OTG full form, OTG क्या है Hindi में OTG Pendrive, और OTG Cable Type C सम्पूर्ण जानकारी.

OTG Full Form – On The Go

otg full from
OTG full form, OTG क्या है Hindi में OTG Pendrive

What is OTG | OTG क्या है

OTG एक connector है जिसका fullform on the go है जिसे हम OTG Cable, OTG Connector आदि नाम से जानते है OTG का मुख्य कार्य हमारे mobile phone, Tablet में external device जैसे Pen drive, external Hard Disk को connect कर data transfer करने के लिए किया जाता है इसे हम Micro USB या USB type c के माध्यम से OTG का उपयोग करते हुआ किसी भी mobile, tablet आदि को connect करते है .

आपने देखा होगा वर्तमान में आ रहे सभी Tablet और Smart phone / Mobile में USB OTG फंक्शन आप्शन दिया होता है। OTG के माध्यम से हम अन्य device को अपने Tablet और Smart phone / Mobile से कनेक्ट कर सकते हैं, जैसे कि

  • Pen drive,
  • external Hard Disk,
  • Keyboard और
  • Mouse।
otg fullform otg cable
OTG – on the go

Types of OTG | OTG के प्रकार

USB ऑन-द-गो (OTG) एक महत्वपूर्ण एक्सेसरी हैं, जो हमें किसी device को computer के बिना USB device से data transfer करने की सुविधा देता है। OTG मुख्य रूप से एक Controller के रूप में कार्य करता है तो चलये जानते है की हमारे डिजिटल वर्ल्ड में कितने प्रकार के OTG cable या device उपलब्ध है –

  • Type – A
  • Type – B
  • Type – C
  • Mini USB – A
  • Minis USB – B
  • Micro USB – A
  • Micro USB – B
types of OTB or USB

सामान्य रूप से उपयोग किये जाने वाले OTG इस प्रकार है

  • Type C OTG
  • Micro USB OTG

Type c OTG

जैसा कि हमने ऊपर देखा ओटीजी के बहुत सारे प्रकार है उनमें से टाइप सी ओटीजी इस टाइप सी ओटीजी केबल का उपयोग उन मोबाइल फोन में किया जाता है जिनका पोर्ट टाइप सी यूएसबी का होता है क्योंकि अलग-अलग मोबाइल में अलग-अलग यूएसबी पोर्ट होता है हमने अधिकतर देखा है कि जो समान रूप से उपयोग होने होने वाले स्मार्टफोन में टाइप सी पोर्ट दिया हुआ रहता है जिसके लिए हमें टाइप सी ओटीजी केबल उपयोग करना होगा इसके माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के डिवाइस साथ अपने मोबाइल को कनेक्ट करके डाटा ट्रांसफर और अन्य महत्वपूर्ण कार्य किया जा सकता है, जैसे कि आप नीचे देख रहे हैं यूएसबी 3.1 टाइप सी मेल से यूएसबी 2.0 फीमेल ओटीजी केबल दिखाई दे रहा इसमें हमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कौन सा 2.0 USB hai aur kaun sa type C cable।

Type C OTG

Micro USB OTG

माइक्रो यूएसबी ओटीजी दो प्रकार के होते हैं माइक्रो यूएसबी ए, माइक्रोमैक्स बी जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल फोन को किसी भी अन्य एक्सटर्नल डिवाइस जैसे हार्ड डिस्क पेन ड्राइव स्पीकर मिनी फैन इत्यादि से कनेक्ट कर सकते हैं माइक्रो यूएसबी ए अधिकतर हमारे स्मार्टफोन में लगे हुए होते हैं जिसका उपयोग अधिकता किया जाता है इसके लिए ओटीजी आसानी से और कम कीमत में मिल जाता जाता है जैसे कि हम नीचे पिक्चर में देख पा रहे हैं यह माइक्रो यूएसबी ए OTG है

Micro USB OTG

OTG Cable को अपने स्मार्ट phone / mobile से connect कैसे करे

USB OTG केबल के साथ हम अपने Smart phone या Tablet को अन्य Devices से कनेक्‍ट कर सकते हैं। कोई भी device को connect करने के तरीके इस प्रकार है –

OTG connection to pendrive
  1. सबसे पहले एक otg cable ले.
  2. otg cable में आपको दो सिरा दिखाई देगा.
  3. एक तरफ आपके Smart Phone / mobile का कनेक्टर होता है और दूसरी तरफ एक Micro USB -A टाइप का connector होगा.
  4. अब आप Micro USB -A को अपने mobile के चार्जिंग पॉइंट में लगाये.
  5. अब आप दूसरा सिरा USB 2.0 पोर्ट में अपने pendrive, external हार्ड डिस्क, card reader, usb कीबोर्ड, usb mouse या usb speaker को अपने जरूरत अनुसार लगा सकते है.

USB Port क्या है ?

यूएसबी पोर्ट वह लोकेशन होता है जहा आप ओटीजी केबल को लगाते हैं मोबाइल में हमारे चार्जिंग प्वाइंट जहां पर हम चार्जर को चार्जिंग की लगाते हैं वह माइक्रो यूएसबी पोर्ट होता है जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं साथी ओटीजी केबल का उपयोग उसी पोर्ट के माध्यम से किया जाता है इसी प्रकार हम कंप्यूटर में भी यूएसबी पोर्ट देख सकते हैं जहां पर पेनड्राइव लगाते हैं या USB mouse या USB keyboard जहां पर लगाया जाता है उसे यूएसबी पोर्ट कहा जाता है

> Ms Excel in Hindi – Formulas, Table, Cell, Formatting, Notes PDF Download

USB Cable क्या है ?

USB का फुल फॉर्म यूनिवर्सल सर्विस बस है जिसके माध्यम से हम डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करते हैं इसके माध्यम से हम डिवाइसों को आपस में जोड़ते हैं जिससे इमेज वीडियो ऑडियो इंटरनेट आदि शेयर किया जा सकता है

क्या OTG सभी फोन पर काम करता है?

हम OTG का उपयोग करना चाहते हैं, तो यह check करना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है कि आपका Smart phone या tablet इस फ़ंक्शन को Support करता है या नहीं। अधिकांश नए फोन और टैबलेट OTG फ़ंक्शन को Support करते हैं। लेकिन कुछ smart phone / mobile, जैसे पुराने Samsumg mobile और कुछ अन्य पुराने mobile phone support नही करता है.

कैसे चेक करें की हमारा mobile USB OTG सपोर्ट करता है या नहीं ?

तो चलिये जानते है आपके phone OTG को support करता है की नही इसके लिए हमें निचे दिए स्टेप्स को follow करना होगा –

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन / mobile को ले.

2. अब अपने स्मार्टफोन / mobile के setting में जाये.

3. अब आप addditional settings me जाये.

4. या setting में जाकर search आप्शन में OTG लिखे .

5. अब अगर आपको OTG connection का option दे रहा होगा तो बधाई हो आपका smart phone / mobile OTG को support करता है.

>Tally ERP 9 Notes in Hindi – GST, Voucher Entry, Basic Accounting, Tally PDF

OTG का उपयोग / features / benefit – OTG full form

1. Pen Drives और External Hard Drives

ओटीजी का उपयोग करके हम अपने मोबाइल में पेन ड्राइव हार्ड डिस्क या कोई भी एक external हार्ड डिस्क डिवाइस को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं

Otg केबल और डिवाइस दोनों में उपलब्ध है जैसे कि आप नीचे देख पा रहे हैं पिक्चर में हमारे स्मार्टफोन में पेनड्राइव अटैच किया गया है जिसके माध्यम से आपके मोबाइल फोन से आपके पेनड्राइव एक स्टोरेज डिवाइस ग्रुप में कार्य करेगा और आप इसमें मूवी Office डॉक्यूमेंट या अन्य फाइल स्टोर करके रख सकते हैं इससे लाभ यह होगा कि आपका जो मोबाइल है अधिक फास्ट चलेगा क्योंकि बूढ़ा डॉक्यूमेंट आपके पेन ड्राइव में स्टोर रहेगा।

OTG connection to pendrive

2. वीडियो गेम कंट्रोलर

वीडियो गेम हम सभी मोबाइल में खेलते हैं लेकिन जब हम रिमोट कंट्रोल से गेम खेलते हैं तो उसका अलग ही मजा आता है तो इसका मजा हम ओटीजी केबल के माध्यम से ले सकते हैं क्योंकि हम अपने वीडियो गेम कंट्रोलर अर्थात रिमोट को अपने ओटीजी डिवाइस के माध्यम से मोबाइल में जोड़ करके आसानी से गेम चला सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं

otg full from vedio game

3. Keyboard और Mouse के साथ

यह एक ओटीजी का महत्वपूर्ण उपयोग है जिसके द्वारा हम अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर के रूप में उपयोग कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कैसे अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर बदलेंगे तो इसका उत्तर है otg डिवाइस आप अपने यूएसबी माउस और कीबोर्ड को ओटीजी डिवाइस के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से जोड़ सकते हैं और वह सभी कार्य कर सकते हैं जो आप अपने कंप्यूटर पर करते हैं टाइपिंग ऑफिस वर्क एवं अन्य वर्क आप आसानी से ओटीजी केबल के माध्यम से अन्य डिवाइसों को जोड़कर कार्य कर सकते हैं

otg full from

4. अपने Camera से data transfer करें

आप otg डिवाइस के माध्यम से अपने DSLR camera को ऑपरेट कर सकते हैं साथ ही साथ आप डाटा भी शेयर कर सकते या फोटोग्राफी करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन जिसके माध्यम से हम अपने कैमरा को बड़े स्क्रीन पर चला सकते हैं और यह सभी तभी होगा जब हम ओटीजी डिवाइस को क्यों करेंगे ओटीजी डिवाइस अत्यंत महत्वपूर्ण है।

otg full from

5. Printer से Print करने हेतु

ओटीजी केबल या device के माध्यम से हम अपने मोबाइल फोन में स्टोर डाटा जैसे फोटो इमेज पीडीएफ फाइल वर्ड फाइल एवं अन्य फाइलों को आसानी से बिना कंप्यूटर में ट्रांसफर किए अपने मोबाइल से प्रिंट कर सकते हैं इसके लिए आपको ओटीजी केबल की आवश्यकता पड़ेगी साथ ही साथ आपकी प्रिंटर के ड्राइवर आपके मोबाइल पर स्टाल होनी चाहिए ड्राइवर ऐप स्टॉल करते ही printer driver माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट को सीधे मोबाइल से प्रिंट कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी।

otg full from

6. Mobile phone को Charge करने में

ओटीजी केबल का यह एक महत्वपूर्ण विशेषता है कि जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल फोन को दूसरे मोबाइल फोन से चार्जिंग में या चार्ज कर सकते हैं इसके अलावा हम ओटीजी केबल के माध्यम से दूसरों को पावर दे सकते हैं अर्थात दूसरे के मोबाइल को भी हम अपने मोबाइल से चार्ज कर सकते हैं यह एक शानदार विकल्प है

otg full from

7. USB Fan को चालने

आजकल मार्केट में USB Mini फैन आ चुका है जिसका उपयोग हम ट्रैवलिंग करते समय पिकनिक एवं अन्य दूरस्थ स्थान में कर सकते हैं और यह सभी पॉसिबल है आपके स्मार्टफोन से इसके लिए आपको केवल ओटीजी केबल की आवश्यकता पड़ेगी जिसके माध्यम से आप मिनी फैन को अपने मोबाइल से चला पाएंगे और यह एक आपको मॉडर्न मॉडर्न लुक देता है

otg full from

8. USB Speaker का उपयोग

हम ओटीजी केबल के माध्यम से मोबाइल फोन में मिनी स्पीकर को उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको ओटीजी केबल या डिवाइस की आवश्यकता होगी जिसके माध्यम से हम कहीं भी कभी भी अपनी इच्छा अनुसार साउंड हिंदी गाना की आनंद ले सकते हैं और यहां आपको एक अलग ही कॉन्फिडेंस देगा।

otg full from

9. Card Reader का उपयोग

ओटीजी केबल के माध्यम से हम अपने मोबाइल डिवाइस में कार्ड रीडर का उपयोग करते हुए अपनी स्टोरेज क्षमता को बढ़ा सकते हैं और डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए केवल आपको ओटीजी केबल की आवश्यकता पड़ेगा।

otg full from

10. USB Mic Operate – OTG full form

अब हम अपने मोबाइल फोन में स्पेशल माइक उपयोग कर सकते हैं यह बहुत ही शानदार ऑप्शन है जिसके माध्यम से हम अपने सिंगिंग टैलेंट और अन्य सिंगिंग कार्यों को सारी से कर पाएंगे रिकॉर्डिंग से लेकर सभी कार्य इसके माध्यम से किया जा सकता है आपको माइक लगाने हेतु केवल ओटीजी केबल की आवश्यकता पड़ेगी जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख सकते हैं की ओटीजी केबल के माध्यम से माइक को मोबाइल फोन से कनेक्ट किया गया है और माइक का आनंद लिया जा रहा है

otg full from

OTG Full Form – On the Go

Full Form of OTG – On the Go

>Computer Fundamentals Notes (Basic Computer Course) IT in Hindi

otg pendrive – OTG full form

आजकल मार्केट में ओटीजी पेनड्राइव भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से हम अपने स्मार्टफोन मोबाइल या टेबलेट के डाटा को अपने पेनड्राइव में किसी दूसरे ओटीजी केबल या डिवाइस के बगैर डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं और यह कंप्यूटर में भी कनेक्ट किया जा सकता है

डिवाइस का मुख्य विशेषता यह है कि इसमें दो प्रकार के कनेक्शन दिया हुआ है पहला है otg कनेक्शन और दूसरा है यूएसबी कनेक्शन, यूएसबी के माध्यम से हम कंप्यूटर में डाटा शेयर कर सकते हैं तथा ओटीजी के माध्यम से कोई भी टेबलेट स्मार्टफोन मोबाइल में डाटा को शेयर कर सकते हैं ।

जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख पा रहे हैं यह एक ओटीजी पेनड्राइव है जो कि मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो रहा है यहां आपको 4GB, 8GB, 16GB, 32GB एंड 64GB में उपलब्ध है

OTG Pendrive

otg meaning

otg type c – OTG full form

otg full from OTG Cable

otg cable for android – OTG full form

otg  cable

usb otg android

otg for mobile

otg adapter – OTG full form

otg adapter

Otg USB

otg usb
  • ये भी पढ़े – OTG full form

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं अगर कोई सजेशन है कोई क्वेश्चन हो तो कृपया कमेंट करें और आप इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं

5 thoughts on “OTG full form, OTG क्या है Hindi में OTG Pendrive, और OTG Cable Type C सम्पूर्ण जानकारी.”

Leave a Comment