PRSU Online Admission Form 2023-24 अपने जिले के कॉलेज में online पाए एडमिशन


PRSU Online Admission Form 2023 : छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है।

PRSU Online Admission Form 2020

 

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर में प्रथम वर्ष के छात्राओं के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया  से शुरू कर दी गई है जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के समस्त महाविद्यालयों को उनके महाविद्यालय में आवेदित छात्र छात्राओं को सूचित प्रदान की जाएगी।

महाविद्यालय प्राप्त सूची में पात्र छात्र-छात्राओं को गुणात्मक में मेरिट सूची तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश मार्गदर्शिका जारी किए जाने के उपरांत नियमानुसार प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।

PRSU Online Admission Form 2023

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर में वर्तमान समय में ऑनलाइन फॉर्म दिया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं और सेमेस्टर एग्जाम के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं तो आज यहां पर हम किस प्रकार से पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों के सरकारी और प्राइवेट महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है हम कह सकते हैं कि हम अपने जिले के ही महाविद्यालयों में विभिन्न स्नातक और अनेक courses के लिए ऑनलाइन आधार फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरते समय हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों की ध्यान में रखना पड़ता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • दसवीं का प्रमाण पत्र
  • 12वीं का प्रमाण पत्र
  • स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं का हस्ताक्षर

ऊपर दिए गए  सभी दस्तावेजों का स्कैन कॉपी करा कर रख ले जिससे ऑनलाइन आवेदन करते समय हमें PRSU Online Admission Form में अपलोड करने की आवश्यकता होती है।

सभी दस्तावेजों को अलग-अलग साइजों में स्कैन करना अनिवार्य है जैसे दसवीं और बारहवीं का 150 केबी से 20 0 केबी तक साइज होना चाहिए इसी प्रकार हस्ताक्षर और फोटो 50 की भी तक स्कैन करें जिससे आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सके।

ऑनलाइन पंजीयन हेतु उपलब्ध कोर्स की सूची

  • बीए (B.A. – 3 Years Course)
  • बीए (क्लासिक) (B.A. – 3 Years Course)
  • बीकॉम (B.Com. – 3 Years Course)
  • बीएससी (होम साइंस)
  • बीए एलएलबी
  • बीए (शास्त्री)
  • बीबीए B.A.A. – 3 Years Course)
  • बीकॉम  कंप्यूटर (B.Com. with computer – 3 Years Course)
  • डी बी एम
  • डीसीए ( DCA – 1 Years Course)
  • डी एच एम

ऑनलाइन यूसर पंजीयन (New User Registration)

  1. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/prsuadm/login में जाए
  2. इसके बाद आपके स्क्रीन पर हमें दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे लॉगइन रजिस्टर्ड यूजर और रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू यूजर। 
  3.  इस प्रकार अगर हमारे पहले से अकाउंट बना हुआ है तो लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर आपके पहले से रजिस्टर नहीं हुआ है तो आप रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू यूजर पर क्लिक करें। PRSU Online Admission Form
  4. न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दे आपके सामने क्रिएट यूजर का स्किन दिखाई देगा जिसमें आपको आपका पूरा नाम आपका यूजर नेम आपका डेट ऑफ बर्थ पासवर्ड ईमेल आईडी मोबाइल नंबर इत्यादि डालकर साइन अप बटन पर क्लिक करेंPRSU Online Admission Form
  5. साइन अप बटन पर क्लिक करते ही हमारे सामने वेरीफिकेशन प्रोसेस का डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होगा जिसमें हमें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे नीचे दिए हुए डायलॉग बॉक्स में इनपुट करना होगा
  6. वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आपके पास क्रिएट यूजर का डायलॉग बॉक्स या डिस्प्ले दिखाई देगा जिसमें आपका भूलने ईमेल आईडी यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई देगा साथ ही साथ आपको इस डायलॉग बॉक्स में आपका प्रोफाइल पिक्चर और सिग्नेचर अपलोड करना होगाPRSU Online Admission Form
  7. जैसा कि आप नीचे देख रहे हो कि यहां पर प्रोफाइल पिक्चर अपलोड हुआ है और सिग्नेचर अपलोड किया जाना है आपको जो उस पिक्चर में क्लिक करके फोटो को सेलेक्ट करें सिलेक्ट होने के बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका फोटो और सिग्नेचर अपलोड हो जाएगा अपलोड होने के बाद साइना बटन पर क्लिक करें

 

साइन अप बटन पर क्लिक करते ही आपका यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल में कर सकते हैं इसके बाद आप लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करके एडमिशन फॉर्म पर जा सकते हैं

PRSU Online Admission Form 2020-21

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए हमें निम्नलिखित तीन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है और इन सभी तीनों सेक्शन ओं को हमें पूर्ण रूप से पढ़ना अनिवार्य है

  1. Admission Form Details
  2. Discipline / Faculty Section
  3. Application

Admission Form Details : PRSU Online Admission Form

रजिस्ट्रेशन उसे पूरा होने के बाद आपको एडमिशन फॉर्म दिखाई देगा जिसमें एडमिशन फॉर्म डिटेल के अंतर्गत आपकी जानकारी जैसे

  • नाम (मार्कशीट के अनुसार) – ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में जब आप अपना नाम लिखेंगे तो 12वीं के मार्कशीट के अनुसार लिखे जो मार्कशीट में अंकित है वही नाम आप आवेदन ऑनलाइन पत्र में भरे अन्यथा आपके डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के समय आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
  • पिता का नाम (मार्कशीट के अनुसार) – पिता का नाम आपके 12वीं के मार्कशीट के अनुसार भरे
  • माता का नाम (मार्कशीट के अनुसार) – माता का नाम आपके 12वीं के मार्कशीट के अनुसार ही भरे
  • छत्तीसगढ़ के निवासी है या  नहीं – आवेदन पत्र भरते समय आपको छत्तीसगढ़ के निवासी के बारे में पूछा जाएगा जहां पर आपको यस ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • जेंडर मेल फीमेल – जेंडर ऑप्शन में मेल या फीमेल को सेलेक्ट करें
  • आधार नंबर – ऑनलाइन आवेदन भरते समय आधार नंबर डालना अनिवार्य है आप अपना स्वयं का 12 अंकों का आधार नंबर यहां पर दर्ज करें इसके बिना आपके आवेदन फॉर्म सुरक्षित नहीं होगा
  • कैटेगरी – कैटेगरी के अंतर्गत आप किस वर्ग में आते हैं एस टी, एससी,  ओबीसी आदि वर्गों का चयन करना होगा
  • ब्लड ग्रुप – ब्लड ग्रुप आपका ग्रुप किस ग्रुप का है यह भी आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय इसकी जानकारी प्रस्तुत करना होगा अतः आप अपना ब्लड ग्रुप चेक करा कर  आवेदन फॉर्म भरे

की जानकारी शिक्षण के अंतर्गत देना पड़ेगा

PRSU Online Admission Form

उसके बाद दूसरे सेक्शन मैं आपको आपकी संपूर्ण पता की जानकारी देना है जैसे

एड्रेस – ऑनलाइन आवेदन पत्र पढ़ते समय आपको अपनी वर्तमान पत्राचार की पता पढ़ना होता है यह जानकारी पूर्ण रूप से सत्य और स्पष्ट रूप से पूर्व होनी चाहिए क्योंकि यह आपका कम्युनिकेशन आपके लिए पत्राचार करने के लिए एक माध्यम होगा अतः आप रिसेप्शन में अपना पूरा डिटेल के साथ अपना पता भरे ।

डिस्ट्रिक्ट – अपना डिस्ट्रिक्ट की जानकारी हमें दें

पिन कोड  – अपना पोस्ट ऑफिस का पिन कोड यहां पर दर्ज करें जैसे धमतरी फोन 493773

स्टेट – छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आप स्टेट में छत्तीसगढ़ एंटर करें

इस प्रकार आप अपना पत्राचार का पता और स्थाई पता की जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में देने की जरूरत पड़ती है

एकेडमिक सेक्शन इस सेक्शन के अंतर्गत आपको आपकी दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट की जानकारी देना होगा जैसे रोल नंबर स्कूल का नाम बोर्ड का नाम किस वर्षा पर परीक्षा पास की है परसेंटेज टोटल मार्क्स इस तरह से आप को जानकारी देकर मार्कशीट की स्कैन कॉपी आपको अपलोड करनी होगी

इस तरह से संपूर्ण जानकारी भरने के बाद नीचे दिए हुए  सेव / अपडेट बटन पर क्लिक करें अपडेट बटन पर क्लिक करते ही आपके पूरे फॉर्म को चेकिंग किया जाता है चेकिंग करने पर संपूर्ण जानकारी भरे होने पर आप की आगे की फॉर्म दिखाई देगा ।

Discipline / Faculty Section : PRSU Online Admission Form

यह ऑनलाइन फॉर्म के दूसरे चरण है जिसमें हमें कोर्स से संबंधित जानकारी हमें भरना पड़ता है इसमें हमें और उसके टाइप जिसे यहां पर

फैकल्टी टाइप –

कोर्स के  नाम से दिया हुआ है जैसे बी ए,  बी ए बी कॉम,  बी सी ए,  डी सी ए बी एस सी बीकॉम कंप्यूटर इत्यादि दिया हुआ है जिसमें हम इस कोर्स में यह विषय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनका चयन करें जैसे मेरे को अगर बीसीए में एडमिशन लेना है तो फैकल्टी टाइप में बीसीए का चयन करूंगा ।

कॉलेज का चयन

इस ऑप्शन में हमें किस महाविद्यालय में एडमिशन लेना है उसका चयन करना होता है जैसे अगर मैं धमतरी के गवर्नमेंट लेट सीएलएस पीजी कॉलेज धमतरी में एडमिशन लेना चाहूंगा तो मैं कॉलेज के सामने बने हुए बॉक्स में क्लिक करके 401  पीजी कॉलेज को सेलेक्ट करूंगा । इस प्रकार मेरा एडमिशन पीजी कॉलेज धमतरी में होगा ।

कोर्स सब्जेक्ट

कोर्स सब्जेक्ट के अंतर्गत उसमें किस कोर्स में रुचि है या जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं का चयन करेंगे जैसे अगर मैंने प्रकृति टाइप भी एरिया है तो उसका चयन के लिए मुझे  यह ऑप्शन  इतिहास पॉलिटिकल साइंस इकोनॉमिक्स इत्यादि मिलेगा

सब्जेक्ट 1

सब्जेक्ट वन के अंतर्गत हमें कोर्स सब्जेक्ट के अंतर्गत विषय का चयन करना होता है

सब्जेक्ट 2

सब्जेक्ट वन के अंतर्गत हमें कोर्स सब्जेक्ट के अंतर्गत विषय का चयन करना होता है

सभी विकल्पों का चयन करने के बाद सेव बटन पर क्लिक करके सुरक्षित करें सुरक्षित करते हैं आपके सामने स्क्रीन पर इसकी सूची दिखाई देगा।

Print Application Form –

एप्लीकेशन फॉर्म PRSU Online Admission Form को प्रिंट करने के लिए हमें एप्लीकेशन सेक्स के अंतर्गत हमारे द्वारा जैन की होवे कॉलेजों की सूची दिखाई देगा जिसमें प्रायरिटी वन प्रायरिटी दो के नाम से कॉलेजों का नाम दिखाई देगा अगर हमें एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करना है तो इन कॉलेजों के नाम के ऊपर हमें क्लिक करना होगा क्लिक करते ही हमारा एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा

PRSU Online Admission Form

और उसे हम प्रिंट कर सकते हैं

Application Form कहां जमा करें

PRSU Online Admission Form एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट होने के बाद अब बात आती है कि फॉर्म को जमा कहां करें जब हम एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करते हैं तो हमें एप्लीकेशन की 3 प्रतियां प्राप्त होती है पहला प्रति यूनिवर्सिटी कॉपी दूसरा प्रति स्टूडेंट कॉपी और तीसरा कॉपी कॉलेज प्रति इस प्रकार का प्रिंट किए हुए फॉर्म को संबंधित संस्थानों में जमा कर सकते हैं ।

एप्लीकेशन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज को अनिवार्य रूप से संलग्न करें

  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • कैरक्टर सर्टिफिकेट
  • लास्ट एग्जामिनेशन मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं प्रमाण पत्र
  • 12वीं प्रमाण पत्र

दस्तावेजों का सत्यापन – PRSU Online Admission Form

एप्लीकेशन प्रिंट करा कर संबंधित कॉलेज में जमा करते समय हमें ऑनलाइन जमा किए हुए सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ दस्तावेजों का सत्यापन कराना जरूरी है सत्यापन होने पर ही आपका एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण होती है

 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट के द्वारा आप सभी को पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी के पोर्टल मैं फॉर्म भरने की जानकारी दिया गया है अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें और अन्य लोगों के साथ शेयर करें ।

अन्य महत्वपूर्ण चीजें

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी 2020-21 Prospectus Download करें

छत्तीसगढ़ के निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी इस प्रकार है

  1. Baroda RSETI (BSVS) Dhamtari
  2. Baroda RSETI (BSVS) Durg
  3. Baroda RSETI (BSVS) Mahasamund
  4. Baroda RSETI (BSVS) Raipur
  5. Baroda RSETI (BSVS) Rajnandgaon

छत्तीसगढ़ के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संस्थान आजीविका विद्यालयों की सूची

PRSU University Address

स ंपर्क सूत्र:- क ुलसचिव द ूरभाष: 0771-2262540 फैक्स: 0771-2262818 डाक पता:- प ं. रविश ंकर शुक्ल विश्वविद्यालय र्जी.इ .रोड, आमानाका, रायप ुर 492010 छत्तीसगढ ़, भारर्त इ मेल: [email protected]

Leave a Comment