Tally में स्टॉक मैनेजमेंट करने के लिए जिस प्रकार स्टॉक आइटम, स्टॉक कैटेगरी उपयोग किया जाता है, उसी प्रकार Godown का उपयोग किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापार-व्यवसाय में उपयोग किए जाने वाले माल को Store करके रखने के लिए किया जाता है. जैसा कि ऑफिस गोडाउन, होम गोडाउन इत्यादि. तो आज हम
1. Godwon / Location in Tally in Hindi,
2. Godown / Location Creation in Tally,
3. What is Godown / Location.
4. How to Create Godown / Location in Tally.

Godown क्या है?
Tally में Godown जिसे हिंदी में गोदाम कहा जाता है, Godown एक स्थान है, जिसका उपयोग व्यवसाय में क्रय-विक्रय करने हेतु Stock को Store करके रखने के लिए किया जाता है, Tally में हम गोडाउन Inventory Info के अंतर्गत Godown / Locationऑप्शन में जाकर Create कर सकते है.

टैली में Godown / Location Active कैसे करें.
- सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली पर जाए.
- अब F11 Features पर जाए या Shortcut Key F11 Press करें.
- अब हमें इन्वेंटरी फीचर्स पर जाना होगा. आप Inventory Features पर F2 बटन प्रेस करके भी जा सकते हैं.
- Storage and Classification सेक्शन पर जाए.
- Maintain Mupltipal Locations / Godown को Yes करें.
- Ctrl+A बटन दबाकर Save कर ले.
ऊपर आपने देखा के Tally ERP 9 में Location या GoDown एक्टिव करने के तरीके के बारे में. जब भी आपको टैली में गोदाम क्रिएट करना होगा ऊपर दिए गए प्रक्रिया के अनुसार सबसे पहले Location / Godown Active कर सकते हैं.
याद रखें टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में वहीं पर आपको गोडाउन / Godown लिखा हुआ मिले या कहीं पर लोकेशन / Location हो सकता है इन दोनों का मतलब एक ही होता है दोनों को एक्टिवेट करने का प्रक्रिया एक ही है.
गोडाउन या location को एक्टिव करने पर ही हमें inventory इन्फो में Godown या location का option प्राप्त होगा.
Tally में Godown / Location Create कैसे करें.
How to create godown in tally : गोडाउन एक महत्वपूर्ण स्थान होता है जहां पर व्यवसाय में उपयोग होने वाले स्टॉक आइटम को स्टोर करके रखा जाता है, Tally में हम एक से अधिक गोडाउन / लोकेशन तैयार कर सकते हैं तो यह जानते हैं दिल्ली में गोडाउन कैसे क्रिएट करें-
1. Goto Gateway of Tally
सबसे पहले टैली के मेन स्क्रीन के अंतर्गत उपस्थित गेटवे ऑफ़ टैली पर जाए. यह Tally का मेन स्क्रीन होता है जहां पर टैली संबंधित संपूर्ण विकल्प उपलब्ध होता है.
2. Inventory Info

गेटवे ऑफ़ टैली में जाने के बाद हमें Masters Section के अंतर्गत Accounts Info और Inventory Info विकल्प प्राप्त होगा जिसमें Inventory Info पर क्लिक करना होगा.
3. Now Select GoDowns Option.
अब हमें inventory info के अंतर्गत Godowns का विकल्प का चयन करना होगा.

4. Select Create Godown
Godwons को Select करते ही हमें Godown के अंतर्गत हमें दो option उपलब्ध होगा –
- Single Godown
- Multipal Godown

अब हम अपने सुविधा अनुसार गोडाउन बनाने के लिए Single Godown या Double Godown के अंतर्गत Create option का चयन कर सकते है.
>> Single Godown Creation
Tally Single Godown Creation के द्वारा हम एक बार में केवल एक Godowns तैयार कर सकते हैं.
>> Double Godown Creation
Tally Double Godown Creation के द्वारा हम एक या एक से अधिक Godowns तैयार कर सकते हैं.
5. Now Finally Accept the Godown Creation Box.
अब पुरे तरह गोडाउन क्रिएशन डायलॉग बॉक्स में आ गये है जिसमे हम Name के सामने वाले बॉक्स में गोडाउन का नाम लिखना है और अंडर में प्राइमरी सेलेक्ट करें और Ctrl+A या Yes को सेलेक्ट करके Save क्र सकते है.

ऊपर आपने देखा के Tally ERP 9 में Location या Godown बनाने के तरीके के बारे में. जब भी आपको टैली में गोदाम क्रिएट करना होगा ऊपर दिए गए प्रक्रिया के अनुसार कर सकते हैं.
दोस्तों आशा करता हूं Godown / Location in Tally in Hindi के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा यदि किसी भी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे आपका सहयोग किया जा सके.
Read More –
>> Tally Full Course With GST in Hindi.
>> Tally Prime Notes in Hindi, GST, Voucher Entry, PDF Download
Tally Full Course, MS Excel Full Course, MS Word की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram को ज्वाइन कर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.