अभी तक आपने Tally ERP 9, Tally Prime के Basic Information प्राप्त कर लिए है अब हम आपको POS in Tally, Tally में POS क्या है, और POS Invoice कैसे बनाये? POS Entry in Tally, POS Invoice, POS Machine full form की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे यह महत्वपूर्ण सुविधा है जो कि टेली द्वारा हमें प्राप्त होता है जिसके द्वारा हमारे व्यवसाय व्यापार के संचालन में आसानी होती है.

POS in Tally क्या है?
POS in Tally क्या है? : POS का पूरा नाम Point of Sales है, जिसे हिंदी में विक्रय केंद्र बिंदु कहा जाता है जहां पर क्रय और विक्रय किया जाता है, Tally में POS तैयार किया जा सकता है. जिसके माध्यम से Tally में लेन देन किया जाता है. टैली में POS तैयार करने के लिए वाउचर क्रिएट करना होता है.
तो आइए सबसे पहले POS वाउचर तैयार करने हेतु जानकारी प्राप्त करते हैं,
POS Entry in Tally ERP 9 & Tally Prime
POS in Tally : POS Voucher तैयार करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करें.
- सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली में जाए.
- अब Accounts Info को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अब Voucher Type को सेलेक्ट करें.
- अब हमें Create ऑप्शन दिखाई दे रहा है जिसे सेलेक्ट करें.
- सेलेक्ट करने के बाद Voucher Type Creation का डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होगा.
- अब सबसे पहले Name के सामने POS Voucher का नाम POS Invoice देंगे.
- अब हमें Select type of Voucher में Sales सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद Print Voucher after saving को Yes करें.
- अब Use for POS Invoicing को Yes करें.
- अब हमें Message to Print (1) Thank You और Message to Print (2) : Visit Again लिख सकते हैं.
- अब Ctrl+A प्रेस करके सेव कर ले.
- इस प्रकार हम POS in Tally, POS Voucher तैयार कर सकते हैं.

13. POS Voucher Create करने के बाद हमें Accounting Voucher में जाना होगा.
14. अब F8 Sales Voucher को सेलेक्ट कर ले, सेलेक्ट करते ही हमें POS Invoicing का विकल्प दिखाई देगा जिसे हमें सेलेक्ट करना है.

15. अब हमें POS in tally : POS invoice में Entry कर सकते है और POS का उपयोग कर सकते है.
POS Invoice का लाभ
POS Invoice का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यहां पर हमें एक से अधिक विकल्प Payment प्राप्त करने के लिए प्राप्त हो जाते हैं, जैसे – Debit Card, Credit Card, Bank Cheque, Gift Voucher and Cash. POS Invoice तैयार करने से हम हमारे कस्टमर को तुरंत Bill भी दे सकते हैं.
POS Machine full form क्या है?
POS Machine full form Point of Sales Machine होता है. यह एक महत्वपूर्ण मशीन होता है जिससे संबंधित बैंक द्वारा जारी किया जाता है. POS Machine का उपयोग Bank Debit Card और Credit Card के माध्यम से Payment Received करने के लिए किया जाता है.

POS Machine एक Device है, जोकि बैंकों के माध्यम से प्राप्त होता है और इसके द्वारा हम हमारे ग्राहकों से होने वाले लेन-देन में राशि प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
Read Related Article :
- Tally में Provision क्या है?
- Payroll क्या है एवं टेली में Payroll एंट्री करने की प्रक्रिया?
- बैंक समाधान विवरण क्या है एवं टैली में एंट्री कैसे करें?
pos full form in tally?
Point of Sales
POS Machine full form क्या है?
POS Machine full form Point of Sales Machine होता है. यह एक महत्वपूर्ण मशीन होता है जिससे संबंधित बैंक द्वारा जारी किया जाता है. POS Machine का उपयोग Bank Debit Card और Credit Card के माध्यम से Payment Received करने के लिए किया जाता है.
दोस्तों आपको यह POS in Tally जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट Notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.
Very good inquwary
Bahut achcha explain kiye ho sir ji apne
Thank You Deepa.
ok thank you sir