TDL क्या है, टैली में TDL File को Load और TDL Configuration कैसे करें.

Tally ERP 9 or Tally Prime Business Management के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Accounting Software है जिसका उपयोग हम Business में होने वाले Financial ट्रांजैक्शन को रिकॉर्ड करने के लिए रखते हैं, टेली हमें विभिन्न प्रकार के Features उपलब्ध कराता है इसके अलावा कई बार हमें अपने बिजनेस के अनुसार डाटा तैयार करना होता है, जो कि टैली में उस फॉर्मेट प्राप्त नहीं होता है इस प्रॉब्लम के समाधान के लिए टेली ने Tally User को TDL File Load / TDL File Add, (what is tdl, how to add tdl file) TDL क्या है, टैली में TDL File को Load और TDL Configuration कैसे करें करने का सुविधा प्रदान करता है.

आज हम इस आर्टिकल में TDL क्या है, टैली में TDL File को Load और TDL Configuration कैसे करें के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

TDL क्या है
TDL क्या है, टैली में TDL File को Load और TDL Configuration कैसे करें.

TDL क्या है

TDL Tally में एक development language है, जिसका full form Tally Definition Language होता है, TDL का उपयोग हम टैली में अपने Business के आवश्यकतानुसार Advance Features को Add करने के लिए किया जाता है, जिससे Tally को Flexible और Powerful बनाकर आसानी से कार्य कर सकते है.

उदाहरण – यदि Tally में HSN Code Print करना है तो इसके लिए मुझे HSN Code Print TDL File को Add करना होगा, जिससे मैं GST Entry और रिपोर्ट के दौरान Stock Item के HSN Code प्रिंट कर सके.

TDL एक भाषा है, जिसके द्वारा टेली यूजर आसानी से अपने व्यवसाय, व्यापार के डिमांड के अनुसार Tally को कस्टमाइज कर सकता है, जिसके लिए हमें टीडीएल फाइल तैयार करनी होती है, टीडीएल फाइल कोडिंग के द्वारा तैयार किया जाता है, जिसके लिए Tally Corporation Pvt. Ltd. द्वारा Tally Developer 9 सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है, जिससे हम टीडीएल फाइल तैयार कर सकते हैं.

टैली में TDL File को Load और TDL कॉन्फ़िगरेशन कैसे करें?

Tally में TDL File को Add, Configure करने के लिए हमें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

1. Goto Gateway of Tally

सबसे पहले हमें Tally ERP 9 के गेटवे ऑफ़ टैली पर जाए जहां पर हमें Tally के मेन स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें विभिन्न प्रकार के विकल्प प्राप्त होगा.

2. Select F12 Configuration : TDL क्या है

F12 Configuration TDL

Tally ERP 9 के Main Screen पर हमें राइट साइड नीचे की ओर से F12 Configuration का विकल्प प्राप्त होगा जिसमें क्लिक करें या फिर भी आप कीबोर्ड से F12 Key प्रेस करके आप F12 Configuration सेलेक्ट कर सकते हैं.

>> Gateway of Tally >> 12 Configuration

3. Select Product & Features

F12 Configuration ओपन करने के बाद हमें Product & Features का विकल्प दिखाई देगा जिसमें हमें इस पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही हमें हमारे टैली इआरपी 9 के लेटेस्ट वर्जन की जानकारी प्राप्त होगा साथ ही साथ आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए टीडीएल फाइल की जानकारी भी यहां से में प्राप्त होगा.

>> Gateway of Tally >> Configuration >> Product & Features

इसके अलावा हम Product & Features को Shorcut Key Ctrl+Alt+T प्रेस करके भी ओपन कर सकते हैं.

4. Click on Manage Local TDL

Product & Features को सेलेक्ट करने के बाद हमें Manage Local TDL पर क्लिक करना होगा, इस ऑप्शन के माध्यम से हम अपने टैली erp9 और टेली प्राइम में टीडीएल फाइल को Add / Load कर सकते हैं.

Manage Local TDL को हम Shortcut Key F4 बटन प्रेस करके भी ओपन कर सकते हैं.

>> Gateway of Tally >> Configuration >> Product & Features >> Manage Local TDL

5. Load TDL Files on Startup

Manage Local TDL ऑप्शन को क्लिक करते ही हमें टीडीएल कॉन्फ़िगरेशन के अंतर्गत हमें Load TDL Files on Startup का विकल्प प्राप्त होगा जिसे हमें Yes करना होगा.

>> Gateway of Tally >> Configuration >> Product & Features >> Manage Local TDL >> Load TDL Files on Startup Yes

6. List of TDL files to preload on startup

Manage Local TDL विकल्प के अंतर्गत हमें सबसे महत्वपूर्ण विकल्प List of TDL files to preload on startup का ऑप्शन प्राप्त होता है जिसके सामने बने बॉक्स में हमें TDL Files का एड्रेस एंटर करना होगा जिससे टैली TDL File को एक्सेस कर TDL File को Tally में Add / Load कर देता है.

ध्यान रखें टीडीएल फाइल को नोट करते समय हमें सही और सटीक टीडीएल फाइल का एड्रेस देना जरूरी है जहां पर आपका TDL Files रखा हुआ है वही फाइल का एड्रेस यहां पर एंटर करें.

TDL File के Location or Path को कॉपी करने के लिए सबसे पहले टीडीएल फाइल को सेलेक्ट करें फिर राइट क्लिक करके Properties पर जाए, जहां पर path को Ctrl+C प्रेस करके कॉपी कर ले और टैली में टीडीएल कॉन्फ़िगरेशन में आकर Ctrl+alt+V का प्रयोग करके पेस्ट कर दें. इस प्रकार हम पात को कॉपी कर सकते हैं.

how to add tdl file
(what is tdl, how to add tdl file)

TDL क्या है : उपरोक्त दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करने पर हम अपने टीडीएल फाइल को टैली में ऐड कर सकते हैं और अपने टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को पहले से ज्यादा फ्लैक्सिबल और पावरफुल बना सकते हैं.

TDL क्या है : Download Most Important TDL for Tally ERP 9

वैसे तो टैली अपने आप में संपूर्ण अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है लेकिन कई बार अलग-अलग बिजनेस होने के कारण बिजनेस में अलग-अलग मैनेजमेंट हेतु कुछ नए फीचर्स की आवश्यकता होता है जिसके लिए हम टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में TDL Files को Add कर सकते हैं, तो आज हम कुछ इंपॉर्टेंट टीडीएल फाइल आपको देने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.

  1. New GST Invoice
  2. Drug License
  3. Auto Backup
  4. Auto bank Reconcile
  5. Logo Print in Invoice
  6. Multi Voucher Print
  7. Discount Amount Column
  8. Calender for Tally
  9. Address Book
  10. Font for Tally
  11. Display all the ledgers

निष्कर्ष : TDL क्या है

दोस्तों आज आपको TDL क्या है, टैली में TDL File को Load और TDL Configuration कैसे करें (what is tdl, how to add tdl file) की जानकारी दिया गया किया गया है जिसमें Tally TDL को Add करने, TDL Configuration के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया हुआ है, दोस्तों याद रखें जब भी आप इन Configuration के माध्ययम से डाटा मैनेजमेंट अच्छे से कर सकते है, आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है.

Read More –

Leave a Comment