SAGES Admission 2024 : स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी स्कूल में भर्ती प्रारंभ जाने प्रवेश प्रक्रिया

SAGES Admission 2024 : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना 1 नवम्बर वर्ष 2020  से प्रारंभ किया गया है । इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्रों (Students) को समान अवसर प्रदान करना है। वर्तमान में Swami Atmanand English Medium School Admission 2024 के लिए कुल 751 से अधिक स्कूल हैं.  

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024-25 के लिए Swami Atmanand English Medium School में Admission के लिए Online Application और ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन स्कूल में जाकर जमा किया जा सकता है.

स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी स्कूल में भर्ती, ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ दिनांक, योग्यता और आवश्यक दस्तावेज़ जो की SAGES Admission 2024 के दौरान आवश्यक होगा जिसका जानकारी नीचे दिया जा रहा है आप यह जानकारी पूरी तरह अवश्य पढ़ें.

SAGES Admission 2024

SAGES  Admission 2024
SAGES Admission 2024

Swami Atmanand English Medium School Library, Computer Lab, विज्ञान प्रयोगशाला जैसे अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और शिक्षकों एवं स्कूल प्रमुखों की एक उच्च प्रशिक्षित स्टाफ है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करती है तथा बच्चों के आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है।

Swami Atmanand English Medium School Admission 2024

SAGES प्रारंभ दिनांक1 नवंबर 2020
स्कूल का नाम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय
स्कूल का प्रकार सरकारी
उद्देश्यसमाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को समान अवसर प्रदान करना
क्लासNursary से 12th तक
Admission प्राथमिकता 75 प्रतिशत शीट BPL परिवार एवं लडकियों के लिए एवं 25 प्रतिशत lottery system के द्वारा भर्ती
Student AgeClass 1 :- 5 1/2 year to 6 1/2 years.
Websitehttps://cgschool.in/saems/SAEMSIndexEnglish.aspx

Important Dates (Expected) SAGES Admission 2024

Admission Start10/04/2024
Admission Close05/05/2024
Application ModeOffline and Online
Online ApplicationClick Here
SAGES Admission 2024 Details

योग्यता एवं नियमवाली : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भर्ती 2024

छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन प्राप्त करने के लिए एक निश्चित योग्यता का होना आवश्यक है तथा आप इन विद्यालय में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्नलिखित योग्यता अर्थात आवश्यक भारतीय नियम को पूरा करना होगा, Swami Atmanand English Medium School Admission 2024 हेतु आवश्यक योग्यता इस प्रकार है –

  1. छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
  2. कक्षा 1 में Admission के लिए आवश्यक उम्र कम से कम 5 वर्ष 6 माह और अधिकतम 6 वर्ष 6 माह तक होना अनिवार्य है.
  3. पिछले कक्षा में प्राप्त अधिकतम अंक के आधार पर मेरिट सूची का प्रकाशन.

आरक्षण एवं प्राथमिकता : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भर्ती

  1. स्कूल में उपलब्ध सीटों में से 50% सीट आरक्षित वर्ग एवं लड़कियों के लिए आरक्षित होगा.
  2. स्कूल में 25% सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं बीपीएल परिवारों के लिए आरक्षित है.
  3. अब बचे हुए 25 प्रतिशत सीट lottery system के माध्यम से भरा जाएगा.

इस प्रकार ऊपर दिए गए आरक्षण और प्राथमिकता स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया जाता है जो की SAGES Admission 2024 के लिए मान्य होगा.

दस्तावेज़ : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भर्ती

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Aadhar Card
  • अभिभाव का आधार कार्ड एवं PAN कार्ड.
  • BPL राशन कार्ड या अन्य राशनकार्ड
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • TC प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले क्लास का प्रमाण पत्र
  • प्राथमिकता प्राप्त करने हेतु गरीबी रेखा प्रमाण पत्र

Swami Atmanand English Medium School Admission Process

SAGES Admission 2024 के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म या ऑफलाइन आवेदन पत्र आपको पूर्ण रूप से भरकर स्कूल में जमा करना होगा तो आईए जानते हैं Swami Atmanand English Medium School Admission Process, Online Application Form कैसे भर सकते हैं –

  1. सबसे पहले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें.
  2. एडमिशन संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज को एकत्रित करके रखें जिसे हमें ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड करना होगा.
  3. होम पेज पर Admission Form पर क्लिक
  4. अब अनिवार्य नियमो एवं शर्ते को जांच ले.
  5. अब सभी आवश्यक जानकारी को भरे.
  6. सभी जानकारी को भरकर सबमिट करें बटन पर क्लिक करें.
  7. अब ऑनलाइन एडमिशन फीस जमा करें.
  8. अब अंत में आपको भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर रख ले.

इस प्रकार आप SAGES Admission 2024 ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रस्तुत कर सकते हैं.

Download Application Form : SAGES Admission 2024

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद Application Form को Download करने के लिए हमें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  1. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें.
  2. Menu के अंतर्गत Admission Form पर क्लिक करें.
  3. अब डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करें.
  4. ऑनलाइन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Application Number दर्ज करें.
  5. Search Button पर क्लिक करें.

सारांश

Swami Atmanand English Medium School एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको ऊपर दिए गए प्रमाण पत्र एवं योग्यता आवश्यक है यह एक सामान्य जानकारी है अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी स्वामी आत्मानंद संपर्क कर सकते हैं जहां पर आपको इससे संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त हो सकता है.

दोस्तों आशा करता हूं SAGES Admission 2024, Swami Atmanand English Medium School Admission 2024, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय क्या है के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.

FAQ

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड करे.

ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और Menu के अंतर्गत Admission Form क्लिक कर अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है.

SAGES का पूरा नाम क्या है?

Swami Atmanand Govt. English Medium School

Swami Atmanand Govt. English Medium School का वेबसाइट कौन सा है.

Swami Atmanand Govt. English Medium School का वेबसाइट https://cgschool.in/Saems/SAEMSIndex.aspx है.

Read More –

>> Tally Full Course With GST in Hindi.

>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download

Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment