आर सेटी क्या है What is RSETI –
RSETI आरसेटी एक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर ग्रामीण बीपीएल परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है आरसेटी में युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुनरमंद बनाया जाता है आरसीटी को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूरे भारत में चलाया जाता है यह भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंकों द्वारा संचालित किया जाता है
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में निशुल्क रहने खाने की व्यवस्थाओं के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें हॉस्टल क्लासरूम और रहने खाने की सुविधा के लिए कैंटीन के माध्यम से सुविधा प्रदान किया जाता है हॉस्टल सुविधा में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया जाता है
आर सेटी का पूरा नाम What is the full form RSETI ?
रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट हिंदी में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है इसे शॉर्टकट में आरसेटी के नाम से भी जाना जाता है आरसेटी के साथ जिस जिले में आरसेटी स्थित है उस जिले का नाम भी जोड़ कर आरसीटी को जाना जाता है जैसे बड़ौदा आरसेटी धमतरी एसबीआई आरसेटी कांकेर
RSETI Logo
आरसेटी लोगो भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित किया गया है आरसेटी में ग्रामीण विकास विभाग के गाइडलाइन ओं का पालन किया जाता है और उनके द्वारा ही संपूर्ण रुप से कॉल पॉलिसी जारी कर आरसेटी प्रबंधन किया जाता है नीचे दिए हुए इमेज आरसेटी का लोगो है

RSETI Login
आरसीटी लॉगइन वेबसाइट यह आम पब्लिक के लिए नहीं है इसके लिए आरसेटी के अधिकृत कर्मचारियों और अधिकारियों को आईडी और पासवर्ड दिया जाता है जिससे वहां वेबसाइट को एक्सेस कर मैनेज कर सकते हैं
http://rsetimis.org/login.aspx
RSETI Scheme
आरसीटी स्कीम भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग और बैंकों के माध्यम से चलाया जाता है यह एक निशुल्क प्रशिक्षण की स्कीम है जिसमें केवल गांव के बीपीएल परिवारों के युवक-युवतियों को ही प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें मनरेगा कार्ड जॉब धारे बीपीएल राशन कार्ड धारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस स्कीम का फायदा मिलता है इसमें प्राथमिक रूप से स्वरोजगार करने के इच्छुक ग्रामीण बीपीएल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें
Objective of RSETI
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य रूप से उद्देश्य ग्रामीण परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण महिलाओं और युवाओं से फीयर आफ फैलियर को हटाकर उन्हें स्वराज स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ना ही आरसेटी का मुख्य लक्ष्य है
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ-साथ आत्म निर्भर बनाने में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धमतरी एक अहम भूमिका निभा रहा है यह पूरे भारत में संचालित किया जा रहा है और आरसेटी एक प्रशंसनीय भूमिका इस क्षेत्र में अदा कर रहा है
Online Application
अगर आप स्वरोजगार की इच्छुक है और ग्रामीण बीपीएल परिवार से संबंधित है तो बेशक निशुल्क प्रशिक्षण आप अपने जिले के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं कुछ आरसेटी में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म लिया जाता है लेकिन पूरे भारत में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है इसके लिए आप कौशल पणजी https://kaushalpanjee.nic.in/ddugky/home.html में जाकर अपना आवेदन आरसेटी के लिए जमा कर सकते हैं
RSETI Training Courses
आरसीटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध है जिनमें से कॉल 60 से अधिक कोर्स उपलब्ध है जैसे 6 दिन से 10 दिन से और 30 दिवसीय इस प्रकार अलग-अलग कोर्स उपलब्ध है जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है यह सभी कोर्स विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया होता है यह एक प्रकार का स्वरोजगार के लिए बनाया गया एक मॉडर्न है जिसमें व्यक्तित्व विकास से लेकर विषय कोर्स टेक्निकल नॉलेज तक उपलब्ध कराया जाता है
Meaning
Rural Self Employment Training Institute
RSETI List
पूरे भारत में लगभग 586 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्थापित है उनकी सूची इस प्रकार है
RSETI Training Center
छत्तीसगढ़ के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संस्थान आजीविका महाविद्यालयों (Livelihood Colleges ) की सूची
छत्तीसगढ़ के निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी इस प्रकार है
- Baroda RSETI (BSVS) Dhamtari
- Baroda RSETI (BSVS) Durg
- Baroda RSETI (BSVS) Mahasamund
- Baroda RSETI (BSVS) Raipur
- Baroda RSETI (BSVS) Rajnandgaon