस्टर करें.
  9. इस प्रकार आप मांगे गए अन्य जानकारी को सही-सही भरने के पश्चात आपका आवेदन को अंतिम रूप दे सम्मिट कर देना है.

उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करने से आप जन समर्थ पोर्टल में किसी भी Credit Linked सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

जनसमर्थ पोर्टल में उपलब्ध योजनाओं की सूची

जन समर्थ पोर्टल में भारत सरकार द्वारा मुख्य रूप से चार प्रकार के लोन योजना की सीधा दिया गया है आइए बारी बारी करके जानकारी प्राप्त करते हैं –

  • शिक्षा ऋण (Education Loan)
  • कृषि आधारित संरचना ऋण (Agriculture Allied Infrastructure Loan)
  • व्यवसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loan)
  • आजीविका ऋण (Livelihood Loan)

शिक्षा ऋण : जनसमर्थ पोर्टल क्या है

अगर आप Education Loan लेने के इच्छुक है तो आपको एप्लीकेशन Jan Samarth Portal के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं जनसमर्थ पोर्टल के अंतर्गत हमें तीन प्रकार के शिक्षा ऋण की सुविधा प्राप्त होती है –

  • केंद्रीय क्षेत्र के ब्याज सब्सिडी योजना (CSIS)
  • पढ़ो – परदेश
  • डॉक्टर अंबेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना

केंद्रीय क्षेत्र के ब्याज सब्सिडी योजना (CSIS) : जनसमर्थ पोर्टल क्या है

यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं जो कि उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध है, इस योजना के अंतर्गत अगर आप व्यवसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह लोन सुविधा प्राप्त हो सकता है इस Education Loan CSIS के अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक CSIS Loan Scheme पर क्लिक करें.

पढ़ो – परदेश

यह Loan Scheme विदेश में पढ़ने के लिए शिक्षा ऋण में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए दिया जाता है, इस लोन योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें शिक्षा ऋण में सब्सिडी देने के लिए यह योजना लॉन्च किया गया है.

इस लोन स्कीम के अंतर्गत केवल M.Phil., PhD और Master Degree हेतु उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक Padho Pardesh Loan Scheme पर क्लिक करें.

डॉक्टर अंबेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना

किस लोन स्कीम के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को M.Phil., PhD और Master Degree प्राप्त करने के लिए यह योजना लागू किया गया है. OBC वर्ग के हितग्राही जिनकी वार्षिक आय 500000 से अधिक ना हो वह इस योजना का लाभ नहीं सकता है इस योजना के अधिक जानकारी के लिए इस लिंक Dr. Ambedkar Loan Scheme पर क्लिक करें.

कृषि आधारित संरचना ऋण : जनसमर्थ पोर्टल क्या है

Agriculture Infrastructure Loan कृषि आधारित कार्य करने के लिए जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से लोन की सुविधा दिया जा रहा है जिसके माध्यम से हम लोन प्राप्त करें इस स्कीम के अंतर्गत हमें तीन प्रकार के लोन योजना प्राप्त होती है जिसे है इस लिंक पर क्लिक करके Online Apply कर सकते हैं

  • कृषि क्लीनिक एवं कृषि व्यवसाय योजना (ACABC) Agri Clinics and Agri Business Center
  • कृषि विपणन अवसंरचना (Agriculture Marking Infrastructure)
  • कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund)

व्यवसायिक गतिविधि लोन

Business Activity Loan के अंतर्गत हमें 6 प्रकार लोन स्कीम उपलब्ध है जिसका उपयोग करके हम नया बिजनेस ओपन करने या पहले से संचालित व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं.

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
  • बुनकर मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana)
  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भरता निधि योजना (PM Svanidhi Yojana)
  • मैनुअल सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना
  • स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand Up India Yojana)

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

Prime Minister Employment Generation Programme एक महत्वपूर्ण लोन स्कीम जिसके द्वारा उद्यमियों को नए व्यवसाय एवं पूर्व में संचालित व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए लोन लिया जाता है, जिसमें हमें ₹100000 से लेकर ₹2500000 तक लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवसाय के लिए दिए जाने वाले लोन राशि इस प्रकार है –

  1. Trade : एक से 5 लाख तक
  2. Service : 1लाख से 10 लाख तक
  3. Manufacturing : एक लाख से 25 लाख.

इसरो ने स्कीम के द्वारा लगभग 35% सब्सिडी हितग्राहियों को प्रदान किया जाता है जिसमें अलग-अलग जाति वर्ग और महिला पुरुषों के लिए सब्सिडी कि दर अलग है.

आजीविका ऋण (Livelihood Loan)

आजीविका लोन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े हुए स्वयं सहायता समूह को लोन प्रदान किया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है.

Read More : –

>> मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना छत्तीसगढ़ | CM Shramik Siyan Yojana CG 2022

>> CG Noni Surksha Yojana 2022 | नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़

>> मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ 2022 | CG MMYSY Yojana

>> राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने और हटाने फॉर्म डाउनलोड .

>> PMEGP Loan 2023 क्या है और 35% छूट के साथ 50 लाख तक लोन प्राप्त करें

>> EDP Training Online PMEGP 2023 – Udyami Mobile App Certificate Download

निष्कर्ष

आज हमने शासन के एक महत्वपूर्ण योजना जनसमर्थ पोर्टल क्या है के बारे में जानकारी दिए, जिसमें आप आवेदन प्रस्तुत करने के लिए सर्व प्रथम सभी नियमों को भली-भांति पढ़ ले और जनसमर्थ पोर्टल में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है.

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और आप हमारे टेलीग्राम को ज्वाइन करके विभिन्न सरकारी योजना एवं कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने दोस्तों व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.

Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment