मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना छत्तीसगढ़ 2022 से पाए 20000 रुपये की सहायता राशि

CM Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG द्वारा छत्तीसगढ़ में श्रमिक-मजदूरों को जो रोजाना मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं, उनके बालिकाओं को रोजगार, स्वरोजगार, शादी एवं पढ़ाई-लिखाई में सहायता देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लॉन्च किया गया है.

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2022

Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG
Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG
योजना का नाममुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
प्रारंभ दिनांक29.01.2022
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के मूल निवासी
हितग्राहीश्रमिक जो भवन एवं अन्य स्वनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत है
लाभबालिकाएं, जिनके शादी एवं शिक्षा हेतु ₹20000
आवेदन पत्रDownload Here
Websitecglabour.nic.in
Helpline0771-2443515
Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana Chhattisgarh

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ के ऐसे श्रमिक जो भवन एवं अन्य स्वनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत है और जिनके परिवार में एक या दो बालिकाएं हैं, जिनके शादी एवं शिक्षा हेतु ₹20000 एकमुश्त राशि Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana अंतर्गत सहायता राशि दिया जाता है.

उद्देश्य : CM Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG 2022

Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana 2022 का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के नोनी अर्थात बालिकाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने, जिससे वह अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर सकें तथा रोजगार, स्वरोजगार कर अपनी जीवन में आत्मनिर्भर बन सके साथ-साथ उनके माता-पिता के आर्थिक मदद की जा सके जिससे वह अपने बेटियों को उचित शिक्षा प्रदान कर विवाह योग्य होने पर उनका विवाह अच्छे से कर सके.

लाभ : मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना

छत्तीसगढ़ के श्रमिक परिवारों को ₹20000 का आर्थिक सहायता इस Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के तहत प्रदान किया जाएगा, जिसमें श्रमिक परिवार के प्रथम दो बालिकाओं को ₹20000 का आर्थिक सहायता सीधे उनके Bank Account में Transfer किया जाएगा जिसके लाभ लेने के लिए हमें छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत करना होगा.

पात्रता : Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG

  1. आवेदक छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत कम से कम 1 वर्ष से निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
  2. जिस बालिका के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है, वह किसी भी श्रम विभाग के मंडल के अंतर्गत पंजीकृत नहीं होना चाहिए.
  3. श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की पुत्री की आयु न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण हो चुका और 18 वर्ष 6 माह से अधिक ना हो.
  4. बेटियां अविवाहित हो.
  5. श्रमिक परिवार की पुत्री कम से कम 10 दसवीं पास हो.
  6. पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य.
  7. आवेदन प्रस्तुत करने के पूर्व की तिथि से कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत हो.
  8. पूर्व में श्रम विभाग के अंतर्गत मिनी माता कन्या विवाह एवं राजमाता कन्या विवाह मे प्राप्त कर चुके ग्राही अपात्र होंगे.
  9. सक्रिय श्रमिक कार्डधारी हो.
  10. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल होना अनिवार्य है.
  11. एक परिवार से केवल दो बेटियां लाभ प्राप्त कर पाएंगे.

दस्तावेज : मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना

  1. हितग्राही के नोनी का आधार कार्ड.
  2. हितग्राही के नोनी का Bank Account पासबुक.
  3. दसवीं पास एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र के रूप में दसवीं का सर्टिफिकेट.
  4. स्वघोषणा पत्र.
  5. छत्तीसगढ़ शासन में पंजीकृत श्रम कार्ड की फोटो कॉपी.
  6. पासपोर्ट साइज फोटो.

Online Application Registration : Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG

छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है इसके लिए आप अपने नजदीक के लोक सेवा केंद्र, चॉइस सेंटर और श्रम विभाग के विभिन्न विभागों में जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है.

CG Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana Application Form
CG Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana Online Application Form

Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए हमें छत्तीसगढ़ शासन के प्रत्येक जिले में स्थित श्रम विभाग उपस्थित होकर या संबंधित कार्यालयों में जाकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है.

Contact Details : Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG

कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग) खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर(छ.ग.)

Email: [email protected]

Toll Free No: 1800-233-2021
(For Complaint and Enquiry)

Landline No: 0771-2443515
(For Complaint and Enquiry

Read More : –

>> मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना छत्तीसगढ़ | CM Shramik Siyan Yojana CG 2022

>> CG Noni Surksha Yojana 2022 | नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़

>> मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ 2022 | CG MMYSY Yojana

>> राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने और हटाने फॉर्म डाउनलोड .

>> CG Bhuiya Naksha Khasra 2022 B1, P-II, PDF Download नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल भू-अभिलेख

निष्कर्ष

आज हमने छत्तीसगढ़ शासन के एक महत्वपूर्ण योजना Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana CG के बारे में जानकारी दिए, जिसमें आप आवेदन प्रस्तुत करने के लिए सर्व प्रथम सभी नियमों को भली-भांति पढ़ ले और छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है इसलिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर और श्रम विभाग में जाकर Online Application Form भर सकते हैं.

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और आप हमारे टेलीग्राम को ज्वाइन करके विभिन्न सरकारी योजना एवं कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने दोस्तों व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.

Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment