क्या है इस जानकारी में showLivelihood College Raipur Chhattisgarh
Livelihood College Raipur Chhattisgarh [लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़], रायपुर ज़िले का उच्चस्तरी निःशुल्क प्रशिक्षण संसथान है। यह एक शासकीय प्रशिक्षण संसथान है। जहां पर ग्रामीण और शहरी बेरोजगार युवक युतियों को उनके रूचि के अनुसार रोजगार मूलक कोर्स ट्रेड या पढ़यक्रमो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। Livelihood College Raipur में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक युतियों दूसरे जिले और राज्यों में कार्य कर रहे है।
Also Read: RSETI Training Courses and Training Center.
District Project Livelihood College Raipur, छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अंतर्गत [SPLC – State Project Livelihood College] राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें युवाओं को उनकी रुचि के आधार पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना [MMKVY ] एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना [PMKVY ] के अंतर्गत रोजगार व स्वरोजगार मुल्क विभिन्न [NSQF – National Skill Qualified Framework] नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्सों में ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
उदेश्य [Objective of Livelihood College Raipur Chhattisgarh]
बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए ग्रामीण और शहरी युवक – युवतियों के आवश्यक कौशल प्रशिक्षण [Skill Training] और कौशल उन्नयन सुनिश्चित करने के लिए के रूप में Livelihood College Raipur Chhattisgarh एक समर्पित संस्थान है ।
युवक/युवतियों और स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर उनके Fear of Failiour को हटा कर उन्हें स्वरोजगार की और अग्रसर करना Livelihood College Raipur Chhattisgarh का उदेश्य है।
Livelihood College Raipur Chhattisgarh, Raipur जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है जिसमे आवास सुविधा के साथ निशुल्क प्रशिक्षण Livelihood College Raipur में दिया जा रहा है ।
प्रशिक्षण इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती संस्थान में व्यक्तिगत और मोबाइल संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक युवतियां अपने साथ दो फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लेकर प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा सकता है।
प्रशिक्षण योग्यता [Eligibility Criteria]
- आयु – 18 से 45 वर्ष
- शिक्षा – 5 वी से 12 वी, सभी प्रशिक्षण कोर्स कार्यक्रम में अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी अपने रूचि अनुसार कोर्स का चयन कर अपने योग्यता जाँच कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हो।
आवश्यक दस्तावेज [Required Documents ]
- Aadhar Card [आधार कार्ड]
- Bank Pass [बैंक पास बुक की फोटो कॉपी ]
- Education Certificate [शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ] जैसे – 5वी से 12 वी
- Ration Card [राशन कार्ड]
- Passport Size Photo – 2 [स्वयं का २ पासपोर्ट फोटो]
- जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
आवेदन पत्र [Application Form of Livelihood College Raipur Chhattisgarh ]
प्रशिक्षण शुल्क [Training Fees ]
छत्तीसगढ़ के लाइवलीहुड कॉलेजों [Livelihood College Raipur Chhattisgarh, Raipur] में प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह राज्य सरकार द्वारा स्थापित कॉलेज है जो सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर को निखार कर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क है साथ ही इसमें प्रशिक्षण टूल किट, कॉपी, पेन, बैग और ट्रेनिंग ड्रेस निशुल्क प्रदान किया जाता है।
कोर्स [Livelihood College Raipur Courses]
ये पढ़े : टैली ERP हिंदी में सपूर्ण जानकारी।
Livelihood College Raipur CoursesMES Curriculum Download |
---|
ट्रेनिंग कोर्स की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- Domestic Data Entry Operator
- Security Guard
- Sewing Machine Operator
- Assistant Electrician
- Mason General
- Field technician computing and peripherals
- House keeping attendant
- Plumber
- Retail Sales Associate
- Food and Beverage Service – Steward
- Mobile handset repair engineer
- Manual Metal Arc Welding / Shielded Metal Arc Welding Sector
- Field Technician – AC
Livelihood College Raipur Chhattisgarh कार्यप्रणाली
District Collector (Chairperson)
⇓
Govt Officer (Member)
⇓
Principal
⇓
APO
⇓
Trainers, Accountant, Office Assitant, Peon and Driver
Also Read: RSETI Training Courses and Training Center.
पता [Address of Livelihood College Raipur Jora ]
नया पता – लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर जोरा, फुंडहर, छत्तीसगढ़ 492012
New Address – Livelihood College Raipur Jora Fundahar, Chhattisgarh 492012
पुराना पता – लाइवलीहुड कॉलेज रायपुर, खम्हारडीह रोड, शंकर नगर, रायपुर छत्तीसगढ़ 492007
संपर्क नंबर 077122 – 81881
Address: Livelihood College [District Project Livelihood College Society Raipur (Chhattisgarh)], Khamardih Rd, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492007
Phone: 077122 81881
Livelihood College Raipur Chhattisgarh Conclusion –
District Project Livelihood College Raipur Chhattisgarh [DPLC / SPLC], छत्तीसगढ़ शासन का एक महत्वपूर्ण कौशल प्रोजेक्ट है जिसके द्वारा बेरोजगार युवक युक्तियों को सीधे रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है।
यह प्रोजेक्ट पूर्व छत्तीसगढ़ शासन डॉ. रमन सिंह के द्वारा शुरुवात किया गया था वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल द्वारा ऐसी कड़ी में रोजगार संगी मोइबल ऐप लांच किया गया है जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियो को प्रशिक्षण उपरांत तुरंत नौकरी उनके मोबाइल पर जानकारी प्राप्त हो रहा है।
अतः जो हितग्राही प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए है वे जरूर Rojgar Sangi Mobile App में पंजीयन कर रोजगार की जानकारी प्राप्त कर पाने रूचि अनुसार रोजगार, नौकरी करे।
Sir call nii lg paaaa RHA apke official number pe