MS Excel क्या है? इसकी 10 विशेषताए एवं उपयोगिता बताये.

वर्तमान Digital World में बिना Computer के कार्य संभव नही है चाहे वो Govt Job हो या private job हो Office Work के लिए Ms Excel, Ms Word, Internet और Tally Finance की जानकारी important होता है। तो आज हम MS Excel क्या है, ms excel kya hai, ms excel in hindi, what is excel in hindi या एम एस एक्सेल क्या है के बारे में जानकारी देंगे।

MS Excel क्या है?

MS Excel क्या है? – MS Excel यह Microsoft Office Package का एक भाग है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन द्वारा Develop किया गया है, जिसके द्वारा हम विभिन्न प्रकार के गणितीय एवं Logical कार्य कर सकते है, MS Excel से हम गणिती एवं तार्किक डेटाबेस तैयार कर सकते हैं.

Microsoft Excel विभिन्न Rows और Column से मिलकर बनता है जिसे हम Cell कहते हैं, Microsoft Excel मैं हम Cell में ही Data इंटर करते हैं.

MS Excel Developed ByMicrosoft Corporation
Launched Year1987
Latest Version MS Excel 2019 & Office365
MS Excel Extension Name Ms Excel 2003 – .xls, Ms Excel 2019 – .xlsx
Websitewww.microsoft.com
MS Excel Kya hai
ms excel kya hai
Ms Excel kya hai

MS Excel Kya hai

एमएस एक्सेल क्या है : एमएस एक्सल स्प्रेडशीट एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग गवर्नमेंट ऑफिस, प्राइवेट कंपनियों, स्कूल और कॉलेजों में डेटा मैनेजमेंट के लिए किया जाता है, ms excel के माध्यम से हम Data को Filter, Sorting, Calculation, Formatting कर ऑफिस कार्य और डाटा रिपोर्टिंग किया जाता है. ms excel इलेक्ट्रॉनिक लाइनों से मिलकर बना होता है जिसमें एक से अधिक वर्कशीट होते हैं, जिसके माध्यम से हम विभिन प्रकार के गणितीय डेटाबेस, डाटा ग्राफ, इनपुट टेबल, समरी टेबल तैयार कर सकते हैं,

ms excel क्या है
What is Ms Excel in Hindi | Ms Excel Kya Hai

Ms Excel in Hindi Meaning – दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं के Ms Excel 2007 एमएस एक्सल, Microsoft Excel एक Smart Application है जिसके द्वारा हम कम समय में अधिक से अधिक कार्य कर सकते हैं, यह बहुत तेजी से गणितीय कार्य करता है जैसे जोड़ना, गुणा भाग, माइनस एवं विभिन्न प्रकार के तार्किक कार्य करके हमें परिणाम कुछ सेकंडो में ही देता है.

>> MS Excel Shortcut Keys List Download Here

एम एस एक्सेल का क्या उपयोग है?

एम एस एक्सेल का उपयोग इस प्रकार है –
1. Database तैयार करना.
2. Accounting कार्य हेतु.
3. गणितीय कार्य.
4. तार्किक कार्य.
5. Data Management.
6. Chart Creation.
7. Filter & Shorting Database.
8. Report तैयार करने के लिए.
9. Budget तैयार करने के लिए.
10. Data formatting.

एम एस एक्सेल की विशेषताएं क्या है?

  1. User Friendly Application :- ms excel बहुत ही आसान और यूजर के आवश्यकतानुसार तैयार किया गया है, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करना बहुत ही easy है क्योंकि एम एस एक्सेल में सभी तरह के ऑप्शन Menu और Tabs रूप में ऊपर प्राप्त हो जाता है.
  2. Formula & Function :- एमएस एक्सल विभिन्न प्रकार के इनबिल्ट Formula & Function दिया हुआ है जिसका उपयोग करके हम अपने एक्सल डाटा को ऑटोमेटिक कैलकुलेशन कर रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं.
  3. Advance Filter :- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का उपयोग अधिकतर बड़े-बड़े डाटा तैयार करने के लिए किया जाता है और जब डाटा बड़ा होने पर इसको मैनेज करना आसान नहीं होता तब हम एम एस एक्सेल के एडवांस फिल्टर (Advance Filter) का उपयोग कर सकते हैं.
  4. Sorting :- Sorting के माध्यम से ms excel मे तैयार किया गया table डेटाबेस को शार्ट करने के लिए यह विकल्प बहुत थी लाभदायक होता है. जिसके माध्यम से डाटा को A to Z और Z to A के रूप में क्रमबद्ध किया जा सकता है.
  5. Text to Column :- यह एक महत्वपूर्ण विशेषता है एम एस एक्सेल का जिसके द्वारा हम किसी भी टेक्स्ट को कॉलम में कन्वर्ट कर सकते हैं, यह विकल्प हमें ms excel के Data Tab में प्राप्त होता है ।
  6. Pivot Table :- पिवट टेबल का उपयोग बड़े डेटाबेस को summaries करने के लिए किया जाता है, यह ms excel एक महत्वपूर्ण विशेषता है Pivot Table हमें insert tab के अंतर्गत प्राप्त होता है.
  7. Conditional Formatting :- ms एक्सेल के इस feature के द्वारा हम ms excel data किसी के condition के अनुसार फॉर्मेट कर सकते है जैसे किसी डेटाबेस में केवल 18 वर्ष के व्यक्तियों के डाटा को ग्रीन कलर करना है to इसके लिए हम इस Conditional Formatting option का उपयोग करेंगे.
  8. Chart & Graph :- ms excel sheet में हमे data table का chart बनाने का feature ms excel के insert tab में available होता है।
  9. Save as PDF :- यह एक important feature है जिसके द्वारा हम सीधे एम एस एक्सेल के माध्यम से एक्सेल शीट को PDF file में save कर सकते है। इसके लिए हमे ms excel में जाकर File Menu या ms excel 2007 में office button में जाकर save as pdf कर सकते है।
  10. Print Area :- यह very interesting feature है जिसके माध्यम से हम ms excel sheet या workbook के किसी एक selected area को प्रिंट किया जा सकता है।

What is excel in hindi : स्प्रेडशीट से क्या तात्पर्य है?

स्प्रेडशीट से क्या तात्पर्य है?स्प्रेडशीट को ही वर्कशीट कहा जाता है यह ms-excel का प्राथमिक डॉक्यूमेंट है, जिसमें हम डाटा के साथ कार्य करते हैं तथा इसे संग्रहित करते हैं स्प्रेडशीट मुख्यता वर्कशीट का ग्रुप होता है. यह इलेक्ट्रॉनिक लाइन होता है वर्कशीट सेल से बनता है, जो Row और Column में मिलकर बना होता है वर्कशीट हमेशा वर्क बुक में सेव किया जाता है.
प्रत्येक worksheet में Rows – 1048576 तथा 65536 – columns होते है.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का प्रयोग कैसे करें?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का प्रयोग कर सकते है:-
1-Goto start menu / button and
click all programs.
2-Then choose ms office package.
3-Click ms excel 2007

what is excel in hindi : मर्ज सेल क्या है?

मर्ज सेल क्या है? – इस ऑप्शन का उपयोग एक या एक से अधिक से लोगों को आपस में मिलाने के लिए किया जाता है, जिसे हम मर्ज कहते हैं इसके लिए हमें सर्वप्रथम उन सभी जनों को सेलेक्ट कर ले जिन्हें मर्ज करना है सभी को एक साथ सेलेक्ट करने के बाद इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर सभी सेल मर्ज हो जायेंगे.

>> Excel में Rows और Columns कितने होते है?

रेंज क्या है उदाहरण दीजिए?

रेंज क्या है – जब हम एक या एक से अधिक Row और Column को सेलेक्ट करते है, तब रेंज तैयार होता है. उदाहरण के लिए A1:A4

एम एस एक्सेल क्या है, एक्सेल में सीट कितनी होती है?

एक्सेल में सीट कितनी होती है? – Excel में पहले से 3 सीट होते है, और हम 256 से अधिक शीट add कर सकते है.

Resizing Rows and Columns in Excel in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी भी Row और column को resize किया जा सकता है जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दिए हुए लिंक में दिया गया है –

>> Resizing Rows and Columns in Excel in Hindi

chart in ms excel in hindi

Chart in ms excel in hindi – Ms Excel में chart Data का ग्राफिकल में प्रस्तुत करने का माध्यम है, जिसे आसानी से लोगो तक अपनी बातो को रखा जा सके. चार्ट का अधिकतर उपयोग Data analysis और data Presentation में किया जाता है. चार्ट ms एक्सेल का बहुत अच्छा feature है इसका उपयोग student, office work और विभिन्न संस्थानों द्वारा अपने व्यवसाय को लोगो के समझ रखने के लिए किया जाता है.

>> Excel Formulas pdf in hindi Download Here

MS Excel Course in Hindi

एम एस एक्सेल में सीट कितनी होती है?

MS Excel में पहले से 3 Sheet होते है, और हम 256 से अधिक Sheet New add कर सकते है.

एम एस एक्सेल फाइल का Extension Name क्या होता है?

एम एस एक्सेल फाइल का Extension Name Ms Excel 2003 – .xls और Ms Excel 2007 – .xlsx और 2007 आगे के सभी वर्शन का एक्सटेंशन नाम .xlsx होता है.

एम एस एक्सेल का Executable Name क्या है?

Ms Excel का Executable Name – excel.exe होता है यहाँ exe का पूर्ण नाम executable होता है.

MS Excel File को PDF file में कैसे save करते है?

सबसे पहले file मेनू या ऑफिस बटन पर जाये उसके बाद save as option को सेलेक्ट करें अब file का नाम देकर नीचे file टाइप में PDF का चयन करें. अगर आपके में ms excel 2007 होगा तो pdf option नही आता लेकिन ms एक्सेल के save as pdf software को इंस्टाल करके आप pdf file में save कर सकते है.

तो आज हम MS Excel क्या है, ms excel in hindi या एम एस एक्सेल क्या है के बारे में सीखा. दोस्तों आपको यह MS Excel kya hai , What is excel in hindi जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

15 thoughts on “MS Excel क्या है? इसकी 10 विशेषताए एवं उपयोगिता बताये.”

  1. Open your Excel spreadsheet.

    Select the cell where you want to add a comment. You can do this by clicking on the cell or navigating to it using the arrow keys.

    Right-click on the selected cell.

    In the context menu that appears, choose “Insert Comment” or “New Comment” (the exact wording may vary depending on your Excel version).

    A comment box will appear next to the cell, and you can start typing your comment in that box.

    You can resize the comment box by clicking and dragging its edges if needed.

    To edit the comment later, right-click on the cell and select “Edit Comment.”

    To delete the comment, right-click on the cell and choose “Delete Comment.”

    Your comment will be associated with the selected cell, and a small red triangle indicator will appear in the upper-right corner of the cell to show that a comment is attached. Users can view the comment by hovering their mouse pointer over the cell or by right-clicking on it and selecting “Show/Hide Comment.”

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment