Stock Item in Tally in Hindi : स्टॉक आइटम क्या है और स्टॉक आइटम कैसे बनाये?

Tally में Business हेतु खरीदे और बेचे जाने वाले माल को स्टॉक आइटम कहा जाता है, जोकि व्यवसाय में Opening Stock और Closing Stock के नाम से जाना जाता है जिनका Business में Accounting करने के लिए टैली में रिकॉर्ड करके रखा जाता है. तो आज हम टैली में स्टॉक आइटम क्या है? और टैली में स्टॉक आइटम कैसे बनाये?, Stock Item in Tally in Hindi, Stock Item List in Tally, Stock item creation in tally के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

टैली में स्टॉक आइटम क्या है?, Stock item in tally in hindi
Stock item in tally in hindi

>> Tally Kya hai in Hindi?

टैली में स्टॉक आइटम क्या है?

Tally में विक्रय करने के उद्देश्य से खरीदे हुए माल को Stock Item कहां जाता है, जिसका Tally में माल क्रय करते ही सर्वप्रथम स्टॉक आइटम में एंट्री किया जाता है जैसे ₹10000 का एचपी कंपनी से प्रिंटर Purchase किया, इस उदाहरण में प्रिंटर एक Stock Item है जिसका एंट्री हमें Inventory Info में करना होगा. जैसे – Gateway of Tally > Inventory Info > Stock Item> Single Stock Item > Create.

>> Tally में GST Stock Item कैसे तैयार करें?

>> Purchase Voucher Entry in Tally with GST?

>> Sales Voucher Entry in Tally with GST?

Stock Item in Tally in Hindi

Tally में Stock Item को हिंदी में वस्तुओं का भंडार कहां जाता है, जिसका उपयोग व्यापार व्यवसाय के संचालन के लिए किया जाता है Stock Item के माध्यम से Tally में Purchase किए हुए Goods का स्टॉक मैनेजमेंट किया जाता है जिसके लिए हमें Tally में स्टॉक आइटम क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है. जिसके माध्यम से Voucher Entry कर Profit & Loss ज्ञात किया जाता है.

टैली में स्टॉक आइटम कैसे बनाये?

स्टॉक आइटम Company द्वारा निर्मित अथवा व्यापार में क्रय और विक्रय किये गये माल बताता है, यह प्राथमिक स्टाॅक सूची की एंट्री है जिसके माध्यम से Stock List के लिये Stock Item बनाना होगा जिसका हमें हिसाब रखना है.

Tally में Stock Item इस प्रकार बनाया जाता है –

  1. सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली पर जाएं.
  2. अब Inventory Info को सेलेक्ट करें.
  3. Stock Item पर क्लिक करें.
  4. Single Stock Item का चुनाव करें.
  5. Create ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. Stock Item Creation का विंडो ओपन होगा.
  7. Name में स्टॉक आइटम का नाम एंटर करें.
  8. Under में Primary का चुनाव करें.
  9. Category का निर्माण करें जैसे – Color Printer, B/W Printer etc.
  10. Unit का निर्धारण करें जैसे – Qty, Pcs, Nos etc.
  11. GST Details को Yes करें.
  12. Ctrl+A Press करके सेव करें.
Stock Item in Tally in Hindi : टैली में स्टॉक आइटम कैसे बनाये?
Stock Item Creation in Tally in Hindi

उपरोक्त प्रोसेस के द्वारा हम Tally में Stock Item Create कर सकते हैं, यहां पर ध्यान रखने वाली बात है कि एक नाम से एक ही स्टॉक आइटम क्रिएट हो. इसके अलावा हमें अच्छे स्टॉक मैनेजमेंट के लिए स्टॉक आइटम हेतु Stock Category और Stock Unit यूनिट जरूर डालें.

>> Tally में Ledger Group क्या है? List of Ledger Group?

>> Tally में Ledger क्या है और Ledger कैसे बनाए?

Tally में Stock Item को कैसे Alteration करें?

Tally में Stock Item Create करने के बाद कुछ गलतियां होने पर हमें Stock Item में उसमें सुधार करने की आवश्यकता होती है जिसे Tally में Stock Item Alteration कहा जाता है.

Tally में Stock Item को Alteration या सुधार करने के लिए हमें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

Stock Item Alteration in Tally
Stock Item Alteration in Tally
  1. सबसे पहले दिल्ली के मेन विंडो पर जाएं.
  2. अब गेटवे ऑफ़ टैली पर जाएं.
  3. मास्टर के अंतर्गत Inventory Info को सेलेक्ट करें.
  4. अब हमें स्टॉक आइटम का विकल्प दिखाई दे रहा.
  5. स्टॉक आइटम पर क्लिक करें.
  6. अब Alter ऑप्शन पर क्लिक करें.
  7. स्टॉक आइटम का चयन करें जिसे सुधार या Alter करना है.
  8. स्टॉक आइटम डिटेल में सुधार करें.
  9. अब अंतिम में Ctrl+A बटन दबाकर सुरक्षित कर ले.
  10. इस प्रकार हम स्टॉक आइटम को सुधार और Alteration कर सकते है.

Tally में Stock Item को कैसे Delete करें?

Tally में Stock Item को कुछ गलतियों या अनावश्यक Stock Item को हमें Delete करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि Tally में हमें सही-सही और सटीक कार्य करने होते हैं, इसलिए हमें अनावश्यक Stock Item को डिलीट करना होता है तो Tally में Stock Item को इस प्रकार डिलीट किया जा सकता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं –

  1. Gateway of Tally पर जाएं.
  2. Masters के अंतर्गत Inventory Info को click करें.
  3. Stock Item पर क्लिक करें.
  4. अब Alter Option का चयन करें.
  5. Stock Item का चयन करें जिसे Delete करना है.
  6. Alt+D बटन प्रेस करके स्टॉक आइटम को Delete करें.
  7. इस प्रकार हम Stock Item को Delete कर सकते है.
Stock Item Delete in Tally
Stock Item Delete in Tally

Stock Item List in Tally : Stock item in Tally in hindi

Stock Item List देखने के लिए Tally में हमें गेटवे ऑफ़ टैली के अंतर्गत Inventory Info का विकल्प होता है जिसके अंतर्गत हमें स्टॉक आइटम ऑप्शन को क्लिक करना होता है जिसको क्लिक करते ही हमें Display का विकल्प प्राप्त होता है जिसका चयन करने पर हमारे Tally में बने हुए Stock Item List दिखाई देता है.

उदाहरण के लिए आपको हम कुछ Stock Item List in Tally दे रहे हैं जिसकी सहायता से आप Tally में प्रैक्टिस कर सकते हैं –

S.No.Stock Item ListCategoryUnitGST
1Epson Printer 1025Colour PrinterQty18%
2Brother Printer 1105Colour PrinterQty18%
3HP All in One 1005B/W PrinterQty18%
4Cannon Printer 10252B/W PrinterQty18%
5Reynold PenRed PenPcs12%
6Note BooksRegisterPcs12%
7Note BooksCollege CopyPcs12%
8HP Pen Drive8GBQty18%
9Pen Drive16 GBQty18%
10SanDisk16 GBQty18%
Stock Item List in Tally

>> Inventory Voucher in Tally कैसे करें Voucher Entry करें.

>> Accounting Voucher in Tally कैसे करें Voucher Entry करें.

टैली में सिंगल स्टाक व मल्टीपल स्टाक आइटम का निर्माण कैसे किया जाता है?

Tally में Stock Item Create करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे हम टैली में Single StockMultiple Stock विकल्प के माध्यम से निर्माण कर सकते हैं, जिसके माध्यम से स्टॉक मैनेजमेंट का कार्य करते हैं.

  • सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली पर जाए और इन्वेंटरी इन्फो विकल्प को सेलेक्ट करें.
stock item creation in tally
  • अब हमें स्टॉक आइटम विकल्प को क्लिक करना होगा जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख पा रहे है.
stock item in tally in hindi

स्टॉक आइटम को क्लिक करते हैं हमें सिंगल स्टॉक आइटम और मल्टीपल स्टॉक आइटम का विकल्प दिखाई दे रहा है इसके माध्यम से हम स्टॉक आइटम क्रिएट कर सकते हैं. जैसे कि आप मुझे पिक्चर पर देख पा रहे हैं.

stock item in tally in hindi

उपरोक्त प्रक्रिया को सही तरीके से पूर्ण करने से आप टैली में Single Stock Item और Multiple Stock Item आप आसानी से तैयार कर पाएंगे.

दोस्तों आशा करता हूं Stock Item Creation in Tally, stock item list in tall, टैली में स्टॉक आइटम कैसे बनाये, टैली में स्टॉक आइटम क्या है? के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.

Read More –

>> Tally Full Course With GST in Hindi.

>> Tally Create Delete Company Hindi Alter, Select Company सम्पूर्ण जानकारी.

>>Stock Management or Inventory Management – Tally ERP 9 Notes Prime

>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download

Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

2 thoughts on “Stock Item in Tally in Hindi : स्टॉक आइटम क्या है और स्टॉक आइटम कैसे बनाये?”

Leave a Comment