Tally Prime क्या है? 2024 Tally Prime in Hindi PDF Download.

Tally Prime Accounting Software है जोकि Tally ERP 9 का Latest Version है, जिसमें कार्य करके से बहुत तेजी से हम किसी भी Company के Report और Porfit & Loss का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. तो आज हम Tally Prime क्या है? (Tally Prime Kya Hai), Tally Prime in Hindi PDF Download के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

India में Accounting Job करने के लिए हमें Commerce का Knowlege जरूरी होता है, जिसके माध्यम से हम मैनुअल तरीके से अर्थात Books के माध्यम से कार्य कर पाते हैं लेकिन आज के वर्तमान Make in India एवं Digital India के दौर पर मैनुअल काम करना कठिन होता है इसलिए Commerce का Knowledge लेकर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं जैसे – Tally ERP 9, Tally Prime, Busy Software, Marg Inventory.

Tally Prime in Hindi PDF Download

tally prime kya hai
Tally Prime क्या है | Tally Prime Kya hai | Tally Prime in Hindi
Table Of Content Show

Tally Prime क्या है?

Tally Prime यह Tally ERP 9 का नवीनतम संस्करण है, Tally Prime को 9 नवंबर 2020 को टैली प्राइवेट सलूशन लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है.

टैली प्राइम एक accounting software है जिसे Tally Solution Private Limited द्वारा विकसित किया गया है, जिसमे हमें QR Code, E-invoice, E-Way Bill, Multi Printing, Bank Cancellation update, Oman VAT, e-payment के साथ ही साथ यूजर फ्रेंडली interface तैयार किया गया है.

FAQAnswer
टैली का पिता कौन है? श्याम सुन्दर गोयनका, भारत गोयनका
टैली को कब बनाया गया 1986
टैली को किनके द्वारा बनाया गया Tally Solution Pvt. Ltd.
Tally Prime को कब लांच किया गया9 November 2020
Tally Prime Previous VersionTally ERP 9
Tally Prime Latest VersionTally Prime Rel 2.1
Tally Prime Size42.1 MB
Tally Prime Price Silver Rental (Rs. 600/month), Silver (Rs. 18,000 on EMI) Gold Rental (Rs. 1,800/Month), Gold (Rs. 54,000 on EMI)
Official Website of Tally PrimeVisit Here
Tally Prime Download कैसे करें. Download Here
टैली प्राइम सॉफ्टवेर को कहा से purchase करें.Tally Solution के official website se
Tally Prime क्या है | Tally Prime Kya hai | Tally Prime in Hindi

Tally Prime Launch Date – Tally Prime को 9 नवंबर 2020 को टैली प्राइवेट सलूशन लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है.

Tally Prime Download 32 bit– Tally Prime 32 bit version में उपलब्ध नही है, केवल 64 bit में टैली प्राइम को install किया जा सकता है.

Tally Prime Price

  • SILVER RENTAL – 600 Per Month
  • SILVER – 18,000
  • GOLD RENTAL – 1,800 Per Month
  • GOLD – 54,000
Tally Prime Kya hai
Tally Prime Kya hai

Tally Prime में Tally ERP 9 के कमजोरियों को दूर करके Tally कार्य करने वालों के लिए एक सरल वातावरण तैयार किया गया है, जिसमें हम पहले से और बहुत आसानी से कार्य कर सकते हैं.

Tally Prime in Hindi

Tally Prime All-in-One Integrated Business Management Accounting Software है, जिसमे हमें QR Code, E-invoice, E-Way Bill, Multi Printing, Bank Cancellation update, Oman VAT, e-payment के साथ ही साथ यूजर फ्रेंडली interface तैयार किया गया है.

Tally Prime, Tally ERP 9 से Advance एवं Powerful बनाया गया है.

Tally Prime definition in Hindi: Tally का अर्थ financial transaction अर्थात् वित्त / रूपये / पैसे का गणना (Calculation) करना है, गणना कर लेनदेनो को रिकॉर्ड करके रखना जिससे हमें एक परिणाम प्राप्त हो और हमारे वित्तीय condition का ज्ञान हो सके.

टैली प्राइम पूरी तरह से computerized accounting software है जिससे हम आसानी से कम समय में अधिक कार्य कर सकते है, आपको पता होगा की पूर्व में लोग manual तरीके से अर्थात् पुस्तकों / बुक में कार्य करते थे, जिसमे कार्य करने में बहुत समय लगता था और उसे लम्बे समय तक सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल होता था.

तब लोगों को टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की अवश्यकता महसूस हुआ और इसे पूरा किया बंगलुरु के कम्पनी टैली सलूशन लिमिटेड कंपनी (Tally Solution Pvt.) द्वारा, इनके द्वरा enterprise resource planning software डेवेलोप किया जाता है.

Tally Prime क्या है
Tally Prime क्या है | Tally Prime Kya Hai

Tally Prime History | टैली प्राइम की इतिहास

Tally के जनक  श्याम सुन्दर गोयनका, भारत गोयनका
Tally निर्माण वर्ष1986
Company का नामटैली सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Tally Solution Pvt.)
TaglineTally Power of Simplicity
प्रधान कार्यालय (Head Quarter)BengaluruKarnataka
India
Products / Software versionTallyPrime, Tally.ERP 9, Tally.Server 9, Tally.Developer 9 and Shoper 9
Tally fullformTotal Accounting Leading List Year
Transactions Allowed in a Linear Line Yard
Websitewww.tallysolutions.com
Tally Prime क्या है : History of Tally

Tally Solution कंपनी को पहले Peutronics के नाम से जाना जाता था. जिसे सन 1986 में श्री श्याम सुन्दर गोयनका और उनके पुत्र श्री भारत गोयनका ने मिलकर Develop किया था. उस वक़्त श्याम सुन्दर गोयनका एक कंपनी का संचालन करते थे, वे दूसरे Plants और टेक्सटाइल मिल्स को कच्चा माल (Raw Material) और मशीन पार्ट्स सप्लाई करते थे. इसलिए इस बिज़नेस को मैनेज करने के लिए उनके पास कोई ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं था जिससे वो अपना हिसाब किताब आसानी से कर सके.

इस समस्या को दूर करने के श्री श्याम सुन्दर गोयनका अपने बेटे से कहा की एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाओ जिससे हम अपने बिज़नेस को आसानी से मैनेज कर सके. भारत गोयनका जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे उन्होंने अकॉऊंटिंग एप्लीकेशन के लिए सबसे पहला संस्करण MS – DOS एप्लीकेशन के रूप में लांच किया. इस में सिर्फ बेसिक अकॉउंटिंग फंक्शन थे. जिसका नाम Peutronics financial Accountant रखा गया.

Important Fact / महत्वपूर्ण तथ्य – Tally Prime Kya hai

Year / वर्षImportant Fact / महत्वपूर्ण तथ्य
1988Peutronics financial Accountant का नाम बदलकर Tally रखा गया.
1999इस कंपनी ने कंपनी का नाम बदलकर Tally Solutions रखा.
2001कंपनी ने इस वर्ष Tally 6.3 को लांच किया गया, इस version में Accounting के अलावा Educational version software भी लांच किया गया.
2005Tally को और भी अच्छा डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारा गया जिसमे सबसे मुख्या फीचर था Value Added Taxation (VAT). जो की भारतीय कस्टमर्स के लिए बहुत उपयोगी था. ये Tally 7.2 version था.
2006Company इस 2006 Tally के अलग – अलग version को market में उतारा था जिनमे से एक Tally 8.1 था और दूसरा Tally 9. ये Tally के विभिन्न लैंग्वेज / भाषाओ में इस version को मार्किट में लाया था.
2009कंपनी ने Tally ERP 9 enterprise resource planning software लांच किया जोकि user friendly environment तैयार किया गया जिससे आसानी से एकाउंटिंग कार्य किया जा सकता है इसमे हमें GST में कार्य किया जा सकता है.
2016GST Server और Tax Payers के बिच में interface के रूप में GST सुविधा प्रदान करने के लिए Tally Solutions को चुना गया और 2017 में कंपनी ने बिलकुल अपडेटेड GST Compliance Software लांच किया
2020इस वर्ष टैली सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वरा TallyPrime लांच किया गया है जो बहुत advance एकाउंटिंग software है.
Tally Prime क्या है

Tally Prime Hardware Configuration क्या है?

Tally Prime को Computer System में Install करने के लिए हमें निम्नलिखित कॉन्फ़िगरेशन की आवश्यकता होती है इसलिए आपको कंप्यूटर खरीदने के टाइम ध्यान रखे.

Tally Prime को अपने Computer System में Install करने के पूर्व नीचे दिए हुए Configuration को पूरा कर ले.

विवरण आवश्यक कॉन्फ़िगरेशन
प्रोसेसर (Processor)1.8 GHz 64-bit (x64) architecture processor;
Core2 Duo,
Dual Core,
Core i3,
Core i5,
Core i7 और इससे अधिक
रैम (RAM)4 GB और इससे अधिक
हार्ड डिस्क (Hard Disk)150 MB free space सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के लिए
Monitor Resolution1366 × 768
Operating System64-bit editions of Microsoft Windows 7, Windows Server 2008 R2 और इससे अधिक
Other MS Office software64-bit editions of MS Office software such as Excel, Word, और इससे अधिक
Tally Prime Hardware Configuration

टैली प्राइम download और Install कैसे करें?

टैली प्राइम Install करने के लिए आपकी कंप्यूटर सिस्टम में कुछ आवश्यक Hardware Configuration का होना आवश्यक है, जैसे RAM 4 GB, 64 Bit Operating System इत्यादि.

Tally Prime Software को डाउनलोड करने के लिए हमें निमंलिखित प्रक्रिया का पालन करे –

  • सबसे पहले टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद download option पर क्लिक करें.
  • Download Tally Prime लिंक में क्लिक करने के बाद आप नीचे दिए हुए page में आ जायेंगे.
  • अब आपको download बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही Tally प्राइम Software download होना प्रारंभ हो जायेगा.
  • Setup.exe आपके Computer System download हो गया है.
  • अब आप अपने Computer System के Download फोल्डर को ओपन करें.
  • setup.exe को open करें.
  • Setup start होते ही Yes Button पर क्लिक करें.
  • अब चाही गया जानकारी भर के Next बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप कंप्यूटर में Tally Prime का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो चुका है.
  • टैली प्राइम का आइकन आपको डेस्कटॉप पर मिल जाएगा या आप कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप दिल्ली प्राइम को ओपन कर सकते हैं.
Tally Prime Notes in Hindi

ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार टैली प्राइम download और Install किया जा सकता है.

टैली प्राइम में New Updates क्या है?

अब हम (Tally Prime Kya hai) Tally Prime in Hindi में टैली प्राइम के Features के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे –

  1. Tally Prime के Logo को change किया गया है.
  2. टैली प्राइम के Color, Design अर्थात् Theme को update किया गया है, जिससे Tally Prime Looking बहुत ही Impressive हो गया है.
  3. टैली main Screen में आपको पुरे New User Interface तैयार किया गया है. जिसमे आप कलर भी change कर सकते हो.
  4. Go To Option के द्वारा हम किसी भी Menu में जाने की जरूरत नही पड़ता, आप सीधे यही से All option को access कर सकते हो जैसे – Balance sheet, Trial Balance sheet, Day Book, Ledger Voucher, Bills Payable, Stock Summary & Profit & Loss A/c etc.
  5. टैली के इस update में टैली को Secure, Multitasking, Flexible, Fast Speed Work Interface बनाया गया है.
  6. Tally Prime Shortcut Key में New Shortcut add और changes किया गया है. जैसे
    • Close Company Shortcut Keys Alt+F1 से Ctrl + F3 होगा.
    •  Voucher Window Change Shortcut Keys Ctrl + M से Ctrl + H (Change Mode) होगा. 
    • Open Company Top Menu – Alt+K
    • Create Masters & Voucher New Shortcut Keys – Ctrl+G
  7. Gateway of Tally के option को grouping किया गया है जैसे Create option दिया गया है जिसमे सभी Create जाने वाला option को include किय गया है, जिसे Master Creation नाम दिया गया है जिसमे हमें Accounting Masters, Inventory Master & Statutory Detail दिया हुआ है.
  8. Tally Prime में अब Show Inactive Option का option दिया हुआ जो tally erp 9 में option को activate करने पर ही दिखाई देता था, लेकिन टैली प्राइम में Show Inactive Option विकल्प से दिखाई देगा.
  9. टैली प्राइम में Top Menu दिया हुआ है जिसमे हमें Company, Data, Exchange, Goto, Import, Export, Print, Help का option दिया हुआ है.
  10. New Company Create करते टाइम हमें Accounting Features, Inventory Features, GST Statutory Taxation & Online Access features को Enable और Disable का screen आएगा, जिसमे आप अपने आवश्यकतानुसार YES / NO कर सकते हो.
Tally Prime Kya Hai
Create Master in Tally Prime

Tally Prime Features in Hindi – Tally Prime Kya Hai

अब हम Tally Prime in Hindi में टैली प्राइम के Features के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे –

1. Goto or Switch Button

जैसे हम टैली प्राइम को ओपन करेंगे तो सबसे पहले हमें Home Screen दिखाई देगा जिसमे Top Menu में GoTo बटन दिखाई देगा जिसका shortkey alt + g है, जिसके माध्यम से हम Gateway of Tally में रहकर इस विकल्प के माध्यम से विभिन्न Ledgers, Vouchers और Report को Find और Open करने में सहायता करते हैं, यह विकल्प टैली को और easy बनाता है.

2. Create Option

टैली प्राइम को Tally ERP से आसान बनाने के लिए टैली में create किये जाने वाले ledger, voucher, Stock Item, Groups, Price Level, Godown इत्यादि आप्शन को create आप्शन में सम्मिलित कर दिया गया है.

3. Reports – रिपोर्ट को easy way में विशलेषण करने के लिए एक श्रेणीबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जबकि टैलीप्राइम बड़ी संख्या में रिपोर्ट प्रदान करता है, रिपोर्ट को पढ़ना और समझना समान इंटरैक्शन के साथ सरल होता है।

4. Create Professional GST Invoice

टैली प्राइम का उपयोग करके Professional GST Invoice बनाया जा सकता है, यह पुरे तरह easy और user friendly है जिससे GST Invoice create किया जाता सकता है.

5. Flexible purchase and sales management

Tally Prime में अब Purchase & Sales Management कार्य अब आसानी से किया जा सकता है.

6. Multiple Billing Format

टैली प्राइम में अब हम Multiple Billing Format में बिल तैयार कर सकते है.

7. E-Way Bill

Tally ERP 9 में पहले हमें E-Way Bill बनाने का विकल्प नही मिलता था लेकिन अब हमें Tally Prime में E-Way Bill Generate करने का विकल्प प्राप्त होता है.

8. Oman VAT 

Tally Prime Oman VAT को from 16-April-2021 से सभी प्रकार के लेनदेनो में support करेगा Tally प्राइम में इसे एनबले करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करे –

  1. Enable VAT
  2. Set VAT registration details
  3. Configure tax rates for VAT
  4. Create duty masters for VAT
  5. Charge VAT in transactions

9. Print logo in Simple Invoice Format

इस नए version में सिंपल invoice में भी लोगो प्रिंट कर सकते है निचे दिए गए स्टेप्स के साथ आप logo set कर सकते है पहले के version में logo प्रिंट में करने समस्या होता था उसे दूर किया गया है

  • The Use Simple Invoice format option को  Yes करे print configurations for an Invoice पर जा कर.
  • The e-Invoicing applicable option को  NO  करे  GST Details under F11 features पर जा कर.

10. Display Modes in Tally Prime

Tally Prime में दो प्रकार के Display Modes दिया गया है Bright और Soft.
While Bright display mode पहले से रहेगा, हम अपने अनुसार डिस्प्ले मोड को change कर सकते है इसके लिए हमें in स्टेप्स को follow करना होगा –

F1 (Help)
Settings 
Display 
Color & Sound
Display Mode.

11. e-Invoicing & QR Code

Tally प्राइम e-Invoicing features को जोड़ा गया है जिसके माध्यम से हम अब e-invoice तैयार कर सकते है.

Bill-wise details in Ledger Vouchers report

अब हम Tally Prime in Hindi में टैली प्राइम के Bill-wise details in Ledger Vouchers report के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे – जब हम condensed format में वाउचर report प्रिंट करते थे तो , bill-wise details नही दिखाई देता था उसे इस version में सुधार किया गया है.

12. e-Payments – Tally Prime Kya Hai

टैली प्राइम का उपयोग करके अब E-Payment किया जा सकता है, E-Payment के माध्यम से RTGS, NEFT और other Bank Transfer हेतु से सीधे Bank को instruction दिया जा सकता है.

Tally Prime का Interface कैसा है?

Tally Solution Pvt. Ltd द्वारा जब Tally का निर्माण किया गया था तब से लगभग Color एवं Design लगभग same आ रहा था समय के साथ साथ उनके Features और Tools में Update किया जाता रहा लेकिन इस बार Tally Prime में Gateway of Tally, Main Screen से लेकर Voucher Entry सभी का Interface चेंज किया गया है.

Tally Prime in Hindi का Interface बहुत ही user friendly है, जिसमे user आसानी से एकाउंटिंग कार्य कर सकता है, निम्नलिखित सीमेंट में टैली प्राइम द्वारा उनके डिजाइन ऑल फीचर्स में अवश्य बदलाव किए गए हैं जिससे टैली प्राइम को उपयोग करना बहुत आसान हो गया है. अब हम Tally Prime in Hindi में टैली प्राइम के Interface के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे –

  • Invoicing & Accounting
  • Inventory Management
  • Insightful Business Reports
  • GST/ Taxation
  • Credit and Cash Flow Management
  • Multi-task Capabilities
  • Go To Feature
  • Banking
  • Access Business Data Online
  • Secure Data

टैली प्राइम के फायदे क्या है?

अब हम Tally Prime in Hindi में टैली प्राइम के फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे –

  1. Tally Prime का उपयोग हम अपने Trade, Business को Management करने के लिए कर सकते हैं, इसका मुख्य फायदा यह होगा की व्यापार में हो रहे Profit & Loss का ज्ञान आसानी से हो जाएगा.
  2. टैली प्राइम अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करने से हमारे Business में हो रहे Transaction की Monitoring किया जा सकता है.
  3. टैली का उपयोग करके विभिन्न Transaction को Record करके रखा जा सकता है.
  4. Tally Prime का उपयोग करके Financial Year में होने वाले Turn Over का Record Government को दिया जा सकता है.
  5. Tally Prime का उपयोग करके हम GST Return File अप्लाई कर सकते हैं.
  6. Tally के द्वारा ही हम Sales और purchase किए जाने वाले समानों पर GST Calculation बैठाकर GST Report तैयार करते हैं.
  7. Tally Prime का उपयोग करके हम सीधे E-Invoice जनरेट कर सकते हैं.
  8. टैली प्राइम के द्वारा हम सीधे अब Online Fund Transfer कर सकते हैं जैसे RTGS, NEFT, E- Fund Transfer इत्यादि.
  9. टैली प्राइम से हम Business के Data को Secrue तरीके से Store करके रख सकते हैं.
  10. Tally Prime डाटा मैनेजमेंट में कॉफी उपयोगी होता है.
  11. टैली प्राइम के द्वारा Company Data को Backup ले सकते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान में जाकर Backup File का उपयोग करके किसी भी सिस्टम में कार्य कर सकते हैं.
  12. Final Accounts बनाने में उपयोगी होता है.

Tally ERP 9 और Tally Prime में क्या अंतर है?

Features in TallyTally ERP 9Tally Prime
Lunch Year20092020
Goto OptionNoYes
Multi taskingNoYes
Shortcut KeysCopy – Ctrl+Alt+C
Paste – Ctrl+Alt+V
Copy – Ctrl+C
Paste – Ctrl+V
Features NormalAdvance
SpeedMediumHigh Speed
Select Company F1 keyF3 Key
FlexiableNoYes
Print OptimizationNoYes
Data AccessDifficultEasy
Tally ERP 9 और Tally Prime अंतर

टैली प्राइम की ख़ास बातें

  1. Data Migration :- अगर आप Tally ERP 9 उपयोग कर रहे हैं तो आप अपने डाटा को Tally Prime में Easily Migrate कर सकते हैं, इसलिए आप अपने Tally ERP 9 बैकअप फाइल बनाकर अवश्य रखने उसके बाद ही Tally ERP 9 को Tally Prime में अपडेट करें.
  2. Free Software : – Students Tally Prime को Educational Version के रूप में free में उसे कर सकते है.
  3. Tally Prime Software को हम Monthly Rent Licence ले कर भी उपयोग कर सकते है.
  4. Tally Prime Software को हम 1Monthly, 3 Month, 12 Month Licence ले कर भी उपयोग कर सकते है.
  5. Tally Prime SILVER RENTAL Licence को हम 1 माह के लिए 600 रूपये + 18% के साथ total 708 रूपये में tally prime software Buy कर सकते है.
Tally Prime क्या है

>Tally Prime GST Entry, Report, GST Return, Setting, GST Auto Calculation, Voucher Entry, PDF Download सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में.

>Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download

Tally Prime in Hindi PDF Download

Online Test Your Tally Skills

टैली प्राइम को कब लांच किया गया है?

Tally Prime को 9 नवंबर 2020 को टैली प्राइवेट सलूशन लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है.

टैली प्राइम डाउनलोड कैसे करते हैं?

टैली प्राइम डाउनलोड करने के लिए हमें निम्नलिखित एस्टेट को फॉर्म भरने होंगे –
1. टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा,
2. जहां पर Top Menu हमें Download का विकल्प प्राप्त होगा.
3. जिसे क्लिक करने पर Download का पेज ओपन होगा.
4. अब Tally Prime Rel 2.1 Download बटन पर क्लिक करें.
5. टैली प्राइम सॉफ्टवेयर ऑनलाइन डाउनलोड हो जाएगा.
इस प्रकार ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने से आपको पहली प्राइम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा.

Tally Prime SILVER RENTAL Licence Price क्या है?

600 + 18 GST Total = 708 रूपये

दोस्तों आपको Tally Prime क्या है, Tally Prime Kya Hai, Tally Prime in Hindi यह जानकारी कैसा लगा, आप हमें कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.

10 thoughts on “Tally Prime क्या है? 2024 Tally Prime in Hindi PDF Download.”

Leave a Comment