Stock Category in Tally : टैली में स्टॉक कैटेगरी कैसे बनाएं PDF Download

Tally में Stock Item को उपयोग जिस प्रकार Stock Management के लिए किया जाता है उसी प्रकार Stock Category का उपयोग Stock Item को Mangement करने के लिए किया जाता है, जैसे व्यापार के संचालन हेतु हम विभिन्न प्रकार के Stock रखते हैं जिसकी पहचान हेतु उन्हें विभिन्न प्रकार के श्रेणी बनाकर रखा जाता है,
अगर आप Stock Category in Tally with Example, stock category in tally erp 9 , how to delete stock category in tally, को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो यह जानकारी पूरा पढ़ें.

Stock Category in tally
Stock Category in Tally

Stock Category in Tally

Tally में Stock Category को हिंदी में स्कंध श्रेणी कहा जाता है, स्टॉक श्रेणी उपयोग हम वस्तुओं का वर्गीकरण करने के लिए करते हैं जिसमें वस्तुओं के समानता के आधार पर Stock Category तैयार किया जाता है, जैसे श्री श्याम क्लॉथ से 10 नग टीशर्ट XL Size, 10 नग जींस XL Size और 10 नग शर्ट XL Size खरीदा, इस उदाहरण में टी शर्ट, जींस और शर्ट Stock Item है, जिसमें समानता यह है की सभी XL Size के हैं इसलिए इसका Stock Category XL Size बना सकते हैं.

टैली में स्टॉक केटेगरी क्या है?

टैली में स्टॉक केटेगरी स्टॉक आइटम को श्रेणीबद्ध करके रखने के लिए किया जाता है, जिसके माध्यम से स्टॉक का उचित रखरखाव एवं आसानी से स्टॉक का Monitoring हो सके जिसके माध्यम से रिपोर्ट को भी आसानी से समझा और प्राप्त किया जा सकता है. उदाहरण के लिए स्टॉक कैटेगरी – हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, गर्ल्स, बॉयज, वूमेन इत्यादि.

टैली में स्टॉक केटेगरी कैसे बनाये?

टैली में Stock Category Creation के लिए सबसे पहले हमें Stock Category ऑप्शन को Activate करना होगा तत्पश्चात ही है स्टॉक कैटेगरी तैयार कर पाएंगे.

Activation of Stock Category in Tally क्या रे वहीं पर खेलो का क्या होगा

  1. Gateway of Tally पर विजिट करें.
  2. F11 : Features पर क्लिक करें.
  3. F2 : Inventory Features पर क्लिक करें.
  4. Storage & Classification Section पर जाएं.
  5. Maintain Stock Category को Yes करें.
  6. Ctrl+A press करके Screen हो सेव करें.
Activation of Stock Category in Tally
Activation of Stock Category in Tally

इस प्रकार हम Tally में Stock Category को Activate कर सकते हैं, Stock Category एक्टिवेट होते ही हमें टैली के Main Window के अंतर्गत Inventory Info विकल्प प्राप्त हो जाएगा, जहां पर हम Stock Category क्रिएट कर सकते हैं.

Stock Category Creation in tally with example

Tally में Stock Category क्रिएट करने के लिए हमें स्टॉक आइटम की सूची की आवश्यकता होती है क्योंकि Stock Item के अनुसार है Stock Category डिसाइड कर सकते हैं इसलिए हमें स्टॉक श्रेणी तैयार करते समय पूरे स्टॉक का लिस्ट हमारे पास होना अनिवार्य है, Tally में इस प्रकार से Stock Category in Tally क्रिएट कर सकते हैं –

  1. Goto Gateway of Tally.
  2. Click on Inventory info.
  3. Select Stock Category.
  4. Now appear Stock Category Creation Screen.
  5. Now we have two option Single Stock Creation & Multiple Stock Category Creation.
  6. Select Create option.
  7. Now Fill Name of Stock Category.
  8. Finally Save the Screen using Ctrl+A Button.
Stock Category Creation in tally with example

Tally में Stock Category में सुधार या Alteration कैसे करें?

टैली में स्टॉक कैटेगरी में सुधार करने के लिए हमें सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली में जाना होगा जहां पर हमें इन्वेंटरी इन्फो का विकल्प देखने को मिलता है जिसे क्लिक करने पर हमें स्टॉक कैटेगरी का ऑप्शन प्राप्त होगा जिसे हमें ओपन करना होगा ओपन करते ही हमें Alter का विकल्प प्राप्त होगा जिस पर क्लिक करके हम अपने Stock Categrory में आवश्यक सुधार और Alteration कर सकते हैं. इस प्रकार हम Stock Category में आवश्यक सुधार अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं.

Stock Category Alteration in tally

How to Delete Stock Category in tally

कुछ परिस्थितियों में हमें स्टॉक कैटेगरी को डिलीट करने की आवश्यकता पढ़ती है, जिसे टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा यह सुविधा हमें प्रदान किया जाता है इसे भी स्टॉक कैटेगरी को इस प्रकार से डिलीट किया जा सकता है –

  1. सबसे पहले टैली के मेन विंडो पर जाएं.
  2. अब गेटवे ऑफ़ टैली पर जाएं.
  3. अब हमें इन्वेंटरी इन्फो पर क्लिक करना होगा.
  4. स्टॉक कैटेगरी पर क्लिक करें.
  5. अल्टर विकल्प पर क्लिक करें.
  6. स्टॉक कैटेगरी का चयन करें जिसे हमें डिलीट करना है.
  7. अब हमें Alt+D बटन प्रेस करें.
  8. Yes विकल्प का चयन करें.
  9. स्टॉक कैटेगरी इस प्रकार डिलीट हो जाएगा.
How to Delete Stock Category
How to Delete Stock Category

Stock Category in Tally erp 9

स्टॉक कैटेगरी ऊपर दिए गए प्रक्रिया के हिसाब से आप टैली इआरपी 9 पर भी इसी प्रकार कार्य कर सकते हैं. इसके अलावा टैली के कोई भी वर्जन हो इस बेसिक ज्ञान के आधार पर आप कार्य कर सकते हैं.

Example– श्री महेश्वरी ट्रेडर्स से 100 बैग सीमेंट अल्ट्राटेक, 100 कुंटल सरिया खरीदा.

उपरोक्त उदाहरण में श्री महेश्वरी ट्रेडर्स से हमने 100 बैग सीमेंट और 100 क्विंटल सरिया खरीदा है जिसमें सीमेंट और सरिया एक स्टॉक आइटम है जिसका हमें स्टॉक कैटेगरी बनाकर स्टॉक आइटम के एंट्री इन्वेंटरी इन्फो के अंतर्गत करना होगा.

S.NOStock ItemsStock Category
1.CementUltratech Cement
2.SariyaTMC Sariya
Stock Category in Tally in Hindi

>> Stock Item in Tally in Hindi : स्टॉक आइटम क्या है और स्टॉक आइटम कैसे बनाये?

>> Ledger Group List in Tally

>> ledger क्या है और और ledger का निर्माण टैली में कैसे किया जाता है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

>> Purchase Voucher Entry in Tally with GST

>> Voucher Entry in Tally with GST

>> Inventory Voucher in Tally in hindi

दोस्तों आशा करता हूं Stock Category in Tally with Example टैली में स्टॉक आइटम कैसे बनाये, टैली में स्टॉक आइटम क्या है? के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.

Read More –

>> Tally Full Course With GST in Hindi.

>> Tally Create Delete Company Hindi Alter, Select Company सम्पूर्ण जानकारी.

>>Stock Management or Inventory Management – Tally ERP 9 Notes Prime

>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download

Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

1 thought on “Stock Category in Tally : टैली में स्टॉक कैटेगरी कैसे बनाएं PDF Download”

Leave a Comment