SBI RSETI Janjgir स्टेट बैंक इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान जांजगीर

SBI RSETI Janjgir एक निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर ग्रामीण बीपीएल परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।  SBI RSETI Janjgir  का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को कम कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है। 

Table Of Content Show

प्रत्येक जिले में RSETI

RSETI भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय राज्य सरकार का ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला पंचायत द्वारा आयोजित एवं  जिले का अग्रणी बैंक  बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बी.पी.एल परिवार के बेरोजगार युवक/युवतियों को जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है को विभिन्न कोर्स/ट्रेडों मे प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतू  आरसेटी द्वारा निःशुल्क रहने एवं भोजन व्यवस्था के साथ ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जा रही है।

पूरे भारत मे 31 मार्च 220  तक 580  आरसेटी कार्यरत है। आरसेटी का संचालक निदेशक होता है ,जो संकाय सदस्यो ,कार्यालय सहायको व परिचारको के सहयोग से आरसेटी का संचालन करता है

RSETI [Rural Self Employment Training Institute] Training Course List   उत्साही युवाओ को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु माननीय पद्मविभूषण डाॅ. डी वीरेन्द्र हेगड़े धर्माधिकारी के पहल से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बेरोजगार युवक युवतियो के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर भारत के मानव संसाधन के विकास मे अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह कहना बड़ा ही प्रासंगिक है कि ‘‘ RSETI आरसेटी युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास के लिए आशा की किरण’’

State Bank of India Rural Self Employment Training Institute Janjgir  (SBI RSETI Janjgir)

स्टेट बैंक इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान जांजगीर  

 देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लगभग 151 आरसेटी कार्यरत है जिसमें से एक एसबीआई आरसेटी   जांजगीर  है जोकि  जिला पंचायत कार्यालय के पास, जांजगीर, छत्तीसगढ़ में स्थित है। 

जहां बेरोजगार युवक युवतियों और बिहान के स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को रोजगार और स्वरोजगार हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करते है।  

अगर आप जांजगीर  जिले के निवासी है और प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार करना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है प्रशिक्षण प्राप्त करने का तो आप जांजगीर   जिले के  जिला पंचायत कार्यालय के पास, जांजगीर,  में स्थित एसबीआई आरसेटी  जांजगीर  में संपर्क करे। 

Baroda RSETI Janjgir

SBI RSETI Janjgir एक गैर-लाभकारी संस्थान है जिन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध करा कर ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके जीवन में आगे बढ़ाकर लोगों को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करना है।

RSETI में अधिक से अधिक ग्रामीण बीपीएल परिवारों के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता प्रदान किया जाता है। एसबीआई आरसीटी जांजगीर    ग्रामीण युवाओं को  व्यक्तिगत और कौशल विकास क्षेत्रों में व्यापक गुणवत्ता वाले आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर रहा है और उन्हें व्यवसाय स्वरोजगार की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

7 वर्षों में एसबीआई RSETI द्वारा 600000 से अधिक उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है जिनमें 67 % से अधिक हितग्राही रोजगार – स्वरोजगार में संलग्न है।

 बैंक लिंकेज

SBI ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान   जांजगीर  द्वारा प्रशिक्षण उपरांत बैंक लिंकेज की सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें प्रशिक्षण हितग्राहियों को उनके रूचि यों के अनुसार स्वरोजगार हेतु बैंकों से ऋण हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें ऋण लेने में सहायता प्रदान करते हैं।

2 सालों तक फॉलो-अप

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान   द्वारा हितग्राहियों का 2 सालों तक फॉलो अप अर्थात उनकी समस्याओं को उनकी घरों और दुकानों में जाकर हल करना यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है जो कि केवल आरसेटी के द्वारा किया जाता है। अन्य प्रशिक्षण सेंटरों द्वारा यह सुविधा नहीं दिया जाता है।

आरसेटी द्वारा हितग्राहियों को उनकी समस्या को जानकर आरसेटी के स्टाफ और डायरेक्टर मिलकर उनकी सहयोग करते हैं और स्वरोजगार के लिए आगे बढ़ते हैं इस प्रकार आरसेटी गोविंद पुर जांजगीर  युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम

आरसेटी   जांजगीर  6 दिन 10 दिन और 30 दिन की प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध है जिसमें युवा अपनी रुचि अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

जैसे टेलरिंग, कैंडल मेकिंग, कस्टम ज्वैलरी मेकिंग, बंबू एंड केन क्राफ्ट, पापड़ अचार मसाला पाउडर का निर्माण, जूट उत्पाद, मोटर मैकेनिक, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, बकरी पालन, भेड़ पालन, सूअर पालन, मशरूम की खेती, आदि प्रशिक्षणों  में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

RSETI Dhamtari

A lso Read : RSETI Training Center List in pan India?

SBI RSETI Janjgir की विशेषताएं 

  • निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण
  • प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क भोजन
  • निशुल्क छात्रावास
  • कौशल के साथ-साथ सफल उद्यमी के गुण अर्जित करना
  • योग्यता व व्यक्तिगत विकास से संबंधित कार्यक्रम
  • कम अवधि के प्रभावी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण
  • उपरांत 2 वर्षों तक अनुवर्तन अनुश्रवण (Follow – up)
  • कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षक (Domain Skill Trainer)
  • प्रत्येक हितग्राहियों पर विशेष ध्यान
  • प्रत्येक प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल
  •  80 से 360  घंटों के NSQF (National Skill Qualificatins Framework)  के अनुरूप प्रशिक्षण
  • सभी प्रशिक्षण में बाजार सर्वेक्षण (Market Survey) की सुविधा
  • प्रशिक्षण उपरांत बैंक ऋण उपलब्ध कराने में सहायता (Bank Linkage)
  • सफल उद्यमियों की सफलता की कहानियों प्रकाशित करना
  • प्रत्येक प्रशिक्षण में सफल उद्यमी द्वारा अपनी सफलता के राज का वर्णन
  • प्रशिक्षण उपरांत सफल हितग्राहियों को सफलता का प्रमाण पत्र
  • महिला और पुरुष के लिए अलग अलग हॉस्टल सुविधा
  •  निःशुल्क भोजन सुविधा
  • निःशुल्क कॉपी, पेन और ड्रेस
  • डिजिटल क्लास रूम
  • उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण
  • निःशुल्क प्रशिक्षण सामग्री
  • AEBAS बायोमैट्रिक अटेंडेंस।
  • कंप्यूटर स्किल
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • उद्यमी बनने की सम्पूर्ण गुण

प्रशिक्षण के लिए आवेदन –

SBI RSETI Janjgir स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान जांजगीर रेलवे स्टेशन रोड, मंझिपदर जांजगीर  जिला जांजगीर , छत्तीसगढ़ कार्यालय में प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा सकता है

इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती SBI RSETI Janjgir में व्यक्तिगत और मोबाइल संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक युवतियां अपने साथ चार  फोटो, अंकसूची, आधार कार्ड और बैंक पासबुक और मनरेगा जॉब कार्ड की छायाप्रति साथ लेकर प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा सकता है

ये भी पढ़े :- बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान धमतरी की प्रशिक्षण की सम्पूर्ण जानकारी। 

प्रशिक्षण योग्यता

  1. शिक्षा –  लिखने पढ़ने योग्य या 5 वी से 12 वी, सभी प्रशिक्षण कोर्स कार्यक्रम में अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी अपने रूचि अनुसार कोर्स का चयन कर अपने योग्यता जाँच कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
  2. जांजगीर  जिले की मूल निवासी हो।
  3. ग्रामीण युवक युवती जिनका आयु 18 से 45 वर्ष तक का हो
  4. प्रशिक्षण कर स्वरोजगार करने की  इच्छा जरूरी है

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्वयं का 4 पासपोर्ट फोटो
  3. सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 सर्वे सूची में नाम होने संबंधी प्रमाण [उपलब्ध हो तो]
  4. यदि आप बीपीएल परिवार से संबंधित है तो BPL Ration Card बीपीएल या राशन कार्ड के प्रति
  5. स्वयं सहायता समूह के सदस्य होने का प्रमाण [उपलब्ध हो तो]
  6. शैक्षणिक प्रमाण पत्र यदि दसवीं उत्तीर्ण है तो दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो
  7. यदि आप अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य हैं तो प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र [उपलब्ध हो तो]
  8. महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड पिछले वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 35 दिवस कार्य [उपलब्ध हो तो]

प्रशिक्षण शुल्क

SBI RSETI Janjgir में प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ग्रामीण विकास  विभाग और जिले के लीड बैंक द्वारा संचालित किये जाने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण संसथान है जो सभी ग्रामीण  बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर को निखार कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क है साथ ही इसमें प्रशिक्षण में कॉपी, पेन और ट्रेनिंग ड्रेस निशुल्क प्रदान किया जाता है।

SBI RSETI Janjgir प्रशिक्षण के नियम 

  1. 8 घंटे की क्लास प्रतिदिन ।
  2. प्रतिदिन 10 से 6 तक क्लास।
  3. बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य ।
  4. प्रतिदिन प्रार्थना करना।
  5. क्लास से शुरू होने से पूर्व मिली [MILLY – Most Important Lesson Learnt Yesterday] प्रस्तुत करना अनिवार्य।
  6. आरसेटी परिसर में साफ सफाई रखना अनिवार्य।
  7. सही समय में क्लास में उपस्थित होना अनिवार्य।
  8. आरसेटी अभ्यास पुस्तिका का सही उपयोग।
  9. प्रशिक्षणार्थियों के कर्तव्य प्रशिक्षण सीखने हेतु समर्पण अनिवार्य।
  10. प्रशिक्षण में नियमित उपस्थिति अनिवार्य।
  11. प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण  करना अनिवार्य।
  12. प्रशिक्षण उपरांत [Follow – up] अनुवर्तन में सहयोग।

ये भी जाने :- मुख़्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में पाए 1 से 25 लाख का लोन, आवेदन पत्र एवं सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे।

Uniuqe Training  Method 

Tower Building Game [गोपुर निर्माण खेल] – 

Training दौरान SBI RSETI Janjgir द्वारा आत्मनिर्भर, स्वलावलंबी बनाने हेतु एवं डिपेन्डेंसी सिन्ड्रोम (दुसरो के ऊपर निर्भर न रहना) को हटाने के उद्देश्य से Tower Building का Game खिलाया  जाता है।

Ring Toss Game [रिंग टाॅस खेल ] – 

जोखिम क्षमता को विकसित करने हेतु प्रशिक्षण दौरान  SBI RSETI Janjgir  द्वारा Ring Toss Game (रिंग टाॅस खेल) रिंग फेकने का खेल जिसमे प्रशिक्षणरत हितग्राहियो को मध्यम  तरह का जोखिम लेना चाहिए यह पाठ सीखया जाता है।

Boat Making Game नाव निर्माण खेल –  

गुणवत्ता एवं समबद्धता हेतु Boat Making Game नाव निर्माण खेल खिलाया जाता है। खेलो के माध्यम से प्रशिक्षुको के मन झिझक को समाप्त कर एक अच्छे व कुशल उद्यमी बनने के गुण को विकसित किया जाता है।

ये पढ़े : टैली ERP हिंदी में सपूर्ण जानकारी।

आवेदन पत्र [Application form for Training] – SBI RSETI Janjgir

ये भी जाने   – व्यापार , व्यवसाय कैसे शुरू करे ?

SBI RSETI Janjgir Training Courses [ कोर्स ]

List of RSETI Training Courses Aligned with NSQF

Sl. No.Qualification NameDuration (Hours)Duration (Days)Qualification CodeCategory (I/II/III)
1Homemade Agarbatti Maker8010NARQ30004II
2Resham Kosh Utpadak Udyami8010NARQ30005II
3Dairy Farming and Vermi Compost Making8010NARQ30006I
4Paper Cover, Envelope and File Making8010NARQ30008II
5Commercial Horticulture10413NARQ30017I
6Krishi Udyami10413NARQ30021II
7Soft Toys Maker and Seller10413NARQ30023I
8Sheep Rearing8010NARQ30024II
9Jute Products Udyami10413NARQ30026I
10Poultry8010NARQ30027I
11Papad, Pickle and Masala Powder8010NARQ30028II
12Goat Rearing8010NARQ30029II
13Cultivation of Medicinal and Aromatic Plants8010NARQ30030II
14Rubber Tapping & Processing8010NARQ30031II
15Fast Food Stall Udyami8010NARQ30032II
16Business Correspondent & Business Facilitator8010NARQ30037III
17Debt Recovery Agents10413NARQ30038III
18Piggery8010NARQ30039II
19Commercial floriculture8010NARQ30041II
20Vegetable Nursery Management and Cultivation8010NARQ30043II
21Bee Keeping8010NARQ30044II
22Travel & Tourist Guide8010NARQ30046III
23Mushroom cultivation8010NARQ30047II
24Bamboo & Cane Craft Making10413NARQ30048I
25Gardening and Landscaping8010NARQ30049II
26House Aaya10413NARQ30050II
27Poly Houses & Shade Net Farming8010NARQ30051II
28Photo Farming, Lamination and Screen Printing8010NARQ30054I
29Masonry & Concrete Work24030NARQ30055I
30Installation & Servicing of CCTV Camera, Security Alarm & Smoke Detector10413NARQ30056I
31Pissiculture8010NARQ30059II
32Entrepreneurship Development Programme (EDP) for Micro Entrepreneurs10413NARQ40001III
33Photography and Videography24030NARQ40002I
34Cell phone Repairs and Service24030NARQ40003I
35Beauty Parlor Management24030NARQ40007I
36Welding and Fabrication24030NARQ40009I
37Men’s Tailor24030NARQ40010I
38Vastra Chitra Kala Udyami (Embroidery & Fabric Painting)24030NARQ40011I
39Electric Motor Rewinding & Repair Services24030NARQ40012I
40Costume Jewelry Udyami10413NARQ40013I
41Two Wheeler Mechanic24030NARQ40014I
42LMV Owner Driver24030NARQ40015I
43Gharelu Vidyut Upkaran Seva Udyami24030NARQ40016I
44House Wiring24030NARQ40018I
45Men’s Parlour and Salon Udyami24030NARQ40019I
46TV Technician24030NARQ40020I
47Computerized Accounting24030NARQ40025I
48Women’s Tailor24030NARQ40033I
49Desktop Publishing36045NARQ40034I
50Computer Hardware & Networking36045NARQ40035I
51Candle Making8010NARQ40036II
52Plumbing and Sanitary Works24030NARQ40040I
53Refrigeration and Air-conditioning24030NARQ40042I
54Alluminium Fabrication24030NARQ40052I
55UPS and Battery Making & Servicing24030NARQ40053I
56Carpentry24030NARQ40057I
57Grocery & Kirana Shop486NARQ30058III
58EDP to Persons with Disabilities8010NARQ40060III
59Bank Mitra486NARQ40061III
60General EDP486NARQ40062III
61Training Programme on Financial Literacy for FLCRPs486NARQ40063III

Also Read: RSETI Training Courses and Training Center. 

Address of  SBI RSETI Janjgir [पता]

State Bank Of India Rural Self Employment Training Institutes (RSETIs)

संपर्क करें – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर , जिला पंचायत कार्यालय के पास, जांजगीर, , जिला जांजगीर चंपा छत्तीसगढ़ 

SBI RSETI Janjgir, Zilla Panchayat Karyalaya Janjgir-Champa- 495 668, Chhattisgarh 

मोबाइल नंबर – 07817-222659, 94252 80951 

ईमेल – [email protected]

आर सेटी क्यों Why RSETI? – SBI RSETI Janjgir

आरसेटी द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आचरण संबंधी अभ्यास जिसमे मुख्य रूप से प्रशिक्षुओ के मनः स्थिति मे सतत् परिवर्तन एवं अभिरूची मे सीखने की प्रवृति को विकसित करने के उद्देश्य से विश्लेष्णात्मक मनोविज्ञान अभ्यास सत्र आयोजित किये जाते हैं।

जिसमे प्रशिक्षुक परिचय खेल ,स्वयं के वैचारिक मंथन हेतु स्वबोध मेरी चिंतन मेरी धारणा , उद्यमिता विकास हेतु परीक्षा , उद्यमशील क्षमताओ के विकसित करने सैद्धांतिक स्तर पर तैयार करने का कार्य आरसेटी द्वारा किया जाता है।

व्यवहारिक शिक्षा Behavioral Skill –

व्यवहारिक शिक्षा / खेल अभ्यास भ्रमण अनुभव चर्चा साक्षात्कार समूह चर्चा ,नाटक,प्रहसन आदि का प्रभावी उपयोग प्रशिक्षण देने मे किया जाता है। यहाँ यह उल्लेख करना प्रासंगिक यह है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्र भाषा के अलावा ,स्थानीय भाषाओ मे संचालित किया जाता है।

स्वरोजगार की दिशा Direction for Self Employment

कारोबार अनुसंधान मे स्व उद्योग का अवसर व्यक्तित्व के स्वरूप एवं उद्योग हेतु मापदण्ड ,बाजार प्रबंधन ,बाजार समीक्षा परियोजना रिपोर्ट और स्वयं की उपलब्धी हेतु जाँंच सूची के माध्यम से युवक युवतियो अपने उद्यमिता की क्षमता का विकसित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।

Conclusion  – SBI RSETI Janjgir 

 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर  युवा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतवपूर्ण भूमिका निभा रहा. अगर अपमे स्वरोजगार करने की इच्छा है तो आप निःसंकोच RSETI प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है. 

छत्तीसगढ़ के अन्य आरसेटी की जानकारी –

बड़ौदा आरसेटी धमतरी

बड़ौदा आरसेटी दुर्ग

बड़ौदा आरसेटी राजनांदगाव

आरसेटी के सम्पूर्ण कोर्स की जानकारी।

पुरे भारत में स्थित आरसेटी की जानकारी।

4 thoughts on “SBI RSETI Janjgir स्टेट बैंक इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान जांजगीर”

Leave a Comment