PRSU Online Exam Form 2023 : परीक्षा शुल्क, आवश्यक दस्तावेज.

PRSU Online Exam Form 2023: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा की वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले एवं अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों के नियमित एवं प्राइवेट, भूतपूर्व, पूरक परीक्षा हेतु पात्रता अनुसार परीक्षार्थियों के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संबंध महाविद्यालय संचालित पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स, यूरोपियन लैंग्वेज, BPE, B.Lib, एवं महाविद्यालयों से संबंधित पाठ्यक्रमओ के Graduate, Post-Graduate के Private परीक्षाओं के लिए पात्रता अनुसार वेबसाइट द्वारा PRSU Annual Exam Form 2023, PRSU Online Exam Form 2023 : BA, BSc, BCom, MA, परीक्षा शुल्क, आवश्यक दस्तावेज भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निर्धारित किया गया है.

PRSU Online Exam Form 2022
PRSU Exam Form 2022
PRSU Online Admission Form 2022

PRSU Annual Exam Form 2022

Websitewww.prsuuniv.in
प्रारंभ तिथि
अंतिम तिथि
पाठ्यक्रमBA, B.Com, B.Sc, MA, Diploma, PG Diploma, B.Lib etc.
परीक्षा शुल्क का भुगतानDebit Card, Internet Banking
Helpline9304963349, 7091874603
Help Desk[email protected]
PRSU Online Exam Form 2022

परीक्षा शुल्क : PRSU Annual Exam Form 2022

आवश्यक दस्तावेज : PRSU Online Exam Form 2022

  • आधार कार्ड
  • दसवीं का प्रमाण पत्र
  • 12वीं का प्रमाण पत्र
  • स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं का हस्ताक्षर
  • एडमिशन फॉर्म की छाया प्रति (केवल प्रथम वर्ष रेगुलर के छात्रों के लिए)
  • पिछली कक्षा की छाया प्रति.

ऊपर दिए गए  सभी दस्तावेजों का स्कैन कॉपी करा कर रख ले जिससे ऑनलाइन आवेदन करते समय हमें PRSU Exam Form 2022 में अपलोड करने की आवश्यकता होती है।

सभी दस्तावेजों को अलग-अलग साइजों में स्कैन करना अनिवार्य है जैसे दसवीं और बारहवीं का 150 KB से 200 KB तक साइज होना चाहिए इसी प्रकार हस्ताक्षर और फोटो 50 KB तक स्कैन करें जिससे आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सके।

PRSU Online Exam Form 2022 भरने की प्रक्रिया

PRSU Annual Exam Form 2022 भरने के लिए हमें निचे दिए गए प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.

  1. सबसे पहले www.prsuuniv.in पर जाएँ.
  2. अब Create User ID option का चयन करे.
  3. अब हमें User ID प्राप्त होगा.
  4. Login करें.
  5. अब Annual Exam Form option पर क्लिक करें.
  6. Annual Exam Form को पूरी तरह से भरें.
  7. अब Annual Exam Form का Online Fee Payment करें.
  8. अब Exam Form का Print प्राप्त करें.
  9. अंत में PRSU Annual Exam Form का एक कॉपी अपने पास रखें और दूसरा कॉपी सम्बंधित परीक्षा केंद्र में जमा करें.
  10. उपरोक्त प्रक्रिया कर अपने वार्षिक परीक्षा फॉर्म को सफलता पूर्वक भर सकते है.

Read More

  1. Tally Full Course हिंदी में.
  2. MS Excel Full Course हिंदी में.
  3. Govt Girls College Dhamtari
  4. BRP Govt Polytechnic College Rudri Dhamtari

दोस्तों आपको यह PRSU Exam Form 2022 जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट Notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

1 thought on “PRSU Online Exam Form 2023 : परीक्षा शुल्क, आवश्यक दस्तावेज.”

Leave a Comment