Resume, CV, Biodata कैसा हो, कैसे बनाये और एक अच्छी जॉब कैसे प्राप्त करें.

Table Of Content Show

Resume meaning in hindi / Resume in hindi

Resume meaning in hindi / Resume in hindi को हिंदी में संक्षिप्त विवरण कहा जाता है, लोग इसे आमबोल चाल की भाषा में बायोडाटा भी कहते है.

Resume क्या होता है – यदि किसी व्यक्ति के पास पर्याप्त प्रोफेशनल एक्सपीरियन्स (सामान्यतः दो या उससे अधिक फील्ड का) होता है, तो उसे अगली जॉब के लिए अपना रिज्यूमे प्रस्तुत करना चाहिए।

Resume में पिछले जॉब से प्राप्त अनुभवों को विशेष रूप से हाइलाइट किया जाता है और उस फील्ड से जुड़े जानी-मानी हस्तियों का सन्दर्भ (Reference) भी दिया जाता है। अन्य शब्दों में कहें तो, Resume सीमित अनुच्छेदों में वर्णित व्यक्ति के शैक्षणिक (Education) एवं व्यावसायिक (Professional) जीवन का संक्षिप्त विवरण होता है।

Resume meaning in hindi
Resume meaning in hindi

रिज्यूमे को आकर्षक बनाने के टिप्स
Tips to Make your Resume Look Attractive

आप निम्नांकित तरीके से अपने Resume को आकर्षक (Attractive) अथवा प्रस्तुति-योग्य बना सकते हैं

  • सबसे पहली बात यह कि आपका Resume कभी-भी हस्तलिखित नहीं होना चाहिए, विशेषकर जब आपकी राइटिंग आसानी से समझने योग्य न हो। रिज्यूमे हमेशा टाइप किया हुआ होना चाहिए। इसका नियोक्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • बायोडाटा में अपने Educattinal Life (शैक्षणिक जीवन) अथवा अपनी वर्तमान नौकरी (Job) से जुड़ी प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाने के लिए रंगों का उपयोग किया जा सकता है। बस, यहाँ यह बात ध्यान में रखनी आवश्यक है कि रंगों का उपयोग देखने में भद्दा न लगे बल्कि वह आपकी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने में सहायक हो। आजकल रिज्यूमे में रंगों के उपयोग को एक प्रभावशाली विपणन साधन (Marketing Tool) के रूप में देखा जा रहा है।
  • अपने Resume में अपनी फोटो जरूर लगाएँ क्योंकि ऐसे में जब नियोक्ता आपके Resume को
    पढ़ता है तो आप मात्र उसके समक्ष कुछ शब्द या अंक नहीं होते बल्कि वह आपको आपके
    चेहरे से पहचानता है।
  • अपने फोटो को क्लिप, स्टैपलर या गोंद से चिपकाने के बजाय Computer से Scan करवाकर लगाएँ और फिर इसके प्रिन्ट निकालें। इसका फायदा यह होता है कि अगर आपकी तस्वीर में थोड़ी-बहुत कमी हो, तो उसमें भी आवश्यक बदलाव कर उसे आकर्षक बनाया जा सकता है।
  • जॉब के नेचर को देखते हुए अपने व्यक्तित्वशील गुणों (Presonality Traits) को दर्शाने
    हेतु डायग्राम (Diagram) का उपयोग करना भी लाभदायक हो सकता है। जैसे कि-सेल्स
    व मार्केटिंग, मैनेजमेन्ट इत्यादि प्रकार के जॉब के लिए यह तरीका अच्छा माना जाता है।
  • अपने Resume में कम-से-कम दो प्रतिष्ठित लोगों का रेफरेन्स उनके अपने शब्दों में देने से
    उसकी वैल्यू दोगुनी हो जाती है।


वर्तमान वैश्विक परिवेश में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आज हर क्षेत्र में चाहे वह मीडिया हो या मार्केटिंग, सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट हर जगह गला-काट प्रतिस्पर्दा देखने को मिल रही है।

>Interview Questions in Hindi and Answer, Job Interview क्या है और कैसे दे.

एक अच्छी जॉब कैसे प्राप्त करें?
How to Get a Good Job?

अधिकांश लोगों के जीवन का एक-तिहाई समय काम करते हुए ही बीत जाता है, इसलिए यह जरूरी है कि हम जिस क्षेत्र में अपना कैरियर तलाश रहे हैं, वह न केवल हमारी शैक्षणिक व तकनीकी कौशल के अनुरूप हो बल्कि हमारी रुचियों के अनुरूप भी हो, तभी हम अपने कार्य को पूरा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकते हैं।

इसलिए अगर आप एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो उसकी तलाश में निकलने से पहले स्वयं से निम्नलिखित प्रश्न करना अति आवश्यक है।

  • आप क्या करना चाहते हैं-नौकरी (Job) या बिजनेस (Business) ?
  • आप जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसमें आपकी रुचि है या नहीं?
  • क्या आपके पास उक्त कार्य हेतु अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) है?
  • क्या आपको उस कार्य से सम्बन्धित कोई पूर्व-अनुभव (Post Experince)है?
  • क्या आपका व्यक्तित्व उस कार्य के अनुरूप
  • क्या आपके पास अपेक्षित तकनीकी कौशल (Technical Skills) है?
  • क्या उक्त कार्य हेतु निर्धारित वेतन आपकी उम्मीदों के अनुरूप
  • क्या उक्त नौकरी स्थानान्तरणीय है अथवा स्थायी?
  • आपको क्या लगता है कि आप इस जॉब को करते हुए अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को
    बखूबी निभा पाएँगे? इत्यादि।

इस प्रकार के सभी प्रश्नों के उत्तर आप तभी जान पाएंगे, जब आपको यह अच्छी तरह से
पता हो कि आप करना क्या चाहते हैं।

कैरियर का चयन करते समय तीन प्रमुख बातों को ध्यान में रखना जरूरी है

  • व्यक्तित्व (Personality)
  • अभिक्षमता (Ability)
  • प्रेरणा (Motivation)

आप जीवन में जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसके लिए स्कूल-स्तर पर ही प्रयास शुरू कर
देना चाहिए। जैसे-यदि आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो न केवल आपको अपना
शैक्षिक प्रदर्शन बेहतर बनाना होगा बल्कि आपको अपनी आदतें, व्यवहार तथा विचारों को भी
तदनुरूप विकसित करना होगा। यह सब कुछ एक दिन या सप्ताह में तो सम्भव नहीं हो सकता
इसलिए आपको निरन्तर ही इस दिशा में प्रयासरत रहने की आवश्यकता है.

सफलता का मूलमन्त्र सदैव निरन्तर किया जाने वाला अभ्यास है।
(Perseverence is the key to success)

मेहनती लोगों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में मौजूद हैं अवसर
Opportunities for Hard-working People Exist Everywhere

नब्बे के दशक में आरम्भ हुए उदारीकरण के युग के साथ ही देश में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों
तथा निजी नौकरियों की बाढ़-सी आ गई है। इनमें मिलने वाली सुविधाओं एवं मोटी तनख्वाह के
बावजूद भी देश के लिए कुछ करने की चाह में सरकारी नौकरियों के प्रति युवाओं का रुझान कम
नहीं हुआ है। लेकिन, यह जरूरी नहीं कि मात्र प्रशासनिक, इन्जीनियरिंग, मेडिकल या शैक्षणिक
आदि सरकारी क्षेत्रों से जुड़कर ही देश की उन्नति में योगदान दिया जा सके। जिस क्षेत्र में भी
आपकी रुचि हो उसमें ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके आप अपने देश का नाम रोशन कर सकते
है। फिर चाहे वह कृषि क्षेत्र हो या प्रकाशन क्षेत्र-हर क्षेत्र की अपनी कुछ चुनौतियाँ एवं डिमाण्ड
हैं जिनसे सफलतापूर्वक पार पाने वाले ही अपने जीवन में सफलता के सही मायने समझ पाते हैं।

>Interview Questions in Hindi and Answer, Job Interview क्या है और कैसे दे.

नई जॉब के लिए कैसे तैयारी करें? How to be Prepared foraNewJob?

किसी भी तरह के जॉब के लिए आवेदन करते समय आपको अपना रिज्यूमे देना होता है।
लेकिन अधिकांश लोगों को वास्तव में यही पता नहीं होता कि रिज्यूमे क्या है, और उसमें स्वयं के
बारे में क्या-क्या जानकारियाँ शामिल होनी चाहिए। अक्सर लोग सीवी, बायोडाटा तथा रिज्यूमे
का एक ही अर्थ लगाते हैं, जबकि इन तीनों में काफी अन्तर होता है। आइए देखें कि सीवी,
बायोडाटा एवं रिज्यूमे में क्या अन्तर है?


सीवी Curriculum Vitae – Resume Meaning in Hindi

इसमें मूल रूप से व्यक्ति की शैक्षणिक उपलब्धियों, योग्यताओं, तकनीकी कौशलताओं,
आदि का विवरण शामिल होता है। यह सामान्यतः ऐसे लोगों के लिए होता है, जिनका प्रोफेशनल
एक्सपीरियन्स काफी कम अथवा बिल्कुल भी नहीं होता है।

रिज्यूमे Resume -Resume Meaning in Hindi

यदि किसी व्यक्ति के पास पर्याप्त प्रोफेशनल एक्सपीरियन्स (सामान्यतः दो या उससे अधिक
फील्ड का) होता है, तो उसे अगली जॉब के लिए अपना रिज्यूमे प्रस्तुत करना चाहिए। रिज्यूमे में
पिछले जॉब से प्राप्त अनुभवों को विशेष रूप से हाइलाइट किया जाता है और उस फील्ड से जुड़े
जानी-मानी हस्तियों का सन्दर्भ (Reference) भी दिया जाता है। अन्य शब्दों में कहें तो, रिज्यूमे
सीमित अनुच्छेदों में वर्णित व्यक्ति के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन का संक्षिप्त विवरण होता है।

Tally Basic Notes Hindi – Purchase, Sales, Assets, Discount, Drwaing सम्पूर्ण जानकरी.(नए ब्राउज़र टैब में खुलता है)

बायोडाटा Biodata

बायोडाटा किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारियों का संक्षिप्त विवरण होता है। सामान्यतः
इसका उपयोग शादी-विवाह के उद्देश्य से किया जाता है। बायोडाटा में व्यक्ति की जाति, स्थायी
पता, कद की लम्बाई, पारिवारिक सदस्यों, आदि का विवरण शामिल होता है।
उपरोक्त जानकारी का मूल सार यह है कि यदि आप अपनी इच्छानुसार बेहतर नौकरी पाना
चाहते हैं तो अपने आवेदन-पत्र को इच्छित पद एवं अपनी योग्यता व अनुभवों के अनुरूप बनाएँ
तभी आप भीड़ से अलग अपनी एक पहचान बनाने में कामयाबी पा सकते हैं।


सीवी अथवा रिज्यूमे कैसा हो? How is Your Resume?

सभी तरह के जॉब के लिए एक ही तरह का रिज्यूमे नहीं दिया जा सकता, क्योंकि ऐसे रिज्यूमे
का प्रभाव बिल्कुल नहीं के बराबर होता है। हर तरह के जॉब के लिए एक ही टाइप के रिज्यूमे को
अक्सर पढ़ने से पहले ही नियोक्ता रिजेक्ट फाइल में लगा देता है। इसलिए अगर आप एक शानदार
जॉब पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपका रिज्यूमे भी शानदार होना चाहिए। कहने का तात्पर्य यह है कि आपके सीवी को पढ़ने वाले व्यक्ति को ऐसा लगे कि आप ही वह उम्मीदवार हैं जिसकी उसे तलाश थी। आपके रिज्यूमे या सीवी से उसे आपके व्यक्तित्व व बुद्धिमत्ता की झलक मिलनी चाहिए।

Resume in Hindi Format – Resume Meaning in Hindi

रिज्यूमे लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
Points to be kept in Mind while Writing Your Resume

अपना रिज्यूमे लिखने से पूर्व आप स्वयं से सम्बन्धित सारे तथ्य एवं आँकड़ों (Facts and
Data) को संग्रहित कर लें। किसी अलग कागज पर सारे तथ्य एवं आँकड़ों को लिख लेना ज्यादा
अच्छा है जिससे कोई भी महत्त्वपूर्ण जानकारी छूट जाने की सम्भावना कम हो जाती है।
अपने रिज्यूमे की शुरुआत में स्वयं से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी (कागज के बाईं ओर ऊपरी
हिस्से में) अग्रलिखित क्रम में दें
अपना नाम …….
वर्तमान पता
मोबाइल/लैण्डलाइन नम्बर
ई-मेल पता, आदि।

Tally ERP 9 Notes in Hindi – GST, Voucher Entry, Basic Accounting,

शीर्षक के रूप में ‘रिज्यूमे’, ‘सीवी’ या ‘बायोडाटा’ आदि टाइप करने की कोई जरूरत नहीं
है। सिर्फ आपका नाम ही काफी है।

इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उसके टाइटिल को बोल्ड अक्षरों में
लिखें। जैसे कि-‘कम्प्यूटर ऑपरेटर’, ‘मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव, ‘मैनेजर’ इत्यादि।

फिर, अपनी व्यक्तिगत कौशलताओं (यथा-ईमानदार, समय का पाबन्द, नेतृत्व क्षमता,
आदि) की अति-संक्षिप्त जानकारी दें। विशेषकर आवेदित पद हेतु उपयुक्त योग्यताओं
उल्लेख अवश्य करें। तत्पश्चात् अपनी शैक्षिक योग्यताओं के विषय में पूर्ण जानकारी दें।

Tally Prime Notes Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download(नए ब्राउज़र टैब में खुलता है)

अन्य तकनीकी योग्यताओं का विवरण (यथा-कम्प्यूटर ज्ञान, स्पोकन इंग्लिश नॉलेज,
इत्यादि) विशेषकर, आवेदन किए जाने वाले पद से सम्बन्धित कोई योग्यता हो, तो उसका विवरण
अवश्य प्रस्तुत करें, साथ ही उसे अण्डरलाइन भी कर दें ताकि नियोक्ता उस पर अवश्य ध्यान दे।


कार्य-अनुभवों का विवरण आप वर्तमान में क्या कर रहे हैं, इससे शुरुआत करते
हुए अवरोही क्रम (Descending Order) में अपने अन्य कार्य-अनुभवों की पूर्ण जानकारी दें।
इसके अन्तर्गत विशेष रूप से अन्य संस्थाओं में प्राप्त अपनी उपलब्धियों को हाइलाइट
अवश्य करें।

अन्य गतिविधियों का विवरण अपनी अन्य गतिविधियों; जैसे-खेल-कूद, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि (यदि आपने इनमें भागीदारी की हो या कोई पुरस्कार
जीता हो) में भी अपनी उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण जरूर दें।

रिज्यूमे के साथ अपने समस्त प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपियाँ (Xerox) तथा एक प्रभावशाली
एवं संक्षिप्त कवर लेटर (Cover Letter) संलग्न करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ध्यान दें कि

  • आपके द्वारा दी गई समस्त जानकारियाँ वैध हों।
  • रिज्यूमे लिखने में व्याकरण सम्बन्धी गलतियाँ बिल्कुल न करें।
  • उचित समय में अपना आवेदन प्रस्तुत करें। अन्तिम तारीख तक प्रतीक्षा न करें।

आइए, अब हम जानें कि एक फ्रेशर (Fresher) अर्थात् नए अभ्यर्थी को किस तरह से
अपना सीवी तैयार करना चाहिए। यदि आप एक फ्रेशर हैं तो आप अपने बायोडाटा में निम्नांकित
सूचनाएँ शामिल कर सकते हैं

  • स्वयं से सम्बन्धित सूचनाएँ (अपना नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, आदि)
  • जिस जॉब के लिए आप आवेदन कर रहे हों, उससे सम्बन्धित जानकारी और उक्त
    कम्पनी या संस्थान के बारे में आपके विचार।
  • आपके वह गुण तथा क्षमताएँ जो उक्त जॉब की आवश्यकताओं से मेल खाते हों।
  • आप उक्त कम्पनी के लिए कैसे लाभकारी साबित हो सकते हैं, इस बात का संक्षिप्त विवरण।

इसके अलावा, यह भी याद रखिए कि उपरोक्त समस्त प्रस्तुति तभी कारगर साबित होगी
जब उन्हें आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया जाए क्योंकि आज की दुनिया में वही चीजें बिकती हैं, जो सुन्दर दिखती हैं।

वर्तमान सूचना-तकनीक के युग में कम्प्यूटर से टाइप किए हुए बायोडाटा का प्रचलन अत्यधिक है, जो अपेक्षाकृत अधिक आकर्षक प्रतीत होता है, इसलिए उम्मीदवार इनका ही उपयोग करें। आपका बायोडाटा आपसे सम्बन्धित सूचनाओं का संक्षिप्त-सार होता है जिसमें सूचनाओं को बिन्दुवार क्रम में प्रस्तुत करना चाहिए न कि उनकी व्याख्या प्रस्तुत करनी चाहिए, क्योंकि नियोक्ता के पास इतना समय नहीं होता है कि वह आपकी व्याख्या को पढ़ सके।

>Interview Questions in Hindi and Answer, Job Interview क्या है और कैसे दे.

कवर लेटर Cover Letter. -Resume Meaning in Hindi

कवर लेटर एक बार फिर से चलन में है। हालांकि बीते कुछ सालों में कई लोग इसे
आउटडेटेड मानने लगे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से इसका ट्रेण्ड फिर लौट आया है।

कवर लेटर आपके रिज्यूमे या सीवी के साथ संलग्न एक प्रकार का आवेदन-पत्र होता है,
जिसमें आप स्वयं के जीवन से जुड़ी कोई सकारात्मक घटना का जिक्र कर सकते हैं। इसके
अलावा, पिछले कार्य के दौरान यदि आपके या आपकी कम्पनी के समक्ष कोई ऐसी समस्या आ
खड़ी हुई हो, जिसे सुलझाने में आपने विशेष भूमिका निभाई हो, तो उसका विवरण भी आप अपने
कवर लेटर में शामिल कर सकते हैं। इस तरह से, आप हायरिंग मैनेजर को अपनी काबिलियत के
बारे में आसानी से समझा सकते हैं।

टैली क्या है What is Tally | Fullform | notes hindi pdf and Versions of Tally.(नए ब्राउज़र टैब में खुलता है)

कवर लेटर लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें – Resume Meaning in Hindi
Points to be taken in Mind while Writing Cover Letter

  • कवर लेटर भेजने के लिए इण्टरनेट पर मौजूद टेम्प्लेट्स को उपयोग कर सकते हैं।
    एक्सपर्ट्स की मानें, तो हायरिंग मैनेजर्स भी ऐसे ही कवर-लेटर को पसन्द करते हैं।
  • हर बार नए जॉब के लिए आवेदन करते समय मैनेजर, कम्पनी, सम्बन्धित पद आदि को
    बदलना न भूलें, वरना इसका इम्प्रेशन खराब पड़ सकता है।
  • अगर आप उक्त कम्पनी में किसी को जानते हैं, तो उसका नाम देने से बेहतर कुछ भी नहीं है।
    इसके अलावा, उक्त क्षेत्र से जुड़ी किसी मशहूर हस्ती का रेफरेन्स भी (बशर्ते कि आप उससे
    परिचित हों) दे सकते हैं।
  • कवर लेटर को जहाँ तक हो सके, अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करें। मैटर को कहीं से
    उठाकर कट-पेस्ट करने से उसके अस्वीकृत किए जाने की सम्भावना अधिक रहती है।
  • एक्सपर्ट्स द्वारा रिज्यूमे में आपको हर जानकारी संक्षेप में लिखने की सलाह दी जाती है
    लेकिन जब बात कवर लेटर की आती है, तो उसमें अपने गुणों एवं उपलब्धियों को संक्षेप में
    देना उचित होता है।


कवर लेटर को तैयार कर लेने के बाद उसे भेजने का तरीका भी बेहद अहमियत रखता है।
ज्यादातर लोग अपने कवर लेटर को रिज्यूमे के साथ संलग्न कर देते हैं। ऐसे में जाहिर है, हायरिंग
मैनेजर पहले आपका रिज्यूमे और फिर कवर लेटर को पढ़ता है और इस तरह आपका फर्स्ट
इम्प्रेशन ही खराब हो जाता है।

>Interview Questions in Hindi and Answer, Job Interview क्या है और कैसे दे.

Resume format in hindi / Englsih word – Resume Meaning in Hindi

मौलिक कालानुक्रमिक जीवन-वृत्त Original Chronological Resume
प्रकार-1

व्यक्तिगत जानकारी
नाम –
स्थायी पता –
वर्तमान पता –
जन्मतिथि –
दूरभाष:


शैक्षिक उपलब्धियाँ
मैट्रिकुलेशन – प्रथम श्रेणी (अंग्रेज़ी विषय में सर्वाधिक 78% अंक प्राप्त)
इण्टरमीडिएट – प्रथम श्रेणी
स्नातक


व्यावसायिक योग्यता

कार्य-अनुभव
संगठन
अवधि
वर्ष
पद


अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियाँ
वाद-विवाद एवं
परिचर्चा
निबन्ध लेखन
नृत्य कला


व्यक्तिगत सूचनाएँ
पिता का नाम
माता का नाम
वैवाहिक स्थिति
पति का नाम
राष्ट्रीयता
भाषा ज्ञान

Name          –    

Mobile        –      

E-mail        –      

DOB                 

Address      –     

Objective    –     To become a successful professional in the field of Information Technology and to work in an innovative and competitive world.

Experiences –  (I)      

(II)     

                         (III)   

                        (IV)   

Educational Qualifications –

S.NClassName Of Board\UniversityStreamYearMarks%Grade
1       
2       
3       
4       

Techinical Qualifciation

Computer Skills

Typing Skills     – Hindi, English

Personal Detail –

                   Nationality                :          

                        Sex                              :          

                        Date of Birth             :          

                        Cast                            :          

                        Marital Status           :            

Languages Known    :          

Interest / Hobby-  

Declaration

I hereby declare that the above information is true to best of my knowledge.

Date:   

Place:                                                                              

Resume format in hindi pdf

Resume format in hindi download

Resume format in hindi pdf

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

Leave a Comment