दोस्तों आज हम एस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की SSSM ID Online | मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल ऑनलाइन आवेदन | फैमिली Samagra ID कैसे निकाले | समग्र परिवार आईडी नंबर खोजे | एमपी समग्र आईडी क्या है | Samagra ID Panjiyan Online Registration | samagra.gov.in List |sssmid | sssm |ssmid , sssm id search by name की सम्पूर्ण जानकारी.
SSSM ID 2023 – Samagra Samajik Suraksha Mission
Samagra id Portal MP Online 2023 के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं को ऑफलाइन प्रक्रिया से हटाकर ऑनलाइन करने की मंशा से यह Samagra Samajik Suraksha Mission (SSSM ID) समग्र आईडी Portal MP की निवासियों के लिए launch किया है.

यह मध्य प्रदेश की निवासियों के लिए बेहद ही आवश्यक है, अगर उन्हें सरकार द्वारा दिए जाने वाले योजनाओं का लाभ लेना है तो उन्हें किसी भी कंडीशन में इस समग्र पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन कराना है। आप इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा कर समग्र आईडी प्राप्त करने पर ही आपको सरकार दी जाए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त हो पाएगी इस पोर्टल के माध्यम से बीपीएल राशन कार्ड, वृद्धा हेतु पेंशन आवेदन पत्र, छात्र छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति हेतु आवेदन, निशक्तजन हेतू योजनाएं एवं विभिन्न प्रकार के सुविधाएं आपको इस ssmid पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा।
Samagra id Portal MP Online 2023
योजना का नाम | Samagra Samajik Suraksha Mission |
प्रारंभकर्ता | मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन |
मिशन डायरेक्टर | नन्द कुमारन, मिशन डायरेक्टर |
विभाग | समाज कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन |
संपर्क सूत्र | 0755- 2558391 |
रजिस्ट्रेशन | ऑनलाइन |
वेबसाइट | samagra.gov.in |
ईमेल | [email protected] |
पता | समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, तुलसी टावर, तुलसी नगर , भोपाल (मध्यप्रदेश) |
Samagra Portal क्या है?
Samagra Portal क्या है – Samgra portal को मध्यप्रदेश शासन द्वारा लांच किया गया है, Samagra Portal ID के माध्यम से MP Govt. माध्यम प्रदेश के निवासियों को समग्र सामजिक सुरक्षा प्रदान करने की मंशा से इस पोर्टल को लांच किया है. समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाये गयें योजनाओं हितग्राहियों तक पहुंच को सुनिश्चित करने तथा इनके परिणामों को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं का सरलीकरण करने हेतु Samagra Portal को तैयार गया है.

SSSM ID क्या है?
SSSM ID क्या है? – Samagra Samajik Suraksha Mission जिसे हिंदी में समग्र सामाजिकी सुरक्षा मिशन कहते है, इस मिशन के तहत हमारे मध्यप्रदेश शासन के द्वारा मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए सरलता से सरकारी योजनाओ को आम लोगो तक पंहुच बनाने के लिए SSSM ID जारी किया जाता है. आप SSSM ID दो प्रकार से प्राप्त कर सकते है – पहला Family Samagra ID और दूसरा Member Samagra ID. SSSM ID प्राप्त करने के लिए हमें SSSM Portal की offical वेबसाइट में जाना होगा.
SSSM ID Full Form क्या है?
SSSM ID Full Form Samagra Samajik Suraksha Mission Identity Document जिसे हिंदी में हम समग्र सामाजिकी सुरक्षा मिशन पहचान दस्तावेज़ के नाम से जानते है. sssm id हमें समग्र पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर प्राप्त होता है.
SSSM ID की योजनाएं
- मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना.
- शहरी घरेलू कामकामि महिला कल्याण योजना.
- मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक योजना.
- हम्माल एवं तुलवटी कल्याण योजना.
- भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के संचालित योजनाएं.
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना.
- पंडित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना.
- आम आदमी बीमा योजना, जनश्री बीमा योजना.
- छात्रवृत्ति योजनाएं.
- पेंशन योजनाएं.
Samagra Portal के उददे्श्य – SSSM ID
- योजना एवं सहायता राशि की दरों का युक्तियुक्तकरण करना ।
- नियम एवं प्रक्रिया को सरल बनाना।
- विभिन्न योजनाओ की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना .
- लाभार्थी मूलक जानकारी तथा योजनाओ की जानकारी को पारद्र्शिता हेतु पोर्टल पर उपलब्ध कराना.
- शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के समस्त नागरिकों/परिवारों का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर संधारित करना ।
- पात्र हितग्राही को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
- सहायता प्राप्तो करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
- हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना।
- सहायता प्राप्ता करने के लिये कम से कम समय लगे इस हेतु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।
- अंत्यंहत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राही तक पहुंच बनाना।
सदस्य समग्र आई.डी. से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें
Samagra ID क्या है?
Samagra ID एक Identity Document है, जिसे हिंदी में हम पहचान पत्र कहते है, यह ID मध्यप्रदेश सरकर द्वारा Samagra Samajik Suraksha Mission SSSM ID द्वारा अपने निवासियों को जारी किया जा रहा है, जिसके माध्यम से MP की निवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ उन्ही आसानी से मिल जाये. यह Samagra ID MP के समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, निःशक्तजनों, श्रमिक संवर्ग के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनायीं गयी है|

SSSM ID | Samagra ID के प्रकार
परिवार समग्र आईडी ( Family Samagra ID)
परिवार समग्र आईडी ( Family Samgra ID) 8 अंको का होता है, जो एक पूरे परिवार को जरी किया जाता है, यह पुरे परिवार का समग्र आई डी होता है. परिवार समग्र आईडी परिवार का पहचान पत्र के रूप में कार्य में आता है। और आप पूरे परिवार का कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। परिवार समग्र आईडी का उपयोग हम अपने परिवार के राशन कार्ड बनवाने हेतु कर सकते हैं।
सदस्य समग्र आईडी (Member Samagra ID)
सदस्य समग्र आईडी (Member Samgra ID) 9 अंको का होता है, जिसे एक परिवार के सदस्य को दी जाती है. सदस्य सदस्य आईडी परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग जारी किया जाता है इससे फायदा यह होता है कि प्रत्येक सदस्य अपनी व्यक्तिगत रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाता है अगर मेरे को छात्रवृत्ति प्राप्त करना है तो मैं इस आईडी से आवेदन करूंगा।
SSSM ID | Samagra ID के लाभ
- समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में SSSM ID प्राप्त करने से आप सरकार के विभिन्न योजनाओ का लाभ उठा सकते है.
- समग्र आईडी में पंजीयन करने से आटोमेटिक आपको योजनाओ के लाभ प्राप्त होगा, अगर आप उस योजना क लिए पात्र है.
- Samagra Portal Registration करने से आपका डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो जाता है.
- पंजीयन करने से आपको सीधे योजना का लाभ मिल पायेगा और इससे भर्ष्टाचार में कमी आएगा.
- आप सीधे अपने Application की स्थिति चेक कर पाएंगे.
- किसी भी सरकारी कार्य में SSSM ID या Samagra ID आपका कार्य आसन कर देगी.
- BPL कार्ड बनवाने मैं आवश्यक दस्तावेज।
- पेंशन प्राप्त करने में सहायक।
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए समग्र आईडी की आवश्यकता होती है।
Samagra Portal Facility – SSSM ID
- Samagra Family ID (समग्र फैमिली आईडी)
- Samagra Family Dashboard (समग्र फैमिली डैशबोर्ड)
- Samagra Shiksha Portal (समग्र शिक्षा पोर्टल)
- Praman Portal (प्रमाण पोर्टल)
- Samagra Pension Portal (समग्र पेंशन पोर्टल)
Samagra Portal Benefit
- खाद्य सुरक्षा (Food Security)
- महात्मा गाँधी नरेगा भुगतान (NREGA Payment)
- उच्च शिक्षा समग्र छात्रवृति (Higher Education Samagra Scholarship Portal)
- बीमा (Insurance Coverage)
- महिला सशक्तिकरण (Women’s welfare scheme)
- वृद्धा पेंशन योजना (Pension Services to Senior Citizen)
- निः शक्त जन की आगे बढानें (Upliftment of disabled)
Documents – SSSM ID
समग्र आईडी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते समय आपको address औऱ ID proof के रूप में आपको नीचे लिखे दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। यह दस्तावेज आपको ऑनलाइन समग्र पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते समय अपलोड करना होगा, आप इस डॉक्यूमेंट से किसी भी एक डॉक्यूमेंट की सहायता से समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
- 10th class Marksheet.
- Aadhaar Card. (आधार कार्ड)
- Voter’s ID. (मतदाता परिचय पत्र)
- Ration Card. (राशन कार्ड)
- Pan Card. (पैन कार्ड)
- Driving license. (वाहन लाइसेंस)
- Disability certificate issued by Medical Board. (विकलांगता प्रमाण पत्र केवल विकलांगता की स्थिति में)
- Caste Certificate. (जाति प्रमाण पत्र)
- Domicile Certificate. (निवास प्रमाण पत्र)
- शासकीय परिचय पत्र.
- Bank Account details. (बैंक खाता की जानकारी)
SSSM ID | Samagra ID | समग्र आई डी कैसे बनाये ?
समग्र आई डी कैसे बनाये? – समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सूचना एकत्र किया जाता है अर्थात सर्वे किया जाता है।जिसमें परिवार के सदस्यों की जानकारी, मुखिया का नाम, आयु, वैवाहिक की स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, विकलांगता, वृद्धों की जानकारी प्राप्त किया जाता है, जानकारी एकत्रित करने के बाद परिवार सदस्यों की परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी तैयार किया जाता जाता है।
SSSM ID मध्यप्रदेश समग्र पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
समग्र आईडी बनाना, SSSM पोर्टल पर आवेदन कैसे करे? |Samagra ID Registration|Samagra Registration | Samagra ID Panjiyan Online Registration | Samagra Family Registration – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत एसएसएमआईडी या समग्र आईडी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें ऑफलाइन या Online Registration कराना अनिवार्य है तो आइए चलते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं-
1) समग्र पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Samagra Portal offical website www.samagra.gov.in पर visit करें, जैसे ही आप portal पर जायेंगे आपको इस प्रकार के window प्रदर्शित होंगे, samagra id या SSSM ID offical website link- click here.

2) परिवार को पंजीकृत करें ऑप्शन का चयन करें।
samagra portal खुलने के बाद आपको समग्र में परिवार / सदस्य पंजीकृत करें सेक्शन में जाना है जहा पर आपको परिवार को पंजीकृत करें विकल्प का चयन करना है. जैसे की नीचे picture में नजर आ रहा है.

3) Address Related Details भरें।
SSSM ID online प्राप्त के लिए सबसे पहले हमें अपने एड्रेस डिटेल भरना होगा जैसे कि आपको नीचे दिखाई दे रहा है सभी जानकारी को सही सही आधार कार्ड के अनुसार भरे आपका वेरीफिकेशन अच्छे से हो पाए ध्यान रखें आपके द्वारा दी गई जानकारी आपके समग्र आईडी या एसएसएमआईडी में प्रिंट हुआ रहेगा।

District
सबसे पहले आप अपने जिला का चयन करेंगे, इस विकल्प का चयन करते हैं आपके पास मध्य प्रदेश के सभी जिलों के नाम दिखाई देगा जिसमें केवल आपको अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करना है अर्थात अपने निवास स्थान जिला को चयन करना है।
Zone
जिला का चयन करने के बाद हमें अपने जोन का चयन करना यहां पर आपको इस विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने आपके जिले के सभी जोन की सूची दिखाई देंगे, उसमें से केवल आपको अपने जोन को सेलेक्ट करना है।
Colony
अब हमें अपने कॉलोनी का चयन करना ध्यान रखें केवल अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी भरें और सही-सही भरे जिससे आपको समग्र आईडी SSSM ID सही तरीके से बन पाए।
Local Body
अपने क्षेत्र के लोकल बॉडी का चयन करें।
Village
अपने गांव का चयन करें जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपको आपके क्षेत्र के संपूर्ण गांव की सूची दिखाई देगा जिसमें से केवल आपको अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना है।
Adddress
इस फील्ड में आपको अपना संपूर्ण पत्राचार का पता भरना है क्योंकि इसी पते पर आपका समग्र आईडी जारी होगा इसलिए यह जानकारी सावधानीपूर्वक भरे।
House No
यहां पर अपना घर का संख्या देवे जो कि आपके क्षेत्र द्वारा दिया गया होगा या आप के आधार कार्ड पर अंकित होगा।
Caste
यहां पर अपने जाति वर्ग का चयन करें जैसे ST SC OBC।
Religion
यहां पर करते ही आपको विभिन्न धर्मों की सूची दिखाई देगा जिसमें आपको अपने धर्म का चयन करना है जैसे हिंदू, मुस्लिम इत्यादि।
4) Family Head की जानकारी भरें।

Family Head First Name (First Name English)
यहां पर परिवार के मुखिया का नाम अंग्रेजी में लिखना है केवल पहला नाम जैसे किसी व्यक्ति का नाम है रामप्रसाद साहू तो वह केवल Ramprasad इंग्लिश में लिखेगा.
Family Head Last Name ( Last Name English )
यहां पर परिवार के मुखिया का नाम के लास्ट नेम अर्थात सरनेम को लिखना है जैसे हमने ऊपर दिखाया हुआ है रामप्रसाद प्रसाद साहू तो इसमें sahu है इसे इंग्लिश में लिखना है।
Family Head First Name Hindi ( First Name Hindi )
यहां पर आपको परिवार के मुखिया का नाम को हिंदी में लिखना है जैसे कि उदाहरण में हमने लिखा है रामप्रसाद साहू तो केवल इस फील्ड में हम रामप्रसाद हिंदी में लिखेंगे।
Family Head Last Name Hindi ( Last Name Hindi )
यहां पर परिवार के मुखिया का नाम के सरनेम अर्थात जाती को हिंदी में लिखना है उदाहरण के लिए जो सर में लिया हुआ है राम प्रसाद साहू तो यहां पर साहू हमारा सरनेम है जिसको हिंदी में इस फील्ड में एंट्री करना है।
Date Of Birth : SSSM ID
यहां पर हमें अपने आधार कार्ड के अनुसार जन्म दिनांक भरना है जैसे 17 जनवरी 1985।
Age
यहां पर आप उम्र डेट ऑफ बर्थ के अनुसार ऑटोमेटिक आ जाएगा।
Gender
इस फील्ड में आपको अपने लिंग का जानकारी भरना है जैसे महिला, पुरुष इत्यादि।
Marital Status : SSSM ID
यहां पर आपको विवाह संबंधी जानकारी डालना है अगर आप विवाहित है तो मैरिड विवाहित का चयन करेंगे अगर आप अनमैरिड है तो अविवाहित ऑप्शन का चयन करेंगे।
Mobile Number
यहां पर हमें मोबाइल नंबर की जानकारी भरना है यह महत्वपूर्ण है कि जो मोबाइल नंबर आप यहां पर डाल रहे हैं वह आपके पास सदैव उपलब्ध हो क्योंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत समग्र आईडी एसएसएसएम आईडी तैयार होना है जिसके लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन होता है अगर भविष्य में हमें किसी भी प्रकार की योजना में लाभ प्राप्त करना है या अन्य सदस्य को जोड़ना है उसके लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी जिसमें आपको ओटीपी प्राप्त होगा।
Aadhaar
यहां पर आपको आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर दर्ज करना है यह सावधानी पूर्वक भरे क्योंकि गलत जानकारी भरने पर आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।
E-Mail Id
यहां पर आपको अपने ईमेल आईडी की जानकारी भरना है जैसे [email protected]
5) Document Upload करें।
अब हमें अपने दस्तावेजों को इसके लिए अपने आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके रख ले याद रखें आपका दस्तावेज 600 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।

Document Type:
यहां पर डॉक्यूमेंट टाइप का चयन करें जैसे कि नाम संबंधी दस्तावेज पता संबंधी दस्तावेज इत्यादि
Document :
यहां पर document ka naam चयन करें जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, 10th मार्कशीट, driving licence या अन्य दस्तावेज का नाम जो आप अपलोड करना चाहेंगे।
Document Title : SSSM ID
अपलोड किए हुए डॉक्यूमेंट का नाम यहां पर लिखें जैसे आधार कार्ड
Document File :
यहां पर डॉक्यूमेंट फाइल को अपलोड करना है ध्यान रखें फाइल 600 केबी से अधिक साइज का नहीं होना चाहिए जैसे कि आधार कार्ड मतदाता परिचय पत्र ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
( Document Size Should Be Less Than 600KB.)
Issued By : SSSM ID
जिस दस्तावेज को आप अपलोड कर रहे हैं उसको किस डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया है उस डिपार्टमेंट का नाम यहां पर दर्शना है जैसे आप आधार कार्ड का चयन करते हैं तो उसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार लिखना है क्योंकि आधार कार्ड को इसी विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
Issued Date :
यहां पर आपको अपने दस्तावेज का जारी दिनांक लिखना है जैसा कि आपका आधार कार्ड 5 मई 2002 को जारी हुआ है तो आपका इश्यू डेट यही होगा।
6) Family Members जोड़ें।

अब हम अपने परिवार के अन्य सदस्यों को इसमें हम जोड़ सकते हैं इसके लिए आपको ऐड मेंबर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ऐड मेंबर क्लिक करते ही आपको इसका स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें पूछेंगे संपूर्ण जानकारी को भरकर ऐड मेंबर पर क्लिक करें जिससे ऐड हो जाएगा।
इसी प्रकार आप अन्य मेंबरों को जोड़ सकते हैं एक-एक करके सभी मेंबरों को आप जोड़ें।
7) SSSM ID कैप्चा भरे।

पूरी तरह ऊपर दिए गए जानकारी को भरने के बाद कैप्चा को भरें कैप्चर भरना अनिवार्य है जिसके बिना आपका डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं होगा जैसे कि आपको ऊपर दिखाई दे रहा है।
8) Register Application पर क्लिक करें।
Captcha भरने के बाद register application button पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका एसएसएमआईडी या समग्र आईडी जनरेट हो जाएगा जैसे कि आप नीचे देख पा रहे है।
9) Verify OTP .
रजिस्टर एप्लीकेशन पर क्लिक करते हैं आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दिया जाएगा जिसे आपको नीचे वेरीफाई करना है बिना वेरीफाई की है आपका समग्र आईडी या ऐसे सेम आईडी एप्लीकेशन सबमिट नहीं हो पाएगा.
जैसे कि आप नीचे देख पा रहे हैं आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है click here to verify OTP button प्रेस करके verify करें.

10) Confirm Your Request.
SSSM ID registration अब अंतिम चरण में आपको confirm your request button दिखाई देगा जिसमें आपको पुणे है को ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको नीचे भरकर confirm your request बटन पर क्लिक करें बटन पर क्लिक करते हैं आपका पूरा फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा.

समग्र आईडी कैसे निकाले ?
समग्र आईडी या sssm आईडी निकालने के लिए सबसे पहले हमें मध्य प्रदेश सरकार की समग्र पोर्टल में जाना होगा, जहां पर हमें निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देगा जिसके माध्यम से हम अपना समग्र आईडी या sssm id ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
- समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें.
- सदस्य आईडी से जानकारी देखें.
- परिवार आईडी से.
- परिवार सदस्य आईडी से.
- मोबाइल नंबर से.
- सदस्य आईडी से जानकारी देखें.
sssm id search by name
समग्र आईडी नाम से सर्च करें, समग्र आईडी कैसे निकाले नाम से अगर आप sssm id search by name करना चाहते है, तो आपको निचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
1) offical website पर जाएँ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा samagra portal जारी किया गया है तो हमें नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए सबसे पहले sssm के offical website पर जाना होगा।
2) नागरिको के लिए सेवाएं सेक्शन में जाएँ.
समग्र पोर्टल में जाते हैं आपको नागरिकों के लिए सेवाएं का स्क्रीन दिखाई देगा जैसे कि आप नीचे देख पा रहे हैं।

3) समग्र आईडी जाने section पर जायेंगे.
समग्र आईडी सेक्शन में जाने के बाद हमें समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4) समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें विकल्प का चयन करें.
समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने विकल्प का चयन करने के बाद हमें इस प्रकार के स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें हमें परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5) परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस विकल्प का चयन करने के बाद हमें smagara id / sssm id search by name करने के लिए आपको यह स्क्रीन दिखाई देगा.

6) जिला का चयन करें.
sssm id by name से देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले का चयन करना होगा इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको मध्य प्रदेश के सभी जिलों की सूची दिखाई देगा जिसमें से आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है।
7) स्थानीय निकाय का चयन करें.
दूसरे चरण में आपको स्थानीय निकाय का चयन करना है इस इस विकार पर क्लिक करते ही आपको जिले के सभी स्थानीय निकायों की सूची प्राप्त होगा जिसमें से अपने निकाय का चयन करना है।
8) लिंग का चयन करें.
अब हमें अपने लिंग का चयन करना है जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको मेल और फीमेल का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आप अपने लिंग के अनुसार चयन कर सकते हैं।
9) नाम दर्ज करें.
समग्र आईडी नाम से जानने के लिए आपको इस फील्ड में अपने नाम के या परिवार के अन्य सदस्य के नाम के प्रथम तीन अक्षर लिखना है ध्यान रखें यहां तीन अक्षर केवल इंग्लिश में लिखना है।
उदाहरण के लिए अगर आपका नाम mahesh है तो आप अंग्रेजी में mah टाइप करेंगे।
10) सरनेम दर्ज करें.
अब हमें आपने सर नेम के पहला तीन अक्षर अंग्रेजी में टाइप करना होगा जैसे कि Mishra है तो आपको इंग्लिश में mis टाइप करना होगा।
11) ग्राम पंचायत / जोन का चयन करें.
अब हमें अपने ग्राम पंचायत या जोन का चयन करना है।
ग्राम / वार्ड का चयन करें.
ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद हमें अपने ग्राम या वार्ड का चयन करना है।
कोड भरें.
अब अंतिम चरण में हमें दिए हुए कोड को आपको नीचे दिए हुए बॉक्स में भरना है।
खोजे पर क्लिक करें.
अब हमें sssm id search by name अंत में हमें सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करना होगा। खोजें बटन पर क्लिक करते ही हमें अपना परिवार आईडी और सदस्य आईडी दिखाई देने लगेगा जैसे कि आप इस प्रकार देख पा रहे हैं नीचे आपको यह रिजल्ट खोजें पर क्लिक करते दिखाई देने लगेगा।

इस प्रकार हम समग्र आईडी या sssm id search by name अपने द्वारा नाम से सर्च कर निकाल सकते हैं।
SSSM ID, Samagra ID Card प्रिंट कैसे करे ?
- सबसे पहले smagara के offical website samagra.gov.in पर जाएँ.
- नागरिको के लिए सेवाएं सेक्शन में जाएँ.
- अब समग्र कार्ड प्रिंट करे विकल्प का चयन करें.
- चयन करते ही आपको यह स्क्रीन दिखाई देगा.
- अब हमें samagra परिवार id दर्ज करना है, जो हमें sssm id या samagra id रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त हुआ था.
- इसके बाद हमें नीचे दिए हुए कोड को भरना,इस कोड को सही सही भरें.
- अब अंत देखे बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका समग्र परिवार आईडी प्रिंट हो जायेगा.

समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट कैसे करें ?
- समग्र स्वास्थ्य कार्ड प्रिंट करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद हमें नागरिकों के लिए सेवाएं के अंतर्गत हमें समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करें।
- अब हमारे सामने इस प्रकार का स्क्रीन सामने आएगा जिस पर हमें समग्र परिवार आईडी डालना है।
- उसके नीचे दिए हुए code को भरें और।
- देखें ऑप्शन पर क्लिक करते ही समग्र परिवार कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे जाने ?
अगर आप sssm id, समग्र आईडी पंजीयन के समय अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर किए हैं, तो आप अपने मोबाइल नंबर से भी समग्र आईडी जान सकते हैं.
- मोबाइल समग्र आईडी जाने के लिए आपको समग्र पोर्टल में जाना होगा.
- जहां पर आपको समग्र आईडी जाने के अंतर्गत मोबाइल नंबर से ऑप्शन दिखाई देगा.
- जिसे क्लिक करते ही आपको इस प्रकार का विंडो या स्क्रीन दिखाई देगा.
- जिसमें हमें अपने सदस्य का मोबाइल नंबर.
- सदस्य का आयु वर्ग
- साथ ही साथ सदस्य के प्रथम नाम के दो अक्षर भरें।
- अब नीचे दिए हुए code को भरें और।
- अंत में देखे ऑप्शन को क्लिक करें, इस प्रकार आप मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने समग्र आईडी देख पाएंगे।

परिवार सदस्य आईडी से समग्र आईडी SSSM ID कैसे जाने ?
- फैमिली समग्र आईडी या एसएसएमआईडी जाने के लिए हमें सबसे पहले samagra.gov.in पर जाना होगा।
- जहां पर हमें समग्र आईडी जाने सेक्शन के अंतर्गत परिवार सदस्य आईडी से जानकारी देखें की विकल्प दिखाई देगा ।
- जिसे क्लिक करते ही इस प्रकार के स्क्रीन दिखाई देगा इसमे हमें सभी आवश्यक जानकारी पूरी तरह से भरना है।
- जैसे समग्र परिवार आईडी को भरेेे उसके बाद नीचे दिए हुए कोड भरें।
- कोड को भरने के बाद देखे ऑप्शन को क्लिक करें,
- इस प्रकार समग्र समग्र परिवार आई डी से समग्र आईडी या sssm id देख सकते हैं।

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें?
samagra profile या sssm profile अपडेट करने के लिए हमें
- मध्य प्रदेश शासन के ऑफिशियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा.
- जहां हमें SSSM ID समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का सेक्शन दिखाई देगा.
- जहां पर अपडेट करने के निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध है.
- जिसमें से हम किसी एक का चयन करके अपने sssm id या samagra id को अपडेट.
- e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें
- जन्म तिथि अपडेट करें
- नाम अपडेट करें
- लिंग अपडेट करें
- परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
- डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
- डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
- सदस्य की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करें
- परिवार की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करें
SSSM ID नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें
- अपना वार्ड (कालोनी) जाने
- वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें
- ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें
- नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य
- नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार
- अस्थाई परिवार आई डी से
- अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से
- मोबाइल नंबर से
Contact us – SSSM ID | Samagra ID
Name :- Nand Kumaran Mission Director (Directorate of Social Justice) [email protected] पता : समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, तुलसी टावर, तुलसी नगर , भोपाल (मध्यप्रदेश) फोन :- 0755- 2558391
फैमिली Samagra ID कैसे निकाले?
फैमिली Samagra ID निकालने के लिए हमें सबसे पहले समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाना होगा जहां पर हमें समग्र आईडी जाने सेक्शन में परिवार आईडी का विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करने पर हमें अपना समग्र परिवार आईडी भरना होगा साथ ही साथ नीचे दिए हुए कोर्ट और देखें ऑप्शन पर क्लिक करते ही हम अपना समग्र परिवार आईडी प्रिंट सकते हैं।
एमपी समग्र आईडी क्या है
एमपी समग्र आईडी यह मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किया जाता है जिसके द्वारा मध्य प्रदेश के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाने हेतु एक आईडी जारी किया जाता है जिससे वे सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ डायरेक्टर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है एसएसएमआईडी प्राप्त करने के बाद उनके सभी डाटा मध्य प्रदेश शासन के पास सुरक्षित होता है जैसे ही अन्य योजना सरकार के द्वारा लाया जाता है तो वह सीधे संबंधित पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ स्वत ही पहुंच जाता है।
SSSM का पूरा नाम?
Samagra Samajik Surksha Mission
SSSM ID नम्बर क्या है?
SSSM ID यह दो प्रकार का होता है एक 9 का होता है, जिसे किसी सदस्य को जारी किया जाता है और दूसरा 8 अंक का होता है जिसे परिवार को जारी किया जाता है जिसके माध्यम से वे मध्य प्रदेश शासन के योजनाओं को सीधे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर लाल कलर के बेल या घंटे को दबा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.
ये भी पढ़े –
- CG Vyapam 2023 : Recruitment, Online Application, Result, Model Answers
- CG E District Registration 2023, Login, Status, जन्म, जाति, शादी, निवास, प्रमाण पत्र Download
- CG Tuhar Sarkar Tuhar Dwar तुंहर सरकार तुंहर द्वार क्या हैं.
- CG Khadya : राशन कार्ड की 2023 की सूचि देखे.
- CG लोन योजना.
- CG मोर बिजली मोबाइल App.
- CG नोनी सुरक्षा योजना में पायें 1 लाख रूपये.
- CG Tika Registration Portal App 2023
- CG Bhuiya Naksha Khasra 2023 B1 , P-II , PDF Download नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल भू-अभिलेख
Good information about sssm id mp
Pls contact on email