Tally में व्यापार-व्यवसाय के विभिन्न प्रकार के Goods का Purchase एवं Sales किया जाता है, जिसमें सामानों को एक माप के आधार पर क्रय और विक्रय किया जाता है जैसे किलोग्राम, लीटर, बैग, दर्जन, नग इत्यादि जिसके लिए Tally में Unit of Measure तैयार किया जाता है. आज हम
1. Unit of Measure in Tally,
2. How to Create Unit of Measure in Tally,
3. Unit of Measure in tally in hindi,
4. how many types of measurement units in tally के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

Unit of Measure in Tally in Hindi
Tally में Unit of Measure को हिंदी में माप की इकाई कहा जाता है, जिसका उपयोग सामानों को माप के आधार पर क्रय-विक्रय करने की किया जाता है जैसे – Kilograms, Dozen, Pieces, Litter, Bag, Quintal, Ton इत्यादि, जिसे हम Simple Unit और Compound Unit के रूप में Create किया जा सकता है.
How to Create Unit of Measure in Tally
Tally में जिस प्रकार Stock Category क्रिएट करते हैं, ठीक उसी प्रकार हम Unit of Measure क्रिएट कर सकते हैं यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य क्योंकि इसके बिना Tally में Voucher Entry नहीं कर सकते है.
तो अब हम स्टेप बाय स्टेप Unit of Measure in Tally क्रिएट करेंगे –


- सबसे पहले Gateway of Tally पर जाएं.
- अब हमें Inventory Info को सेलेक्ट करें.
- Unit of Measure पर क्लिक करें.
- Units के अंतर्गत हमें Create का विकल्प प्राप्त होगा.
- Create पर क्लिक करें.
- Type का चयन करें जिसमें हमें Simple एवं Compound का विकल्प प्राप्त होगा.
- Simple यूनिट का चयन करें,
- अब Unit of Measure का Symbol Type करें जैसे – KG, Gm, Ltr, Pcs इत्यादि.
- Unit का Formal नाम दें.
- Unit Quantity Code का चयन करें.
- Number of Decimal Place को 0 रखें.
- Screen Ctrl + A बटन प्रेस करके सुरक्षित करें.
- इस प्रकार आप Simple Unit Create कर सकते हैं

जैसा कि आप देख पा रहे हैं हमने विभिन्न प्रकार के Unit of Measure in Tally तैयार किए हुए हैं, उपरोक्त दिए हुए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया से आप भी माप की इकाई तैयार कर सकते हैं.
How Many Types of Measurement Units in Tally
Unit of Measure in Tally में दो प्रकार से Create किया जा सकता है, Simple Unit Creation और Compound Unit Creation यह दोनों Units अलग-अलग प्रकार का है जिसे हम अपनी आवश्यकतानुसार क्रिएट कर सकते हैं.
Unit of Measure के प्रकार
- Simple Unit
- Compound Unit
Simple Unit of Measure in Tally –
Tally में Stock के Measurement के लिए Unit of Measure का उपयोग किया जाता है, इसके लिए हम Simple Unit Create करते हैं, जिसके द्वारा हम Stock को Measure कर सकते हैं, उदाहरण के लिए श्री लक्ष्मण ट्रेडर्स से 200 KG सरिया खरीदा. इस उदाहरण में सरिया Stock Item है जिसे मापने के लिए KG – Kilograms का उपयोग किया गया है.
Example of Simple Unit of Measure
- KG – Kilograms
- Nos – Numbers
- Pcs – Pisces
- Gm – Grams
- BDL – Bundle
- Can – Cans
- MTR – Meters
- MTS – Meteoric Ton
टैली में Simple Unit of Measure इस प्रकार से Create किया जा सकता है –

- Goto Gateway of Tally.
- Inventory Info को Select करें.
- Unit of Measure पर क्लिक करें.
- Create पर क्लिक करें.
- Simple यूनिट का चयन करें,
- Symbol Type करें जैसे – KG, Gm, Nos, Pcs इत्यादि.
- Simple Unit का Formal नाम दें.
- Unit Quantity Code का चयन करें.
- Number of Decimal Place को 0 रखें.
- Ctrl + A बटन प्रेस करके Save करें.
ऊपर बताए गए प्रक्रिया को करते हुए आप सिंपल यूनिट आसानी से तैयार कर सकते हैं.
Compound Unit of Measure in Tally –
Compound Unit of Measure का अर्थ है Combine Unit of Measure अर्थात जब हम दो यूनिट को जोड़कर कोई एक नया यूनिट तैयार करते हैं उसे Compound Unit of Measure कहा जाता है, जैसे कि 2 किलो 500 ग्राम शक्कर खरीदा, यहां पर Kilograms एक यूनिट है उसी प्रकार Grams एक अलग यूनिट है, जैसा कि हमको पता है एक किलोग्राम में 1000 ग्राम होते हैं जब हम टैली में एंट्री करेंगे तो ग्राम के हिसाब से भी हमें सामानों को बेचने और खरीदने होते हैं तो इसके लिए Tally में हम कंपाउंड यूनिट तैयार करते हैं जिसमें 1000 ग्राम के एक किलोग्राम बनाया जाता है.
Example of Compound Unit of Measure
- KG of 1000 Grams
- Ton of 100 KG
- Dozen of 12 Pcs
- Box of 25 Nos (as per box item)
- BDL(Bundles) of 10 Nos (as per Bundles item)
टैली में Compound Unit of Measure इस प्रकार से Create किया जा सकता है –
- सबसे पहले Tally के Main Window (Ctrl+M) के अंतर्गत गेटवे ऑफ़ टैली पर जाए.
- अब हमें मास्टर्स सेक्शन के अंतर्गत Inventory Info को सेलेक्ट करने होंगे.
- इसके अंतर्गत हमें अब Unit of Measure का विकल्प प्राप्त होगा.
- Create ऑप्शन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही हमें इस प्रकार के स्क्रीन दिखाई देगा.

5. जैसे ही आप Create पर क्लिक करेंगे आपको Unit Creation का Screen दिखाई दे रहा है, जिसमें Type के अंतर्गत Simple लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे हमें बदलकर Compound करना है इसके लिए आप सीधे MOUSE से Simple के ऊपर क्लिक करें या Back Button का उपयोग करें या Sift + Tab का उपयोग कर हमें Back जाना होगा फिर वहां से हमें Compound पर क्लिक करेंगे.
6. Compound ऑप्शन पर क्लिक करते करते ही हमें कंपाउंड यूनिट क्रिएशन का स्क्रीन दिखाएं दे रहा है जिसमें हमें Units With Multiplier Factor का विकल्प दिखाई दे रहा है जिसमें हमें First Unit, Conversion और Second Unit को Define करना होता है.
उदाहरण के लिए अगर हम एक किलोग्राम को ग्राम में बदलेंगे तो वह होगा 1000 ग्राम ठीक इसी प्रकार हमें कंपाउंड यूनिट तैयार करना है अगर हमें एक किलोग्राम को ग्राम में कन्वर्ट करना है तो उसके लिए फर्स्ट यूनिट में KG का यूनिट देवे कन्वर्जन का अर्थ है कि केजी कितने ग्राम का है उसे हमें Define करना है उसके बाद Second Unit में ग्राम को देना है.
नोट – ध्यान रखें Compound Unit तैयार करने से पहले उसमें उपयोग में आने वाले यूनिट अर्थात First Unit और Second Unit को आपको Simple Unit के माध्यम से पहले से तैयार करके रखना होगा.

Example : – श्री अंबानी स्टेशनरी से निम्नलिखित आइटम्स खरीदा गया और प्रत्येक आइटम पर 12% GST का भुगतान किया.
S.No | Stock Item | Qty | Unit of Measure | Unit Quantity Code | Price |
1 | Pen | 5 | Dozen | Doz | 36 |
2 | Note Books | 10 | Number | Nos | 15 |
3 | Tally Books | 50 | Pisces | Pcs | 250 |
4 | Color Black | 5.5 | Killograms | KG | 125 |
5 | School Bag | 50 | Numbers | Nos | 200 |
>> Tally में Stock Item कैसे बनाएं?
>> Tally में Stock Category कैसे बनाए?
जैसे कि ऊपर आपको स्टॉक आइटम Pen हमने 5 Dozen खरीदा हुआ है जिसका मूल्य है ₹36, जैसे कि आप जानते हैं की एक दर्जन में 12 नग होते हैं तो इसे हमें Stock में Entry करने के लिए Compound Unit of Measure तैयार करना होगा जैसे – Dozen of 12 Pcs,
इसी प्रकार Stock Item Black Color हमने खरीदा हुआ है जो कि 5.500 किलोग्राम है, जाहिर सी बात है यह भी हमें Compound Unit तैयार करना होगा उदाहरण के लिए – KG of 100 Gm.
अब बात करें Stock Item Note Book, School Bag जोकि नंबर में दिया गया है जिससे हमें सिंपल यूनिट तैयार करना है इसी प्रकार Tally Book जो कि हमें Pisces मे दिया हुआ है इसलिए हमें इसका भी Simple Unit तैयार करना होगा.
उपरोक्त उदाहरण को Tally में Voucher Entry करने के लिए सबसे पहले Unit of Measure क्रिएट करने होंगे जैसे कि पहले आपको माप की इकाई अर्थात Unit of Measure बनाने की विधि की जानकारी दिया जा चुका है तो अब हम डायरेक्ट Tally ERP 9 में Practical करेंगे –
>> Tally में GST क्या है और स्टॉक आइटम के साथ जीएसटी के एंट्री कैसे करें.

>> Payroll in Tally ERP 9 in Hindi PDF | Payroll example in Tally Prime

>> Purchase Voucher Entry in Tally with GST कैसे करें?

>> Sales Voucher Entry in Tally with GST कैसे करें?
List of Unit of Measure in Tally
Tally में विभिन्न प्रकार के स्टॉक आइटम के Measurement के लिए अनेक प्रकार के Unit of Measure दिया गया है जिसका उपयोग हमें यूनिक तैयार करते हुए करना होता है, List of Unit of Measure in Tally इस प्रकार है –

>> टैली में लेजर क्रिएशन कैसे करें?

दोस्तों आशा करता हूं Unit of Measure in Tally in Hindi के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.
Read More –
>> Tally Full Course With GST in Hindi.
>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download
Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.