Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के
Google Play Store में जाकर रोजगार संगी एप को सर्च करके इनस्टॉल करे। जो ऊपर दिया गया है
Step 2 – फिर उसे open करे जिसमे Are You Job Seeker ऑप्शन लिंक पर क्लिक करे।
Step 3 – जिसके बाद सबसे ऊपर में Help के बाजू में Log in ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4 – फिर आपके स्क्रीन पर Log in ऑप्शन के नीचे Register now ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5 – जिसके बाद Registration Form ओपन होगा जिसमे आप अपने मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रमाण पत्र का unique ID of Candidate / रोल नंबर डालकर Get Details ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 6 – Get Details ऑप्शन पर क्लिक करते ही मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रमाण पत्र से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगा जिसमे आप का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, सेक्टर और कोर्स भरा हुआ आएगा।
Step 7 – इसके आलावा निम्नलिखित जानकारी भरे-
District – जिला का नाम लिखे
Block – विकासखंड का नाम भरे
Locality- Village – लिखे
Enter address – अपना पूरा पता भरे।
Pin code – अपने विकासखंड का पिन नंबर भरे।
Enter Mobile Number – अपना स्वयं का मोबाइल नंबर भरे जो आप रोजाना प्रयोग करते हो कहने का अर्थ है जिस नंबर को आप हमेशा रखेंगे। क्योकि इस एप में लॉगिन id आपका मोबाइल नंबर रहेगा।
Email Id – अपने स्वयं का ईमेल id भरे।
Looking for job type – जॉब का प्रकार (full time या half time डाल सकते है )
Salary expected – अपने योग्यत्ता अनुसार भरे।
Willing to work anywhere – yes भरे।
Experience – अगर काम का अनुभव हो तो संख्या डाले नहीं तोह जीरो भरे।
Employer type – किस प्रकार की कंपनी में कार्य करना चाहते है select करे।
Step 8 – here bye के सामने बॉक्स को सेलेक्ट करके SEND OTP ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) का मैसेज आएगा।
Step 9 – उसे OTP बॉक्स में लिखे और submit ऑपशन पर क्लिक करे ।
Step 10 – इस प्रकार आपका पंजीयन रोजगार संगी मोबाईल एप्स हो जाएगा।
Rojgar Sangi Mobile App में लॉगिन करना –
\रजिस्ट्रेशन पूरा होने का बाद आप अपने मोबाइल नंबर जो रजिस्ट्रेशन के समय डाले थे उसी नंबर को लॉगिन id में डाल कर लॉगिन पर क्लिक करे , क्लिक करते है आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे otp बॉक्स म डाले इस प्रकार आप अपने आवश्यकता नौकरी घर बैठे ढूंढ है।
रोजगार संगी मोबाईल एप्स सम्पूर्ण जानकारी –
Rojgar Sangi Mobile App माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 14-01-2020 मंगलवार शाम युवा महोत्सव के समापन समारोह में कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार रोजगार संगी मोबाइल एप लांच किया कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा रोजगार संगी मोबाइल एप का निर्माण किया गया है।
रोजगार संगी मोबाइल ऐप Rojgar Sangi Mobile App रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं तथा व्यक्ति विशेष तथा कौशल प्रशिक्षित युवाओं के मध्य एक सेतु की तरह कार्य करेगा जिसमें रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाएं अथवा व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से संपर्क कर सकते हैं तथा प्रशिक्षित युवक जिन्हें अपनी कुशलता एवं रूचि के अनुरूप रोजगार की तलाश है वह विभिन्न संस्थाओं में उपलब्ध रिक्तियों में से बेहतर का चयन कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
Rojgar Sangi Mobile App में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत 400 से अधिक कोर्सेज में प्रशिक्षित एवं प्रमाणित युवाओं की जानकारी समाहित की गई है इस ऐप के माध्यम से कोई भी संस्था अथवा अपनी आवश्यकता अनुसार रिक्तियों की जानकारी पोस्ट कर सकता है।
इस ऐप के माध्यम से युवा रोजगार कार्यालय में पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं रोजगार कार्यालय से रोजगार संबंधी जानकारी युवाओं को अलर्ट के माध्यम से प्राप्त होगी इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे वन मंत्री, मोहम्मद अकबर स्कूल शिक्षा मंत्री, डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम खेल कौशल विकास मंत्री, उमेश पटेल संस्कृति मंत्री, अमरजीत भगत सहित अन्य विधायक गण उपस्थित थे
निष्कर्ष –
इस प्रकार ये Rojgar Sangi Mobile App को इनस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन करना चाहिए, छत्तीसगढ़ शासन का यह सराहनीय प्रयास है की प्रशिक्षण प्राप्त कर कोई भी बेरोजगार ना रहे। जैसे वह प्रशिक्षण प्राप्त करता है उसके सामने रोजगार का विकलप दिखाई दे इस रोजगार संगी ऍप के माध्यम से नौकरी ढूढ़ने में बहोत आसानी होगी अगर या जानकारी अच्छा लगा तो दूसरो तक जरूर शेयर करे।