PMKVY Registration 2024, Courses, Training Center, Scheme

अगर आप में सीखने की इच्छा है और अच्छा रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि यह योजना अंतर्गत आप को निशुल्क प्रशिक्षण एवं जॉब प्लेसमेंट की अवसर दिया जाएगा.

pmkvy

इस पोस्ट में आज हम PMKVY Online Registration, PMKVY Courses, PMKVY Training Center, PMKVY Scheme, Training Partner, PMKVY Training Courses List की जानकारी प्राप्त करेंगे.

PMKVY Scheme

PMKVY Schemeप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 भारत सरकार की योजना है जिसे 16 जुलाई 2015 को लागू किया गया था, इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के उन युवा वर्ग के लोगों के लिए है जिनको रोजगार पाने में मुश्किल हो रहा है हर व्यक्ति में किसी न किसी प्रकार का हुनर कौशल होता ही है इस योजना के अंतर्गत उन्हीं कौशल और हुनर को पहचान कर उस कौशल हुनर को निखरना है जिससे वह अपने रुचि अनुसार रोजगार प्राप्त कर सके।

1योजना का नाम
Name of Scheme
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
PMKVY
2स्थापना / Launch2015
3विभाग
Department
कौशल विकास एवं उदमियता विभाग भारत सरकार
Ministry of Skill Development and Entrepreneurship
4Websitepmkvyofficial.org
5संपर्क सूत्र
Contact Details
Address – 301-306, 3rd Floor, West Wing, World Mark 1, Aero city New Delhi – 110037
Call Us – 088000-55555
Email: [email protected]
Fax: +91-11-46560417
6States Under PMKVY SchemeIndia
7ट्रेनिंग सेंटर 1-10-2020 तक 22550*
8 ट्रेनिंग पार्टनर141*
PMKVY

PMKVY क्या है ? / What is PMKVY ?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक केंद्र सरकार की योजना है जिसे भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता (Skill Development and Entrepreneurship) विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें भारत के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें उनकी रुचि अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और वह गरीबी के चक्रव्यू से बाहर निकल कर अपनी आजीविका बेहतर तरीके से चला सके।

 Skill India

यह योजना भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल है जिसमें बेरोजगार एवं कम पढ़े लिखे युवा अपने हुनर को निखार कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना है जिनसे उनकी आय में वृद्धि हो।

प्रशिक्षण के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?

PM Kaushal Vikas Yojana 2020 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अगर आप प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आपके अंदर आपके पास योग्यता होना अनिवार्य है

  • उम्र – 14 वर्ष से 45 वर्ष तक
  • शैक्षणिक योग्यता – कम से कम 5 वी पास [अलग – अलग प्रशिक्षण के लिए अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है]

प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ?

PMKVY- Key Components of the Scheme

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  की विशेषताएं 

  • निशुल्क आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण
  • प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क भोजन
  • निशुल्क छात्रावास
  • कौशल के साथ-साथ सफल उद्यमी के गुण अर्जित करना
  • योग्यता व व्यक्तिगत विकास से संबंधित कार्यक्रम
  • कम अवधि एवं मध्यम अवधि के प्रभावी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण
  • कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षक
  • प्रत्येक हितग्राहियों पर विशेष ध्यान
  • प्रत्येक प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल
  •  NSQF  के अनुरूप प्रशिक्षण
  • प्रशिक्षण उपरांत सफल हितग्राहियों को सफलता का प्रमाण पत्र
  • Training kit [ निःशुल्क कॉपी, पेन और ड्रेस ]
  • Digital Class Room [डिजिटल क्लास रूम ]
  • High Quality Training [उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण]
  • Free of Cost Training [निःशुल्क प्रशिक्षण सामग्री ]
  • AEBAS बायोमैट्रिक अटेंडेंस।
  • Computer Skills [कंप्यूटर स्किल]
  • Communicatin Skills [कम्युनिकेशन स्किल]
PMKVY - Sector Skill councils

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना गांव में कौशल विकास को दर्शाता है इसमें PM एवं VY के बीच में K को युवा का रूप दिया गया है

PMKVY Logo
PMKVY Logo

PMKVY Registration Online

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने कंप्यूटर से या मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप निर्देशों का पालन करना होगा और पूरी जानकारी सही-सही भर कर ऑनलाइन सबमिट कर दे.

1. PMKVY Registration करने के लिए सर्वप्रथम वेबसाइट skillindia.gov.in पर जाएं

skill india Portal

2. Candidate ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

3. Register Now पर क्लिक करना होगा.

PMKVY Registration

4. Basic Details भरें.

रजिस्टर नऊ बटन पर क्लिक करते हैं हमारे पास कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें हम अपना बेसिक जानकारी नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, ईमेल, एड्रेस, मोबाइल नंबर, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, डीटेल्स आदि भरेंगे.

PMKVY Registration online

ऊपर दिया क्या सभी जानकारी को भरने के बाद हमें अपने लोकेशन डिटेल्स की जानकारी भरना होता है जिसमें अपने क्षेत्र का पिन कोड स्टेट का चयन करना है उसके बाद अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना इस प्रकार हम अपनी लोकेशन की जानकारी इस आवेदन फॉर्म में भरेंगे

5. Location Details भरें.

PMKVY Registration - fill location details

बेसिक जानकारी भरने के बाद अपने एड्रेस लोकेशन की जानकारी प्रदान करना है जिसमें हम अपने क्षेत्र का पिन कोड अपने राज्य के चयन और जिले का चयन करना है

6. Training Preferences Details भरें.

PMKVY Registration Preferences

लोकेशन चेक करने के बाद आपको किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना है उसकी जानकारी प्रदान करना है सर्वप्रथम सेक्टर की जानकारी भरें जैसे एग्रीकलचर कंप्यूटर इत्यादि

7. Associated Program Details भरें.

PMKVY Registration process

8. Interest Details भरें.

इन सभी जानकारी को भरने के बाद अंतिम में आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किस प्रकार का प्रशिक्षण की आवश्यकता है उसकी जानकारी वहां पर डालना है जैसे केवल प्रशिक्षण या प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट या रोजगार मेला

PMKVY registration process training center

9. Terms & condition Check करें.

उसके बाद उसके नीचे दिए हुए चेक बॉक्स आई हैव रीड एंड एंग्री मैं ठीक लगा दे उसके बाद कैप्चर दिखाई देगा हां जिसमें आई एम नॉट रोबोट वहां पर राइट कर दे इस प्रकार अंतिम में सबमिट बटन पर क्लिक करें

10. Submit करें.

इस प्रकार पूरे आवेदन फॉर्म को भरने के बाद जैसे ही आप सम्मिट बटन को क्लिक करोगे आप का फॉर्म संबंधित क्षेत्र के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत प्रशिक्षण सेंटरों में नाम चला जाएगा फिर वहां से आपको संपर्क किया जाएगा प्रशिक्षण हेतु।

PMKVY Certificate

PMKVY Certificate – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पीएम कौशल विकास स्कीम के तहत एक निश्चित अवधि के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के पश्चात आपको एनएसडीसी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त होगा आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए संबंधित संस्थान या आप स्वयं ऑनलाइन भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें

PMKVY Training Center

PMKVY Training Center – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पूरे भारत में ट्रेनिंग सेंटर उपलब्ध कराया गया है जिसमें हम जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं इसमें हम सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों में भी जाकर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी हेतु आपको दिए गए लिंक में जाकर सर्च करना होगा जैसे कि नीचे दिखाया गया है कि हम 3 तरीके से अपने ट्रेनिंग सेंटरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

PMKVY ट्रेनिंग सेंटर लिंक

  • सर्च बाय सेक्टर
  • सर्च बाय जॉब रोल और
  • Search by Location
pmkvy Training center

इस प्रकार हम अपने आसपास क्षेत्रों के प्रशिक्षण केंद्रों अर्थात ट्रेनिंग सेंटरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

PMKVY dashboard

certificate download

PMKVY Courses List

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें युवा अपने रुचि अनुसार कोर्स का चयन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं इस योजना के तहत उपलब्ध प्रशिक्षण कोर्स ओं की सूची इस प्रकार है

S. NoSectorName of the QPDURATION (HOURS)
1Aerospace & AviationAirline Cargo Assistant192
2Aerospace & AviationAirline Baggage Handler192
3Aerospace & AviationAirline Customer Service Executive240
4Aerospace & AviationAirline Security Executive240
5Aerospace & AviationAirline Reservation Agent240
6AgricultureAnimal Health Worker300
7AgricultureAqua Culture Worker200
8AgricultureBeekeeper200
9AgricultureBroiler Poultry Farm Worker210
10AgricultureDairy Farmer/Entrepreneur200
11AgricultureLayer Farm Worker200
12AgricultureFloriculturist – Open cultivation200
13AgricultureFloriculturist – Protected cultivation200
14AgricultureGreenhouse Operator200
15AgricultureMicro irrigation Technician200
16AgricultureOrganic Grower200
17AgricultureQuality Seed Grower200
18AgricultureSmall poultry farmer240
19AgricultureTractor operator200
20AgricultureArtificial Insemination Technician400
21AgricultureMushroom Grower (small entrepreneur)200
22AgricultureOrnamental fish technician200
23AgricultureSeed Processing Worker200
24Apparel, Made-Ups & Home FurnishingExport Assistant270
25AutomotiveAutomotive Service Technician (Two and Three Wheelers)450
26AutomotiveAutomotive Service Technician Level 3446
27AutomotiveCommercial Vehicle Driver Level 4400
28AutomotiveForklift Operator (Driver)300
29AutomotiveSales Consultant (Automotive finance)400
30AutomotiveTaxi Driver220
31Banking, Financial Services and InsuranceGoods & Services Tax (GST) Accounts Assistant100
32Beauty & WellnessYoga Instructor226
33Capital GoodsFitter – Electrical and Electronic Assembly500
34ConstructionMason Tiling400
35ConstructionMason General400
36ConstructionShuttering Carpenter System400
37ConstructionScaffolder System404
38ConstructionConstruction Painter and Decorator400
39Domestic WorkerChild Care taker200
40Domestic WorkerGeneral Housekeeper200
41Domestic WorkerHousekeeper cum Cook400
42Domestic WorkerElderly Caretaker (Non-Clinical)200
43Electronics & HardwareCCTV Installation Technician360
44Electronics & HardwareDTH Set Top Box Installation & Service Technician200
45Electronics & HardwareField Technician – Computing and Peripherals300
46Electronics & HardwareField Technician – Networking and Storage360
47Electronics & HardwareField Technician – Other Home Appliances360
48Electronics & HardwareLED Light Repair Technician360
49Electronics & HardwareMobile Phone Hardware Repair Technician360
50Electronics & HardwareSolar Panel Installation Technician400
51Food ProcessingAssistant Lab Technician – Food and Agricultural Commodities240
52Food ProcessingBaking Technician240
53Food ProcessingButter and Ghee Processing Operator240
54Food ProcessingCold Storage Technician250
55Food ProcessingDairy Processing Equipment Operator240
56Food ProcessingFish and Sea Food Processing Technician240
57Food ProcessingFruit Pulp Processing Technician240
58Food ProcessingFruit Ripening Technician240
59Food ProcessingFruits and Vegetables Canning Technician240
60Food ProcessingFruits and Vegetables Drying/ Dehydration Technician240
61Food ProcessingFruits and Vegetables Selection In-Charge240
62Food ProcessingIce Cream Processing Technician240
63Food ProcessingJam, Jelly and Ketchup Processing Technician240
64Food ProcessingMixing Technician240
65Food ProcessingModified Atmosphere Storage Technician240
66Food ProcessingPickle Making Technician240
67Food ProcessingPlant Biscuit Production Specialist240
68Food ProcessingPulse Processing Technician150
69Food ProcessingPurchase Assistant – Food and Agricultural Commodities240
70Food ProcessingSquash and Juice Processing Technician240
71Food ProcessingTraditional Snack and Savoury Maker240
72Food ProcessingOffal Collector240
73Food ProcessingSpice Processing Technician240
74Green JobsSolar PV Installer – Civil180
75Green JobsSolar PV Installer – Electrical200
76Green JobsSolar PV Installer (Suryamitra)300
77Handicrafts & CarpetsBamboo Basket Maker240
78Handicrafts & CarpetsBamboo Mat Weaver240
79Handicrafts & CarpetsBamboo Utility Handicraft Assembler230
80Handicrafts & CarpetsEngraving artisan (Metal Handicrafts)280
81Handicrafts & CarpetsHandloom Weaver (Carpets)270
82Handicrafts & CarpetsStamping operator (Metal Handicrafts)200
83HealthcareEmergency Medical Technician – Basic240
84HealthcareFront Line Health Worker225
85HealthcareGeneral Duty Assistant240
86HealthcareHome Health Aide240
87HealthcarePharmacy Assistant200
88Infrastructure EquipmentBackhoe Loader Operator210
89Infrastructure EquipmentExcavator Operator210
90Infrastructure EquipmentJunior Backhoe Operator150
91Infrastructure EquipmentJunior Excavator Operator170
92Infrastructure EquipmentJunior Mechanic – Elec/Electronics/ Instruments160
93Infrastructure EquipmentJunior Mechanic (Engine)160
94Infrastructure EquipmentJunior Mechanic (Hydraulic)160
95Infrastructure EquipmentJunior Operator Crane150
96Iron & SteelFitter – Instrumentation300
97Iron & SteelFitter Electrical Assembly310
98Iron & SteelFitter Electronic Assembly300
99Iron & SteelRigger : Rigging of heavy material250
100LeatherStitcher (Goods & Garments)200
101LeatherMoulding Operator200
102LeatherPost Tanning Machine Operator200
103LeatherPre- Assembly Operator200
104Management and Entrepreneurship & ProfessionalUnarmed Security Guard160
105Management and Entrepreneurship & ProfessionalSecretary1080
106Management and Entrepreneurship & ProfessionalOffice Assistant180
107Media & EntertainmentMake-up artist240
108Media & EntertainmentHairdresser240
109Media & EntertainmentEditor240
110Media & EntertainmentSound Editor240
111MiningJack Hammer Operator250
112MiningMining – Wire saw Operator510
113MiningMining – Loader Operator510
114MiningMining – Mechanic / Fitter330
115MiningMine Electrician540
116MiningMine Welder350
117People with Disability*Retail Sales Associate280
118People with Disability*Housekeeping Attendant (Manual Cleaning)250
119People with Disability*Food & Beverage Service-Steward300
120People with Disability*CRM Domestic Non-Voice400
121People with Disability*Domestic Data Entry Operator400
122People with Disability*Customer Care Executive (Call Centre)200
123People with Disability*Dairy Farmer/ Entrepreneur200
124People with Disability*Hand Embroiderer200
125People with Disability*Telecom -In-store promoter200
126People with Disability*Jam, Jelly and Ketchup Processing Technician240
127People with Disability*Packer180
128People with Disability*Pickle Making Technician240
129People with Disability*Handmade Gold and Gems-set Jewellery – Polisher and Cleaner150
130People with Disability*Room Attendant320
131People with Disability*Sewing Machine Operator270
132People with Disability*Retail Trainee Associate280
133People with Disability*Assistant Spa Therapist300
134PlumbingPlumber (After Sales Service)200
135PowerDistribution Lineman350
136PowerConsumer Energy Meter Technician350
137PowerAssistant-Electricity-Meter-Reader-Billing-and-Cash-Collector200
138PowerAssistant Technician -Street Light Installation & Maintenance200
139PowerTechnician- Distribution Transformer Repair350
140PowerAttendant Sub-Station (66/11, 33/11 KV)- Power Distribution350
141PowerElectrician Domestic Solutions350
142RetailRetail Sales Associate280
143RetailRetail Trainee Associate280
144RubberMill Operator350
145RubberRubber Nursery Worker – General200
146RubberLatex Harvest Technician (Tapper)200
147RubberGeneral Worker – Rubber Plantation200
148RubberMaterial Handling and Storage Operator350
149SportsFitness Trainer250
150SportsSports Masseur200
151TelecomCustomer Care Executive (Call Centre)200
152TelecomCustomer Care Executive (Relationship Centre)200
153TelecomCustomer Care Executive (Repair Centre)200
154TelecomDistributor Sales Representative200
155TelecomField Sales Executive-Telecom Plan & Services200
156TelecomGrass Root Telecom Provider (GRTP)300
157TelecomHandset Repair Engineer300
158TelecomTelecom -In-store promoter200
159TelecomOptical Fiber Technician300
160TelecomSales Executive (Broadband)200
161TelecomTelecom Terminal Equipment Application Developer (Android Application)250
162TelecomTelecom- Tower Technician300
163TelecomBroadband Technician300
164TelecomOptical Fiber Splicer300
165Tourism & HospitalityFront Office Associate280

कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी pdf downlod करे

pmkvy guidelines

https://www.pmkvyofficial.org/ResourceEventsNews.aspx

pmkvy full form

pmkvy Traning Partner list

https://freeresource.nsdcindia.org/trainingpartner

Become a Training Partner

http://www.pmkvyofficial.org/App_Documents/News/Public_Notice_on_Target_Allocation_for_FY_18-20-1.pdf

निष्कर्ष

दोस्तों तो आपने जाना की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में हम कैसे लाभ ले सकते हैं इस योजना में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर हम रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और यह जो पढ़ाई छोड़ दिए हैं और कुछ करने की इच्छुक है ऐसे लोगों के लिए वरदान की तरह है जिसमें हम अपने हुनर कौशल को बढ़ाकर रोजगार अर्जित कर सकते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो जरूर नीचे कमेंट करें और किसी भी प्रकार की जानकारी आप की आवश्यकता है तो निसंकोच आप नीचे कमेंट कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की वेबसाइट जो कि ऊपर दिया गया है विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

यदि इस जानकारी / पोस्ट से सम्बंधित कोई question (सवाल ) या suggestion (सुझाव) हो तो कृपया नीचे comment कर जरूर बताएं. आप चाहे तो इस पोस्ट को WhatsApp, Facebook and other Social Media पर Share भी कर सकते है.

1 thought on “PMKVY Registration 2024, Courses, Training Center, Scheme”

Leave a Comment