Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ, Free Download

जिस प्रकार मनुष्य अपने स्वरूप का दर्शन दर्पण के माध्यम से करता है, अपने व्यक्तित्व की जानकारी आईना से प्राप्त करता है, उसी प्रकार प्रत्येक बिजनेस, व्यापार, व्यवसाय का जानकारी हमें प्रोजेक्ट रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त होती है, तो आज हम Project report kya hai, Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ की जानकारी प्राप्त करेंगे.

Project Report क्या है
Project Report kya hai

Project Report क्या है

Project Report जिसे हिंदी में परियोजना प्रतिवेदन कहा जाता है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट किसी भी बिजनेस के लिखित विवरण होता है, जिसमें प्रस्तावित के बिजनेस, व्यवसाय के Work Plan तैयार किया जाता है, जिसमें व्यवसाय के स्वामी, स्थाई संपत्ति, वित्तीय संसाधन, कच्चा माल, ब्रेक इवन प्वाइंट और लाभ हानि का विस्तृत जानकारी तैयार किया जाता है.

प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ

जब भी हम नए व्यवसाय, बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में ख्याल आता है प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएं, प्रोजेक्ट रिपोर्ट अत्यंत महत्वपूर्ण रिपोर्ट है जो कि हमारे व्यवसाय का मूल आधार है इसलिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट सावधानी से और गुणवत्तापूर्ण तैयार करना जरूरी है तो आज हम आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएं के उत्तर में आपको नीचे कुछ पॉइंट देने जा रहे हैं जिनके अनुसार हम मुझे तो रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं –

प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ
  1. उद्यमी/मालिक का विवरण
    • उद्यमी का नाम
    • पूरा पता
    • जन्म तिथि
    • शैक्षिक योग्यता
  2. उद्यम का विवरण
    • व्यवसाय का नाम
    • प्रस्तावित व्यवसाय का विवरण
    • प्रोजेक्ट का स्थान
    • टारगेट ग्राहक के विवरण
  3. विक्रय उत्पाद की जानकारी
    • प्रतिमाह बेचे जाने वाले विक्रय उत्पाद की सूची
  4. इन्वेस्टमेंट की जानकारी
    • स्थिर पूंजी स्थित
      • भूमि और भवन
      • संयंत्र, उपकरण और मशीनरी का जानकारी
    • कार्यशील पूंजी
      • कच्चे माल की खरीद हेतु
      • कच्चे माल की उपलब्धता
  5. पूंजी के स्रोत
    • स्वयं का पूंजी
    • बैंक से लोन
    • अन्य अन्य स्रोत से
  6. कच्चा माल की जानकारी
  7. प्रबंधन क्षमता
    • मजदूरी एवं वेतन
    • स्टेशनरी एवं अन्य सामान
  8. समविच्छेद बिंदु का विश्लेषण
  9. लोन रीपेमेंट की जानकारी
  10. लाभ हानि का विश्लेषण

ऊपर लिखे हुए महत्वपूर्ण चरणों के माध्यम से आप एक पावरफुल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं जिसे हम बैंक लोन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

Downland Project Report Format

Project Report क्या है यहां पर हम आपको आपके प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक पावर एम एस एक्सेल (MS Excel) Project Report Format देने जा रहे हैं, जोकि ऑटोमेटिक कैलकुलेशन करके प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर देगा जो कि हमारे PMEGP Portal द्वारा विकसित किया गया है –

>> EDP Training Online PMEGP 2022- Udyami Mobile App Certificate Downlod

Downloads Project Report Format

Project Report बनाने के उद्देश्य : Project Report क्या है

Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ

1. Bank Loan प्राप्त करने हेतु

परियोजना प्रतिवेदन अर्थात Project Report बनाने का मुख्य उद्देश्य अधिकतर Bank Loan प्राप्त करने के लिए होता है. Bank Loan हेतु आवेदन प्रस्तुत करते समय हमें Bank Manager को को अपने प्रोजेक्ट के डीटेल्स देने होते जिनके अनुसार से Bank Manager द्वारा हमारे Bank Loan को Sanction किया जाता है.

2. सरकारी योजनाओं की सब्सिडी प्राप्त करने हेतु

Project Report बनाने का उद्देश्य Government Scheme से Subsidy प्राप्त करने के लिए भी तैयार किया जाता है, जब हम बैंक से Bank Loan प्राप्त करते हैं, तो कुछ सरकारी स्कीम जैसे PMEGP लोन लेने पर हमें 35 पर्सेंट का सब्सिडी प्राप्त होता है, जिसके लिए हमें Project Report अपने जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (DIC) में सबमिट करना होता है.

3. प्रोजेक्ट के कार्य योजना बनाने में सहायक

प्रस्तावित व्यवसाय बिजनेस की रूपरेखा प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा ही तैयार होता है, प्रस्तावित प्रोजेक्ट में लगने वाले लागत, स्थाई संपत्ति, कच्चा माल, विभिन्न प्रकार के खर्चे और प्रॉफिट एंड लॉस की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जाता है.

4. व्यवसाय की समीक्षा करने हेतु

Project Report क्या है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा प्रस्तावित व्यवसाय के चयन आसानी से किया जा सकता है, आपके क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के व्यवसाय का चयन करने के लिए हमें सभी संभावित व्यवसाय का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होगा, तैयार करने के बाद सभी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को आकलन करने के बाद ही हम सबसे सटीक और सफल होने वाले व्यवसाय का चयन कर पाएंगे.

5. प्रोजेक्ट के लाभ हानि की जानकारी प्राप्त करने हेतु

परियोजना प्रतिवेदन अर्थात Project Report के द्वारा हम अपने प्रस्तावित व्यवसाय बिजनेस का लाभ हानि का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं जिससे हमें भविष्य में होने वाले हानि लाभ की जानकारी हो पाएगा इसलिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना जरूरी है.

Project Report हमारे व्यवसाय, व्यापार, बिजनेस का आधार स्तंभ जिनके अनुसार हम अपने व्यवसाय व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे इसलिए सही और सटीक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना अति आवश्यक है.

Project Report की विशेषताएँ : Project Report क्या है

Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ

  • बाजार की मांग और पूर्ति का ज्ञान
  • मार्केट की स्थिति की जानकारी
  • निर्णय लेने में सहायक
  • व्यवसाय की वास्तविक स्थिति का ज्ञान
  • व्यवसाय के क्रय विक्रय रणनीतियों को ज्ञान
  • प्रोजेक्ट के सपोर्टर और प्रमोटर की जानकारी

प्रोजेक्ट रिपोर्ट या परियोजना प्रतिवेदन बनाने के लाभ :

  1. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा Bank Loan और Govt. Subsidy कल आप प्राप्त किया जा सकता है.
  2. परियोजना प्रतिवेदन अर्थात प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी दूसरों तक आसानी से भेजा और दिया जा सकता है.
  3. गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा इन्वेस्टर को आकर्षित किया जा सकता है
  4. प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने से हमें व्यापार में लगने वाले लागत की सटीक जानकारी प्राप्त होता है.
  5. परियोजना प्रतिवेदन बनाने से व्यापार-व्यवसाय में होने वाले विभिन्न खर्चों की जानकारी सही तरीके से प्राप्त हो पाती है.
  6. Project Report के द्वारा हमें व्यापार में लगने वाले कच्चा माल की लागत और मात्रा का ज्ञान होता है.
  7. व्यापार के प्रतिमाह के Sales Capacity की जानकारी प्राप्त होती है
  8. व्यापार-व्यवसाय और बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए भूमि भवन, अनिवार्य पूंजी और अन्य सरकारी नियमों की जानकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त होती है.
  9. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा व्यवसाय के भविष्य में होने वाले लाभ हानि और Loan Repayment की योजना तैयार किया जा सकता है.
  10. प्रोजेक्ट रिपोर्ट व्यवसाय का आईना होता है जिसके द्वारा हम व्यवसाय के वास्तविक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

प्रोजेक्ट रिपोर्ट या परियोजना प्रतिवेदन तैयार करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियां

Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ के संबंध में जब हम प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते हैं तो हमें कुछ निम्नलिखित सावधानियां रखनी होती है –

  1. सही और सटीक जानकारी पॉजिटिव रिपोर्ट में प्रस्तुत करना चाहिए जिससे कि हमारे व्यवसाय व्यापार की वास्तविक और सटीक जानकारी प्राप्त हो किसी भी प्रकार का गलत जानकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल ना करें.
  2. बाजार के मांग के अनुरूप प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी चाहिए.
  3. ग्राहकों को ध्यान में रखकर परियोजना प्रतिवेदन तैयार करना चाहिए.
  4. कच्चा माल की मात्रा की सटीक जानकारी दिया जाना चाहिये.
  5. प्रतिमाह के अनुसार योजना तैयार करें.
  6. सेल्स प्राइस का सटीक अनुमान बाज़ार मूल्य के अनुसार करना चाहिए.
  7. व्यापार और व्यवसाय की जोखिम का अनुमान सटीक और सही तरह से लगाए.
  8. भविष्य में Project में होने उतार चढाव को ध्यान रखे.
  9. Future में Market के Demand & Supply में होने वाले परिवर्तन को ध्यान में रख कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाये.
  10. Break Event Point का सही से Analysis करे.

दोस्तों आशा करता हूं Project Report kya hai, Project Report क्या है के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.

Read More –

>> Tally Full Course With GST in Hindi.

>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download

Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment