Table Of Content ShowLivelihood College Raipur Chhattisgarh
Livelihood College Raipur Chhattisgarh [लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़], रायपुर ज़िले का उच्चस्तरी निःशुल्क प्रशिक्षण संसथान है। यह एक शासकीय प्रशिक्षण संसथान है। जहां पर ग्रामीण और शहरी बेरोजगार युवक युतियों को उनके रूचि के अनुसार रोजगार मूलक कोर्स ट्रेड या पढ़यक्रमो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। Livelihood College Raipur में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक युतियों दूसरे जिले और राज्यों में कार्य कर रहे है।
Also Read: RSETI Training Courses and Training Center.
District Project Livelihood College Raipur, छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अंतर्गत [SPLC – State Project Livelihood College] राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें युवाओं को उनकी रुचि के आधार पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना [MMKVY ] एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना [PMKVY ] के अंतर्गत रोजगार व स्वरोजगार मुल्क विभिन्न [NSQF – National Skill Qualified Framework] नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्सों में ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
उदेश्य [Objective of Livelihood College Raipur Chhattisgarh]
बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए ग्रामीण और शहरी युवक – युवतियों के आवश्यक कौशल प्रशिक्षण [Skill Training] और कौशल उन्नयन सुनिश्चित करने के लिए के रूप में Livelihood College Raipur Chhattisgarh एक समर्पित संस्थान है ।
युवक/युवतियों और स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर उनके Fear of Faliure को हटा कर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार की और अग्रसर करना Livelihood College Raipur Chhattisgarh का उदेश्य है।
Livelihood College Raipur Chhattisgarh, Raipur जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है जिसमे आवास सुविधा के साथ निशुल्क प्रशिक्षण Livelihood College Raipur में दिया जा रहा है ।
प्रशिक्षण इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती संस्थान में व्यक्तिगत और मोबाइल संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक युवतियां अपने साथ दो फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लेकर प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा सकता है।
प्रशिक्षण योग्यता [Eligibility Criteria for Livelihood College Raipur Chhattisgarh ]
- आयु – 18 से 45 वर्ष
- शिक्षा – 5 वी से 12 वी, सभी प्रशिक्षण कोर्स कार्यक्रम में अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी अपने रूचि अनुसार कोर्स का चयन कर अपने योग्यता जाँच कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हो।
आवश्यक दस्तावेज [Required Documents ]
- Aadhar Card [आधार कार्ड]
- Bank Pass [बैंक पास बुक की फोटो कॉपी ]
- Education Certificate [शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ] जैसे – 5वी से 12 वी
- Ration Card [राशन कार्ड]
- Passport Size Photo – 2 [स्वयं का २ पासपोर्ट फोटो]
- जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
आवेदन पत्र [Application Form of Livelihood College Raipur Chhattisgarh ]
आवेदन पत्र आपको अपने जिले में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में प्राप्त हो जाएगा जहां पर आपको ऊपर दिए गए दस्तावेज को लेकर संपर्क करें.
प्रशिक्षण शुल्क [Training Fees ]
छत्तीसगढ़ के लाइवलीहुड कॉलेजों [Livelihood College Raipur Chhattisgarh, Raipur] में प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह राज्य सरकार द्वारा स्थापित कॉलेज है जो सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर को निखार कर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क है साथ ही इसमें प्रशिक्षण टूल किट, कॉपी, पेन, बैग और ट्रेनिंग ड्रेस निशुल्क प्रदान किया जाता है।
कोर्स [Livelihood College Raipur Chhattisgarh Courses]
ये पढ़े : टैली ERP हिंदी में सपूर्ण जानकारी।
Livelihood College Raipur Chhattisgarh Courses MES Curriculum Download |
---|
ट्रेनिंग कोर्स की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- Domestic Data Entry Operator
- Security Guard
- Sewing Machine Operator
- Assistant Electrician
- Mason General
- Field technician computing and peripherals
- House keeping attendant
- Plumber
- Retail Sales Associate
- Food and Beverage Service – Steward
- Mobile handset repair engineer
- Manual Metal Arc Welding / Shielded Metal Arc Welding Sector
- Field Technician – AC
Livelihood College Raipur Chhattisgarh कार्यप्रणाली
District Collector (Chairperson)
⇓
Govt Officer (Member)
⇓
Principal
⇓
APO
⇓
Trainers, Accountant, Office Assitant, Peon and Driver
Also Read: RSETI Training Courses and Training Center.
पता [Address of Livelihood College Raipur Jora ]
नया पता – लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर जोरा, फुंडहर, छत्तीसगढ़ 492012
New Address – Livelihood College Raipur Jora Fundahar, Chhattisgarh 492012
पुराना पता – लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर, खम्हारडीह रोड, शंकर नगर, रायपुर छत्तीसगढ़ 492007
संपर्क नंबर 077122 – 81881
Address: Livelihood College [District Project Livelihood College Society Raipur (Chhattisgarh)], Khamardih Rd, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492007
Phone: 077122 81881
District Project Livelihood College Raipur Chhattisgarh [DPLC / SPLC], छत्तीसगढ़ शासन का एक महत्वपूर्ण कौशल प्रोजेक्ट है जिसके द्वारा बेरोजगार युवक युक्तियों को सीधे रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है।
यह प्रोजेक्ट पूर्व छत्तीसगढ़ शासन डॉ. रमन सिंह के द्वारा शुरुवात किया गया था वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल द्वारा ऐसी कड़ी में रोजगार संगी मोइबल ऐप लांच किया गया है जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियो को प्रशिक्षण उपरांत तुरंत नौकरी उनके मोबाइल पर जानकारी प्राप्त हो रहा है।
अतः जो हितग्राही प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए है वे जरूर Rojgar Sangi Mobile App में पंजीयन कर रोजगार की जानकारी प्राप्त कर पाने रूचि अनुसार रोजगार, नौकरी करे।
दोस्तों आपको यह Livelihood College Raipur Chhattisgarh जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

मैं इस ब्लॉग के Founder हूँ. मैं पेशे से EDP & Computer Faculty हूँ, मैंने BCA, MCA और MARD में ज्ञान प्राप्त किया है. मैं इन्ही ज्ञान को Blog के माध्यम से आप लोगो के साथ share करना चाहता हूँ. मैं Technology, Internet, Tally, Computer science और Rural Development से जुड़ी विषयों में रुचि रखता हूँ. आपको इससे जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग से आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दे पायें.
Sir call nii lg paaaa RHA apke official number pe
Abi admission chal rha hai kya
Ji ha
छत्तीसगढ़ से मान्यता है कि नहीं ?
Yes, Skill Development Programme
Addmisson ho rhe h kya
Ha
sir i am hr from maruti suzuki arena showroom we need sales/marketing manpower . kindy contact with me – 7909800010
Sir Abhi Admission Ho Sakte Hai Kya?
Yes
Sir kya abhi admision ho raha hai
Sir maine mitan yojna me interview diya tha,
Call karenge bole the, abhi tak call nahi aaya hai.
Gulab sahu
Raipur
7987136072
Abhi admission open hai kya
Ji ha app app college pahuch kar registration kra skte hai