आज हर किसी के पास Smartphone और internet है। क्या आप जानते है कि इंटरनेट सिर्फ़ entertainment के लिए नहीं है बल्कि इसके जरिए आप Make Money Online पैसा भी कमा सकते है। आइए जाने कुछ ऐसे तरीके जिनके जरिए आप घर बैठे Online पैसा कमा सकते है। पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन मैंने देखा है कि छात्र आमतौर पर किसी ऐसी चीज में संलग्न होते हैं जो उनसे संबंधित नहीं है और ये काम पूरी तरह से समय बर्बाद कर रहे हैं। तो मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का कुछ बेहतरीन तरीका दिखाने जा रहा हूँ।
ऑनलाइन पैसा कमाने के मुख्य 7 तरीके {Make Money Online}
- ऑनलाइन Teaching/ Coaching
- Freelancing/ blogging/ content writing
- प्रोग्रामिंग (programming)/ कोडिंग (coding)
- YouTube
- Affiliate Marketing
- स्टॉक ट्रेडिंग/ वर्चुअल ट्रेडिंग/ शेयर ट्रेडिंग
- ऑनलाइन सर्वे (Online Survey)/ PTC Sites/ Captcha Solver/ Seller- Reseller Group
ऑनलाइन Teaching/ Coaching – Make Money Online
कोरोना और इंटरनेट ने सिखाया घर पर अपने रूम को ही क्लास रूम समझ कर पढ़ाई करना!
आज प्रत्येक स्कूल/ कोचिंग संस्थान ऑनलाइन पढ़ाकर ही कमा रहे है। यहां तक कि ट्यूशंस भी ऑनलाइन उपल्ब्ध है। ऑनलाइन अपने नोट्स बेचकर भी आप पैसे कमा सकते है।
प्रोग्रामिंग (programming)/ कोडिंग (coding) – Make Money Online
प्रोग्रामिंग में आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं। अगर आप एक Programmer है और आप Apps Designing और Coding (Java, C++) जानते है, तो आप App बना कर पैसे कमा सकते हैं।
जानिए कोडिंग सीखने में कितना समय लगता है, आप कोडिंग जल्दी और आसानी से कैसे सीख सकते है।बस कुछ नया सोचिए, लोगो की जरूरतों को समझिए और एक ज़बर्स्दस्त App बनाइए और उसे Google Play या App Store पर Publish कर दीजिये। आपका ऐप Pay Per Download भी हो सकता है या Ad mob Ads से भी पैसा कमा सकते हो। आप स्मार्टफ़ोन के लिए EBook App बनाकर भी App store पर बेच सकते है।
Freelancing/ blogging/ Content Writing – Make Money Online
अगर आप क्रिएटिव राइटर है तो आप फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग से भी घर बैठे पैसा कमा सकते है। फ्रीलांसिंग क्या है, फ्रीलांसिंग के बारे में डीटेल में जानें।
फ्रीलांसिंग (freelancing)
फ्रीलांसर: एक स्व-नियोजित, स्वतंत्र पत्रकार/ लेखक /कलाकर्मी होता जो किसी एक ही संगठन/ संस्था से ना जुड़कर बल्कि विभिन्न संस्थाओं या व्यक्तियों को शुल्क पर सेवा प्रदान करता है। इसके लिए आपको Web Designing, Graphics Designing या Creative Work, इन skills मे Expert होना चाहिए।
कुछ ऐसी websites जहा से आपको फ्रीलांसिंग का कार्य आसनी से मिल जाएगा-
Fiver, Upwork, Freelancer, Toptal, Peopelhour
ब्लागिंग (Blogging)/ ब्लॉगर (blogger)
डिजिटल दुनिया मे बहु प्रचलित नाम। किसी के विचार, भावनाओं और knowledge(ज्ञान) की लिखित जानकारी जिसे डिजिटल माध्यम के द्वारा लोगों तक पहुँचाया जाता है।
इंटरनेट पर पढ़ा जाने वाला कोइ भी लेख ब्लॉग है। ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते है।
कंटेंट राइटिंग (content writing) – Make Money Online
आज हमे कुछ भी सर्च करना होता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहला ख्याल google (गुगल) का आता है। क्या आपने कभी सोचा है कि गुगल या किसी भी अन्य सर्च इंजन पर सर्च करने पर जो लेख सामने आते है उन्हें कौन लिखता है? “कंटेंट राइटर”, जी हां उन्हें कंटेंट राइटर लिखता है। फेसबुक (Facebook)/ इंटरशाला (internshala) आदि कई साइट्स के माध्यम से अपना कार्य कराने के लिए लोग कंटेंट राइटर को ढूंढ़ते है, तो बस लेख लिखिए, और उन्हें दिखाइए, अगर उन्हें आपका काम पसंद आया तो आप को काम मिल जाएगा। इसमें ppw (पैसा पर वर्ड) के हिसाब से आपको अपना भुगतान मिल जाएगा।
YouTube – Make Money Online
YouTube सबसे बड़ा Platform जहां आप अपना channel बना कर, अपना video upload करके पैसे कमा सकते है। जितना आपका चैनल पॉपुलर होगा उतने ही आपको ऐड मिलेंगे, उतना ही आप कमा पाओगे/ आपके video का content जितना अच्छा होगा उतना ही लोग उसे पसंद करेंगे।
Videos में Advertisement के लिए आपको YouTube का नियम channel पर 4000 hours watch time और 1000 subscribers पूरा करना होगा/ तभी आप अपने channel को monetization enable कर पाओगे।
Affiliate Marketing – Make Money Online
Affiliate Marketing भी एक पैसे कमाने का एक अच्छा और प्रचलित तरीका है। आप कोइ भी Products बेच कर पैसे कमा सकते हो। Shopping websites जैसे Flipkart, Amazon इन सभी के Affiliate Marketing Program जिनमें sign up करके, और उनके प्रोडक्ट्स सोशल मीडिया के ज़रिये बेच कर पैसे कमा सकते हो। बस आपको किसी भी साईट पर रजिस्टर होना है फिर आपको उस Product का एक लिंक दिया जाएगा अगर उस लिंक से कोई Product खरीदेगा तो आपको उसके हिसाब से commission मिलेगा। आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की सहायता से भी यह कार्य कर सकते हो।
स्टॉक ट्रेडिंग/ वर्चुअल ट्रेडिंग/ शेयर ट्रेडिंग
आज स्टॉक कारोबार ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही आसान हो गया है। वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से शेयरों को खरीदने और बेचने की सुविधा को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के रूप में जाना जाता है। निवेशक अपने स्मार्ट फोन के जरिए कहीं भी बैठे-बैठे इसे कर सकते है। उन्हें बस एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन, 3-इन-1 खाते की सदस्यता, मोबाइल बैंकिंग ऐप और बैंक खाते में पैसे की। स्टॉक ब्रोकर्स और वित्तीय कंपनियां यह सुविधा प्रदान करती है।
डिजिटल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी – इसके जरिए भी लोगो ने बहुत पैसा कमाया है जो सिर्फ़ virtually ही है, जिसका हकीकत में कोई अस्तित्व नहीं।
ऑनलाइन सर्वे (Online Survey)/ PTC Sites/ Captcha Solver/ Seller- Reseller Group
ऑनलाइन सर्वे (Online Survey)
Companies, Online Survey के जरिए लोगों से Feedback लेती है और बदले में उन्हें पैसे देती है।
Google Opinion Rewards/ Google User Research -: गूगल के Trusted Android App जो Online Survey में हिस्सा लेने के बदले पैसे देते है|
PTC Sites – Make Money Online
PTC – Paid to Click। इसमें आपको Advertisement देखने के पैसे मिलेंगे। Neobux, ClixSense, Prizerebel, BuxP, PaidVerts आदि कुछ अच्छी व trusted PTC वेबसाइट है। आप कमाए हुए पैसे Paypal या Payza के द्वारा Withdraw कर सकते हो।
Captcha Solver
Captcha Code, verification के लिए प्रयोग किया जाता है। आप English में, १०-१५ सेकंड में एक code type करके captcha Code से पैसे कमा सकते हो। Megatypers, 2 Captcha, Protypers, KolotiBablo, Captcha Typers आदि captcha solving के लिए कुछ मुख्य वेबसाइट है।
Seller/Reseller group
Meesho ऐप के जरिए products बेचकर /डोमेन खरीदकर और बेचकर /अच्छी photos को Alamy, Shutterstock, Fotolia, iStockPhoto, Photobucket, Photomoolah पर बेचकर भी पैसे कमा सकते है।
डिजिटल दुनिया से हाथ मिलाइए, नए स्किल्स सीखिए और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाइए।
Influencer/ Blogger/ Vlogger/ Trader/ YouTuber/ Programmer/ Coder/ Web Developer/ Traveller/ Content Writer – जो चाहे बनिए और घर बैठे पैसा कमाइए।
अंतिम शब्द
आशा है कि इस लेख ने आपकी मदद की है। इंटरनेट पर पैसे कमाने के बारे में बहुत सारी वायरल चीजें हैं। लेकिन अपने skills पर निवेश करने के लिए ये कुछ बेहतरीन विकल्प हैं।
कृपया मुझे बताएं कि यह लेख कैसा था
About the Author
नमस्ते मेरा नाम Subham है और मैं code notes पर ब्लॉगिंग कर रहा हूं, जहां मैं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में लिखता हूं और हिंदी में आपको technical concepts सीखने में मदद करता हूं।
- Ms Excel in Hindi MS Excel क्या है | Ms Excel Notes in Hindi PDF Download
- Components of MS Excel in Hindi PDF Download | एम एस एक्सेल के घटक
- Ms Excel Function in Hindi with Example PDF Download
- Advanced Filter in Ms Excel Hindi 2021 और Filter क्या है?
- MS Excel Formula in hindi – Sum, Average, IF, Fiancial, Loigical, Text
- इसे भी पढ़े –
Tally ERP 9 Notes in Hindi – GST, Voucher Entry, Basic Accounting, Tally PDF - Microsoft Office: MS Word 2007 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download
दोस्तों आपको यह Make Money Online जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

मैं इस ब्लॉग के Founder हूँ. मैं पेशे से EDP & Computer Faculty हूँ, मैंने BCA, MCA और MARD में ज्ञान प्राप्त किया है. मैं इन्ही ज्ञान को Blog के माध्यम से आप लोगो के साथ share करना चाहता हूँ. मैं Technology, Internet, Tally, Computer science और Rural Development से जुड़ी विषयों में रुचि रखता हूँ. आपको इससे जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग से आपको अच्छे से अच्छे जानकारी दे पायें.
Online survey
Amazing blog